समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य,

दोस्तो नमस्कार आज की इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, की पूरी जानकारी जो आपके सामन्य ज्ञान को और तेज कर देगा।


– आश्चर्यजनक बातें –

  • प्रश्न – कछुए के दाँत नुकीले होते हैं या चपटे ? 
  • उत्तर – कछुए के दाँत नहीं होते ।
  • प्रश्न – क्या समुद्र में रहने वाले मेंढक विषैले होते हैं ? 
  • उत्तर – समुद्र में मेंढक नहीं रहते । 
  • प्रश्न – बिना कान, पैर और पलक विहीन आँखों वाला जन्तु कौन हैं ? 
  • उत्तर – साँप । 
  • प्रश्न – वह कौन – सा जन्तु है, जिसकी पीठ के ऊपर आँखें होती है ? 
  • उत्तर – तिलचट्टे की । 
  • प्रश्न वह कौन – सी मछली है, जिसके अंग से बिजली प्रवाहित होती है ? 
  • उत्तर – टारपीडो ।
  • प्रश्न – नक्षत्र व ग्रहों में क्या अंतर है ? 
  • उत्तर – नक्षत्र स्वयं प्रकाशित हैं किन्तु ग्रह स्वयं प्रकाशित नहीं होते हैं।
  • प्रश्न – पृथ्वी के आकार की अपेक्षा सूर्य कितना बड़ा है ? 
  • उत्तर – सूर्य का आकार पृथ्वी से 109 गुना अधिक बड़ा है। 
इसे भी पढ़े – भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी
  • प्रश्न – किस रंग के तारे अधिक गर्म होते हैं ? उत्तर – नीले रंग के तारे।
  • प्रश्न – सूर्य ठण्डा क्यों नहीं हो पाता ? 
  • उत्तर – सूर्य के केन्द्र में अत्यधिक दाब और ताप है जिसके कारण हाइड्रोजन गैस नाभिकीय होलियम गैस के नाभिक में बदलते रहते हैं और उससे तापीय ऊर्जा उत्पन्न होती रहती है । 
  • प्रश्न – मनुष्य के शरीर में कितना प्रतिशत जल होता है ? 
  • उत्तर – 65 – 70 प्रतिशत । 
  • प्रश्न – अचानक तेज रोशनी पड़ने पर हमारी आँखें क्यों झपका जाती हैं ? 
  • उत्तर – प्रतिवर्ती क्रिया के कारण 
  • प्रश्न – छिपकली दीवार पर चढ़ते समय क्यों नहीं गिरती ? 
  • उत्तर – छिपकली दीवार पर चढते समय अपनी गददीनमा पैरों की दीवार पर दबाकर शन्य उत्पन्न करती है । इस कारण दीवार से उसके पैरों को पकड़ मजबूत हो जाती है और वह नहीं गिरती । 
  • प्रश्न – वह कौन-सा पक्षी है जो सोते हुए जन्तुओं का खून चूसता है ? 
  • उत्तर – अमेरिका में पाये जाने वाला वैम्पायर चमगादड़ । 
इसे भी पढ़ें – business plan कैसे बनाये, perfect marketing plan कैसे करे,
  • प्रश्न – वह कौन – सा फूल है जिस पर भँवरा नहीं बैठता ? 
  • उत्तर – चम्पा । 
  • प्रश्न – किस जन्तु के वक्ष पर टांगें रहती हैं ? 
  • उत्तर – टिड्डी के वक्ष पर तीन जोड़ी टांगें होती हैं । 
  • प्रश्न – सबसेशद्ध जल कहाँ पाया जाता है ? 
  • उत्तर – वर्षा का जल सबसे अधिक शुद्ध होता है । पृथ्वी पर बहने से उसमें अनेक अशुद्धियां आ जाती है । 
  • प्रश्न – सबसे अशुद्ध जल कौन – सा होता है ? 
  • उत्तर – सबसे अशुद्ध जल समुद्र का होता है । 
  • प्रश्न – जैम और जैली को इनके स्वाद के द्वारा कैसे पहचानोगे ? 
  • उत्तर – जैम स्वाद में मीठे और जैली खट्टी – मिठी होती है । 
  • प्रश्न – पेट्रोलियम का कोई सूत्र नहीं होता । क्यों ? 
  • उत्तर – क्योंकि वह अनेक हाइड्रोकार्बनों व अन्य यौगिकों का मिश्रण होता है । 
  • प्रश्न – सेंधा नमक क्या है ? 
  • उत्तर – पृथ्वी की सतह से चट्टानों की तह खोदकर निकाला गया नमक , सेंधा नमक कहलाता है । 
इसे भी पढ़े – विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी, ज्ञान विज्ञान की बाते, रसायन विज्ञान की पूरी जानकारी
  • प्रश्न – कच्चे फलों का स्वाद खट्टा क्यों होता है ? उत्तर – उनमें उपस्थित अमलों के कारण । 
  • प्रश्न – विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में किस उपकरण से बदलते हैं? 
  • उत्तर – मोटर से । 
  • प्रश्न – विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में किस उपकरण से बदलते हैं ? उत्तर – लाउड स्पीकर से । 
  • प्रश्न – मुगल काल में किस भाषा का जन्म हुआ ? 
  • उत्तर – मुगल काल में भारत में उर्दू भाषा का जन्म हुआ । 
  • प्रश्न – अर्थशास्त्र के लेखक का नाम बताइये । 
  • उत्तर – कौटिल्य । 
  • प्रश्न – आकाश में तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं , क्यों ? 
  • उत्तर – हवा की विभिन्न परतों में तापमान अलग – अलग होने से उसका घनत्व भी कम हो जाता है इसलिए तारों से आता प्रकाश वायु में विभिन्न मात्रा में परिवर्तित होता रहता है , जिससे मनुष्य की आँखों को ये तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं । 

समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, 

  • प्रश्न – कारण बताइए रुधिर लाल क्यों होते हैं ? 
  • उत्तर – रुधिर में एक प्रोटीन युक्त पिग्मेंट होती है , जिसे हीमोग्लोबिन कहते हैं । इसका रंग लाल होता है । इस पिग्मेंट के कारण रुधिर का रंग लाल दिखाई देता है ।
  • प्रश्न – वह कौन – सा पौधा है जो आदमी की शक्ल से मिलता है ? उसे उखाड़ने पर उसमें बच्चे सी रोने की आवाज आती है ? 
  • उत्तर – मैड्रक पौधा ( अमेरिका ) । 
  • प्रश्न विश्व की सबसे तेज रफ्तार की ट्रेन किस देश में है ? 
  • उत्तर – बुलेट प्रुफ ट्रेन 480 किमी . / घंटा ( जापान ) । 
  • प्रश्न – वह कौन – सी मछली है जो बच्चा पैदा करती है तथा दूध पिलाती है ? 
  • उत्तर – शील और ह्वेल मछली । 
  • प्रश्न – वह कौन – सी मछली है जो पानी में तैरती , जमीन पर । चलती , तथा हवा में उड़ती है ? 
  • उत्तर – गरनाई मछली । 
  • प्रश्न – यूनिसेफ का पूरा नाम क्या है ? 
  • उत्तर – यूनिसेफ का पूरा नाम संयुक्त राष्ट्रीय बाल आपात कोष है । 
  • प्रश्न – भारत में सर्वप्रथम तार घर की स्थापना कब हुई थी ? 
  • उत्तर – भारत में सर्वप्रथम तारघर की स्थापना 1953 ई० में हुई । 
  • प्रश्न – विश्व के ऐसे नगर का नाम बताइये जहाँ पर सालों भर वर्षा होती है ? 
  • उत्तर – दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के इक्वाडोर देश का राजधानी नगर । 
  • प्रश्न – ऐसे प्रदेश का नाम बताइए , जहाँ पर केवल जाड़े में वर्षा । होती है ? 
  • उत्तर – भूमध्य सागरीय प्रदेश । 
  • प्रश्न – सामाजिक परिवर्तन का एक उदाहरण दीजिए । 
  • उत्तर – पारिवारिक विघटन । 
  • प्रश्न – भारत की जनसंख्या में स्त्री पुरुष का अनुपात क्या है ? 
  • उत्तर – प्रति हजार पुरुषों के पीछे 940 स्त्रियां हैं । 
इसे भी पढ़े – भौतिक विज्ञान की पूरी जानकारी, परीक्षा उपयोगी जानकारी, भौतिक सामान्य ज्ञान,
  • प्रश्न – राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधानशाला कहाँ है ? 
  • उत्तर कर्नाल ( हरियाणा ) में । 
  • प्रश्न – संसार में एक ही चट्टान से बनी सबसे बड़ी इमारत कौन है ? 
  • उत्तर – कैलाश मंदिर , भारत । B
  • प्रश्न – आपको अमावस्या के दिन और उसके बाद वाले दिन चाँद कैसा दिखाई देता है ? 
  • उत्तर – दिखाई नहीं देता है । 
  • प्रश्न – किसी ऐसे पेड़ का नाम बताइये जिसकी पत्तियों में डंटियाँ नहीं होती ? 
  • उत्तर – मेंहदी । 
  • प्रश्न – मौसम कभी ठंडा कभी गरम किसके कारण होता है? 
  • उत्तर – सूर्य के कारण । 
  • प्रश्न प्रश्न – दो कम्बल बराबर की दुहरी मोटाई वाले एक कम्बल से अधिक गर्म क्यों रहते हैं ? 
  • उत्तर – दो कम्बल अधिक गर्म इसलिए रहते हैं क्योंकि उनके बीच हवा की तह से गर्मी अथवा ताप गुजरने नहीं पाता । 
  • प्रश्न – गर्मी वाले दिनों में ठण्ड वाले दिनों की तुलना में कपड़े क्यों जल्दी सूख जाते हैं ? 
  • उत्तर – गर्मी वाले दिनों में हवा में नमी कम होती है जल ग्रहण करने की ताकत अधिक होती है । ठण्ड वाले दिनों में हवा में नमी अधिक होती है इसलिए वह बाहर से जल कम मात्रा में ही । सोख सकती है । धातु के बने हए बर्तन का हत्था लकड़ी का क्यों होता है । उत्तर – लकडी में से ताप बह नहीं सकता , जबकि धातु ताप चालक । होती है । 
इसे भी पढ़े – भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं, भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल
  • प्रश्न जल से भरे बर्तन के तल पर पड़ा कोई सिक्का अथवा अन्य वस्तु ऊपर उठती हुई नजर आती है , क्यों ? 
  • उत्तर – इसलिए कि उस सिक्के से जो प्रकाश किरणें निकलती हैं , वह हवा में बाहर की ओर झुकती है । 
  • प्रश्न – श्वास ठण्ड में दिख जाता है, परन्तु गर्मी में नहीं दिखता, क्यों ? 
  • उत्तर – श्वास में समाये वाष्प कण ठण्ड में से संघनित ( कैडेस ) होकर द्रव रूप लेते हैं और दिखाई देने लगते हैं । 
  • प्रश्न – ठण्डे मौसम में पानी की पाइपें क्यों फट जाती हैं ? 
  • उत्तर – उनमें जल जम जाने के कारण बर्फ फैल जाती है, परन्तु पाइप का आयतन उतना ही रहता है। इस कारण पाइपें फट जाती हैं 
  • प्रश्न – पत्ते हरे क्यों होते हैं ? 
  • उत्तर – श्वेत सूर्य प्रकाश सात रंगों में बना होता है । कोई भी वस्तु हरी अथवा किसी रंग की इस कारण दिखती है , कि वह अन्य छ : रंगों को सोख लेती है । और केवल हरे रंगों को ही परावर्तित करती है । पत्ते हरे इसलिए दिखते हैं क्योंकि वे हरा प्रकाश ही परावर्तित करते हैं। 

समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, 

  • प्रश्न – दौड़ती हुई गाड़ी से उतरने पर व्यक्ति क्यों गिर जाता है ? 
  • उत्तर – गाड़ी के साथ उसकी गति के आगे की ओर उतरने वाले व्यक्ति का शरीर चल रहा होता है । कूदने पर पाँव सड़क पर लगता । है तो पांव रुक जाता है । परन्तु शरीर के अन्य भागों की गति वैसे ही चलती रहती हैं , जिससे आदमी गाडी चलने की दिशा । में गिर जाता है । 
  • प्रश्न – गोली चलाने पर बन्दूक पीछे की ओर धक्का क्यों देती है ? 
  • उत्तर – न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार हर क्रिया के बराबर प्रतिक्रिया होती है । 
  • प्रश्न – मेघ गर्जन की आवाज बाद में सुनते हैं , किन्त प्रकाश पहले दिखाई दे जाता है , क्यों ? 
  • उत्तर – प्रकाश की गति ध्वनि की गति से तेज होती है । 
  • प्रश्न – उस बादशाह का नाम बताइये , जो जन्म लिया अपने देश में मृत्यु , दूसरे देश में , दफनाया गया तीसरे देश में ? 
  • उत्तर – सम्राट् सिकन्दर , यूनान में जन्म , अफगानिस्तान में मृत्यु तथा मिश्र में दफन । 
  • प्रश्न – दूध देने वाला बकरा कहाँ पाया गया , देश का नाम बतलाइए? 
  • उत्तर – लहरपुर , जिला सीतापुर के पशु चिकित्सालय पर , भारत में।
  • प्रश्न – सफेद रंग तथा चार दाँत वाले हाथी का नाम बताइये? 
  • उत्तर – ऐरावत । 
इसे भी पढ़े – विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी, ज्ञान विज्ञान की बाते, रसायन विज्ञान की पूरी जानकारी
  • प्रश्न – जिसका शस्त्र धनुष फूलों का बना है , जिसका साथी बसन्त तथा कोकिल वाहन है । जो क्षण मात्र में किसी के भी हृदय को मथ देता है , उसका नाम क्या है ? 
  • उत्तर – कामदेव । 
  • प्रश्न – जो जन्म लेते ही अक्षमाला और कमण्डल से यक्त थे । जिनका रंग श्वेत था तथा हाथ चार थे । क्या नाम था ? 
  • उत्तर – अगस्त्य ऋषि , अक्षमाला और कमण्डल से यक्त घटसे जन्म रंग श्वेत , हाथ चार , पत्नी का नाम लोपामुद्रा ।
  • प्रश्न – पंखे से शरीर ठंडक क्यों अनुभव करता है ? 
  • उत्तर – वाष्पन से ठंडक पैदा होती है . इसके कारण । 
  • प्रश्न – विमान पर चढ़ने से पहले पेन की स्याही निकाल देने की सलाह क्यों दी जाती है ? 
  • उत्तर – क्योंकि ऊँचाइयों पर हवा का दाब कम हो जाता है । 
  • प्रश्न – सुई तो पानी में डूब जाती है , परन्त जहाज पानी में तैरता रहता है , क्यों ? 
  • उत्तर – जहाज द्वारा हटाये जल के आयतन का वजन उसके अपने वजन से अधिक होता है , इसलिए जहाज तैरता है । 
  • प्रश्न – रेल पटरियों के बीच थोड़ी – सी जगह क्यों छोड़ दी जाती है ? 
  • उत्तर – यह स्थान इसलिए छोड़ा जाता है कि गर्मी के कारण पटरियाँ फैलती हैं , अत : रेल पटरियों का लोहा फेले तो उसे फैलने का स्थान मिल सके । 
इसे भी पढ़े – भारत के प्रमुख त्यौहार, भारत के प्रमुख त्यौहारों की पूरा विश्लेषण, भारत के पर्व,
  • प्रश्न – शीशे को गरम किया जाय तो वह टूट जाता है , परन्तु धातु टूटती नहीं क्यों ? 
  • उत्तर – क्योंकि शीशे का प्रसार ( एक्सटेंशन ) नियमित नहीं होता है ।
  • प्रश्न – लाल रंग लाल क्यों दिखाई देता है ? 
  • उत्तर – इसलिए कि लाल वस्तु केवल लाल रंग को ही परिवर्तित करती है , शेष छह : रंग वह अपने में सोख लेती है । 
  • प्रश्न – वर्षा की बूंदें पृथ्वी पर समान वेग से गिरती हैं या त्वरण से ? 
  • उत्तर – सामान त्वरण से ।
  • प्रश्न – संसार के सबसे बड़े हेलीकाप्टर का नाम बताइये । 
  • उत्तर – सोवियत संघ द्वारा निर्मित मिग 26 , जो भारतीय वायु सेना में भी शामिल किया गया है । 
  • प्रश्न – जीभ स्वाद कैसे बताती है ? 
  • उत्तर – जीभ की ऊपरी सतह दानेदार स्वाद कलिकाएँ हैं जो कोशिकाओं से बनी है । यह स्वाद कलिकाये चार प्रकार की होती हैं , जिनके द्वारा स्वादों का पता चलता है ।
  • प्रश्न – उदय और अस्त के समय सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है ? 
  • उत्तर – सुबह और शाम को सूर्य की किरणों को वायुमण्डल से अधिक दूरी से गुजरना पड़ता है , वायुमण्डल में मौजूद , धूल , धुएँ तथा भाप के कणों के कारण बैंगनी , हरे , नीले रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है , जिससे केवल लाल , नारंगी एवं पीले रंग का प्रकाश ही हमारी आँखों तक पहुंच पाता है । इन तीनों में । लाल रंग की मात्रा अधिक होती है , जिससे सूर्य उदय एवं अस्त होते समय लाल दिखाई देता है । 
इसे भी पढ़े – कम्प्यूटर संबंधित फूल फॉर्म, फूल फार्म list, computer full form A To Z,
  • प्रश्न – विश्व का सबसे छोटा देश कौन – सा है ? 
  • उत्तर – वेटिकन सिटी । इस देश का कुल क्षेत्रफल 17 वर्गमील है । 
  • प्रश्न – बताइये बांस वृक्ष है या घास ? 
  • उत्तर – बांस न वृक्ष है , न घास है , यह एक प्रकार की झाड़ी है । 
  • प्रश्न – छः महीने का दिन और छः महीने की रात कहाँ पर होती है ? 
  • उत्तर – ध्रुवों पर । क्योंकि प्रत्येक ध्रुव छ : महीने तक सूर्य के सामने निकट रहता है और छः महीने सूर्य से दूर । 
  • प्रश्न – जब हम चलते हैं तो चन्द्रमा हमारे साथ क्यों चलता है ? 
  • उत्तर – चन्द्रमा पृथ्वी से लगभग 3 , 84 , 000 किमी . दूर है । चन्द्रमा द्वारा बनाया गया हमारी आँख पर कोण बहुत ही कम बदलता है , जिससे चन्द्रमा हमें अपने साथ – साथ चलता हुआ दिखाई देता है । 
  • प्रश्न – उल्लू को रात के अंधेरे में कैसे दिखाई देता है ? 
  • उत्तर – उल्लू को अंधेरे में दिखाई देने के चार प्रमुख कारण हैं 51 . उल्लू की आँखों की पुतलियां अधिक फैलती हैं । 2 इसकी आँख में एक विशेष अंग होता है जिसे पेक्टन कहते हैं । 3 . उल्लू की आँख में संवेदन कोशिकाओं की संख्या बहुत अधिक होती है । 4 . इसकी आँख में लाल रंग का पदार्थ ( प्रोटीन ) होता है । 
इसे भी पढ़ें – सभी देशो की राजधानी, दुनिया के प्रमुख शहर , नदियों के किनारे बसे शहर, अंतर्राष्ट्रीय दिवस लिस्ट
  • प्रश्न – दूध का रंग सफेद क्यों दिखाई देता है ? 
  • उत्तर – दूध और दही के अणुओं की रचना ही इस प्रकार से है कि सातों रंगों में से किसी भी रंग को नहीं सोखते , बल्कि सभी को परावर्तित कर देते हैं । इसलिए श्वेत प्रकाश श्वेत दिखाई देता है । 
  • प्रश्न – वह कौन – सा पदार्थ है जो आग में नहीं जलता ? 
  • उत्तर – एस्बेस्टस एक ऐसा विचित्र पदार्थ है जो आग में नहीं जलता  
  • प्रश्न – आकाश नीला क्यों दिखाई देता है ? 
  • उत्तर – जब प्रकाश की किरणें वायमण्डल से टकराती हैं तब सूर्य के सातों रंगों में से बैंगनी , जामुनी तथा नीले रंग सबसे अधिक छितरा जाते हैं और लाल रंग सबसे कम । प्रकाश के छितरने से हमारी आँखों तक पहुँचने वाले रंगों में नीला रंग अधिक होता है , इसलिए आकाश हमें नीला दिखाई देता है । 
  • प्रश्न – बरसने वाले बादल काले क्यों दिखाई देते हैं ? 
  • उत्तर – सूर्य के प्रकाश के सभी रंगों को अवशोषित करने वाली असंख्य बूदें , बरसने वाले बादलों में होती हैं । इससे रसने वाले बादलों का रंग काला दिखाई देता है । 
  • प्रश्न – पान खाने से मुंह लाल क्यों हो जाता है ? 
  • उत्तर – पान लगे चूने और कत्थे से एक रासायनिक क्रिया होती है।
इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning
  • जिससे पान का रंग गहरा लाल हो जाता है । मुँह का लार भी इसमें सहायक होती है । 
  • प्रश्न – महिलाओं की आवाज सुरीली क्यों होती है ? 
  • उत्तर – महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन नामक हारमोन नहीं होता है जिससे उनकी आवाज सुरीली होती है । इसी हारमोन के पैदा होने से पुरुषों की आवाज में भारीपन आ जाता है । 
  • प्रश्न – नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है ? 
  • उत्तर – नाखून किरेटिन नामक पदार्थ से बनते हैं , जो एक प्रकार का निर्जीव प्रोटीन है । 
  • प्रश्न – पत्थर खाने वाले पक्षी का क्या नाम है ? 
  • उत्तर – शुतुरमुर्ग । 
  • प्रश्न – चन्द्रमा कभी छोटा कभी बड़ा क्यों दिखाई देता है ? 
  • उत्तर चन्द्रमा न कभी घटता है , न कभी बढ़ता है । सूर्य के पड़ने वाले । प्रकाश की विविधता के कारण ही चन्द्रमा छोटा – बड़ा दिखाई । देता है । 
  • प्रश्न – जुगनू रात में कैसे चमकते हैं ? 
  • उत्तर – जगन के पेट के नीचे पीछे की ओर प्रकाश उत्पन्न करने वाले । अंग होते हैं , जो नाड़ियों से नियन्त्रित होते हैं । इन अंगों में ल्य सीफेरिन नामक पदार्थ होता है , जब ल्यू सीफेरिन ऑक्सीजन से संयोग करता है तब प्रकाश निकलता है । 
  • प्रश्न – छिपकली अपनी पूँछ छोड़कर कैसे भाग जाती है ? 
  • उत्तर – छिपकली द्वारा पँछ छोडना एक प्राकृतिक गुण है । छिपकली की । पूँछ की हड्डियाँ एक – दूसरे से ढील रूप में जुड़ी होती हैं जिसे छोड़ने में कठिनाई नहीं होती । खून भी नहीं निकलता क्योंकि रुधिर कोशिकाएँ अंतिम सिरे पर बंद होती हैं । 

समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, 

  • प्रश्न – गिरगिट अपना रंग कैसे बदलता है ? 
  • उत्तर – आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गिरगिट की त्वचा की ऊपरी परतें पारदर्शक होती हैं , इसी परत के नीचे की कोशिकाओं में लाल , पीले , काले रंग के पदार्थ होते हैं , जिनकी रचना दानेदार होती है । कोशिका के सिकुड़ने पर दाने इकट्ठे होते हैं , तो रंग काला हो जाता है और फैलने पर दाने फैलते हैं तो दूसरे रंग उत्पन्न हो जाते हैं । 
  • प्रश्न – रात  में चमगादड़ को कैसे दिखाई देता है ? 
  • उत्तर – चमगादड़ कान और मुँह की सहायता से उड़ते हैं यह अपनी आँखों का प्रयोग अपने भोजन एवं कीड़े – मकोड़े को पकड़ने में करते हैं । 
  • प्रश्न – उड़ने वाले साँप का नाम बताइये ? 
  • उत्तर – यूरोफ्लेटाइडी । 
  • प्रश्न –  साँप अपनी केंचली क्यों बदलते हैं ? 
  • उत्तर – साँपों का एक विशेष गुण है , उनका शरीर जीवन भर बढ़ता रहता है । वृद्धावस्था में भी । शारीरिक वृद्धि के कारण उनकी त्वचा छोटी पड़ जाती है , अत : साँप अपनी बाहरी त्वचा एक निर्धारित समय के पश्चात् छोड़ देता है। 
  • प्रश्न – क्या कारण है कि कोयल बसन्त ऋतु में ही गाती है ? 
  • उत्तर – बसन्त ऋतु नर और मादा कोयलों के मिलने की ऋत है । इस ऋतु में कोयल कुहू कुहू की आवाज पैदा करके मादा कोयल को रिझाती है । आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मादा कोयल मीठी आवाज नहीं पैदा कर सकती । 
इसे भी पढ़े – रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे,
  • प्रश्न – मुर्दा ( लाश ) पानी पर क्यों तैरता है ? 
  • उत्तर – मृतक व्यक्ति का शरीर ( लाश ) गैस के कारण पानी में फूलने लगता है । फुलने के कारण शरीर का आयतन बढ़ जाता है और घनत्व कम हो जाता है । जब शरीर का घनत्व पानी से कम हो जाता है , तो मुर्दा ( लाश ) पानी पर तैरने लगता है । 
  • प्रश्न – ऐसे प्राणी का नाम बताइये , जिसके तीन हृदय होते हैं ? 
  • उत्तर – केटलफिश नामक मछली के तीन हृदय होते हैं । 
  • प्रश्न – मरने के बाद भी आदमी के बाल क्यों बढ़ते रहते हैं ? 
  • उत्तर बालों का निर्माण कोशिकाओं से होता है और ये कोशिकाएं तब तक अपना कार्य करती हैं , जब तक इनमें ईधन मौजूद रहता है । इसीलिए मरने के बाद मनुष्य के बाल बढ़ते हैं । जब कोशिकाओं का ईंधन समाप्त हो जाता है , तो बालों का बढ़ना भी बन्द हो जाता है ।
  • प्रश्न – गर्मियों में सफेद कपड़े , रंगीन कपड़ों की अपेक्षा अधिक आरामदायक रहते हैं , क्यों ? 
  • उत्तर – रंगीन कपड़े ताप को अधिक शोषित करते हैं , अत : शरीर पर ताप की मात्रा बढ़ा देते हैं , जबकि सफेद कपड़े ताप को परावर्तित ( Reflect ) कर देते हैं और शरीर को ठण्डा रखते हैं । 
इसे भी पढ़े – मुद्रा क्या हैं, what is digital currency, दुनिया के प्रमुख देशो की मुद्राएं, मुद्रा का इतिहास,
  • प्रश्न – बादल कैसे बनते हैं ? 
  • उत्तर पृथ्वी की वह गर्मी , जो भाप बनकर ऊपर उठती है , वायु के उच्चतर क्षेत्र में जलकणों के रूप में संगठित हो जाती है , जलकणों से युक्त यही हवा बादलों की रचना करती है । 
  • प्रश्न – शरीर पर स्प्रिट लगाने पर ठण्डक महसूस होती है , क्यों ? 
  • उत्तर – स्प्रिट का क्वथनांक बहत कम होता है , यह साधारण ताप पर । ही शरीर का ताप लेकर वायु में उड़ जाती है , इससे शरीर का तापक्रम कम हो जाता है और ठंडक अनुभव होता है । 
  • प्रश्न – वृक्ष की डाल हिलाने पर फल नीचे क्यों गिर जाते हैं ? 
  • उत्तर – पेड़ की डाल हिलाने पर उनमें अचानक गति उत्पन्न हो जाती है , परन्तु डाल पर लगे फल जड़त्व के कारण अपने ही स्थान पर स्थिर रहते हैं । इस प्रकार इस क्रिया के फलस्वरूप फल पेड से टूटकर नीचे गिर जाते हैं । 
  • प्रश्न जब कोई नाव से कूदता है , तो नाव विपरीत दिशा में चली जाती है , क्यों ? 
  • उत्तर – जब कोई व्यक्ति नाव से कदता है , तो वह जिस बल से कदता है . ठीक उसी के विपरीत तथा समान बल से नाव भी पीछे को धकेल दी जाती हैं , ( न्यूटन के तृतीय नियम के अनुसार ) । 
इसे भी पढ़े – Agriculture में करियर कैसे बनाये, कृषि विज्ञान में करियर कैसे बनाये
  • प्रश्न – कुहरा , कुहासा और बादलों में क्या अंतर है ? 
  • उत्तर वायुमण्डल की वाष्प जब ठंड से जम जाती है , किन्तु बादल की भांति पृथ्वी के समीप हवा में लटकती रहती है , तो इसको कुहरा या कुहासा कहते हैं , कुहरा या कहासे में अंतर केवल इतना ही है कि कुहासे में पानी के कण कहरे में पानी के कणों से अधिक छोटे होते हैं। 
  • प्रश्न – मोमबत्ती की लौ (Flame) सदा ऊपर की ओर क्यों रहती है? 
  • उत्तर – लौ अपने आस – पास की हवा को गरम कर देती है , जो गरम होकर हल्की हो जाने के कारण तेजी से ऊपर की ओर उठती है और लौ को भी अपने साथ ऊपर की ओर ले जाती है । 
  • प्रश्न – ओस की बँदें सदा गोल क्यों होती हैं ? 
  • उत्तर – ओस का प्रत्येक भाग समान रूप से संतुलित होता है , अत : बँदों का कोई भाग दुसरे की अपेक्षा केन्द्र से दर नहीं रहता और बंद का आकार गोल ही बना रहता है । 
  • प्रश्न – 24 कैरेट स्वर्ण किसे कहते हैं ? 
  • उत्तर – विशुद्ध सोने को 24 कैरेट सोना कहते हैं । 
  • प्रश्न – इन्द्रधनुष सबेरे के समय सदा पश्चिम में और शाम के समय सदा पूर्व में ही क्यों दिखाई देता है ? 
  • उत्तर इन्द्रधनुष की रचना तभी होती है , जब वर्षा के बादल सूर्य के सामने होते हैं , सबेरे सूर्य पूर्व में होता है , अत : इन्द्रधनुष पश्चिम में दिखाई पड़ता है , सायंकाल के समय सूर्य पश्चिम में होने के कारण इन्द्रधनुष सदा पूर्व में दिखता है । 
  • प्रश्न – दौड़ने से हमें गर्मी क्यों आती है ? 

समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, 

  • उत्तर – दौड़ते समय हम हवा की ऑक्सीजन अधिक मात्रा में ग्रहण करते हैं , यह शरीर में संचित ऊर्जा को बाहर निकालती है , अतः ‘ ऊर्जा के निकलने से गर्मी लगती है ।  
  • प्रश्न – जंग लगने पर लोहे का वजन क्यों बढ़ जाता है ? 
  • उत्तर – जंग लगा हुआ लोहा आयरन ऑक्साइड होता है . नमी की मौजूदगी में लोहा वायुमण्डल से ऑक्सीजन शोषित कर लेता । है और आयरन ऑक्साइड का निर्माण करता है . बढ़ा हुआ वजन वायुमण्डल से शोषित ऑक्सीजन के वजन के बराबर होता है । 
  • प्रश्न – हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा ऊपर उठता है , क्यों ? 
  • उत्तर – हाइड्रोजन गैस हवा से हल्की होती है , हाइड्रोजन गुब्बारे का वजन उसके द्वारा हटाये हुए हवा के वजन से कम होता है ।
  • प्रश्न – तस्तरी में चाय , कप की अपेक्षा अधिक जल्दी ठण्डी होती है . क्यों ? 
  • उत्तर – तस्तरी में वाष्पन कप की अपेक्षा जल्दी होता है . वाष्पन ( Evaporation ) से ठण्ढ़े होने की क्रिया होती है । 
इसे भी पढ़े – टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,
  • प्रश्न – खतरे का चिह्न लाल क्यों होता है ? 
  • उत्तर – खतरे का चिह लाल इसलिये होता है , क्योंकि लाल रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होती है , इस कारण लाल रंग की किरणों का प्रकीर्णन न्यूनतम होता है , मौसम खराब होने पर लाल रंग दूर से देखा जा सकता है । 
  • प्रश्न – मोटरकार में बैट्री की क्या आवश्यकता है ? 
  • उत्तर – जिन मोटरकारों में पेटोल इंजन होते हैं , उनमें बेट्री इंजन घुमाने । ( Cranking ) तथा स्पार्क प्लग को विद्युत देती है , इसके अतिरिक्त हॉर्न तथा प्रकाश बल्ब आदि में भी बैट्री का उपयोग होता है । परन्तु जिन मोटरकारों में डीजल इंजन लगे होते हैं , उनमें बैटी । इंजन को घुमाने , हॉर्न तथा प्रकाश बल्ब ( Head Lights ) को विद्युत देने के काम आती है । 
इसे भी पढ़े – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में apply कैसे करे,
  • प्रश्न – रेडियो में आवाज सूर्यास्त के बाद क्यों ज्यादा साफ सुनाई देता है ? 
  • उत्तर – दिन के समय सूर्य की गर्मी के कारण आयन मण्डल ( lonosphere ) का घनत्व कम हो जाता है , इससे रेडियो स्टेशन । से चलने वाली रेडियो तरंगों ( Radiowaves ) में बहुत विघ्न ( Disturbance ) उत्पन्न हो जाते हैं , इस कारण रेडियो की । आवाज साफ सुनाई नहीं देती है , परन्तु सूर्यास्त के बाद आयन मण्डल का घनत्व पुनः बढ़ जाता है और रेडियो तरंगों में जो परिवर्तन दिन में हो रहा था , वह समाप्त हो जाता है है इससे । सूर्यास्त के बाद रेडियो में साफ सनाई देता है । 
  • प्रश्न – भैंस गर्मी में पानी में रहना क्यों पसंद करती हैं । 
  • उत्तर – काली सतह ऊष्मा का विकिरण के अधिकांश भाग का अवशोषण कर लेती है और बहुत कम भाग को परावर्तित करती है । चूंकि भैसों का रंग काला होता है । अतः गर्मी में वे अधिक मात्रा में ऊष्मा का अवशोषण करती रहती हैं । इस गर्मी से वे परेशान हो । जाती हैं । इसीलिए भैंसें गर्मी में अधिक देर तक पानी में रहना पसंद करती हैं । 
  • प्रश्न – उसका नाम बताओ जिसका शरीर जीवन भर बढ़ता रहता है? 
  • उत्तर – साँप । 
इसे भी पढ़े – की बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए
  • प्रश्न – पेट्रोल से लगी आग पानी से क्यों नहीं बझती ? 
  • उत्तर – पेट्रोल आग को पकड़ लेता है , इस पर डाला गया पानी पेट्रोल को ढंक नहीं पाता है । परिणामतः पेट्रोल जलता रहता है , इसके विपरीत आग मौजूद रहने के कारण पानी तुरन्त भाप बनकर उड जाता है , अतः पेट्रोल की आग पानी से नहीं बझ पाती है । 
  • प्रश्न – पहाड़ों पर मैदान की तुलना में क्यों ज्यादा ठंडक पड़ती है ? 
  • उत्तर – पहाड़ की सतह समतल न होने के कारण उनके अधिकतर भाग छाया में रहते हैं , इसलिए सूर्य पहाड की अधिकांश भमि को गर्म नहीं कर पाता है , इसके अलावा सूर्य की किरणें पहाड पर तिरछी पड़ती हैं । जिसके कारण वे अधिक क्षेत्रफल पर फैल जाती हैं , अत : पहाड़ के प्रति एकांक क्षेत्रफल को कम ऊष्मा मिलती हैं , इसलिए पहाड़ पर मैदान की तुलना में ज्यादा ठंडक पड़ती है । 
  • प्रश्न – वे पौधे कहाँ मिलते हैं जो मछलियों का आहार करते हैं ? 
  • उत्तर – उत्तरी कारोलिना तट पर ऐसे पोधे मिलते हैं । यह कोशाण वाले पौधे उस समय तक मिट्टी में छिपे रहते हैं जब तक वहाँ मछलियां नहीं आ जाती । मछलिया के आने पर वे पानी में प्रवेश करते हैं और विष छोड़ते हैं । मछलियां के मर जाने पर वे उनके । तंतओं का भोजन करते हैं , उसक बाद पानी में छिप जाते हैं । । 
  • प्रश्न – नाखून काटने में क्यों दर्द नहीं होता ? 
  • उत्तर – नाखून बढ़ जाते हैं , तो बढ़े हुए भाग में रक्त प्रवाह रुक जाता है और वह भाग बिल्कुल मृत हो जाता है । अर्थात् मृत भाग बिल्कुल सुन्न हो जाता है और उसका काटने पर दर्द नहीं होता है ।

दोस्तो इस समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top