कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे
  • Post author:

              क्या आप अपने कंप्यूटर की धीमी प्रोसेसिंग स्पीड से परेशान हो चुके , अगर हां तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे प्रयोग कर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की स्पीड को 10 गुना अधिक बढ़ा सकते हैं । कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,

अक्सर देखा गया है कोई भी नया पीसी कुछ दिनों तक अच्छी स्पीड प्रोवाइड करता है मगर कुछ समय बाद कम्प्यूटर की स्पीड में कमी आ जाती है जिसके कारण हम अपने जरूरी काम समय पर नहीं निपटा पाते हैं । कभी आपने सोचा है आखिर कुछ समय बाद पीसी की स्पीड कम क्यों हो जाती है , नहीं तो हम आपको बता देंते है , लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर कोई भी इंटरनेट फाइल ओपन करने पर हमारा पीसी उसकी एक कॉपी फाइल तैयार कर लेता है जब इन फाइलों का ढेर बहुत ज्यादा हो जाता है तो यह पीसी की स्पीड कम करने लगता है इसके अलावा नेट के द्वारा कई वॉयरस भी पीसी स्पीड कम कर सकते हैं । तो आइए , देखते हैं कौन से ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपने पीसी की स्पीड का बढ़ा सकते हैं । 

वॉयरस स्कैन प्रोग्राम – 

पीसी स्पीड कम करने के साथ कंप्यूटर वॉयरस पीसी की जरूरी फाइलों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए हफ्ते में एक बार अपने पीसी वॉयरस स्कैन प्रोग्राम को जरूर रन कराएं , यह आपके कंप्यूटर में छिपे खतरनाक वॉयरस को ढूंढ कर उन्हें खत्म कर देगा । नेट पर कई ऑनलाइन फ्री वॉयरस स्कैनर भी उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ती । 

स्कैन डिस्क प्रोग्राम –

  स्कैन डिस्क प्रोग्राम को रन कराएं, कम से कम महीने में एक बार स्कैनडिस्क प्रोग्राम को अपने पीसी में जरूर रन कराएं , इस प्रोग्राम के जरिए कंप्यूटर हार्डडिस्क में अनवांटेड फाइलें रिमूव हो जाती हैं । जिससे हार्डडिस्क का स्पेस बढ़ जाता है । प्रोग्राम को रन करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके कंप्यूटर में कोई भी प्रोग्राम पहले से रन न कर रहा है हो इसका पता कंट्रोल + ऑल्ट + डिलीट करके लगा सकते हैं । इन ऑप्शन को क्लिक करके एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें कंप्यूटर में चल रहे सभी प्रोग्रामों के बारे में सारी जानकारी दी गई होगी , बॉक्स के नीचे दिए गए एंड टास्क ऑप्शन को चूज कर रन हो रहे प्रोग्राम का बंद कर सकते हैं ।  

टेम्प्रेरी फाइल –

 टेम्प्रेरी फाइल को हमेशा क्लीन करते रहें । कभी – कभी पीसी पर वर्चुअल मेमोरी फुल हो जाती है जो सीधा असर कंप्यूटर की स्पीड पर डालती इसलिए हमेशा टेम्परेरी फाइल को डिलीट करते रहें , इन्हें डिलीट करने के लिए स्टार्ट बटन में जाकर रन पैनल म % temp% लिखकर ओके कर दें आपके पीसी में सेव सभी टेम्परेरी फाइलें ओपन हो जाएंगी जिन्हें सिलेक्ट कर डिलीट कर दे इन टेम्प्रेरी फ़ाइल को डिलीट करने से ओरिजनल फाइलों को कोई नुकसान नही होगा और साथ में रीसाइकिल बिन भी समय – समय पर खाली करते रहें । 

अपने कंप्यूटर में होने वाले प्रोब्लम को रिकॉर्ड करे बिना किसी सॉफ्टवेयर के

              अगर आप के पास विंडो 7 है और उसमें किसी तरह की कोई परेशानी आ गई है जिसको आप हल नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की बात नहीं है । क्यों की विंडो 7 में एक नया फीचर है PSR ( प्राब्लम स्टेप्स रिकार्डर ) , जी हां , PSR की सहायता से आप अपने कंप्यूटर की परेशानी को रिकॉर्ड कर के अपने किसी दोस्त या कंप्यूटर के जानकार को मेल कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं । 

classmet.net

इसे भी पढ़े – business plan कैसे बनाये, perfect marketing plan कैसे करे,

  • सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करें उसके बाद खुले हुए रन बॉक्स में PSR टाइप करें और ओके दबा दें,
  • फिर ओके बटन दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिस में स्टार्ट रिकॉर्ड और स्टॉप रिकार्ड लिखा होगा। 
  • जब आप को रिकॉर्डिंग शुरू करना हो तो आप ‘ स्टार्ट रिकॉर्ड ‘ को क्लिक कर दें और जब बंद करना हो तो ‘ स्टॉप रिकॉर्ड ‘ को क्लिक के दें ।
  • रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले आउट पुट फोल्डर यानि आप ने जो रिकॉर्डिंग की है वो कहां सेव होगा सेट करना होगा , 
  • उसके लिए आप खुले हुए विंडो में दाहिनी तरफ कोने में तीर जैसे दिखने वाले आईकन को क्लिक करें और फिर अपना फोल्डर सिलेक्ट कर लें । 
  • रिकॉर्डिंग जिप मोड में MHTML डॉक्युमेंट्स के नाम से होती है । 

इस प्रकार आप कम्प्यूटर में होने वाले प्रॉब्लम को रिकॉर्ड कर सकते है फिर उस प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us