ई-ग्राम स्वराज की पूरी जानकारी, ई-ग्राम स्वराज क्या हैं,भारत सरकार की नई योजना
  • Post author:

दोस्तो ई ग्राम स्वराज योजना एक ऐसी योजना है जिसकी मदद से आप ये जान सकेनेगें की आपके ग्राम में कौन कौन से कार्य हो रहा है या होने वाला है या हो चुका है और कितना बजट में तैयार हुआ या होगा। अब ग्रामो में सभी काम पूरे पारदर्शी तरीके से होगा।

ई-ग्राम स्वराज की पूरी जानकारी, इ-ग्राम स्वराज योजना क्या हैं,

ई ग्राम स्वराज का ऐप्पस डाऊनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे…

देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के नेतृत्व में एक ऐसी योजना की लोकार्पण किया गया जिससे एक छोटे से गांव भी डिजिटल हो जाएगा अर्थात विषम परिस्थितियों में भी एक छोटे से ग्राम के प्रधान सेवक देश के प्रधान सेवक से जुड़े रहे, इतना ही नही इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को बहुत फायदा होगा, अब गांव के जितने भी कार्य होंगे उसे एक नागरिक जान सकेंगे। अब सभी काम का लेखा-जोखा डिजिटल तरीके से होगा।

इसे भी पढ़े – भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं, भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल

                देेश भर के पंचायती राज संस्थानों (PRI) में ई-गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए, पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) ने एक उपयोगकर्ता के अनुकूल वेब-आधारित पोर्टल eGramSwaraj लॉन्च किया है।  eGramSwaraj का उद्देश्य विकेंद्रीकृत योजना, प्रगति रिपोर्टिंग और कार्य-आधारित लेखांकन में बेहतर पारदर्शिता लाना है इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति और अधिक हो जाएगी।

इसे भी पढ़े – tax क्या है, tax क्यों लगाया जाता हैं, incom tax क्या है, sales tax क्या हैं, goods क्या है,

                इस योजना के तहत पंचायती राज व्यवस्था पहले के मुकाबले और अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित होगा। इससे सभी ग्राम के सरपंच, सरकार से सीधी तौर पे जुड़े रहेगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र और अधिक विकास करेगा।

ई-ग्राम स्वराज के महत्वपूर्ण फायदे क्या है,

  • ई-ग्राम सेवा से गांवों की शक्ति बढ़ेगी।
  • शहरों की तरह गांवो में बैंक से लोन लिया जा सकता है।
  • ड्रोन के जरिये गांवो की मैपिंग किया जायेगा।
  • गांवो में जमीन को लेकर विवाद खत्म हो जाएगा।
  • सभी लेखाजोखा एक जगह ही होगा।

इसे भी पढ़ें –

दोस्तो ई-ग्राम स्वराज की पूरी जानकारी, ई-ग्राम स्वराज क्या हैं को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

This Post Has One Comment

  1. Hemant Nagda

    मैं डेयरी प्लांट करना चाहता हूं मुझे क्या सहयोग मिल सकता है

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us