internet speed kaise badhaye, Laptop में fast net कैसे चलाएं?

Internet की दुनिया मे internet की speed एक प्रमुख factor है। हमे internet पर काम करने के लिए fast net speed की आवश्यकता होती है क्योंकि low net speed से हमारा काम सही तरीका से नही हो पाता है और साथ ही इसमें ज्यादा समय लगता है। कई लोगो की शिकायत होती है कि उनका WiFi अन्य device पर तो fast चलता है,

लेकिन laptop पर उसकी speed बहुत कम होती है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान रखने की जरूरत है, तो फिर आईये जानते है कुछ special और important tips जो आपके laptop की net speed बढाने में काफी हद तक मदद करेगी।

Internet Speed कैसे बढ़ाये

अगर आपके laptop में internet speed slow है तो आप अपने laptop की जगह बदल कर देखिये। कई बार किसी अवरोध के कारण WiFi या दूसरे internet device के signal कमजोर हो जाते है।और आपके browsing को slow कर देती है। दीवार, सीढियां आदि router और laptop के बीच मे न हो। 

अनचाहे program बंद कीजिए

Laptop पर internet speed slow चलने का दूसरा कारण आपके laptop में चल रहे ऐसे program भी हो सकते है अधिक बैंडविड्थ use करते हैM। जैसे drop box पर कोई file download या upload हो रही हो या फिर windows का auto update चल रहा हो। आप इसे बंद कर सकते है फिर आपका net speed बढ़ने लगेगा।

Laptop व router restart करे

अपने laptop का internet speed बढ़ाने एक आसान तरीका यह भी है कि इस्तेमाल से पहले laptop व router को restart करे। इनके reboot होने से ऐसी application स्वतः बंद हो जाएगी जो सबसे ज्यादा बैंडविड्थ का इस्तेमाल करती है।

Laptop में fast net कैसे चलाएं, Internet Speed कैसे बढ़ाये, WiFi से fast net कैसे चलाये 

fast net

Internet slow चलने का एक कारण यह भी हो सकता है कि windows 7 में तो आपका WiFi अच्छा चले, windows 8 और windows 10 में यह slow हो जाये। ऐसा driver problem के वजह से हो सकता है। इसे दूर करने के लिए driver software को update करे फिर आपका laptop में internet fast चलने लगेगा।

Wireless card को जांचे

कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि battery की power saving mode wireless card पर भी enforce हो जाता है ऐसी स्थिति में यह आपके WiFi की speed को कम कर सकता है। इसलिए card की setting जांचे।

mobile me internet fast kaise kare

सर्च के लिए हम सबसे ज्यादा क्रोम का ही इस्तेमाल करते हैं । क्रोम एंड्रॉएड के लिए सबसे अच्छा माना जाता है । अगर आप इसकी सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करें तो आप बहुत सारे डाटा के साथ साथ इंटरनेट की ब्राउजिंग स्पीड भी बढ़ा सकते हैं। आप लगातार अपने ऐप का cache क्लियर करते रहें। केश क्लियर न होने से इंटरनेट कि स्पीड स्लो हो जाती है, इसलिए इसे हमेशा क्लियर करते रहे।

internet speed

Mobile Me Internet Speed Kaise Badhaye 

मोबाइल का internet speed बढ़ाने के लिए आप इन बातों को फॉलो करें..

  •  Cache को साफ करें
  •  बिना काम की Apps को Delete करें 
  • Background Apps को बंद करें।
  • Data Management Apps का उपयोग करें।
  •  Ram और Internal Memory को खाली करें
  •  Ad – Blocker का उपयोग करें।

तो दोस्तो इस प्रकार आप अपने leptop या mobile का internet speed बढ़ा सकते हैं। तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे और हमे कमेंट करके बताये आपको कैसा लगा।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top