रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे, ram बदलने का आसान तरीका

लेपटॉप की रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे, लेपटॉप में रैम को कैसे अपग्रेट करे

दोस्तो पुरानी डिवाइस को नया करने का सबसे बेहतर उपाय है उसका अपग्रेड करना । वैसे आजकल स्मार्ट फोन , टैबलेट से लेकर लैपटॉप तक लगभग सभी डिवाइसेस को अपग्रेड किया जा सकता है । आज हम आपको बताएंगे कि step by step रैम कैसे बदले अर्थात लैपटॉप पीसी का रैम अपग्रेड करना।

इसे भी पढ़े – Internet Speed Kaise Badhaye, Laptop में fast net कैसे चलाएं, Mobile Internet Speed,     

   अगर आपको अपने लैपटॉप की इंटरनेट स्पीड और डाउनलोड स्पीड को बढ़ाना है तो उसक लिए बस लैपटॉप की रैम को अपग्रेड कर दीजिए । लैपटॉप या फिर पीसी की रैम को चेंज करना बेहद आसान है । वैसे साधारण तौर पर 512 एमबी रैम स्मूदवर्क लिए सफिशियंट होती है , लेकिन अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपको 1 जीबी से लेकर 2 जीबी तक रैम अपग्रेड करनी होगी । लेकिन सबसे बड़ा सवाल है लैपटॉप में रैम अपग्रेड करना क्योंकि पीसी में रैम अपग्रेड करना बेहद आसान होता है लेकिन लैपटॉप में रैम लगाना काफी मुश्किल काम है आज हम आपको लैपटॉप में रैम लगाने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप खुद । ही अपने लैपटॉप की रैम अपग्रेड कर सकते हैं । 

      लैपटॉप में रैम लगाने से पहले क्या करे 

  • आपको कितनी कैपेसिटी की रैम लगानी हैं इसके बारे में पहले ही डिसाइड कर लें , 
  • लैपटॉप के साथ जो मैन्यूल दी गई है उसे ध्यान से पढ़ लें । 
  • बाजार में कई तरह की रैम आती है जैसे डीडीआरए डीडीआर2 , डीडीआर3 आपको अपने लैपटॉप में कौन सी रैम लगानी है इसके बारे में पहले ही डिसाइड कर लें । 
  • अपने लैपटॉप में लगे रैम स्लॉट के बारे में पहले ही पता कर लें , क्योंकि बाजार में अलग अलग साइज की रैम मिलती हैं । 
  • मल्टीपल प्रोग्राम के लिए 1 जीबी रैम अपग्रेड करें , अगर आप गेमिंग परपज़ के लिए रैम अपग्रेड करना चाहते हैं तो 2 जीबी ऑप्शन चुनें ।

लेपटॉप की रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे, लेपटॉप में रैम को कैसे अपग्रेट करे

classmet.net

रैम अपग्रेड करने के स्टेप : 

लैपटॉप को ओपेन करने के कंप्यूटर टूल किट आपके पास हो जिसमें एक शेप छोटे पेचकस और अन्य सामान हो ।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले लैपटॉप की पॉवर को डिस्कनेक्ट कर दें , 
  • स्टेप 2 – अगर लैपटॉप काफी देर से ऑन है और गर्म हो गया है तो उसे थोड़ी देर ठंडा होने दें । 

इसे भी पढ़े – की बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए

  • स्टेप 3 – अब लैपटॉप के बैक बैटरी पैनल को ओपेन कर उसकी बैटरी रिमूव कर दें । 
  • स्टेप 4- अगर लैपटॉप में कोई भी इंटरनेट या फिर नेटवर्किंग केबल लगी है तो उसे हटा दें ।  

इसे भी पढ़े – कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,

  • स्टेप 5 – रैम बदलने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप को बैक करके उसके रैम कवर को पेचकस से ओपेन करें । 
  • स्टेप  6- अब लैपटॉप के अंदर दिए गए रैम मॉडयल में से पुरानी रैम को निकालें । 

वैसे साधारण तौर पर पीसी में दो रैम स्लॉट दिए गए हैं जिसमें एक स्लॉट खाली रहता है। 

  • स्टेप 7 – इसके बाद नई रैम को खाली रैम स्लॉट में आराम से लगाएं और उसे लॉक कर दे । 
  • स्टेप 8 – अब लैपटॉप के बैक कवर को बंद कर लैपटॉप को रीस्टार्ट करें ।
  • अब आपका लेपटॉप में रैम अपग्रेट हो गया।

दोस्तो इस प्रकार आप अपने लैपटॉप या पीसी का रेम अपग्रेड कर सकते हैं और अपने दोस्तो को भी ये जानकारी शेयर कर सकते हो।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top