कैसे बचाये डेटा को चोरी होने से | चोरी हुआ मोबाइल को कैसे खोजे

कैसे बचाये डेटा को चोरी होने से

Android smartphone users apps को download करने के लिए google play store का use करते है। google play store एक विशाल apps store है यू कहे तो इसे apps की दुनिया कहना गलत नही होगा। google play store में दुनिया भर के हर तरह के apps है। लेकिन शायद आपको पता नही होगा कि इसमें कुछ ऐसे apps भी है जो आपके personal data को चोरी कर सकते है। तो इस लिए जानना जरूरी है कि कैसे बचाये डेटा को चोरी होने से, चोरी हुआ मोबाइल को कैसे खोजे।

 कैसे बनाये डेटा को सुरक्षित, How to protect data from theft  how to find stolen mobile

ज्यादतर लोग google play store का इस्तेमाल करते है ऐसे जाहिर है कोई न कोई ऐसे apps को download कर लेते है जिससे data चोरी होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। लाखो लोगो को इन apps से चुना लगा है ऐसे apps को अपने smartphones या कोई android फ़ोन हो कोई से भी इसमें से तुरंत delete करना चाहिए, नही तो आपका data save नही रहेगा। कुछ malware आपके data को प्रभावित कर देगा।

हैकर्स से कैसे बचें 

इस डिजिटल जमाने में हैकर्स की नजर सभी के स्मार्टफोन पर होती है । ऑनलाइन चोर किसी के भी स्मार्टफोन को कभी भी हैक करने की कोशिश करते हैं । हैकर्स आपके स्मार्टफोन में छुपी आपकी हर जानकारी तक हासिल करने के चक्कर में रहते हैं । हालांकि उनसे बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि स्मार्टफोन पर जितना कम हो सके पर्सनल और फाइनेंशियली सूचनाएं रखें।

नए apps install करते समय ध्यान रखे

जब यूजर्स कोई एप डाउनलोड करते हैं तो वह आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री या माइक्रोफोन तक एक्सेस मांग सकता है . आपके फोटो और मीडिया फाइल्स तक पहुंच की परमिशन मांग सकता है . कई परमिशंस आपकी सुविधाओं के लिए मांगी जाती हैं . लेकिन , अगर कोई एप आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट तक एक्सेस ले रहा है तो यह देखने की बात है कि उसे इसकी क्या जरूरत है . यह देखना जरूरी है कि कौन सा एप क्या – क्या इंफॉर्मेशन ले रहा है ?

अपने डेटा का backup रखे

आपको बता दें कि एप सेफ रखने के लिए रूटिंग की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास ड्राप बॉक्स , गूगल ड्राइव, वन ड्राइव जैसे स्टोरेज के विकल्प हैं तो इन सभी पर आप अपने बैकअप रख सकते हैं । अगर एसडी कार्ड पर स्टोर करके रखना है तो वो भी संभव है ।

हैकर्स से कैसे बचाये अपने फोन के डेटा को, कौन कौन से apps से बचना चाहिए, पर्सनल डाटा को कैसे सुरक्षित रखे।

आपको बता दे कि google play stores पर कई ऐसे apps भी है जो malware से प्रभावित भी है। इस तरह की apps phone में मौजूद आपके निजी data को चोरी कर सकता है। यंहा तक कि ये apps आपके बातचीत पर भी नजर रखती है। यही नही इस apps के जरिये आपके ATM के pine, internet banking का password hackers तक पहुचा सकती है। तो फिर आइये हम आपको कुछ ऐसे ही apps के बारे में बता रहे जिनसे आपको दूर रहना चाहिए और यदि आपके phones में ये apps हो तो उसे तुरंत delete कर देना चाहिये।

File Transfer Pro

File transfer pro एक ऐसा apps है जिसे security form checkpoint ने इस apps को malware से प्रभावित होने की आशंका जताई है। यह apps शेयरइट की तरह काम करती है। लेकिन यह आपका data भी लीक कर सकती है। ऐसे में अगर यह apps आपके phone में हो तो उसे तुरंत delete कर दे।

Smart swipe

Checkpoint ने इस apps को भी malware से प्रभावित बताया है अगर यह apps आपके phone में हो तो तुरंत delete कर दे। यह apps अबतक 1,00,000 बार से ज्यादा download की जा चुकी है। इस apps के जरिये users हाल ही में इस्तेमाल की गई apps, favorite apps and setting को आसानी से access कर सकती है।

Brightest LED Flashlight Torch

आपको शायद पता नही होगा कि flashlight वाली यह apps भी आपकी जासूसी करती है। apps security company ने कई बार ऐसे apps को download करने के लिए मना किया है। इससे पहले भी इस तरह के apps को delete करने या download न करने की चेतावनी जारी कर चुकी है।

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे, मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे, खोए हुए मोबाइल को कैसे पायें

स्मार्टफोन चोरी हो जाने या कही रखकर भूल जाने पर काफी टेंसन हो जाती हैं। कुछ एप्लीकेसन की मदद से आप अपने खोय हुए डिवाइस को खोज सकते हैं।

find my device

किसी खोए हुए एंड्रॉइड डिवाइस को ढूंढने में फाइंड माई डिवाइस आपको अपने खोए हुए एंड्रॉइड का पता लगाने में मदद करता है और जब तक आप इसे वापस नहीं लेते तब तक लॉक कर सकते हैं। 

सुविधाएँ –  

  • अपना फ़ोन, टैबलेट या मानचित्र देखें।  
  • यदि वर्तमान स्थान उपलब्ध नहीं है, तो आपको अंतिम ज्ञात स्थान दिखाई देगा 
  • हवाई अड्डों मॉल में अपने डिवाइस को खोजने में आपकी सहायता करने के लिए इनडोर मानचित्रों का उपयोग करें, या अन्य बड़ी इमारतों में डिवाइस स्थान का दोहन करके Google मानचित्र के साथ अपने डिवाइस पर नेविगेट करें और फिर मैप्स आइकन पूर्ण वॉल्यूम पर एक ध्वनि चलाएं, भले ही 
  • आपका डिवाइस मौन पर हो या डिवाइस को मिटा दें या लॉक स्क्रीन पर कस्टम संदेश और संपर्क नंबर के साथ लॉक करें नेटवर्क और बैटरी की स्थिति देख सकते हैं।

Wheres My Droid

इस ऐप्स की मदद से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसमें आपको किसी दूसरे मोबाईल फोन से अपने फोन को मैसेज करना पड़ता है और डिवाइस का साइलेंट मोड आफ हो जाता है। किसी दूसरे फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल करके आप अपने फोन को ब्लाक भी कर सकते है। यह ऐप्स मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है। 

Plan B 

 प्लान बी ऐप्स एप्लीकेशन आपकी खोई हुई डिवाइस की लोकेशन पता करने में बहुत मददगार साबित हो सकती है। यह आपके खोए हुए फोन की लोकेशन की जानकारी आपके जीमेल अकाउंट में भेज देती है। इससे आप अपने फोन तक आसानी से पहुंच सकते है। यह एप्लिकेशन टावर लोकेशन भी बताती है। इससे फोन को खोजने में आसानी रहती है।

Anti Droid Theft 

यह एप्लिकेशन जीपीएस की मदद से आपके स्मार्टफोन की लोकेशन का पता लगाने में मदद करती है। इससे आप अपना खोया फोन आसानी से दोबारा हासिल कर सकते है। 

वेबसाइट की मदद

इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट भी मौजूद है जो आपका खोया या चोरी हुआ डिवाइस खोजने में मदद करती है। अगर आपका डिवाइस खो जाए तो इन वेबसाइट्स पर जाकर मदद ली जा सकती है। खास बात है की इन वेबसाइट्स पर आपको अपने फोन का आईएमईआई (इटरनेशनल मोबाईल इक्विपमेंट आइडेंटीफाइंग) नंबर रजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा। 

काम का आईएमईआई 

इन वेबसाइट्स पर ऐसे सॉफ्टवेयर होते है, जिन्हे आप अपने मोबाईल फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अगर आपका फोन खोजता है तो सॉफ्टवेयर लोकेसशन पता लगाने में मदद करते है। जब भी आप नया फोन ख़रीदे तो सबसे पहले ‘स्टार हैश 06 हैश’ (*#06 #) डायल कर आईएमईआई नंबर नोट कर ले। यह नंबर फोन खोजने में काफी मददग़ार साबित हो सकता है। इस नंबर को इन वेबसाइट्स पर रजिस्टर्ड करके दे। फोन खोने पर आपको वेबसाइट पर दुबारा जाकर अपनी जानकारी भरनी पड़ती है। इसके अलावा इन वेबसाइट्स पर फोन खोजने के कई तरीको के बारे में बताया गया है। यंहा पर आपको टोल फ्री नंनर भी नजर आएगा, जो फोन खोजने में मदद करेगा। कुछ वेबसाइड्स है- 

Seek Droid 

सीक  ड्रायड एप्लीकेशन से फोन लॉक कर सकते है और फोन का साइलेंट मोड़ हटा सकते है। यह फोन में बिना सिम के भी काम करता है। 

दोस्तो अगर कैसे बचाये डेटा को चोरी होने से, चोरी हुआ मोबाइल को कैसे खोजे पोस्ट आपके कुछ काम आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करे और हमे कमेंट करे कि आपको ये जानकारी कैसा लगा।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top