कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी
  • Post author:

दोस्तो हम इस पोस्ट में बात करेंगे कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी कि तो चलिए देखते हैं

परिचय ( INTRODUCTION ) 

  • कम्प्यूटर शब्द अंग्रेजी के ‘ Compute ‘ शब्द से बना है , जिसका अभिप्राय होता है – गणना करना । 
  • कम्प्यूटर के जनक चार्ल्स बावेज को कहा जाता है । 
  • यदि हम कम्प्यूटर के इतिहास को देखें तो सर्वप्रथम चीन की सभ्यता में । गिनतारे ( Abacus ) जैसी मशीन बनाई गयी थी ।
  • कंप्यूटर वास्तव में अंग्रेजी के 8 अक्षरों का संयोग है जो इसके अर्थ को व्यापक बना देते हैं । – 

C – Commonly ( सामान्य रूप से )

O – Operator ( चलाने वाला )

M – Machine ( यंत्र )

P –  Particular ( मुख्य रूप से )

U – User ( प्रयोगकर्ता )

T – Trade ( व्यवसाय )

E – Education ( शिक्षा )

R – Research ( अनुसंधान)

 कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी

  • वर्तमान कंप्यूटर का सबसे प्रचलित रूप पर्सनल कंप्यूटर ( Personal Computer ) या पी . सी . है , जिसका उपयोग सूचना के विश्लेषण ( Infor mation Processing ) के रूप में किया जा रहा है । 
  • अंकीय ( Digital ) कंप्यूटर का विकास सन् 1944 में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स ( I . B . M . ) और हावर्ड विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । 
  • विश्व का प्रथम पूर्णरूपेण इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर सन् 1946 में विकसित किया गया जिसको ‘ इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टेग्रेटर कैल्कुलेटर ( एनियैक – E . N . I. A . C . ) ‘ नामक दिया गया ।
  • सन् 1958 में जे . एस . किलवी ने एक छोटे से चिप के रूप में संपूर्ण इंटीग्रेटेड सर्किट ( I . C . ) बनाया । 
  • चिप से निर्मित कंप्यूटर को तीसरी पीढ़ी का कंप्यूटर कहा जाने लगा । इसी पीढ़ी के अंतर्गत मिनी कम्प्यूटर बनने प्रारंभ हुए जिनका आकार एक छोटे से केबिनेट के बराबर हुआ करता था तथा साथ ही छोटे आकार के डॉट मेट्रिक्स ( Dot – matrix ) प्रिन्टर भी बनने लगे ।
  • चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों में माइक्रो – कंप्यूटर का आविष्कार हुआ जिससे घरेलू कम्प्यूटरों का प्रचलन आरम्भ हुआ व साथ ही लोग कंप्यूटर की ओर आकर्षित होने लगे । 
  • कंप्यूटर में सर्वप्रथम ऑकड़ों ( डेटा ) को एकत्रित करके डाल दिया जाता है , जिससे कम्प्यूटर उन आँकड़ों को व्यवस्थित करके सूचना में परिवर्तित कर देता है । 
  • कंप्यूटर की मेमोरी ( रैम ) में डेटा को व्यवस्थित तरीके से रखा जाता है । 
इसे भी पढ़े – कम्प्यूटर संबंधित फूल फॉर्म, फूल फार्म list, computer full form A To Z,
  • बिट ( BIT ) किसी कंप्यूटर में मेमोरी की सबसे छोटी इकाई ‘ बिट ‘ कहलाती है । बिट दो संकेतों 0 . 11 में रहते हैं । अंग्रेजी शब्द BIT का अर्थ BINARY DIGIT होता है । 
  • बाइट ( Byte ) — वर्तमान समय में कंप्यूटर के मेमोरी में शब्दों अथवा संख्या को एकत्रित करने की क्षमता मापने की मानक इकाई है । 1 बाइट – 8 बिट 
  • किलो बाइट ( Kilo – Byte ) – 1024 बाइट ‘ 1 किलो बाइट ‘ के बराबर होता है । 
  • मेगा बाइट ( Mega – Byte ) – 1024 किलो बाइट ‘ 1 मेगा बाइट ‘ के बराबर होता है । 
  • जिगा बाइट ( Giga – Byte ) – 1024 मेगा बाइट ‘ 1 जिगा बाइट ‘ के बराबर होता है ।
  • टेरा बाइट ( Tera – Byte ) – 1024 जिगा बाइट के समूह को ‘ 1 टेरा बाला कहते हैं । 
  • कंप्यूटरों को आकार एवं मेमोरी क्षमता के आधार पर निम्न तरीका वर्गीकृत किया जाता है

माइक्रो कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 256 किलोबाइट क्षमता वाली होती है । 

मिनी कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 256 किलोबाइट – 12 मेगाबाइट क्षमता । वाली होती है । 

सुपर मिनी कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 1 – 80 मेगाबाइट क्षमता वाली होती है । 

मेनफ्रेम कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 10 – 128 मेगाबाइट क्षमता वाली होती है । 

सुपर कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 52 मेगाबाइट से अधिक होती है । 

कंप्यूटर का आंतरिक भाग 

  • मदर बोर्ड ( Mother Board ) – फाइबर गलास से बने बोर्ड पर पी सी के सभी घटक लगे होते हैं । जिसे मदर बोर्ड कहते हैं । इस पर धातु की पतली । रेखाएँ बनी होती हैं जो एक घटक की पिनों का दूसरे घटक की पिनों से संपर्क स्थापित करती हैं । 
  • सी . पी . यू . ( Central Processing Unit ) – सी . पी . यू . माइक्रो प्रोसेसर का वह महत्वपूर्ण भाग है जिसके द्वारा दिये गये सभी प्रोग्रामों का संचालन होता है । CPU को कंप्यूटर का दिमाग ( brain ) भी कहते हैं । 
  •  रैम चिप्स ( RAM Chips ) – किसी कार्यरत कम्प्यूटर पर चल रहे प्रोग्राम के निर्देशों और उनसे संबंधित डेटा को रैम में सुरक्षित रखा जाता है । . 
  • एम्प्टी रैम चिप स्लॉट्स ( Empty RAM Chip Slots ) – इसका उपयोग कम्प्यूटर की मेमोरी का विस्तार करने के लिए किया जाता है ।  
  • हार्ड डिस्क ड्राइव ( Hard Disk Drive ) – यह कम्प्यूटर की मुख्य और स्थायी भंडारण यूनिट है । जिसमें आँकडों और प्रोग्रामों की काफी मात्रा भरी रहती है । 
  • डिस्क ड्राइव कन्ट्रोल कार्ड ( Disk Drive Control Card ) यह कार्ड कम्प्यूटर की डिस्क ड्राइव मोटरों तथा आँकडों के स्थानान्तरण को नियंत्रित करता है । 
इसे भी पढ़े- कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,
  • डिस्प्ले / प्रिन्टर एडेप्टर कार्ड ( Display / Printer Adapter Card ) – मेमारा । में संचित सूचना को कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है । डिस्प्ले प्रिन्टर । एडेप्टर कार्ड के द्वारा मेमोरी , मॉनीटर और प्रिन्टर में सामंजस्य बना रहता है । 
  • स्पीकर ( Speaker ) – इनमें सी . पी . यू . के द्वारा ध्वनि उत्पन्न होती है । 
  • माउस ( Mouse ) कम्प्यूटर में माउस इनपुट की सामान्य युक्ति है , जिसे । हाथ में पकड़ कर बिना की बोर्ड के इस्तेमाल के कम्प्यूटर का नियंत्रण किया । जाता है । माउस के द्वारा निम्नलिखित कार्यों को सम्पन्न किया जा सकता है । 
  • माउस को हिलाने से कर्सर स्क्रीन पर किसी भी दिशा में घूम सकता है । 
  • स्कैनर ( Scaner ) – स्कैनर के माध्यम से फोटोग्राफ के प्रतिबिंब ( Image of Photograph ) या लिखित जानकारी को सीधे ही कम्प्यूटर में संचित किया जा सकता है । अत : यह एक फोटोकॉपी मशीन के समान कार्य करता है । 
  • प्रिन्टर ( Printer ) प्रिन्टर एक ऐसा साधन है जो कम्प्यूटर पर बने डॉक्यूमेंट । को प्रिन्ट कर सकता है । कम्प्यूटर पर डॉक्यूमेन्ट लाने के उपरान्त हम सीध । उसे प्रिन्टर पर भेज सकते हैं , जिसे हम सामान्यतया प्रिन्ट आउट ( Printout ) | कहते हैं । प्रिन्टर की गति को हम पृष्ठ प्रति मिनट ( Page per Minute ) | ‘ अक्षर प्रति सेकेण्ड ‘ ( Character per Second ) में मापते हैं । 

सुचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)

  •  इंटरनेट इसी क्षेत्र में विकसित एक अन्य प्रचलित पद्धति है जिसमें को – एक्सियल ( Co – axial ) तारों के द्वारा कम्प्यूटरों को जोड़ा जाता है ।
  • इंटरनेट यानी नेटवर्किंग इंटरनेट कंप्यूटर के बीच सम्पर्क स्थापित करने का विशाल तंत्र है , जिसमें एक निर्धारित मापदण्ड के भीतर सूचनाओं का आदान – प्रदान संभव होता है । 
  • भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग ( IT Industry ) देश के सकल घरेलू उत्पाद का 2 . 4 % एवं निर्यात का 20 . 4 % ( सॉफ्टवेयर एवं सेवाएँ ) योगदान करता है । 
  • वर्ष , 2008 तक उपरोक्त को क्रमश : 7 % एवं 35 % करने का लक्ष्य रखा गया है । 
  • भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1987 – 88 में हुई । 
  • 1995 ई० में प्रथम विश्वस्तरीय आंकड़ा सूचना सेवा ( Data information service ) इंटरनेट ( Internet ) के रूप में आरंभ हुआ । 
  • 15 अगस्त , 1995 से विदेश संचार निगम लिO VSNL ) ने गेटवे इंटरनेट सेवा आरंभ की । VSNL भारत में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली शीर्ष । संस्था है , जिसका अधिग्रहण टाटा द्वारा किया गया । 
  • इंटरनेट के विश्व – व्यापी संजाल को वर्ल्ड वाइड वेब (w.w.w.) कहा जाता है । 

इंटरनेट के अवयव 

  • वर्ल्ड वाइड वेब – डब्ल्यू . डब्ल्यू . डब्ल्यू . के माध्यम से लिखित सामग्री के । साथ चित्र , ध्वनि , कार्टून आदि सामग्री प्राप्त की जा सकती है । 
  • नेटवर्क – विभिन्न संगणकों को एक – दूसरे से जोड़ने से प्राप्त संजाल । 
  • साइट – इंटरनेट से जुड़ा वह संगणक जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएँ उपलब्ध हों । 
  • सर्फिग – इंटरनेट के संजाल में सूचनाओं को खोजना या ऐसी ही कौतूहल वश विभिन्न साइटों पर भ्रमण करना सर्फिग कहलाता है । 
  • प्रोटोकॉल – संगणकों और संजाल में अंकीय संचार के आदान – प्रदान की मानक और औपचारिक प्रक्रिया ।
  • ब्राउजर – वह सॉफ्टवेयर , जिसकी मदद से सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए इंटरनेट या विश्व संजाल में प्रवेश किया जा सके । 
  • होम पेज – वेब ( संजाल ) का आरम्भिक पृष्ट , जहाँ से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले संजाल के विभिन्न स्थलों ( साइट्स ) तक पहुँचता है । 
  • ई – मेल ई – मेल का पूरा नाम है इलेक्ट्रॉनिक मेल । इसमें नेटवर्क के द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक तत्काल सूचना संचार किया जाता है । 
  • भारत में 8 ई – मेल कंपनियाँ हैं जो अपनी सेवाएँ उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाती है – विप्रो बी टी मेल , ग्लोबल मेल , एक्स ई – मेल , एक्सेस , स्प्रिन्ट मेल इनमें प्रमुख है । 

ई – कॉमर्स 

              ई – कॉमर्स ( E – Commerce ) उपभोक्ता बाजार ( Consumer Market ) का एक नई तकनीक है । एक नई विधा है.

  • उपभोक्ता बाजार व्यवस्था में प्रचलित दो प्रणालियाँ ई – कॉमर्स में भी अपनायी गयी हैं – थोक व्यापार ( Wholesale Trade ) एवं खुदरा व्यापार ( Retail Trade ) | 
  • ई – कॉमर्स में थोक व्यापार के लिए मैक्रो ई – कॉमर्स ( Macro E – Com merce ) एवं खुदरा व्यापार के लिए माइक्रो ई – कॉमर्स ( Micro E – Com merce ) का प्रचलन बढ़ रहा है । 
  • ई – कॉमर्स की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज अर्थात् ई . डी . आई . ( E . D . I . AElectronic Data Interchange ) से संपन्न होती है । इसके द्वारा बिना कागज के ही सूचनाओं का आदान – प्रदान किया जाता है । 
  • ई – कॉमर्स के संचालन के लिए ई – फैक्स ( E – Fax ) , ई – मेल ( E – mail ) , ई – कैश ( E – Cash ) , इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर, ऑन लाइन डाटाबेस आदि । सुविधाओं का उपयोग किया जाता है ।

कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी

कम्प्यूटर से जुड़े तथ्य . 

  • कंप्यूटर का पितामह चार्ल्स बेवेज को कहा जाता है । इसका हिन्दी नाम संगणक ‘ होता है । 
  • कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान वॉन न्यूमान का है। 
  • इंडिया में निर्मित पहला कंप्यूटर सिद्धार्थ है ।
  • भारत में पहला कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक कॉपरिशन ऑफ इंडिया 1967 ई .  में बना था 
  • भारत में पहला कंप्यूटर 16 अगस्त , 1986 को बंगलौर के प्रधान डाकघर लगाया गया था । 
  • कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘ IC चिप्स सिलिकॉन का बना होता है।
  • वर्ष 1982 में भारत की सर्वप्रथम कम्यूटर मेगजीन डेटा क्वेस्ट ने समाचार – पत्रों की दुनिया में पदार्पण किया । 
  • वर्ष 1987 से हिन्दुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड ( HCL ) भारतीय कंप्यूटर उद्योग में सर्वप्रथम स्थान पर है । इसे शिव नादेर में 1971 में स्थापित किया था । 
  • भारत की सिलिकॉन वैली ( Silicon Valley ) बंगलौर को कहा जाता है । 
  • कंप्यूटर विज्ञान में पी – एच . डी . करने वाले प्रथम भारतीय डॉ० राजरेड्डी हैं । 
  • भारत का पहला प्रदूषण रहित कंप्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है । हिन्दी कमाण्ड स्वीकार करने वाली कंप्यूटर भाषा प्रदेश है ।
इसे भी पढ़े – रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे,
  • कंप्यूटर में हिन्दी भाषा में कार्य करने के लिए सूसा नामक फाँन्ट प्रणाली विकसित की गई है । 
  • भारत में कंप्यूटर के सहयोग से संगीतबद्ध किया गया प्रथम एलबम बेबी डॉल है । 
  • प्रथम कंप्यूटर रिजर्वेशन पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी । 
  • निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कंप्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गांधी कंप्यूटर विश्वविद्यालय , हैदराबाद है । 
  • DOS का पूरा नाम ‘ डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ‘
  • चीन ने जिस सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया है उसमें एक सेकंड में 13 अरब गणना करने की क्षमता है , का नाम है – यिन्हे – 3 ( Yinhe – 3 ) 
  • डीप ब्लू एक कंप्यूटर है , जिससे मई 1997 में विश्व शतरंज चैम्पियन में गैरी कास्पारोव पराजित हो गए । 
  • विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर के के । एस सन 1978 में बना । इसे सीमोर क्रे ( अमरीका ) नामक वैज्ञानिक ने बनाया था ।  
  • विश्व का सबसे बड़े आकार वाला कंप्यूटर ENIAC था जो 3000 क्यूबकि फीट जगह घेरता था । 
  • माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार सन् 1969 में इंटेल ( Intel ) कॉर्पोरेशन के वैज्ञानिक टेडहॉफ ने किया था । 
इसे भी पढ़े – टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,
  • माउस सिस्टम का आविष्कार सन् 1977 में स्टैनफोर्ड रिसर्च लेबोरेटरी के वैज्ञानिक डगलस सी . इंजेलवर्ट ने किया था । 
  • कंप्यूटर में फीड की गई सूचनाओं तथा निर्देशों को मेमोरी में स्टोर करने की प्रक्रिया को Save करना कहते हैं । 
  • डिस्क परिचालन प्रणाली ( DOS ) का मुख्य कार्य हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करना । 
  • रैम मेमोरी में सूचना तुरन्त उपलब्ध होती है । 
  • प्रथम डिजिटल कंप्यूटर यूनीवेक ( UNIVAC ) था । 
  • सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर लेजर प्रिन्टर है । 
  • पलॉपी डिस्क के एक सैक्टर में 128 बाइट होते हैं । 
  • विद्युत भंग होने पर जो मेमोरी समाप्त हो जाती है , उसे कहा जाता है । वोलाटाइल मेमोरी । 
  • प्रथम पत्र / पत्रिका ( भारतीय ) जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई द हिन्दू और इण्डिया टुडे । 
  • कंप्यूटर के Ram ( रैम ) और Rom ( रोम ) दोनों स्टोरेज डिवाइस हैं । • सन् 2000 में कंप्यूटर क्षेत्र में जो समस्या आयी थी , उसका नाम था Y / 2K …

दोस्तो को कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us