online job कैसे करे, online कैसे कमाये, online income tips

दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे कि आपको जॉब के लिए इधर – उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी । आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन जॉब प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे अपना काम पूरा कर सकते हैं । मौजूदा दौर में कई ऐसे काम उपलब्ध हैं , जो आपको अपनी योग्यता के हिसाब से पैसे दिलवा सकते हैं । जिससे आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके अंदर हुनर है तो घर बैठे कमाई कर सकते हैं । आजकल इंटरनेट पर ऑनलाइन जॉब्स के कई विकल्प मौजूद हैं तो चलिए जानते हैं की online job कैसे करे, online कैसे कमाये, online income tips क्या क्या है।

इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning

ब्लॉग के जरिए

internet की दुनिया मे online पैसा कमाने का ब्लॉग बहुत आसान तरीका हैं आज लाखो ब्लॉगर्स ब्लॉग के जरिये लाखो कमा रहे है। अगर आपको लिखना पसंद हो तो आप खुद का ब्लॉग साइट बनाकर ऑनलाइन लिख सकते हैं और अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं आपको लगता है कि ब्लॉग से पैसा बना सकते हैं तो गूगल एडसेंस के लिए साइन अप करना पड़ेगा । यह आपके ब्लॉग पर लगाने के लिए विज्ञापन अलॉट करेगा । इसके बाद यह देखना होगा कि क्या आपका अकाउंट अप्रूव्ड किया जाता है या नहीं । अगर अकाउंट अप्रूवल हो जाता है तो एड प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाएगा। इस तरह आप ब्लॉग से हर महीने अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

ट्रांसलेटिंग

अगर आप दुभाषिया हैं तीन भाषाओं का ज्ञान है तो अनुवाद के क्षेत्र में कई मौके हैं अगर आप कोई लैंग्वेज कोर्स कर लेते हैं तो आपकी आय बढ़ सकती है । आजकल ट्रांसलेटर की बहुत आवश्यकता हैं क्योंकि दुनिया भर के लोग अपनी बिज़नेस दूसरे – दूसरे देशों में फैला रहे जिससे उन्हें लोकल लैंग्वेज के साथ साथ कई भाषाओं का जानकारी वाला व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं जिससे कम्युनिकेशन अच्छी तरह हो सके अगर आप अपनी क्षमता साबित कर देते हैं तो कई अंतरराष्ट्रीय बिजनेस , स्कॉलर और लेखक अनुवाद के लिए आपकी सर्विस ले सकते हैं ।

आप पढ़ रहे हैं – online job कैसे करे, online कैसे कमाये, online income tips

डाटा एंट्री

इस काम के लिए कम्प्यूटर , इंटरनेट कनेक्शन , तेज टाइपिंग स्किल और डिटेल्स पर ध्यान देना होगा । ज्यादातर फ्रीलॉन्स वेबसाइट्स पर यह काम मिल जाएगा । शुरुआत के लिए किसी भी ऐसी वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं । क्लाइंट डाटा की प्रिंटेड या स्कैन्ड शीट्स उपलब्ध करवाता है । डाटा एंट्री करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप पार्ट टाइम वर्क करना चाहते है तो डाटा एंट्री का काम आपके लिए अच्छा रहेगा । आजकल बहुत सारे कम्पनी डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन ही करवाता हैं।

वर्चुअल असिस्टेंटशिप एंटरप्रेन्योर्स ,

प्रोफेशनल्स और छोटी टीम्स को कई कार्यों के लिए असिस्टेंस की जरूरत पड़ती है । इसमें मीटिंग्स की शेड्यूलिंग , क्लाइंट्स व इन्वेस्टर्स के टच में रहना , ऑर्डर्स का फॉलोअप , पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन और एक्सल शीट्स जैसे बिजनेस डॉक्यूमेंट्स तैयार करना , ब्लॉग्स व वेबसाइट्स को मैनेज करना शामिल है । वर्चुअल असिस्टेंट्स दूर बैठे – बैठे ये काम कर सकते हैं ।

यूट्यूब वीडियो बना कर online कमाये

YouTube के बारे में तो आप जानते ही होंगे आज लाखो करोड़ो लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर लाखो कमा रहे है। अगर आप कैमरे से नहीं शर्माते हैं या वीडियो कैमरा के साथ अच्छा महसूस करते हैं तो यूट्यूब आपके लिए सही प्लेटफॉर्म है । कुकिंग शो से लेकर राजनीतिक बहस तक पर आप वीडियो तैयार कर सकते हैं । आपको किसी प्रोफेशनल उपकरण की जरूरत नहीं है । एक मिड – रेंज स्मार्टफोन भी आपकी मदद कर सकता है । और घर बैठे लाखो कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – वीडियो साइट लिस्ट, वीडियो साइट की पूरी जानकारी, नये movie कैसे देखे।

कंटेंट राइटिंग

अगर आपको लिखना पसंद हैं तो कंटेंट राइटिंग से आप अच्छी रकम कमा सकते हैं। बस आपका कंटेंट रोचक और नया होना चाहिए ।अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद आपकी लेखन शैली शानदार है , व्याकरण अच्छा है , विविध विषयों पर शोध करना पसंद है तो फ्रीलॉन्स वर्क वेबसाइट्स जैसे Freelancer.com , Elance.com Fiverr.com , Upwork.com और Worknhire.com पर काम शुरू सकते हैं । शानदार तरीके से लिखे गए वेब कंटेंट की डिमांड हमेशा से है। जिससे आप ऑनलाईन इनकम कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना

ऑनलाइन सेलिंग काम करके आज बहुत सारे लोग पैसे वाले बन गए है। अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर अपना सामान या प्रोडक्ट सेल्लिंग करके आप लाखो कमा सकते है क्योंकि जब आप अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट जैसे बड़े सेल्लिंग कंपनी के साथ अपना प्रोडक्ट सेल करते है तो वो पूरी दुनिया के लोग उसको खरीदते हैं।

online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,

हो सकता है कि आप क्राफ्ट्स के शौकीन हों या फैब्रिक्स को चुनने में महारत हासिल हो । आपके प्रोडक्ट्स के लिए खास बाजार हमेशा होता है । पहले यह तय करें कि क्या बेचना चाहते हैं । थोक भाव पर माल बेचना शुरू करें । ऑर्डर के अनुरूप स्थिति बनाने के लिए सही संख्या में उत्पाद तैयार करें । इन आइटम्स को बेचने के लिए ऑनलाइन सेलर जैसे अमेजन या ईवे पर रजिस्टर करवा सकते हैं ।

ऑनलाइन ट्यूटोरिंग

यदि किसी खास विषय में एक्सपर्ट हैं तो लोगों को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं । इसके लिए ऑनलाइन ट्यूटर www.learnpick.in BharatTutors.com मौजूद हैं । इसके लिए आपको प्रोफाइल तैयार करके बताना होगा कि किस विषय को पढ़ा सकते हैं

वेब डवलपमेंट

क्या आपको कोडिंग और वेब डिजाइन के बारे में कुछ समझ है ? अगर आप इस काम में रुचि रखते हैं और आपको ज्ञान नहीं है तो आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स की मदद से शुरुआत कर सकते हैं । आमतौर पर कंपनियां वेब डवलपमेंट को आउटसोर्स करती

दोस्तो उम्मीद है कि online job कैसे करे, online कैसे कमाये, online income tips आपको हेल्पफुल लगा होगा। इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top