की बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए
  • Post author:

            अगर आपसे कंप्यूटर पर माउस के बिना काम करने को कहा जाए तो आपका रिएक्शन क्या होगा । शायद यह कि कैसी अजीब बात कर रहे हो , क्या ऐसा भी पॉसिबल है ? लेकिन विंडोज और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर लगभग हर काम माउस के बिना भी किया जा सकता है । ऐसा होता है की – बोर्ड शॉर्टकट्स के जरिए , जो विंडोज , ऑफिस सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर से जुड़े ज्यादातर काम पूरे कर सकते हैं । तो चलिए देखते हैं कि की-बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए।


      की-बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए

ये शॉर्टकट की – बोर्ड के दो या ज्यादा keys के कॉम्बिनेशन से बनते हैं , जैसे control + x यह शॉर्टकट किसी फाइल को cut करने के काम आता है । आप control + v ( paste ) , control + ztundo ) और control + c ( copy ) जेसे शॉर्टकट्स भी यूज करते होंगे । लेकिन ऐसे और भी एक से बढ़कर एक कॉम्बिनेशन हैं । आम लोगों को माउस का यूज करना आसान लगता है लेकिन जो लोग की – बोर्ड शॉर्टकट्स में एक्सपर्ट हैं , वे माउस को हाथ भी नहीं लगाना चाहते । ये काम की स्पीड बढ़ाने के साथ लंबे प्रोसेस को भी आसान बना देते हैं । कुछ शॉर्टकट ऐसे भी हैं , जिनमें की – बोर्ड के साथ माउस भी यूज होता है । विंडोज के ये शॉर्टकट बहुत आसान और उपयोगी हैं । _ _ 

सिस्टम इंफॉर्मेशन :

            अगर किसी ने अचानक आपसे सवाल किया कि आपके कंप्यूटर में कौन सा CPU , कितनी RAM या कौन – सा ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप क्या करेंगे ? शायद कंट्रोल पैनल में जाकर इंफॉर्मेशन ढंढेंगे । लेकिन यह इंफॉर्मेशन WINDOWS + PAUSE / BREAK कीज दबाने पर झट से मिल सकती है । कीज का यह कॉम्बिनेशन SYSTEM PROPERTIES डायलॉग बॉक्स खोलता है , जिसमें ये सब इंफार्मेशन मौजूद होती

की-बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए 

  • माई कंप्यूटर : WINDOWS KEY + E के जरिए आप बिना माउस क्लिक किए सीधे My Computer खोल सकते हैं । 
  • फाइल कॉपी : Control बटन दबाए रखते हुए किसी भी फाइल को माउ उसकी एक और कॉपी बन जाएगी । 
  • शॉर्टकट बनाएं : Control + Shift को दबाते हुए माउस से किसी भी प्रोग्राम , फाइल , फोल्डर , ड्राइव आदि को ड्रैग करें । शॉर्टकट हाजिर है । 
इसे भी पढ़े – कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,
  • सिस्टम लॉक : काम करते – करते अचानक कहीं जाना है तो बेहतर है Windows + L बटन दबाकर सिस्टम को लॉक करके जाएं । यह तभी काम करेगा जब कोई विंडो खुली हो और कंप्यूटर किसी पासवर्ड से खलता हो । 
  • परमानेंट डिलीट : डिलीट की हुई फाइलें सिस्टम से पूरी तरह डिलीट नहीं होतीं बल्कि Recycle Bin में चली जाती हैं , जहां से उन्हें दोबारा लाया जा सकता है । अगर किसी फाइल । को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो Shift + Delete कॉम्बिनेशन आजमाए । 
  • राइट माउस क्लिक : अगर माउस को राइट क्लिक किए बिना उसका काम करना चाहता हैं तो Shift + F10 को आजमाएं । 
इसे भी पढ़े – data चोरी होने से कैसे बचाये, phone को कैसे सुरक्षित रखे, मोबाइल कैसे खोजे,
  • सीडी – डीवीडी : सीडी – डीवीडी डाइव में सीडी डालते समय Shift दबाकर डिस्क का अपने आप चल जाने के प्रोसेस को रोका जा सकता है । 
  • फाइल री – नेम : किसी फाइल या फोल्डर को Rename करने के लिए माउस को राइट क्लिक कर Rename कमांड दबाने के बजाय सिर्फ F2 दबाकर देखें । 
  • विंडोज मिनिमाइज : डेस्कटॉप पर बहत सारे प्रोग्राम खुले हों तो सबको एक साथ मिनिमाइज करने के लिए Windows Key + M यूज करें । 
इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning
  • फाइल सर्च : किसी फाइल को ढूंढना हैं तो सिर्फ F3 को दबाकर सर्च विंडो खोलें । 
  • विंडोज मैक्सिमाइज : मिनिमाइज किए हुए सभी प्रोग्राम्स और फाइलों को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key + shift + M को आजमाएं । 
classmet.net
  • विंडोज नैविगेशन : डेस्कटॉप पर खुले कई सारे डॉक्युमेंट्स या प्रोग्राम्स में से किसी एक को सिलेक्ट करने के लिए Alt + Tab को बार – बार दबाकर देखें । 
इसे भी पढ़े- Office का तनाव कैसे कम करे, office में बिना तनाव के काम कैसे करे
  • डेस्कटॉप दिखाएं : किसी भी डॉक्युमेंट पर काम करते हुए अगर अचानक डेस्कटॉप पर जाने की जरूरत पड़ जाए तो सभी प्रोग्राम्स को एक – एक कर मिनिमाइज करने की बजाय Windows Key + D दबाएं । 
  • सबको सिलेक्ट करें : My Computer , Desktop या किसी भी फोल्डर में दिखने वाली सभी फाइलों को एकसाथ सिलेक्ट करने के लिए Control + A दबाएं । उन्हें एक साथ Copy करने के लिए Control + C , Paste करने के लिए Control + V और Cut करने के लिए Control + X का यूज करें । किसी डॉक्युमेंट या वेब पेज में भी सारे टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए इन्हीं की – बोर्ड कमांड का यूज किया जा सकता है । 
इसे भी पढ़े- online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,
  • मेन्यू खोलें : किसी भी सॉफ्टवेयर के मेन्यू में Alt बटन दबाने के बाद अंडरलाइन किए । हुए अक्षरों ( जैसे फाइल में एफ और एडिट में ई ) पर क्लिक करने से वह मेन्यू खुल जाएगा । उसके बाद सब – मेन्यू में दिए गए बटन भी इसी तरह खोले जा सकते हैं । 
  • कंप्यूटर सर्च : अगर आप अपने नेटवर्क में मौजूद किसी खास कंप्यूटर को खोजना चाहते हैं तो Control + Windows Logo + F का यूज करें । कंप्यूटर सर्च पेज खुल जाएगा ।

दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us