दोस्तो इस पोस्ट में हम रसायन सामान्य ज्ञान, विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी, परीक्षा उपयोगी जानकारी, ज्ञान विज्ञान की बाते, के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे जिससे आपको काफी हेल्फ हो सकेगा।
वायु में उपस्थित गैस
- 78 % नाइट्रोजन,
- 21 % ऑक्सीजन,
- 0.5 % ऑर्गन,
- 0.04 % जलवाष्प
- 0.03 % कार्बन डाइऑक्साइड
- शेष निऑन, हीलियम, क्रिप्टॉन तथा जीनॉन हैं एवम् अन्य घटक अति सूक्ष्म मात्रा में उपस्थित रहते हैं।
रसायन सामान्य ज्ञान, विज्ञान की महत्वपूर्ण बाते, परीक्षा उपयोगी जानकारी, ज्ञान विज्ञान की बाते,
- कांच पर उत्कीर्ण या खरोचने का कार्य हीरा और हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल द्वारा किया जा सकता है।
- तांबे तथा कांच के टुकड़े को एक ही तापमान पर गरम करके स्पर्श करने पर तांबे का टुकड़ा कांच के टुकड़े की अपेक्षा अधिक गरम लगता है क्योंकि ताँबा ऊष्मा का सुचालक होता है जबकि कांच कुचालक होता है।
- कोबाल्ट 60 रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त रेडियोधर्मी समस्थानिक है .
- 24 कैरेट का सोना शुद्धतम होता है। काँसा – ताँबा एवं टिन की मिश्र धातु है।
- पीतल – ताँबा एवं जिंक की मिश्र धातु है .
- इस्पात – लोहा, कार्बन, निकल, क्रोमियम की मिश्र धातु है।
- लोहे की चद्दरों पर जस्ता चढ़ाने की विधि गैल्वेनाइजिंग है।
इसे भी पढ़े – भौतिक विज्ञान की पूरी जानकारी, परीक्षा उपयोगी जानकारी, भौतिक सामान्य ज्ञान,
- इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन परमाणु ( एटम ) का भाग है।
- जीवाश्म ईधन वाले विद्युत संयंत्र कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड आदि प्रदूषक गैसें उत्सर्जित करती हैं। वहीं परमाणु ऊर्जा संयंत्र रेडियो – धर्मी प्रदूषण फैलाते हैं।
- वर्षा का जल, पानी का सबसे शुद्ध रूप है। हाइड्रोजन अपेक्षाकृत हल्की गैस होती है, अतः गुब्बारे में इसका प्रयोग बहुतायत से किया जाता है।
- अग्निशमन में कार्बन डाईऑक्साइड का उपयोग होता है। लोहे में ऑक्सीकरण क्रिया से जंग लगता है।
- लोहा, ऑक्सीजन एवं पानी से अभिक्रिया करके फेरस ऑक्साइड व फेरिक हाइड्रा – ऑक्साइड में परिवर्तित होता है। इससे लोहे में जंग लगता है एवं उसका वजन बढ़ जाता है।
- हीरा अब तक ज्ञात कठोरतम पदार्थ है, जबकि कोरण्डम का कठोरता में द्वितीय स्थान है।
- कार्बन सी – 14विधि द्वारा किसी जीवाश्म के रेडियो समस्थानिक कार्बन 14 के क्षय के आधार पर उसकी मृत्यु से वर्तमान तक के समय की गणना की जाती है .
- हीरा , क्वार्ट्ज , ग्रेफाइट क्रिस्टलीय पदार्थ ( रवा ) हैं .
- गोबर गैस में मिथेन मुख्य तत्व होता है ।
- एल्यूमिनियम बनाने के लिये बॉक्साइट खनिज का प्रयोग होता है।
- ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध मूल तत्व सिलिकॉन है।
- पानी में चीनी का घुलना भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है।
- पिच ब्लेंड खनिज से यूरेनियम प्राप्त होता है .
- वायु एक मिश्रण है .
- नाइट्रस ऑक्साइड हास्य गैस है .
- जल की स्थाई कठोरता का कारण कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड और सल्फेट है .
- तेज हवा वाली रात्रि में वाष्पीकरण दर तेज होती है , अतः ओस नहीं बनती .
- दूध इमल्सन ( पायस ) का उदाहरण है .
- हेमेटाईट खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है .
- हीरा , ग्रेफाइट , कोयला आदि में कार्बन होता है .
- सिरके में ऐसीटिक अम्ल रहता है .
- एल्यूमीनियम से बनाये गये मिश्र धातु का उपयोग हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में किया जाता है .
- खाना बनाने में प्रयुक्त गैस ( एल . पी . जी . ) का मुख्य घटक ब्यूटेन गैस है .
- सोडियम बेन्जोएट का प्रयोग पदार्थ खाने की वस्तुओं का परिरक्षण के लिए किया जाता है .
- वायु में थोड़ा दर रखने पर ताँबा के ऊपर हरे रंग के वेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है .
- नाइट्रोग्लिसरीन एक विस्फोटक है .
- जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती हैं क्योंकि इस पर जिंक की परत विद्या ता ह क्योंकि इस पर जिंक की परत विद्यमान रहती है
- पौधे नाइट्रेट्स , वर्षा जल , नाइट्रोजन स्थिरीकरण व रासायनिक उर्वरकों से लेते हैं ,
इसे भी पढ़े – भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी
- पी . एच . मान से द्रव के अम्लीयता या क्षारीयता का पता चलता है . शुद्ध जल कापा क्षारायता का पता चलता है . शुद्ध जल का पी . एच मान 7 होता है । पी . एच . मान 7 से कम है तो द्रव अम्लीय होगा ज्यादा होने पर क्षारीय होगा .
- अश्रु गैस में क्लोरीन होता है .
- शुद्ध घी में वनस्पति घी की मिलावट का पता लगाने के लिए हाफमेन टेस्ट किया जाता है .
- एल्कोहल , मारीजुआना , अफीम स्नायु निश्चेतक पदार्थ हैं .
- क्रायोजेनिक या निम्नतापीय अभिक्रियाएं ऐसी अभिक्रियाएं होती है जो – 150 डिग्री से . से कम तापमान में की जाती है .
- माइका ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक है ।
- कुहरे में उपस्थित संघनित जल की बूंदें हल्की होने के कारण वायुमण्डल में ही लटकी रहती हैं एवं हवा के साथ स्थानान्तरित होती रहती हैं । इस प्रकार कोलाइडी तंत्र के रूप में कोहरा गैस में द्रव होता । नमक बर्फ के जमाव बिन्दु को घटाता है .
- नमक व बर्फ के मिश्रण से 0 डिग्री से . से नीचे का तापमान प्राप्त होता है .
- एरागोनाइट और कांचियोलिन मोती के मुख्य अवयव है .
- मोनेजाइट परमाणु ईंधन थोरियम का अयस्क है जो झारखण्ड , केरल , राजस्थान में पाया जाता है।
- एन . पी . के . ( नाइट्रोजन , फास्फोरस एवं पोटेशियम ) रासायनिक उर्वरक हैं .
- लौंग तेल में प्रमख घटक यजेनाल नामक एरोमैटिक यौगिक होता है जिसका प्रयोग इत्र निर्माण में तथा । दांत – दर्द की औषधि के रूप में किया जाता है .
- मस्टर्ड गैस या डाईक्लोरो एथिल सल्फाइड प्रथम विश्वयुद्ध में प्रयुक्त हुआ रंगहीन तेल द्रव्य , शक्तिशाली । विस्फोटक एवं विषैला रासायनिक आयुध है .
- पोटैशियम ब्रोमाइड – फोटोग्राफी, लिथोग्राफी, साबुन में,
- मोनो पोटैशियम टार्टरेट – बेकरी उद्योग में प्रयुक्त होता है।
- पोटैशियम नाइट्रेट – बारूद , पटाखों , दियासलाई में ,
- पोटैशियम सल्फेट – उर्वरक, एल्यूमिनियम, कांच उद्योग में,
इसे भी पढ़े – Agriculture में करियर कैसे बनाये, कृषि विज्ञान में करियर कैसे बनाये
- जस्ता , ताँबा तथा मैग्नीशियम तीनों धातुएँ पारा के साथ अमलगम बनाती है ।
- सोडियम धातु को कैरोसिन में रखा जाता है . सोडियम नमी ( जल ) से तीव्रता से क्रिया करती है .
- नीला थोथा – कॉपर सल्फेट है
- एप्सम साल्ट – मैग्नीशियम सल्फेट है
- बेकिंग सोडा – सोडियम बाईकार्बोनेट है
- कॉस्टिक सोडा – सोडियम हाइड्राक्साइड है .
- हीरा कार्बन का अपररूप है।
- जब चीटियाँ काटती हैं तो वह
- फार्मिक अम्ल अंतःक्षेपित करती है।
- एन्थेसाइट कोयले मे कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है . –
- जर्मन सिल्वर में निकल , सोल्डर में टिन , ब्लीचिंग पाउडर में क्लोरीन तथा हाइपो में सोडियम का प्रयोग किया जाता है
- उच्चतर तापमानों पर रासायनिक अभिक्रिया तीव्रतर हो जाती है क्योंकि इन तापमानों पर आणविक गति अपेक्षाकृत द्रुत हो जाती है।
रसायन सामान्य ज्ञान, विज्ञान की महत्वपूर्ण बाते, परीक्षा उपयोगी जानकारी, ज्ञान विज्ञान की बाते,
- आवर्त सारणी ( Periodic Table ) की खोज मेंडलीफ द्वारा की गयी । इसमें तत्वों के गुण बढ़ते हुए । परमाणु भार के आवर्ती फलन होते हैं जबकि ( मोस्ले द्वारा निर्मित ) आधुनिक आवर्त सारणी का आधार । परमाणु क्रमांक है .
- चीनी बनाने के लिए कच्ची सामग्री के रूप में गन्ना , चुकन्दर आदि को प्रयुक्त किया जाता है। चीना उत्पादन प्रक्रम में शीरा एक उप उत्पाद है जिसका उपयोग अल्कोहल बनाने में किया जाता है।
- शीशे के उत्पादन में बिना बूझा चूना प्रयोग में लाया जाता है।
- मूल रासायनिक तत्वों की संख्या पृथ्वी पर 92 है इसके अलावा भी कुछ मानव निर्मिति मूल तत्व हैं।
- पेट्रोलियम प्राकृतिक ईधन है . जिसका निर्माण करोड़ों वर्ष पूर्व भूमि में दबे जानवरों और मछलियों के अवशेष से हुआ।
- ग्रेफाइट पेन्सिल का लैड है।
- हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस एथीलीन है,
- परमाणु की नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन होते हैं।
- धातुओं के टुकड़ों को टांका लगाने वाला मिश्रण टिन और सीसे का प्रयोग होता है।
इसे बही पढ़े – सभी देशो की राजधानी, दुनिया के प्रमुख शहर , नदियों के किनारे बसे शहर, अंतर्राष्ट्रीय दिवस लिस्ट
- अपमार्जक ( Detergents ) मैले कपड़ों से सरलतापूर्वक तेल एवं गते निका के मिलते ही जल का पृष्ठ तनाव कम हो जाता है ।
- भोपाल गैस त्रासदी में एम . आई . सी ( मिथाइल आइसो साइनेट ) गैस का रिसाव हुआ था।
- ट्राइनाइट्रो – टालूइन , ट्राइनाइट्रो – ग्लिसरीन , साइक्लो – टाइमेथिलीन , ट्राइनाइट्रो – मिथेन आदि विस्फोटक पदार्थ हैं .
- प्रशीतकी में प्रयुक्त होने वाला सीएफसी विलायक के रूप में प्रयुक्त मेथिल क्लोरोफाम , नाइट्रस ऑक्साइड आदि ओजोन पर्त क्षय के लिये उत्तरदायी हैं .
- कार्बन सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है .
- बैटरी में रासायनिक ऊर्जा संचित रहती है .
- ट्यूब लाइट में निम्न दाब पर निऑन पारद वाष्प गैस भरी जाती है ,
- ठोस कपूर का जलकर वाष्प बनने की क्रिया ऊर्ध्वपातन है .
इसे भी पढ़े – मुद्रा क्या हैं, what is digital currency, दुनिया के प्रमुख देशो की मुद्राएं, मुद्रा का इतिहास,
- चांदी उष्मा का उत्तम सुचालक है .
- सोना , प्लेटिनम , चांदी तथा पारा उत्कृष्ट धातुएँ हैं .
- ट्रान्जिस्टर में धातु अर्धचालक के रूप में सिलिकॉन एवं जरमेनियम का प्रयोग किया जाता है .
- टंगस्टन धातु का प्रयोग रोशनी बल्बों में फिलामेंट के रूप में किया जाता है .
- सामान्यतः विद्युत बल्ब के भीतर निर्वात होता है , किन्तु कभी – कभी इसमें अक्रिय गैसें भरी जाती है .
- किस ऑफ डैथ एक रसायन है , जिसके खोजकर्ता को रसायन विज्ञान के लिए नोबल पुरस्कार 2004 प्रदान किया गया .
- यूरेनियम ऑक्साइड को ‘ यलो केक के नाम से जाना जाता है .
- फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है जब तक कि समस्त ब्रोमाइड घुल नहीं जाता तब प्लेट डेवलप होती है .
- स्टेनलेस स्टील लोहा , कैल्यियम सल्फेट , क्रोमियम , कार्बन एवं निकिल का मिश्र धातु है .
- खेतों में जिप्सम का उपयोग करके मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान किया जा सकता है .
- थर्मस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिये उसकी दीवारों पर रजत परत लगाई जाती है .
दोस्तो उम्मीद है कि आपको हमारा विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित पोस्ट हेल्पफुल लगा होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।