वीडियो साइट लिस्ट, वीडियो साइट के नाम, नये movie कैसे देखे।
वीडियो देखना हो या अपलोड करना ज्यादातर लोग YouTube तक ही सिमटे रहते हैं , जबकि ऐसी अनगिनत साइटस हैं , जहां अच्छी क्वालिटी के वीडियो देखे और अपलोड किए जा सकते हैं । यहाँ तक कि internet के लिए बनाए गए । शोज भी देखे जा सकते हैं । तो आइये देखते हैं । online movie free में कैसे देखे, online मूवीज कैसे देखे, वीडियो साइट लिस्ट, वीडियो साइट की पूरी जानकारी, नये movie कैसे देखे।
इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning
YouTube ऑनलाइन वीडियो देखना अधिकतर लोगों को पसंद होता है । लेकिन ऑनलाइन कुछ भी देखना आसान नहीं होता । इसका सबसे बड़ा कारण होता है सचिंग और बफरिंग । हम ज्यादातर वीडियो देखने के लिए google search की मदद लेना चाहते हैं । लेकिन फ्री वीडियो देखने के लिए कड़ी मशक्कत तो करनी ही पड़ती है , साथ ही कई बार आपकी पसंदीदा वीडियो मिल भी नहीं पाती हैं ।
इसे भी पढ़े – online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,
कई बार फ्री वीडियो के लिंक पर कोई अश्लील website खुल जाती है या फिर साइट में वीडियो देखने के लिए पैसे मांगे जाते हैं । इन तरह – तरह की परेशानियों से निपटने के लिए हम क्या – क्या जुगत नहीं करते लेकिन वीडियो देखने की आस रह ही जाती है । इसीलिए ज्यादातर लोग सिर्फ और सिर्फ यू – ट्यूब के भरोसे रहते हैं ,
इसे भी पढ़े- फ्री में सॉफ्टवेयर डाऊनलोड कैसे करे, फ्री सॉफ्टवेयर की जानकारी, free software list,
जबकि आज YouTube जैसी कई लोकप्रिय वीडियो साइट हैं , जिनसे कम लोग वाकिफ हैं । आज हम आपको कुछ ऐसी साइट्स के बारे में बताएंगे , जहाँ आप news , film , songs , cortun , video और जो चाहें देख सकते हैं , वो भी एकदम फ्री । इन साइट्स की वीडियो क्वालिटी जहाँ बहुत अच्छी है , वहीं आपको बफरिंग की आम समस्या से भी यहां छुटकारा मिलता है । कार्टून देखने के लिए अब आपको टीवी के लिए भी लड़ाई नहीं करनी पड़ेगी , क्योंकि आप इन साइट्स पर आराम से अपने पसंदीदा कार्टून को डाउनलोड करके देख सकते हैं ।
वीडियो साइट लिस्ट, वीडियो साइट की पूरी जानकारी, नये movie कैसे देखे।
youtub के अलावा भी बहुत सारे ऐसे साइट है जंहा आप अपनी पसंद का वीडियो देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं तो चलिए देखते हैं कुछ वीडियो साइट्स को…
oneindia.in
oneindia.in भारत की पहली एकमात्र वेबसाइट हैं , जो हिन्दी व अंग्रेजी के अलावा तमिल , तेलुगु , हिन्दी , इंग्लिश , मलयालम और कन्नड़ भाषा का विकल्प भी प्रदान करती है । इस साइट में आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं और किसी भी वीडियो का मुफ्त में लुत्फ उठा सकते हैं । साथ ही आप चाहें तो एक साथ दो भाषाओं को साथ – साथ स्विच भी कर सकते है ।
bigflix.com
bigflix.com इंटरनेट की दुनिया में वीडियो की मशहूर वेबसाइट है , यह ऐसी पहली वेबसाइट हैं ,
इसे भी पढ़े – Internet Speed Kaise Badhaye, Laptop में fast net कैसे चलाएं, Mobile Internet Speed,
जहाँ आप आने वाली किसी भी बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर एकदम मुफ्त में देख सकते हैं । इतना ही नहीं , आप अपनी पसंदीदा फिल्म के टिकट की एडवांस्ड बुकिंग भी इसी साइट से करवा सकते हैं ।
बिगफ्लिक्स आपको एक अनोखा मौका भी देता है , जहां आप अपने मनपसंद स्टार को रेटिंग भी दे सकते हैं । शॉपिंग के लिहाज से भी यह साइट काफी अच्छी मानी जाती है ।
dailymotion.com
यह वेबसाइट आपको दो तरह के एकाउंट बनाने की अनुमति देती है । एक एकांउट से आप 1 जीबी के साइज तक के वीडियो आसानी से अपलोड कर सकते हैं ।
इसे भी पढ़े – इंटरनेट क्या हैं, इंटरनेट की पूरी जानकारी, महत्वपूर्ण बातें,
अगर आप अपना बनाया हुआ असली वीडियो शेयर कर रहे हैं तो आप दूसरे एकाउंट से लॉग इन करके उस वीडियो को क्रिएटिव वीडियो के प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं , जहाँ आसानी से दूसरे लोग आपके वीडियो देख सकते हैं । खास बात यह है कि आप हाई डेफिनेशन पर अपने वीडियो शेयर कर सकते हैं । आप चाहें तो दुसरो के असली वीडियो भी देख सकते हैं । ये वेबसाइट अच्छे वीडियो का खूब प्रचार करती है , जिससे वे आसानी से लोकप्रिय हो जाते हैं ।
blip.tv
blip.tv इस साइट को आप इंटरनेट का टीवी कह सकते हैं । यहां इंटरनेट के लिए बनाए गए शोज देखने को मिलते हैं । अगर आप इंटरनेट के लिए कोई मनोरंजक या सामाजिक शो बनाना चाहते हैं तो उसे यहां शेयर भी कर सकते हैं ।
इसे भी पढ़े – data चोरी होने से कैसे बचाये, phone को कैसे सुरक्षित रखे, मोबाइल कैसे खोजे,
यहाँ एक वीडियो के साथ वीडियो की सीरीज भी शेयर की जाती है । खास बात यह है कि अगर आपके वीडियो को विज्ञापन मिलते है तो विज्ञापनों से होने वाली कमाई का 50 प्रतिशत यह वबसाइट आपके साथ शेयर करेगी । वीडियो की एक सीमा यह कि केवल 1 जीबी तक के साइज का वीडियो ही अपलोड किया जा सकता है ।
hotstar
hotstar एक बहुत पॉपुलर वीडियो साइट है जंहा आप movies, tv सीरियल, sport, सभी प्रकार का videos, आसानी से देख सकते है, इतना ही नही इसमे अनेक भाषाओं में भी आप वीडियो देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े – मोबाइल के इमरजेंसी फ़ीचर, mobile के unused features कौन कौन से है।
hotstar में live tv का भी आनंद ले सकते हैं।इसमे vip फीचर्स भी है जिसमे आप और अधिक मनोरंजन कर सकते हैं। hotstar का apps आप google play stor से डाऊनलोड कर सकते हैं।
ZEE 5
zee5 hotstar की तरह एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो साइट्स है जिसका apps को आप आसानी से google play से डाऊनलोड किया जा सकता हैं जिसमे आप लाइव टीवी भी आसानी से देख सकते हैं वो भी कई भाषाओं में।
इसे भी पढ़े –
- कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी
- कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,
- कम्प्यूटर या लेपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, कंप्यूटर में बेकार फ़ाइल को कैसे डिलीट करे
- की बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए
- कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी
दोस्तो वीडियो साइट लिस्ट, वीडियो साइट की पूरी जानकारी, नये movie कैसे देखे को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे कमेंट करे कि आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा।
online movie free में कैसे देखे, online मूवीज कैसे देखे, वीडियो साइट लिस्ट, वीडियो साइट की पूरी जानकारी, नये movie कैसे देखे।