सोशल मीडिया में अफवाहो से कैसे बचें, सोशल साइट्स को कैसे मैनेज करे
  • Post author:

           आप फेसबुक , ट्विटर या लिंक्डइन जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का धडल्ले से इस्तेमाल करते हैं , पर कुछ व्यवहारिक बातों का ध्यान रखकर आप इन साइट्स पर छा सकते हैं । फेसबुक और ट्विटर की मदद से आप दुनिया भर के दोस्तों से संपर्क पर रहते हैं और नए दोस्त भी बनाते हैं

इसे भी पढ़े – internet पर सुरक्षित browsing कैसे करे, internet में अपने पर्सनल डेटा को कैसे सुरक्षित रखे, internet से डेटा को चोरी होने से कैसे बचाये

पर अक्सर देखा जाता है कि इन सोशल नेअवर्किंग वेबसाइट्स पर कई बार गलत या बेकार सूचनाओं को भी झेलना पड़ता है । काननू भी अब सख्त हो गया है कई जगह गलत जानकारी या अफ़वाहों को फैलाने के चलते कई लोगो पर कानूनी एक्सन हो गया हैं इन सभी से हमे बचना चिहिये हम किसी कानूनी जनझट में न पड़े।

तो चलिए देखते हैं कि सोशल मीडिया में अफवाहो से कैसे बचें, सोशल साइट्स को कैसे मैनेज करे , सोशल मीडिया टिप्स क्या क्या है जिससे हम सुरक्षित सोशल मीडिया का स्तेमाल कर सके।

सोशल मीडिया में अफवाहो से कैसे बचें, सोशल साइट्स को कैसे मैनेज करे , सोशल मीडिया टिप्स,

अगर आप नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे , तो कभी मुश्किल में नहीं फंसेंगे, तो आइए देखते है कुछ महत्वपूर्ण बातो को…

इसे भी पढ़े- Internet Speed Kaise Badhaye, Laptop में fast net कैसे चलाएं, Mobile Internet Speed,

फ्रैंड रिक्वेस्ट का ध्यान

 अक्सर किसी भी नए शख्स को साइट पर देखकर हम फ्रैंड रिक्वैस्ट भेज देते हैं , पर ध्यान रखें , फ्रैंड रिक्वैस्ट एक से ज्यादा बार न भेजें । कुछ लोग ऐसे भी हैं , जो आपके सोशल सर्किल में रहना पसंद नहीं करेंगे , ऐसे में उन्हें फोर्स करना बेकार है । ध्यान रखें , जो आपके साथ हैं , उनके साथ ही संबंधों को मजबूत बनाए रखें ।

ऑटो मैसेज पर लगाम :

अक्सर हम फ्रैंड्स को फालतू मैसेज भेजते हैं । इससे आपके मैसेज्स का महत्व खत्म होता जाता है । हमेशा याद रखें कि मैसेज पर्सनल और टू दी प्वाइंट होने चाहिए । ‘ प्रोमेशनल वेबसाइट्स के मैसेज भेजने से भी बचना चाहिए , नहीं तो आपकी छवि पर बुरा असर पड़ता है ।

इसे भी पढ़े – कम्प्यूटर संबंधित फूल फॉर्म, फूल फार्म list, computer full form A To Z,

 प्राइवेसी सेटिंग्स का उपयोग :

फेसबुक आपको कई लिस्ट बनाने की सुविधा देता है । इससे आप यह व्यवस्था कर सकते हैं कि कौन आपका संदेश , अपडेट या फोटो देख सकते हैं और कौन नहीं ।

अपनी एक ऐसी लिस्ट बनाएं, जिन लोगों को आप ना नहीं कह सकते हों । इसके लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल के बाद और फ्रेंड्स पर क्लिक कर लिस्ट तैयार करें । इसके बाद एडिट फ्रेंड्स से क्रिएट ए लिस्ट पर जाएं ।

मित्रों की अलग – अलग लिस्ट बनाने के बाद प्राइवेसी सेंटिंग्स पर पहुंचे । ‘ शेयरिंग ऑन फेसबुक ‘ की कस्टमाइज्ड सेटिंग पर क्लिक करें । आप अपने प्रोफाइल , पोस्ट , फोटोग्राफ और डिटेल को चुनिंदा लोगों के देखने के लिए क्लासीफाई कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़े – वीडियो साइट लिस्ट, वीडियो साइट की पूरी जानकारी, नये movie कैसे देखे।

सेल्फ प्रमोशन न करें –

हो सकता है कि आप एक बिजेनसमेन हों पर अपने नए प्रॉडक्ट को फेसबुक प्रोफाइल पर दिखाकर दोस्तों से उसके लिए उनके वॉल्स के जरिए बताने को कहना अच्छा । तरीका नहीं है । अगर आप सेल्फ प्रमोशन  में लगे रहते हैं , तो ऑनलाइन दोस्त दूर हटना शुरू कर देते हैं ।

रोचक बातें करें शेयर –

 फेसबुक या ट्विटर पर निहायती पर्सनल बातों का जिक्र करने से बचना चाहिए। अपनी किसी आदत या मजबूरी के बारे में बढ़ा चढ़ाकर लिखने से कोई फायदा होने वाला नहीं है । अगर आपके पास कुछ रोचक बातें हैं , तभी उन्हें सभी के साथ शेयर करें ।

इसे भी पढ़े – फ्री में सॉफ्टवेयर डाऊनलोड कैसे करे, फ्री सॉफ्टवेयर की जानकारी, free software list,


सोशल मीडिया में अफवाहो से कैसे बचें, सोशल साइट्स को कैसे मैनेज करे, सोशल मीडिया टिप्स,
classmet.net

झूठ न लिखें :

अक्सर लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी उम्र , नाम या लोकेशन गलत बताते हैं । पर ध्यान रखें कि उम्र और नाम तो आप गलत बता सकते हैं , पर लोकेशन गलत बताने की भूल न करें । ऑनलाइन जगत में लोकेशन को आसानी से ट्रेस किया जा सकता है । ऑनलाइन इमेज को अच्छा रखने के लिए झूठी बातें न लिखें ।

कैप्स लॉक करें : 

ऑनलाइन दुनिया में आल कैप्स इस्तेमाल करना अच्छा नहीं मानते , बल्कि एक तरह से किसी बात पर गुस्सा निकालना है।

असल दुनिया में भी रहें : 

फेसबुक , ट्विटर , माइस्पेस , लिकर , यूटूब , लिंक्डइन पर आप बेशक एक बेस्ट फ्रेंड हों , लेकिन यह सब आपको असली दुनिया के लोगों से कछ दर ले जाता है । इसलिए कुछ समय इंटरनेट से दूर बिताएं ।

इसे भी पढ़े –

तो दोस्तो इन सभी बातों का ध्यान रखने से आप भी सोशल मीडिया में अफवाहो से बच सकते है। दोस्तो अगर ये
सोशल मीडिया में अफवाहो से कैसे बचें, सोशल साइट्स को कैसे मैनेज करे, सोशल मीडिया टिप्स आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करे। धन्यवाद !

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us