16 जनवरी का इतिहास, देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन की घटनाएं

आज का इतिहास

16 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाएं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है तो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 16 जनवरी का इतिहास में क्या क्या खास घटनाएं हुई थीं ।

देश और दुनिया में 16 जनवरी का इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं…

प्रमुख घटनाएँ

  • 1556 : फ़िलिप द्वितीय स्पेन के सम्राट बने।
  • 1581 : ब्रिटिश संसद ने रोमन कैथोलिक मत को गैर क़ानूनी घोषित किया।
  • 1681 : शिवाजी के पुत्र संभाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक।
  • 1769 : पहली संगठित घुड़दौड़ कलकत्ता के निकट अकरा में आयोजित की गई।
  • 1761 : अंग्रेजों ने पांडिचेरी को फ्रांस के कब्जे से छीन लिया था ।
  • 1769 : कलकत्ता ( अब कोलकाता ) के अकरा में पहली बार सुनियोजित घुड़दौड़ का आयोजन किया गया।
  • 1989 : सोवियत संघ ने मंगल ग्रह के लिए दो साल के मानव अभियान की अपनी योजना की घोषणा की।
  • 1943 : इंडोनेशिया के अंबोन द्वीप पर अमेरिकी वायुसेना का पहला हवाई हमला ।
  • 1955 : पुणे में खड्गवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का औपचारिक रूप से उद्घाटन ।
  • 1969 : सोवियत अंतरिक्ष यानों ” सोयुज 4 ” और ” सोयुज 5 ” के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों का आदान – प्रदान हुआ।
  • 1989 : सोवियत संघ ने मंगल ग्रह के लिए दो साल के मानव अभियान की अपनी योजना की घोषणा की।
  • 1991 : पहला खाड़ी युद्ध ( अमेरिका की इराक के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई ) शुरू।
  • 1992 : भारत एवं ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि।
  • 1996 : हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 100 से अधिक नयी आकाशगंगा को खोज निकालने का दावा किया ।
  • 2000 : चीन सरकार ने दो वर्षीय तिब्बती बालक को ” साकार बुद्ध ” के पुरावतार के रूप में मान्यता प्रदान की।
  • 2003 : दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर भारतीय मूल की कल्पना चावला रवाना ।
  • 2005 : जैश – ए – मोहम्मद प्रमुख अज़हर पर शिंकजा कसने के लिए एफ़.बी.आई. ने भारत से मदद मांगी ।
  • 2006 : समाजवादी नेता माइकल बैशलेट चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गयीं।
  • 2009 : क्रिकेट में उत्तर प्रदेश को हराकर मुम्बई ने रिकार्ड 38 वीं बार रणजी चैम्पियनशिप जीती ।

जन्म

  • 1946 : अभिनेता कबीर बेदी का जन्म ।
  • 1927 : हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री टीवी कलाकार कामिनी कौशल का जन्म ।
  • 1926 : प्रसिद्ध संगीतकार ओ . पी . नैय्यर का जन्म ।
  • 1630 : सिक्खों के सातवें गुरु गुरु हरराय का जन्म ।

निधन

  • 1901 : भारत के प्रसिद्ध समाज सुधारक , राष्ट्रवादी महादेव गोविन्द रानाडे की निधन।
  • 1938 : सुप्रसिद्ध उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की निधन।
  • 1962 : प्राक्छायावादी युग के महत्त्वपूर्ण कवि रामनरेश त्रिपाठी की निधन।
  • 1966 : भारतीय संस्कृति के प्रचारक , शिक्षाविद और प्रसिद्ध लेखक टी . एल . वासवानी की निधन।
  • 1989 : मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक – प्रेम नजीर ( अब्दुल खादिर ) की निधन।

इसे भी पढ़े :

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top