13 जनवरी का इतिहास, देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन की घटनाएं

13 जनवरी का इतिहास

13 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाएं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है तो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 13 जनवरी का इतिहास में क्या क्या खास घटनाएं हुई थीं ।

देश और दुनिया में 13 जनवरी का इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं…

प्रमुख घटनाएँ

  • 1607 : स्पेन में दिवालियेपन की घोषणा के बाद ‘ बैंक ऑफ जेनेवा ‘ का पतन हुआ।
  • 1709 : मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया .
  • 1849 : द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई .
  • 1910 : पहली बार रेडियो का प्रसारण हुआ था . यह प्रसारण 20 किलोमीटर दूर समंदर में मौजूद जहाज पर भी सुना जा सकता था .
  • 1948 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू – मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये कोलकाता में आमरण अनशन शुरू किया .
  • 1988 : चीन के राष्ट्रपति चिंग चियांग कुमो का निधन .
  • 1993 : अमेरिका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक़ में नो फ्लाई जोन ‘ की घोषणा की और इराक पर हवाई हमले भी किए .
  • 1995 : बेलारूस नाटो का 24 वां सदस्य देश बना .
  • 1999 : नूरसुल्तान नजरबायेव दोबारा कजाखस्तान के राष्ट्रपति चुने गए .
  • 2006 : ब्रिटेन ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर सैन्य आक्रमण से इन्कार किया .
  • 2007 : महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का 37 वां अधिवेशन न्यूयार्क में शुरू .
  • 2009 : जम्मू – कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुख अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बनाए गए ।
  • 2009 : इथियोपिया के सैन्य बलों ने दो साल की लगातार कोशिश के बाद सोमालिया से बाहर निकलना शुरू कर दिया ।
  • 2012 : इतालवी क्रूज जहाज कोस्टा कॉनकॉर्डिया इसोला डेल गिग्लियो , टस्कनी के तट पर एक चट्टान पर भाग गया और आंशिक रूप से डूब गया ।
  • 2013 : 70 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में टाइम वार्नर इंक फिल्म , “ एग्रो ” ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता ।
  • 2014 : 6.5 की तीव्रता के भूकंप ने प्यूर्टो रिको के तट पर कई लोगों की जान ले ली ।
  • 2014 : पश्चिम वर्जीनिया में, मिथाइलकाइलेक्सेन मेथनॉल, एक रासायनिक उद्योग अपने रसायनों को पानी में छोड़ता है जिसके कारण 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

जन्म

  • 1450 : में जिस के जलमार्ग का प्रयोग करके ही वास्को डी गामा ने भारत के जलमार्ग की खोज की थी उस पुर्तग़ाल के नाविक बारथोलोमियु डेयाज़ का जन्म हुआ ।
  • 1926 : प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत का जन्म हुआ .
  • 1938 : जाने – माने संतूर वादक पंडित शिवकुमार का जन्म हुआ .
  • 1896 : में भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे का जन्म हुआ ।
  • 1911 : में हिन्दी कवि शमशेर बहादुर सिंह का जन्म हुआ।
  • 1949 : भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जन्म हुआ .
  • 1978 : में भारतीय अभिनेता अश्मित पटेल का जन्म हुआ।
  • 1919 : में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मरीं चेन्ना रेड्डी का जन्म हुआ ।

निधन

  • 1921: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके आर.एन. माधोलकर का निधन ।
  • 1964 : प्रसिद्ध शायर शौक़ बहराइची का निधन ।
  • 1976 : भारत के प्रसिद्ध तबला वादक अहमद जान थिरकवा का निधन ।

इसे भी पढ़े :

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top