internet पर सुरक्षित browsing कैसे करे, पर्सनल डेटा को कैसे सुरक्षित रखे,

internet पर सुरक्षित browsing कैसे करे, 

दोस्तो आज हर एक व्यक्ति किसी भी चीज के जानकारी के लिए internet का सहारा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि internet से आपके पर्सनल डेटा भी चोरी हो सकता है इसलिए आपको सेफ ब्राऊज़िंग करना जरूरी है। जहां तक हो , सर्च , यूट्यूब , मैप व दूसरी सेवाओं को बिना लॉग – इन किए इस्तेमाल करें । तो आये और विस्तृत तरीके से जानते है कि internet पर सुरक्षित browsing कैसे करे, internet में अपने पर्सनल डेटा को कैसे सुरक्षित रखे, internet से डेटा को चोरी होने से कैसे बचाये

अगर ब्राउजर के एक टैब में लॉग – इन किया है तो दूसरे टैब में दूसरी गूगल सर्विस भी उसी लॉग – इन के दायरे में होगी । गूगल की किसी भी सेवा पर लॉग – इन सिर्फ तभी करें , जब जरूरी हो । एक ही समय पर गूगल की दो या ज्यादा । सेवाएं ( लॉग – इन के बाद ) अलग – अलग ब्राउजर विंडो में खोलें ( एक ही विंडो की अलग – अलग टैब में नहीं ) ।

अपने ब्राउजर में कुकीज को ब्लॉक कर दें । ये आपसे जुड़ी सूचनाओं के छोटे – छोटे टुकड़े हैं जिन्हें फाइलों की शक्ल में वेबसाइट आपके कंप्यूटर में स्टोर | करके रखती हैं । इन्हें ब्लॉक करने के लिए | Tools > Internet Options > Privacy में Advanced में जाएं और advanced पर क्लिक करें । यहां Override automatic cookie handling के साथ बने बॉक्स पर | क्लिक करें । अब First Party और Third party cookies को Block करने के लिए संबंधित रेडियो बटन पर क्लिक करें । Always allow Session cookies बॉक्स पर टिक करें और OK कर दें ।

इसे भी पढ़े – रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे,

फायरफॉक्स में ( विंडोज एक्सपी में tools ) बटन दबाकर options > privacy पर जाएं । अब firfox will के आगे नेम custom settings for history चुनें तथा accept cookies form sites से टिक हटा दें और वा दबाएं । क्रोम ब्राउजर में यही सेटिंग tools > options > under the hood > content settings > cookies पर जाकर की जा सकती है । यहां block sites from settings any data चुनें ।

टेंपररी इंटरनेट फाइल्स को डिलीट करते रहें । इंटरनेट एक्सप्लोरर ( 8 और आगे ) में हर बार ब्राउजर बंद करने पर ब्राउजिंग हिस्ट्री खुद डिलीट होने का विकल्प है , जिसे एक्टिव कर सकते हैं । इंटरनेट एक्सप्लोरर का वर्जन जानने के लिए ब्राउजर खोलने के बाद टॉप में बीच में help दबाएं । फिर सबसे नीचे about Internet Explorer दबाने से उसका वर्जन पता चल जाएगा । ब्राउजिंग हिस्ट्री अपने आप हटाने के लिए tools – Internet Options – Browsing History में जाकर deleting browsing hostory बॉक्स पर टिक कर दें । apply दबाएं ।

इंटरनेट पर अपनी पहचान उजागर किए बिना सर्फिंग करने के लिए प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें । टोर नामक प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर को यंहा से www.torproject.orgमुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है ।

private suffering 

 

तीनों प्रमुख इंटरनेट ब्राउजर्स :

 इंटरनेट एक्सप्लोरर , क्रोम और फायरफॉक्स में प्रिवेसी बचाए रखते हुए सर्फिंग की सुविधा है । प्रिवेसी मोड एक्टिव रखते हुए आप जो भी करेंगे , उनका ब्यौरा दर्ज नहीं होगा । इंटरनेट पर सेफ्टी बढ़ानी है तो इसे आदत बना लीजिए ।

 इंटरनेट एक्सप्लोरर 8 :

ब्राउजर में टॉप राइट साइड पर Safety के बराबर में In Private Browsing मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें । जो विंडो खुलेगी , वह ‘ प्राइवेट ‘ होगी ।

 गूगल क्रोमः

ब्राउजर की टूलबार पर टॉप राइट साइड में बने टूल्स आइकन को क्लिक करे । अब New Incognito Window पर क्लिक करें , ‘ सेफ ‘ विंडो खुल जाएगी ।

 मोजिला फायरफॉक्स :

Tools – मेन्यू में जाकर Start Private Browsing बटन पर क्लिक करें । फायरफॉक्स आपको सेफ ब्राउजिंग एक्टिव होने की सूचना देगा और प्राइवेट ब्राउजिंग शुरू ।

इसे भी पढ़े – टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,

हटाएं डेटा

अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल ने आपसे जुड़ी कौन – कौन सी सूचनाएं इकट्ठी कर रखी हैं तो Data Liberation Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं । आप चाहें तो उन सूचनाओं को हटा सकते हैं , अपने सिस्टम में इंपोर

Comments are closed.

Scroll to Top