कम्प्यूटर या लेपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, कंप्यूटर में बेकार फ़ाइल को कैसे डिलीट करे


             दोस्तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने कम्प्यूटर या लेपटॉप को कैसे फ़ास्ट करे और बेकार में पड़े फ़ाइल को कैसे डिलीट करे ताकि सिस्टम सही तरीका से चल सके। 

कम्प्यूटर को कैसे fast करे, कम्प्यूटर या लेपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, कंप्यूटर को फ़ास्ट करने का तरीका, कंप्यूटर में बेकार फ़ाइल को कैसे डिलीट करे

               आपके कंप्यूटर की रजिस्ट्री कई चीजों के लिए डंपिंग यार्ड है । वहां ढेर सारी बेमतलब चीजें जमा होती हैं । जब आप कोई प्रोग्राम इंस्टॉल करते हैं तो वैसी तमाम चीजें , जिनकी जरूरत कंप्यूटर में उस प्रोग्राम को चलाने के लिए जरूरी होती हैं , वो रजिस्ट्री में जमा होती हैं । लेकिन इसके साथ ही ऐसी ढेर सारी दूसरी चीजें भी जमा होती हैं , जिनका कोई काम नहीं होता है । जब आप किसी प्रोग्राम को बेकार समझ कर अपने सिस्टम से अनइंस्टॉल करते हैं तब वह भी पीछे रजिस्ट्री में ऐसी कई चीजें छोड़ जाता है । जिनकी कोई उपयोगिता नहीं होती है । इन तमाम चीजें से आपकी रजिस्ट्री भरी होती है , जिसका असर आपके कंप्यूटर के परफॉरमेंस पर पड़ता है । और आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है ।

इसे भी पढ़े – कम्प्यूटर संबंधित फूल फॉर्म, फूल फार्म list, computer full form A To Z,

              हम आपको इस (कम्प्यूटर या लेपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, कंप्यूटर में बेकार फ़ाइल को कैसे डिलीट करे) post में बता रहे हैं कि कैसे रजिस्ट्री की सफाई करके कंप्यूटर का परफारमेंस । ठीक किया जा सकता है । फिर भी सफाई करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी कि कहीं आप कोई ऐसी चीज न हटा दें , जिसकी जरूरत आपके कंप्यूटर को चलाने के लिए हो । सफाई से पहले रजिस्ट्री का बैकअप लेना बेहद अहम होता है।

  •  अपने कंप्यूटर का वेब ब्राउजर लांच करें और www . wisecleaner . com पर जाएं । पेज लोड हो जाए तो उसके प्रोडक्टस बटन को क्लिक करें और वाइज रजिस्ट्री क्लीनर फ्री को चुनें । फ्री डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड नाऊ पर क्लिक करें । सिक्योरिटी वार्निग का बॉक्स आए तो उस पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें । फिर सेव बटन को क्लिक करके लोकेशन चुनें । अगर आप फायरफॉक्स यूज करते हैं तो डिफॉल्ट डाउनलोड फोल्डर में सेव करने का ऑप्शन चुनें ।
इसे भी पढ़े – कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी
  •  अब अपने सिस्टम में डाउनलोड हुई फाइल WRCFree . exe को खोजें और उस पर डबल क्लिक करें । सिक्योरिटी वार्निंग को ध्यान से पढ़ें और रन पर क्लिक करें ताकि प्रोग्राम आपके सिस्टम में इंस्टाल हो सके । अब नेक्स्ट पर क्लिक करें और आग बढ़ें । अगर आप अपडेट हासिल करना चाहते हैं तो अपना ईमेल एड्रेस टाइप करें और आई एग्री के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें । इंस्टालेशन विजार्ड आपको कई चीजों की ऑफर देगा । आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से चुनाव करते हुए आगे बढ़े और फिनिश पर क्लिक करें ।
इसे भी पढ़े – कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,
  • अब जो पहली स्क्रीन खुलेगी , उसमें भाषा का चुनाव करें और ओके क्लिक करें । चूंकि पहली बार यह प्रोग्राम आपके सिस्टम पर खुलेगा इसलिए वह डिफाल्ट वेब बाउडर में ऑपरेशन मैनुअल दिखाने का प्रस्ताव रखेगा , जिसे यस या नो पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है । अब सिस्टम रिस्टोर के जरिए वाइज रजिस्ट्री क्लीनर आपको रिस्टोर प्वाइंट की सविधा देता है । यस पर क्लिक करें और सिस्टम रिस्टोर प्वाइंट क्रिएट करें । और आगे बढ़ें , जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाए तो ओके पर क्लिक करें । अब बटन बार में बने बैकअप बटन पर क्लिक करें । वहां क्रिएट फुल रजिस्ट्री बैकअप को सिलेक्ट करें और तब स्टार्ट करने के लिए स्कैन बटन पर क्लिक करें । जब यह पूरा हो जाएगा तो आपको बांयीं ओर कैटेगरी की लिस्ट दिखाई देगी और बीच में सारी एंट्रीज दिखाई देंगी ।

कम्प्यूटर को कैसे fast करे, कम्प्यूटर या लेपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, कंप्यूटर को फ़ास्ट करने का तरीका, कंप्यूटर में बेकार फ़ाइल को कैसे डिलीट करे

  • आपके कंप्यूटर की उम्र के हिसाब से वाइज क्लीनर आपको डिलीट करने लायक एंट्रीज की लिस्ट दिखाएगा । यह लिस्ट दो तरह की होगी । एक बड़ी लिस्ट जो इस सॉफ्टवेयर के हिसाब से आपके काम की नहीं है और आप डिलीट कर सकती हैं । इसके अलावा एक छोटी लिस्ट होगी , जिनके लिए वाइज वार्निंग जारी करेगा कि इन्हें सोच – समझ कर डिलीट करें क्योंकि ये आपके काम की हो सकती हैं । जब आप डिलीट करने की लिस्ट से पहली एंट्री को सिलेक्ट करेंगे तो उसके बारे में सारी सूचना सामने आएगी । उसमें बताया जाएगा कि यह किस प्रोग्राम से जुड़ी हुई चीज है क्योंकि आपके सिस्टम के लिए जरूरी नहीं है । इसके बाद आप इसे डिलीट कर सकते हैं । 
इसे भी पढ़े – की बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए
  • आप चाहें तो वाइज क्लीनर की ओर से बनाई गई लिस्ट को अपनी तरफ से मैनुअली चेक भी कर सकते हैं । मसलन आपने उसकी लिस्ट में कोई एंट्री देखी , जिसके बारे में आपको यकीन है कि उसे आपने डिलीट कर दिया था , फिर भी वह दिखाई दे रहा है । तो आप उसे चेक कर सकते हैं । । आप स्टार्ट मेनू में जाकर ऑल फाइल्स एंड फोल्डर्स में उस एंट्री को डाल कर सर्च कर सकते हैं । आप देखेंगे कि आपकी डिलीट की हुई फाइल सर्च करने पर फिर से मिल जा रही है । इसका मतलब है कि वाइज क्लीनर सही है और आपको उसे डिलीट करना चाहिए ।
इसे भी पढ़े – रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे,
  • अब आप उन एंट्री को देखेंगे , जिनके लिए वाइज ने वार्निग जारी की है । बांयी ओर वाइज की बनाई कैटेगरी में सर्च करें , वहां आपको पीले रंग के सवालिया निशान के साथ वो एंट्रीज दिखाई दे सकती हैं । सॉफ्टवेयर सेक्शन में । जाकर इन्हें आप हाईलाइट कर सकते हैं , फिर वाइज आपको इनके । बारे में बताएगा , उसके बाद इन्हें डिलीट करने या न करने का फैसला आपको करना है । 
  • आप चाहें तो डिलीट करने लायक सुरक्षित और । असुरक्षित एंट्री का चुनाव खुद से भी कर सकते हैं । इसके लिए फिल्ट्रेट नाम से एक हेडिंग होगी । वहां आप । ऑल एंट्रीज सिलेक्ट करें । इसमें सुरक्षित और असुरक्षित सारी एंट्रीज आ जाएंगी । अब आप सेफ टू फिक्स और नॉट सेफ टू फिक्स को सिलेक्ट करें । इसके आगे आपके चेक सेफ और चेक ऑल का विकल्प दिखाई देगा । आप इनके जरिए डिलीट की जा सकने वाली फाइल्स की सूची बना सकते हैं और उन्हें चेक भी । कर सकते हैं ।
इसे भी पढ़े – टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,
  •  इसका फायदा यह होगा कि आपके सामने रिमूर्व की जाने वाले आइटम्स की सूची आ जाएगी । आपको उसके ‘ सामने बने बॉक्स में सिर्फ सही का निशान लगाना है । और ऊपर बने फिक्स बटन को क्लिक कर देना है । इस तरह करके आप तमाम बेकार की एंट्रीज को रजिस्ट्री से हटा सकते हैं । 
  • जब आप रजिस्ट्री की सफाई कर देते हैं तो वह काफी बिखरा हुआ सा लगता है । ऐसा लगता है कि जैसे बुक शेल्फ से एक साथ ढेर सारी किताबें हटा दी गई हैं । और खाली जगह वैसे ही पड़ी है । इसे ठीक करने के लिए डिफ्रैग बटन पर क्लिक करें । अब जो डायलॉग बॉक्स खुलेगा , उसमें एनाइलाइज रजिस्ट्री बटन को क्लिक करें , अगले बॉक्स में क्रिएट सिस्टम रिस्टोर प्वाइंट पर क्लिक करें और डिफ्रैग रजिस्ट्री के बटन को क्लिक कर दें । वाइज आपसे रजिस्ट्री को कांपैक्ट करने के बारे में पूछेगा , उसे ओके कर दें ।
इसे भी पढ़े – Internet Speed Kaise Badhaye, Laptop में fast net कैसे चलाएं, Mobile Internet Speed,
  •  डिप्रैग करने के बाद आपको सिस्टम रिस्टार्ट करने की जरूरत होगी । आपको दी चीजों का ध्यान रखें । एक तो रजिस्ट्री की सफाई का मासिक रूटिन बनाएं और दूसरे आपके टूलबार में रिस्टोर बटन है , जिसकी मदद से आप पुरानी सेटिंग को रिस्टोर कर सकते हैं । इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत भी नहीं होती है । आपको सिर्फ बटन क्लिक करना है और उसके बाद बताए । गए प्रॉम्प्टस को फॉलो करते जाना है ।

दोस्तो आप अपने दोस्तो के साथ भी कम्प्यूटर को कैसे fast करे, कम्प्यूटर या लेपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, कम्प्यूटर को फ़ास्ट करने का तरीका, कंप्यूटर में बेकार फ़ाइल को कैसे डिलीट करे को शेयर कर सकते हैं।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top