की बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए

            अगर आपसे कंप्यूटर पर माउस के बिना काम करने को कहा जाए तो आपका रिएक्शन क्या होगा । शायद यह कि कैसी अजीब बात कर रहे हो , क्या ऐसा भी पॉसिबल है ? लेकिन विंडोज और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर लगभग हर काम माउस के बिना भी किया जा सकता है । ऐसा होता है की – बोर्ड शॉर्टकट्स के जरिए , जो विंडोज , ऑफिस सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर से जुड़े ज्यादातर काम पूरे कर सकते हैं । तो चलिए देखते हैं कि की-बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए।


      की-बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए

ये शॉर्टकट की – बोर्ड के दो या ज्यादा keys के कॉम्बिनेशन से बनते हैं , जैसे control + x यह शॉर्टकट किसी फाइल को cut करने के काम आता है । आप control + v ( paste ) , control + ztundo ) और control + c ( copy ) जेसे शॉर्टकट्स भी यूज करते होंगे । लेकिन ऐसे और भी एक से बढ़कर एक कॉम्बिनेशन हैं । आम लोगों को माउस का यूज करना आसान लगता है लेकिन जो लोग की – बोर्ड शॉर्टकट्स में एक्सपर्ट हैं , वे माउस को हाथ भी नहीं लगाना चाहते । ये काम की स्पीड बढ़ाने के साथ लंबे प्रोसेस को भी आसान बना देते हैं । कुछ शॉर्टकट ऐसे भी हैं , जिनमें की – बोर्ड के साथ माउस भी यूज होता है । विंडोज के ये शॉर्टकट बहुत आसान और उपयोगी हैं । _ _ 

सिस्टम इंफॉर्मेशन :

            अगर किसी ने अचानक आपसे सवाल किया कि आपके कंप्यूटर में कौन सा CPU , कितनी RAM या कौन – सा ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप क्या करेंगे ? शायद कंट्रोल पैनल में जाकर इंफॉर्मेशन ढंढेंगे । लेकिन यह इंफॉर्मेशन WINDOWS + PAUSE / BREAK कीज दबाने पर झट से मिल सकती है । कीज का यह कॉम्बिनेशन SYSTEM PROPERTIES डायलॉग बॉक्स खोलता है , जिसमें ये सब इंफार्मेशन मौजूद होती

की-बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए 

  • माई कंप्यूटर : WINDOWS KEY + E के जरिए आप बिना माउस क्लिक किए सीधे My Computer खोल सकते हैं । 
  • फाइल कॉपी : Control बटन दबाए रखते हुए किसी भी फाइल को माउ उसकी एक और कॉपी बन जाएगी । 
  • शॉर्टकट बनाएं : Control + Shift को दबाते हुए माउस से किसी भी प्रोग्राम , फाइल , फोल्डर , ड्राइव आदि को ड्रैग करें । शॉर्टकट हाजिर है । 
इसे भी पढ़े – कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,
  • सिस्टम लॉक : काम करते – करते अचानक कहीं जाना है तो बेहतर है Windows + L बटन दबाकर सिस्टम को लॉक करके जाएं । यह तभी काम करेगा जब कोई विंडो खुली हो और कंप्यूटर किसी पासवर्ड से खलता हो । 
  • परमानेंट डिलीट : डिलीट की हुई फाइलें सिस्टम से पूरी तरह डिलीट नहीं होतीं बल्कि Recycle Bin में चली जाती हैं , जहां से उन्हें दोबारा लाया जा सकता है । अगर किसी फाइल । को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो Shift + Delete कॉम्बिनेशन आजमाए । 
  • राइट माउस क्लिक : अगर माउस को राइट क्लिक किए बिना उसका काम करना चाहता हैं तो Shift + F10 को आजमाएं । 
इसे भी पढ़े – data चोरी होने से कैसे बचाये, phone को कैसे सुरक्षित रखे, मोबाइल कैसे खोजे,
  • सीडी – डीवीडी : सीडी – डीवीडी डाइव में सीडी डालते समय Shift दबाकर डिस्क का अपने आप चल जाने के प्रोसेस को रोका जा सकता है । 
  • फाइल री – नेम : किसी फाइल या फोल्डर को Rename करने के लिए माउस को राइट क्लिक कर Rename कमांड दबाने के बजाय सिर्फ F2 दबाकर देखें । 
  • विंडोज मिनिमाइज : डेस्कटॉप पर बहत सारे प्रोग्राम खुले हों तो सबको एक साथ मिनिमाइज करने के लिए Windows Key + M यूज करें । 
इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning
  • फाइल सर्च : किसी फाइल को ढूंढना हैं तो सिर्फ F3 को दबाकर सर्च विंडो खोलें । 
  • विंडोज मैक्सिमाइज : मिनिमाइज किए हुए सभी प्रोग्राम्स और फाइलों को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key + shift + M को आजमाएं । 
classmet.net
  • विंडोज नैविगेशन : डेस्कटॉप पर खुले कई सारे डॉक्युमेंट्स या प्रोग्राम्स में से किसी एक को सिलेक्ट करने के लिए Alt + Tab को बार – बार दबाकर देखें । 
इसे भी पढ़े- Office का तनाव कैसे कम करे, office में बिना तनाव के काम कैसे करे
  • डेस्कटॉप दिखाएं : किसी भी डॉक्युमेंट पर काम करते हुए अगर अचानक डेस्कटॉप पर जाने की जरूरत पड़ जाए तो सभी प्रोग्राम्स को एक – एक कर मिनिमाइज करने की बजाय Windows Key + D दबाएं । 
  • सबको सिलेक्ट करें : My Computer , Desktop या किसी भी फोल्डर में दिखने वाली सभी फाइलों को एकसाथ सिलेक्ट करने के लिए Control + A दबाएं । उन्हें एक साथ Copy करने के लिए Control + C , Paste करने के लिए Control + V और Cut करने के लिए Control + X का यूज करें । किसी डॉक्युमेंट या वेब पेज में भी सारे टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए इन्हीं की – बोर्ड कमांड का यूज किया जा सकता है । 
इसे भी पढ़े- online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,
  • मेन्यू खोलें : किसी भी सॉफ्टवेयर के मेन्यू में Alt बटन दबाने के बाद अंडरलाइन किए । हुए अक्षरों ( जैसे फाइल में एफ और एडिट में ई ) पर क्लिक करने से वह मेन्यू खुल जाएगा । उसके बाद सब – मेन्यू में दिए गए बटन भी इसी तरह खोले जा सकते हैं । 
  • कंप्यूटर सर्च : अगर आप अपने नेटवर्क में मौजूद किसी खास कंप्यूटर को खोजना चाहते हैं तो Control + Windows Logo + F का यूज करें । कंप्यूटर सर्च पेज खुल जाएगा ।

दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top