online shopping कैसे करे बेहतर deals कैसे करे
दोस्तों आजकल ज्यादातर online ही रहते हैं और अपना ज्यादातर काम online ही करते हैं तो जाहिर हैं की अब ज्यादातर लोग online shopping करने लगे हैं पर इसमें कुछ लोगो को एक अच्छे deal के बारे में पता नहीं होता हैं। और वे लोग ज्यादा फायदा से चूक जाते हैं। दोस्तों आजकल सभी online website या company अपने ज्यादा income के लिए cash back, coupon, discount, इत्यादि प्रकार से offer देते रहते हैं लेकिन कई लोग इसका फायदा नहीं ले पाते है तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह से online खरीदारी में किस तरह से बेहतर deals प्राप्त कर सकते हैं।
Discount और Coupon Sites चेक करे
आप coupon cods के लिए browser extension install कर सकते हैं। कुछ website जैसे CouponDuniya, CouponzGuru, GreatBuzy, FreeCouponIndia, MyTokri, Oneindia products और services की विस्तृत रेंज के लिए coupons offer करते हैं। इसके अलावा कुछ apps जैसे GradeOne, NearBuy, BlueBook, DesiDime भी अच्छे Discount और coupone देते है।
कीमतों की तुलना करने वाली sites को चेक करें
Online shopping के लिए internet पर ऐसे बहुत से website मिल जाएंगे जो सही products और सही rats की तुलना करने की सुविधा देती है। internet पर कीमतों की तुलना करने वाली कुछ websites और apps जैसे MySmartPrice, CompareRaja, PriceDekho, BuyHatke, Smartprix ऐसे कई apps हैं जो आपको तुलना करने और कम कीमत के products प्राप्त करने की सुविधा देते है।
Cash Back apps और Website काम मे ले
दोस्तो online shopping के दुनिया मे कई सारे बेहतरीन website और apps है जो आपको online shopping करने पर cash back और कई दूसरे फायदा देते है। इनमे से कुछ apps और website जैसे GoPaisah, Crow nit, nearbuy, Tapzo, MagicPin जैसे apps काम में ले सकते है। ये न केवल online platform पर shopping की सुविधा देते है, साथ ही coupons discounts और अन्य offers भी देते हैं ।आप चाहे तो TopCashBack CashKaro, Paisa wapas, Cash2kart, sitaphal जैसी CashBack Websites भी चेक कर सकते है।
Mobile wallet, credit card काम मे ले
Online shopping websites में shopping करने पर ज्यादातर co-branded व debite cards diening, flight booking और अन्य services पर साल भर अच्छी deals देते है। इसी तरह mobile wallets जैसे paytm, pauUmoney, MobiKwik, Citrus, ICICI Pockets, SBI Buddy अच्छे discounts और अन्य cash back offers सुनिश्चित करते है।
Shopping cart छोड़कर आगे बढ़े
जब आप online shopping करते है तो shopping के दौरान shopping cart में products को load कर ले और फिर बिना payment किये sites छोड़ दे। इससे रिबेट्स मील सकते है। ज्यादातर websites इस तरह कि pending sells से परेशान रहती है। इस condition में company pending सेल पर offer देकर खरीदारी के लिए प्रेरित करती है।
Extensions जोड़े
Chrome और Firefox के लिए कुछ browser extension BuyHatke, ShopSmart, AfterCouponIndia MakkhiChoose है। discounts और coupon code के लिए automatic स्कैन करते है और ए comers website पर checkout के समय उन्हें apply कर देते है। इसका अर्थ यह है कि discounts coupon के लिए विभिन्न websites को manually check नही करना पड़ता है। कुछ sites कीमतों की तुलना और कीमतों के बारे में alert भी देता है।
Brands को Social Media पर ट्रैक करे और apps काम मे ले
अगर आपको online shopping करने के दौरान कुछ brands और stores पसंद है तो इन्हें social media पर fallow कर सकते है। इनके Facebook और twitter पर dedicated page होते है। यंहा पर ये फ्लैश सेल्स और discounts के बारे में सबसे पहले बताते है। उदहारण के तौर पर airlines जैसे jet, indigo और Vistara फ्लैस sells और discounts के बारे में बताता है। कुछ websites पर dedicate deals page होते है। इसके अलावाा Amazon और Flip kart जैसी shopping websites अपने apps पर ज्यादा discounts देते है।
Incognito (इन्कॉग्निटो) Shopping करे
कई website location browsing history और पुरानी shopping पर आधारित dynamic price offer करती हैं इसका अर्थ हैं कि site पुराने costumers की तरह पहचानेगी और उसी के अनुरूप कीमतों में बदलाव होगा। discounts और rewards सिर्फ नए costumers को दिया जायेगा। इससे उबरने के लिए private windows open करके Incognito (इन्कॉग्निटो) shopping कर सकते हैं या लगातार अपनी browsing history और cookies clear कर सकते हैं। नए costumers को मिलने वाले discount लेना चाहते है तो multiple email id या परिवार अन्य सदस्यों के phones काम में ले सकते हैं।
अभी shopping करने के लिए निचे क्लिक करे और पाए बेहतरीन offer तुरंत…
- Amazon
- flipkart
- paytmmall
- snapdeal
- myntra
- shopclues
- ebay
- yepme
- business plan कैसे बनाये, perfect marketing plan कैसे करे,
दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो please इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और हमे कमेंट करें।