प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में apply कैसे करे,pm किसान योजना

आज हम बात करेंगे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में step by step अपने मोबाइल से घर बैठे online apply कैसे करते हैं। इसकी पूरी जानकारी क्या है। तो चलिए जानते है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में apply कैसे करे, pm kisan samman nidhi yojna ki puri jankari

योजना का उद्देश्य

देश मे छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्षता आय संबंधी सहायता दिए जाने के प्रयोजनार्थ एक सुव्यवस्थित कार्य व्यवस्था कायम करने के लिए भारत सरकार द्वारा केंद्र से शतप्रतिशत सहायता के साथ ( पीएम – किसान ) नाम की एक योजना आरंभ करने का निर्णय लिया गया है । यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय सहायता सुनिश्चित करते हुए पूरक आय प्रदान करेगा ।

जिससे उनकी उभरती जरूरतों को तथा विशेष रूप से फसल चक्र के पश्चात संभावित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाले संभावित व्ययों की पूर्ति सुनिश्चित होगी । यह योजना उन्हें ऐसे खर्चों को पूरा करते हुए उन्हें साहूकारों के चंगुल में पड़ने से भी बचाएगी और खेती के कार्यकलापों में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करेगी । यह योजना उन्हें अपनी कृषि पद्धतियों के आधुनिकीकरण के लिए सक्षम बनाएगी और उनके लिए सम्मानजनक जीवनयापन करने का मार्ग प्रशस्त करेगी

 कौन कौन इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होगा

  •  सभी संस्थागत भू – धारक ।
  • वे किसान परिवार जिनमें इसके एक या अधिक सदस्य निम्नलिखित श्रेणियों से संबंधित हो : 
  • भूतपूर्व और वर्तमान संवैधानिक पद धारक । 
  • भूतपूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के भूतपूर्व / वर्तमान सदस्य , नगर निगमों के भूतपूर्व और वर्तमान महापौर , जिला पंचायतों के भूतपूर्व और वर्तमान अध्यक्षा। 
  • केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी , केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों / स्वायत संस्थानों के साथ – साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी ( मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह। कर्मचारियों को छोड़कर ) 
इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning
  • उपरोक्त श्रेणी के 2.4.1 ( iii ) वे सभी अधिवर्षिता प्राप्त / सेवानिवृत पेंशन धारक जिनकी मासिक पेंशन 10,000 / रूपए अथवा अधिक है ( मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह घ कर्मचारियों को छोड़कर ) 
  • पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति। 
  • डॉक्टर , इंजीनियर , वकील , चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर और व्यवसायिक निकायों में पंजीकृत और प्रैक्टिक्स द्वारा कार्य करने वाले आर्किटेक्ट और व्यवसायी इस योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता के निर्धारण के लिए अंतिम तिथि योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता के निर्धारण की अंतिम तिथि 01.02.2019 होगी और उसके बाद अगले 5 वर्षों के लिए इस योजना के तहत लाभ की पात्रता के लिए किसी बदलाव पर विचार नहीं किया जाएगा । तथापि लाभ को भूमि के मालिक की मृत्यु के कारण उत्तराधिकार के कारण खेती योग्य भूमि के संबंध में स्वामित्व के हस्तांतरण पर अनुमति दी जाएगी ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में apply कैसे करे step by step puri jankari 

स्टेप 1 –  pm किसान apps install करे, install करने के लिए  नीचे क्लिक करे।

             PM Kishan apps

classmet.net

स्टेप 2 – apps install करने के बाद apps को ओपन करिये और new Farmer registration पर क्लिक कीजिए।फिर अपना आधार नंबर submit करिये। फिर click hear to continue पर क्लिक कीजिए।

classmet.net

इसे भी पढ़े – मुद्रा क्या हैं, what is digital currency, दुनिया के प्रमुख देशो की मुद्राएं, मुद्रा का इतिहास,

स्टेप 3 –  आधार नंबर submit करने के बाद click hear to continue पर क्लिक करने पर एक नया popup window खुलेगा उसमे yes पर क्लिक करिये।

classmet.net

स्टेप 4 – फिर एक फॉर्मेट ओपन होगा इसमे अपना पूरा details सही सही सावधानी से डाले।

classmet.net

इसे भी पढ़े – भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं, भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल

स्टेप 5 – इस फॉर्म में पूरा डिटेल्स भरने के बाद consent given पर क्लिक करे।

classmet.net

स्टेप 6 – consent given पर क्लिक करते ही एक नया window ओपन होगा जिसमें i agree पर क्लिक करके submit बटन पर क्लिक करना हैं

classmet.net
इसे भी पढ़े – Agriculture में करियर कैसे बनाये, कृषि विज्ञान में करियर कैसे बनाये

स्टेप 7 – submit बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म  ओपन होगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और पिता का नाम एंटर करना है। फिर नीचे के फॉर्म में अपने जमीन की डिटेल्स भरे,

 
Add caption

स्टेप 8 – अपना लैंड डिटेल्स भरने के बाद I certify that all the given details are correct. Please read self declaration form लिखाये हुए के सामने छोटा box में क्लिक करे फिर submit बटन पर क्लिक करे फिर आपका registration successfully submit हो जाएगा।

कैसे पता करे कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपका फॉर्म submit हुआ या नही।

           आपका registration successfully submit हुआ है कि नही आप ये इस apps के माध्यम से चेक कर सकते हैं इस के लिए आपको status of self registered farmar पर क्लिक करके आधार नंबर submit करना होगा फिर आपका status दिख जाएगा। यदि आप किसी online center से apply किये है तो आपको beneficiary status पर क्लिक करना होगा।

classmet.net

           अगर registerd करते समय कुछ गलती हुई हैं तो उसे edit भी कर सकते है इसके लिए आपको edit adhar details पर क्लिक करना होगा। और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

  • 1) हेल्पलाइन नंबर 1800115526 (टोल फ्री) 
  • 2) हेल्पलाइन नंबर 155261 (टोल फ्री) 
  • 3) हेल्पलाइन नंबर 0101-6025109

दोस्तो इस प्रकार आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का लाभ ले सकते है। अगर ये post आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर जरूर करे धन्यवाद !

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top