भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं? भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल

भारत के राजनीतिक दल

भारत में बहुदलीय प्रणाली व्यवस्था है जिसमें छोटे क्षेत्रीय दल अधिक प्रबल हैं। राष्ट्रीय पार्टियां वे हैं जो चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त हैं। उन्हें यह अधिकार भारत के चुनाव आयोग द्वारा दिया जाता है, जो विभिन्न राज्यों में समय समय पर चुनाव परिणामों की समीक्षा करता है। निर्वाचन आयोग निश्चित मानदंडों पर राष्ट्रिय या प्रांतीय दल के रूप में मान्यता देता हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आइये जानते हैं कि भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं? राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल कौन कौन से हैं?

राष्ट्रीय दल किसे कहते है ? राष्ट्रीय दल क्या हैं ?

इस आर्टिकल की प्रमुख बातें

भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं? भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल

अगर कोई दल पिछले लोगसभा या विधानसभा आम चुनाव में कम से कम चार राज्यों में पड़े कुल वैध मतों का 6% हासिल करता हैं साथ ही लोकसभा आम चुनाव में कम से कम 4 सीटों पर जीत दर्ज करता हैं। या यदि किसी दल ने लोकसभा या विधान सभा आम चुनाव में कुल पड़े वैध मतों का 6%  या अधिक मत अर्जित किया हैं। साथ ही वह किसी राज्य या राज्यों से लोकसभा में 4 सीट प्राप्त करता हैं। या कोई दल कम से कम 4 राज्यों में प्रांतीय दल की मान्यता रखता हैं। तो भारत के ऐसे राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल कहते हैं।

क्षेत्रीय दल कसे कहते है ? क्षेत्रीय दल क्या है ?

किसी दल ने यदि। विधानसभा आम चुनाव में कुल पड़े वैध मतों का 6% या अधिक मत उस राज्य में अर्जित किया हैं साथ ही उस राज्य में 2 स्थान प्राप्त किया हैं। या यदि किसी दल ने राज्य विधान सभा आम चुनाव में 3 विधानसभा सीट या राज्य की कुल सीटों का 3 % सीट जो ज्यादा हो वह प्राप्त किया हो। या किसी दल ने यदि लोकसभा आम चुनाव में राज्य में कुल पड़े वैध मतों का 6 % या अधिक मत उस राज्य में अर्जित किया हैं साथ ही उस राज्य में 1 लोक सभा सीट प्राप्त किया हैं। या यदि किसी दल ने लोकसभा आम चुनाव में राज्य से 1 लोकसभा सीट प्राप्त की हो या राज्य में कुल लोकसभा सीटों में प्रति 25 में 1 सीट प्राप्त की हो तो भारत के ऐसे राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल कहते हैं?

भारत के राजनीतिक दल की पूरी सूची

 

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा )

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) भारत का प्रमुख राजनीतिक दल है। प्राथमिक सदस्यता के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा दल है। 1980 में अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में गठन हुआ। दक्षिण पंथी दल इसके अधिकांश नेता जनसंघ से संबंधित थे। इस दल ने 1998-2004 में राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया। 2014 में भाजपा को लोकसभा में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल हुआ पर सरकार गठन में राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन के अन्य दलों को भी शामिल किया गया हैं। 

भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28 दिसम्बर 1885 को बॉम्बे के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी । इसके संस्थापक महासचिव ( जनरल सेक्रेटरी ) ए ओ ह्यूम थे जिन्होंने कलकत्ते के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया था। 1947-1977 एवं 1980-1989 तक यह दल सत्तरूढ़ दल रहा। इसके बाद 1991-1996 एवं 2004-2014 में यह लोकसभा में सबसे बड़ा दल था जिसने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया। 2014 में इसे ऐतिहासिक पराजय का सामना करना पड़ा, यह वर्तमान में 44  से 52 सीटों तक सिमट कर रह गई हैं। 

मार्क्सवाद कम्युनिस्ट पार्टी

7 नवम्बर 1964 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की स्थापना हुई इसकी स्थापना कम्युनिस्ट पार्टी के विभाजन से हुई । इसकी स्थापना ई ० एम ० एस ० डांगे ने की, मार्क्सवाद लेनिनवाद में आस्था। समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की समर्थक तथा साम्राजयवाद और सांप्रदायिकता की विरोधी। पश्चिम बंगाल में 1977 से सत्तरूढ़ दल हैं। पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में बहुत मजबूत आधार। 

आम आदमी पार्टी (आप) 

आम आदमी पार्टी , संक्षेप में आप , सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल एवं अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन से जुड़े बहुत से सहयोगियों द्वारा गठित एक भारतीय राजनीतिक दल है । इसके गठन की आधिकारिक घोषणा 26 नवम्बर 2012 को भारतीय संविधान अधिनियम की 43वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जंतर मंतर , दिल्ली में की गयी थी ।इसका प्रभाव दिल्ली में हैं, मुख्य नेता अरविन्द केजरीवाल। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Communist Party of India भारत का एक साम्यवादी दल है । इस दल की स्थापना 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर नगर में हुई थी। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की स्थापना एम एन राय ने की । 1928 ई . में कम्युनिस्ट इण्टरनेशनल ने ही भारत में कम्युनिस्ट पार्टी की कार्य प्रणाली निश्चित की। यह भारत की सबसे पुरानी कम्युनिस्ट पार्टी है । चुनाव आयोग द्वारा इसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त है। साम्यवाद में आस्था, धर्मनिरपेक्षता के पैरोकार। 1964 में विभाजन केरल, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश अस्तित्वमान हैं।

बहुजन समाजवादी पार्टी ( बसपा )

बसपा का गठन स्व. कांशी राम के नेतृत्व में 14 अप्रैल 1984 में किया गया था । इस पार्टी का राजनीतिक प्रतीक ( चुनाव चिन्ह ) एक हाथी है । बसपा का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश है और पार्टी ने इस प्रदेश में कई बार अन्य पार्टियों के समर्थन से सरकार भी बनाई है । मायावती कई वर्षों से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ।बहुजन समाज जिसमे दलित, आदिवासी, पिछड़ी जातियां और अल्पसंख्यक शामिल हैं, के लिए राजनितिक सत्ता पाने का प्रयास। मुख्य नेता मायावती है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी से अलग होकर 1999 में शरद पवार , पी ० ए ० संगमा तथा तारिक अनवर ने की थी यह पार्टी बनी। लोकतंत्र, गांधीवादी, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और संघवाद में आस्था। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार हैं। महाराष्ट्र में प्रमुख ताकत होने के साथ यह मेघालय, मणिपुर और असम में भी ताकतवर हैं। 

अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (ए.डी.एम.के.)

इसकी स्थापना सन् 1972 में पूर्व अभिनेता व राजनीतिज्ञ एम जी रामचन्द्रन ने की थी जब वो द्रमुक से अलग हो गये थे। 1989 से इस दल की नेता जयललिता थी इस दल ने तमिलनाडु में छह बार सरकार बनाई है मुख्य नेता पी. स्वामी , इसके प्रभाव तमिलनाडु, पुडुचेरी में हैं।

तृणमूल कांग्रेस 

26 वर्षों तक कांग्रेस में रहने के बाद ममता बनर्जी ने । जनवरी 1998 को इसका गठन किया था । ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री भी हैं । तृणमूल कांग्रेस देश की सात राष्ट्रीय पार्टियों में से एक है । इसका प्रभाव पश्चिम बंगाल में हैं। मुख्य नेता ममता बैनर्जी। 

बीजू जनता दल

 बीजू जनता दल की स्थापना नवीन पटनायक ने 26 दिसंबर 1997 को की । जनता दल से टूटकर बने इस दल का नाम नवीन ने अपने पिता विजयानंद पटनायक ( बीजू ) के नाम पर रखा। इसका प्रभाव ओडिसा में हैं , मुख्य नेता नवीन पटनायक। 

समाजवादी पार्टी 

इसका प्रभाव मुख्यतः उत्तर प्रदेश में हैं, मुख्य नेता अखिलेश यादव  हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके है। 

शिवसेना

महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए बाला साहेब ठाकरे ने 19 जून 1966 को शिवसेना की नींव रखी थी ।शिवसेना वैैसे तो कई राज्यों में सक्रिय है , लेकिन इसका राजनीतिक प्रभाव महाराष्ट्र तक ही सीमित है यह महाराष्ट्र का क्षेत्रीय दल हैं, मुख्य नेता उद्धव ठाकरे।

तेलगु देशम

 तेलुगू देशम पार्टी  मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश में सक्रिय है। तेलुगू फिल्मों के अभिनेता एन टी रामाराव के समय में इस पार्टी का अभ्युदय हुआ था। बाद में चंद्रबाबू नायडू इसे नयी उँचाइयों पर ले गये। तेलुगू देशम पार्टी का चुनाव चिह्न ‘ साइकिल ‘ है। मुख्य नेता चंद्र बाबू नायडू। 

तेलंगाना राष्ट्र समिति

तेलंगाना राष्ट्र समिति दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है आंध्रप्रदेश से तोड़कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने की मांग को लेकर कल्वकुंतला चंद्रशेखर राव ( केसीआर ) ने 27 अप्रैल 2001 को तेलंगाना राष्ट्र समिति ( टीआरएस ) का गठन किया । तेलुगुदेशम पार्टी से अलग हुए राव का पार्टी गठन का एकमात्र एजेंडा तेलंगाना राज्य का गठन था । नए राज्य तेलंगाना में सत्तारूढ़ – मुख्य नेता के. चंद्रशेखर राव। 

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डी.एम.के.) 

 इसके गठन की घोषणा 1979 में हुई थी । इसका प्रमुख मुद्दा समाजिक समानता , खासकर हिन्दू जाति प्रथा के सन्दर्भ में , तथा द्रविड़ लोगो का प्रतिनिधित्व करना है इसका निर्माण जस्टिस पार्टी तथा द्रविड़ कड़गम के पेरियार से मतभेद के कारण हुआ था। यह तमिलनाडु का क्षेत्रीय दल हैं। 

अकाली दल

दुनियाभर में सिखों की आवाज बुलंद करने के लिए दिसंबर 1920 को शिरोमणि अकाली दल की स्थापना की गई । इसके प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर सिंह बादल हैं । इसका चुनाव चिह्न तराजू है । यह पंजाब का क्षेत्रीय दल हैं, इसका प्रभाव पंजाब में हैं।

नेशनल कान्फ्रेंस

नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू – कश्मीर केंद्रित एक प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी है। शेख अब्दुल्ला ने चौधरी गुलाम अब्बास साथ 1932 में इसकी स्थापना की थी । उस समय इसका नाम ऑल जम्मू एंड कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस था , जिसे बदलकर 1939 में नेशनल कॉन्फ्रेंस कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दल हैं, जिसके नेता शेख अब्दुल्ला रहे, यह दल भारतीय संघ में जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति बनाये रखने के पक्ष में हैं। 

जनता दल यूनाइटेड  (जेडीयू)

 इसे राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टी का दर्जा प्राप्त है । इस राजनीतिक दल की उपस्थिति मुख्य रूप से बिहार में है। जनता दल ( यूनाइटेड ) का गठन 30 अक्टूबर 2003 को जनता दल के शरद यादव गुट , लोकशक्ति पार्टी और समता पार्टी के विलय के बाद किया गया ।प्रभाव मुख्यतः बिहार में हैं, मुख्य नेता नितीश कुमार हैं। 

राष्ट्रिय जनता दल (आरजेडी) 

इस दल की स्थापना 05-07-1995 में हुई थी । इस दल के संस्थापक एवं वर्तमान अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं । युवा राष्ट्रीय जनता दल इस दल का युवा संगठन है । राष्ट्रीय जनता दल का बिहार में बहुत जनाधार है ।इसका प्रभाव मुख्यतः बिहार में हैं , मुख्य नेता लालू यादव।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा जे एम एम या झामुमो भारत की एक क्षेत्रीय राजनैतिक दल है जिसका प्रभाव क्षेत्र नव – सृजित झारखंड एवं उड़ीसा , बंगाल तथा छत्तीसगढ के कुछ आदिवासी इलाकों में है । इसके संस्थापक बिनोद बिहारी महतो हैं प्रभाव झारखण्ड में हैं, मुख्य नेता शिबू सोरेन। 

भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं, राजनीतिक दलों की सूची, राजनीति दलों के नाम के बारे में आप जान ही चुके तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। ताकि उनको भी इस बारे में जानकारी हो सके।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top