टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,

                दोस्तो आजकल हर किसी के पास टचस्क्रीन मोबाइल, टेबलेट, स्मार्टफोन है। अब टच स्क्रीन डिवाइसेस का जमाना है मोबाइल फोन, टैबलेट से लेकर अब स्कीन टीवी भी आ चुकी है । अगर ये कहा जाए कि हम टच स्क्रीन के आदी हो चुके हैं तो गलत न होगा । लेकिन टच स्क्रीन भले ही प्रयोग करना सरल और अच्छा लगता होला अगर आपके हाथ साफ नहीं हैं तो स्क्रीन पर बारबार स्पॉट यानी निशान बन जाते हैं जिससे स्क्रीन काफी गंदी लगने लगती है । छोटेमोटे निशान तो अक्सर हम यूं ही साफ कर लेते हैं । लेकिन स्क्रीन में लगे गहरे स्पॉट आसानी से नहीं जाते , तो आये देखते हैं कि टैबलेट और मोबाइल की टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,

इसे भी पढ़े – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में apply कैसे करे,

           आज हम आपको टच स्क्रीन साफ । करने की कुछ आसान स्टेप बताएंगे जिससे आपको स्क्रीन भी सुरक्षित रहेगी और स्क्रीन देखने में भी अच्छी लगेगी । 

टैबलेट और मोबाइल की टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,

            क्या आप जानते हैं , अगर हम अपनी टच स्क्रीन को सही ढंग से साफ न रखें तो डिवाइस की टच स्क्रीन सही से काम नहीं करेगी । इसलिए साधारण स्क्रीन के मुकाबले टच स्क्रीन का खास ख्याल रखना चाहिए । आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपनी डिवाइस की टच स्क्रीन को साफ रखें और सुरक्षित भी।

इसे भी पढ़े – online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,

  •  टच स्क्रीन साफ करने के लिए हमेशा माइक्रो फाइबर कपड़े का प्रयोग करें , माइक्रोफाइबर का नाम सुनकर चौंकिए नहीं , माइक्रोफाइबर वही कपड़ा है जो चश्मे को साफ करने के लिए उसके साथ दिया जाता है । इसमें साधारण कपड़े के मुकाबले सॉफ्ट रेशे होते हैं जो स्क्रीन साफ करते समय उसे खराब नहीं करते । बाजार में यह अलग से भी आते हैं । 
इसे भी पढ़े – data चोरी होने से कैसे बचाये, phone को कैसे सुरक्षित रखे, मोबाइल कैसे खोजे,
  • कोई भी डिवाइस को साफ करने से पहले उसे स्विच ऑफ कर दें । वरना टच स्क्रीन ऑन करके सॉफ करेंगे तो उसमें कई कमांड अपने आप एक्टिव होती रहेंगी । जो डिवाइस के सॉफ्टवेयर को खराब कर सकती हैं । 
  • कपडे को स्क्रीन में कभी भी नीचे से ऊपर की ओर स्लाइड न करें , 

इसे भी पढ़े – की बोर्ड शॉर्टकट में एक्सपर्ट कैसे बने, कम्प्यूटर में काम की स्पीड कैसे बढ़ाए

  • हमेशा कपड़ को गोल के आकार में घुमाकर साफ करें । इससे स्क्रीन में लगा मौइस्चर चला जाएगा । 
  • स्क्रीन साफ करते समय उसमें ज्यादा दवाब मत डालें . इससे स्क्रीन खराब हो सकती है , क्योंकि टीएफटी के मुकाबले बाकी स्क्रीन काफी सेंसिटिव होती हैं । 
  • वैसे तो स्क्रीन को सॉफ करने वाले लिक्विड बाजार में उपलब्ध है । मगर आप डिस्टिल वॉटर का प्रयोग भी कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़े – रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे,

  • ध्यान रहे कभी भी स्क्रीन में पानी न डालें . हमेशा कपडे में थोडा पानी डालकर स्क्रीन साफ करें।

तो दोस्तो इस प्रकार आप अपने डिवाइस के टचस्क्रीन को साफ और सुरक्षित दोनो रख सकते हैं। आपने अपने डिवाइस के टचस्क्रीन को कैसे साफ करें ये तो जान लिया अब अपने दोस्तों को भी शेयर करो ताकि उनको भी पता चल जाये।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top