2022 की 6 नए स्मार्टफोन
दुनियाभर में स्मार्टफोन की धूम मची हुई है। इसी क्रम कुछ और नए स्मार्टफोन नए फीचर्स के साथ लांच होने वाला है। आइये देखते है टॉप अपकमिंग स्मार्ट फोन 2022 में कौन कौन से है, 2022 की 6 नए स्मार्टफोन की क्या क्या फीचर्स है।
2022 की 6 नए स्मार्टफोन की पूरी जानकारी
1. Redmi Note 11 Pro
सबसे पहले बात करेंगे स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो की, इसके अंदर दो स्मार्ट फोन है पहला redmi not 11Pro 4G और और दूसरा redmi not 11 Pro 5G इन दोनों फोन के प्रोसेसर को छोड़ काफी सारे फीचर्स सेम है।
Redmi Note 11 Pro की डिजाइन
इनकी क्वालिटी और डिजाइन कि बात करें तो दोनों फोन के फ्रंट साइड और अज्विल्यर् साइड ग्लास देखने को मिलेगा और साथ मे बॉक्स कि फ्लेट डिजाइन दोनों ही फोन का थिकनेस 8.1mm और दोनों हि फोन का वेट 200.2 Gram डिस्प्ले कि ओर नज़र डाले तो दोनों फोन की 6.6 inch की Full Hd pls super amoled display 120Hz का हाई Refresh Rate और 1200 का पिक baritness इसी के साथ gorilla glass ka production है।
Redmi Note 11 Pro की फीचर्स
परफॉर्मेंस कि बात करें तो Redmi Not 11 Pro का जो 4G Brand है वहाँ पे आपको Media Tek Helio G96 Powering Expert Captures Processor Offers किया गया है और जो 5G वाला है उसमें आपको Snapdragon 695 वाला एक बेहतरीन Processor मिल रहा है दोनों हि फोन आपको LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORGE AND HYBRID SIM CARD SLOTE मील जाएगा।
इसकी CAMERA की बात करें तो दोनों ही फोन मे 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, सेंसर 8 मेगापिक्सल का, अल्ट्रॉल ऐंगल सेंस 2 मेगापिक्सल का, डिफ सेंसर और 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस, और इसी के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।बैटरी पावर की बात करें तो दोनों ही फोन में सेम 5000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है और 67W की FAST CHARGERS जो दोनों ही फोन को कुछ minute मे CHARGE कर् देगा।
अन्य फीचर्स कि बात करें तो दोनों ही फोन मे ड्यूल स्पीकर, साइड MONTED FINGERS SCENER, IR BULDED SENSAR तो ये सारी चीजे आपको दोनों ही फोन मिल जाएगी दोनों ही फोन का मैं डिफरेंस है उसकी प्रॉसेसर को लेकर बाकी ऑलमोस्ट सारी चीजे सेम है।
2. SAMSUNG M33 5G
यह फोन काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होने वाला फोन है BIS और NVD पर ये फोन सलेक्ट हो चुका है PRICE की बात करें तो REALMI 9 PRO PLS से कम होगी अर्थात 21000 तक हो सकता है Display की बात करें तो इस फोन मे 6.5 inch की Full Hd Plus Super Amoled की Display होगी 120Hz का Brightness और ये एक 5G Smart Phone है ।
डिजाइन और फीचर्स
अब इस फोन की डिस्प्ले काफी अच्छी होने वाली है लेकिन डिस्प्ले के टॉप साइड पर वांडर ड्राप नोज देखने को मिलेगी performance की ओर नज़र डाले तो XENO 1200 Processor देखने को मिलेगा जो की एक नया Processor है Midea Tek daaman citi 800 से थोड़ा सा ज्यादा Processor है OUT OF THE BOX PHONE ANDROID12 पर होगा।
कैमरा सेक्सन की ओर नज़र डाले तो इस फोन के रियल साइड पर 4 कैमरा का सेटअप दिया गया है 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रॉल एंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सेल डेफ सेंसर और 5 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस के साथ सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सेल, बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो 6000mAh पावरफुल बैटरी हाेने वाली है 15 या 25वोल्ट की फ़ास्ट चार्जिंग।
3. XIAOMI 12X
XIAOMI की ये काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग फोन है अगर एक कोम्पेक्स् स्मार्ट फोन चाहिए कव डिस्प्ले के साथ तो आप इस फोन का जरूर वेट कर सकते है XIAOMI की और से ये एक PLASTIC SAMRT PHONE है जहां पर आपको 6.2inch की FULL HD+OLED DISPLAY, 120 Hz का REFRESH RATE, HDR10+ का स्पोर्ट इसके साथ 1100 NITS PEAK BRIGHTNESS AND GORILA GLASS VICTUS कि प्रोड्क्टसन।
इसकी Processor की बात करें तो Q.snapdragon870 5G की Processor जो आज के समय मे मे भी सबसे अच्छा और पावरफुल Processor है और इसी के साथ OUT OFF THE BOX PHONE ANDROID12 पर होगा ये फोन मोस्ट दो सेट मे लॉन्च होगा 8Gb Ram And 128 Internal Storage और जो सबसे हाई वेरेंन्ट होगा 12Gb Ram And 256 Internal Storage.
- इसकी कैमरा पर नज़र डाले तो 50MP Wide with OIS
- 13MP Ultra Wide
- 5MP Macro
- 32MP Front Camera
- 4500mAh Battery
67W Fast Charging जो इस फोन को 39 मिनट मे चार्ज कर देगी इसी के साथ indisply finger SCENER और ड्यूल स्पीकर इसके अंदर देखने को मिल जाएगी इस फोन की Price की बात करें तो INDIA मे 40000 तक की हो सकती है
4. POCO X4 PRO 5G
इस फोन की प्राइज् की बात कर तो 20000 से कम मे दिखने को मिल जाएगी जहां पे 6.6 इन्च अमोल्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगी 120Hz ब्राइटनेस के साथ इनकी प्रॉसेसर की बात करें तो स्नेपड्रेगन 695 5G प्रॉसेसर होगा इस मोबाइल फोन के रियल साइड पर 108 MEGAPIXEL ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और 16 MEGAPIXEL का सेल्फी कैमरा आउट ऑफ बॉक्स ये फोन एंड्राइड 11 पर होगा और MIUI 13 का यूजर इंटरफेस 5000mAh की बड़ी पावरफुल बेटरी होगी 67W की फ़ास्ट चार्ज
5. ONEPLUS 10 PRO
ये मार्च के मंथ मे ही लॉन्च होगा इसकी बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइन की बात करें तो 10 प्रो मोबाईल की डिजाइन यूनिक होने वाली है फ्रंट साइड और अज्विल्यर् साइड ग्लास देखने को मिलेगा और सेन्टर मे एलुमिनियम की फ्लेट फोन की वेट की बात करें तो 200 ग्राम ये फोन देखने मे बहुत अच्छा है लुक और डिजाईन से आपको निराशा नहीं होगी।
डिस्प्ले की ओर नज़र डाले तो इस फोन 6.7 इंच की एल्टिप्रोटू अमोल्ड डिस्प्ले ऑफर की गई है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ का सपोर्ट 1300निट का पिक baritness और इसी के साथ गोरिला ग्लास का प्रॉडेक्टसन और यह ये कांव डिस्प्ले है PROCESSOR की बात करें तो 2022 का फ्लेच्च् प्रॉसेसर snapdragon8Gen1 दिया गया है।
यह फोन तीन ब्रांड के साथ लॉन्च किया गया है (1) 8GB RAM और 128GB INTEANAL STORGE के साथ जिसकी प्राइज 54500 रूपीस दूसरी (2) 8GB RAM PLUS 256 INTERNAL के साथ इसकी प्राइज 58000 राखी गई है और सबसे हाई वेरेंन्ट है (3) 12GB RAM PLUS 256 INTERANAL STORGE के साथ इसकी प्राइज पर नज़र डाले तो 61500 रूपीस रखी गई है ये फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर होगा OxygenOs 12 यूसर का इंटरफेस कैमरा सेक्सन को ओर नज़र डाले तो
ONEPLUS 10 PRO का फीचर्स
इस फोन के रियल साइड पर ट्रिपल कैमरा का सेट दिया गया है। 48 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, एफ 1.8 के साथ 8 मेगापिक्सेल का टेली फोटो लेंस और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वीडियो एंजल एल्स इसी के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बड़ी बेटरी 80W की फ़ास्ट चार्जिंग इसी के साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग इस फोन मे आपको ड्युअल स्टूडियो स्पिकर्, फिंगर स्कैनर तो ये सारी चीज़ आपको इस फोन मे देखने को मिलेगा इसकी सेंसर से कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली सारे सेंसर ऑफर किये गए है
6. XIAOMI 12 PRO
XIAOMI 12 PRO यह फोन xiaomi की तरफ से एक फेल्कचिक स्मार्ट फोन होगा जहां पर आपको 6.73 इंच की LTPO OLED DISPLAY और 120 Hz का रिफ्रेश रेट HDR10+ के साथ 1500 नट्स पैक ब्राइटनेस और गोरिला ग्लास के सपोर्ट के साथ इसकी प्रॉसेसर की बात करें तो Snapdragon 8 gen 1 5G और यह फोन एंड्राइड 12 मे होने वाली है MIUI 13 के साथ।
- इनकी कैमरा की बात करें तो रियल साइड पर 50 MEGAPIXEL ट्रिपल कैमरा का सेटअप और 32 MEGAPIXEL का फ्रंट कैमरा
- 4600mAh की बैटरी
- 129W फ़ास्ट चार्जिंग
- 50W का वायरलेस चार्जिंग
- इस फोन कि प्राइज की बात करें तो इंडिया मे 50000 से ऊपर होगी