कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी

दोस्तो हम इस पोस्ट में बात करेंगे कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी कि तो चलिए देखते हैं

परिचय ( INTRODUCTION ) 

  • कम्प्यूटर शब्द अंग्रेजी के ‘ Compute ‘ शब्द से बना है , जिसका अभिप्राय होता है – गणना करना । 
  • कम्प्यूटर के जनक चार्ल्स बावेज को कहा जाता है । 
  • यदि हम कम्प्यूटर के इतिहास को देखें तो सर्वप्रथम चीन की सभ्यता में । गिनतारे ( Abacus ) जैसी मशीन बनाई गयी थी ।
  • कंप्यूटर वास्तव में अंग्रेजी के 8 अक्षरों का संयोग है जो इसके अर्थ को व्यापक बना देते हैं । – 

C – Commonly ( सामान्य रूप से )

O – Operator ( चलाने वाला )

M – Machine ( यंत्र )

P –  Particular ( मुख्य रूप से )

U – User ( प्रयोगकर्ता )

T – Trade ( व्यवसाय )

E – Education ( शिक्षा )

R – Research ( अनुसंधान)

 कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी

  • वर्तमान कंप्यूटर का सबसे प्रचलित रूप पर्सनल कंप्यूटर ( Personal Computer ) या पी . सी . है , जिसका उपयोग सूचना के विश्लेषण ( Infor mation Processing ) के रूप में किया जा रहा है । 
  • अंकीय ( Digital ) कंप्यूटर का विकास सन् 1944 में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स ( I . B . M . ) और हावर्ड विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । 
  • विश्व का प्रथम पूर्णरूपेण इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर सन् 1946 में विकसित किया गया जिसको ‘ इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टेग्रेटर कैल्कुलेटर ( एनियैक – E . N . I. A . C . ) ‘ नामक दिया गया ।
  • सन् 1958 में जे . एस . किलवी ने एक छोटे से चिप के रूप में संपूर्ण इंटीग्रेटेड सर्किट ( I . C . ) बनाया । 
  • चिप से निर्मित कंप्यूटर को तीसरी पीढ़ी का कंप्यूटर कहा जाने लगा । इसी पीढ़ी के अंतर्गत मिनी कम्प्यूटर बनने प्रारंभ हुए जिनका आकार एक छोटे से केबिनेट के बराबर हुआ करता था तथा साथ ही छोटे आकार के डॉट मेट्रिक्स ( Dot – matrix ) प्रिन्टर भी बनने लगे ।
  • चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों में माइक्रो – कंप्यूटर का आविष्कार हुआ जिससे घरेलू कम्प्यूटरों का प्रचलन आरम्भ हुआ व साथ ही लोग कंप्यूटर की ओर आकर्षित होने लगे । 
  • कंप्यूटर में सर्वप्रथम ऑकड़ों ( डेटा ) को एकत्रित करके डाल दिया जाता है , जिससे कम्प्यूटर उन आँकड़ों को व्यवस्थित करके सूचना में परिवर्तित कर देता है । 
  • कंप्यूटर की मेमोरी ( रैम ) में डेटा को व्यवस्थित तरीके से रखा जाता है । 
इसे भी पढ़े – कम्प्यूटर संबंधित फूल फॉर्म, फूल फार्म list, computer full form A To Z,
  • बिट ( BIT ) किसी कंप्यूटर में मेमोरी की सबसे छोटी इकाई ‘ बिट ‘ कहलाती है । बिट दो संकेतों 0 . 11 में रहते हैं । अंग्रेजी शब्द BIT का अर्थ BINARY DIGIT होता है । 
  • बाइट ( Byte ) — वर्तमान समय में कंप्यूटर के मेमोरी में शब्दों अथवा संख्या को एकत्रित करने की क्षमता मापने की मानक इकाई है । 1 बाइट – 8 बिट 
  • किलो बाइट ( Kilo – Byte ) – 1024 बाइट ‘ 1 किलो बाइट ‘ के बराबर होता है । 
  • मेगा बाइट ( Mega – Byte ) – 1024 किलो बाइट ‘ 1 मेगा बाइट ‘ के बराबर होता है । 
  • जिगा बाइट ( Giga – Byte ) – 1024 मेगा बाइट ‘ 1 जिगा बाइट ‘ के बराबर होता है ।
  • टेरा बाइट ( Tera – Byte ) – 1024 जिगा बाइट के समूह को ‘ 1 टेरा बाला कहते हैं । 
  • कंप्यूटरों को आकार एवं मेमोरी क्षमता के आधार पर निम्न तरीका वर्गीकृत किया जाता है

माइक्रो कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 256 किलोबाइट क्षमता वाली होती है । 

मिनी कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 256 किलोबाइट – 12 मेगाबाइट क्षमता । वाली होती है । 

सुपर मिनी कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 1 – 80 मेगाबाइट क्षमता वाली होती है । 

मेनफ्रेम कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 10 – 128 मेगाबाइट क्षमता वाली होती है । 

सुपर कंप्यूटर – इसकी मेमोरी 52 मेगाबाइट से अधिक होती है । 

कंप्यूटर का आंतरिक भाग 

  • मदर बोर्ड ( Mother Board ) – फाइबर गलास से बने बोर्ड पर पी सी के सभी घटक लगे होते हैं । जिसे मदर बोर्ड कहते हैं । इस पर धातु की पतली । रेखाएँ बनी होती हैं जो एक घटक की पिनों का दूसरे घटक की पिनों से संपर्क स्थापित करती हैं । 
  • सी . पी . यू . ( Central Processing Unit ) – सी . पी . यू . माइक्रो प्रोसेसर का वह महत्वपूर्ण भाग है जिसके द्वारा दिये गये सभी प्रोग्रामों का संचालन होता है । CPU को कंप्यूटर का दिमाग ( brain ) भी कहते हैं । 
  •  रैम चिप्स ( RAM Chips ) – किसी कार्यरत कम्प्यूटर पर चल रहे प्रोग्राम के निर्देशों और उनसे संबंधित डेटा को रैम में सुरक्षित रखा जाता है । . 
  • एम्प्टी रैम चिप स्लॉट्स ( Empty RAM Chip Slots ) – इसका उपयोग कम्प्यूटर की मेमोरी का विस्तार करने के लिए किया जाता है ।  
  • हार्ड डिस्क ड्राइव ( Hard Disk Drive ) – यह कम्प्यूटर की मुख्य और स्थायी भंडारण यूनिट है । जिसमें आँकडों और प्रोग्रामों की काफी मात्रा भरी रहती है । 
  • डिस्क ड्राइव कन्ट्रोल कार्ड ( Disk Drive Control Card ) यह कार्ड कम्प्यूटर की डिस्क ड्राइव मोटरों तथा आँकडों के स्थानान्तरण को नियंत्रित करता है । 
इसे भी पढ़े- कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं,कम्प्यूटर में प्रॉब्लम्स को कैसे रिकार्ड करे,
  • डिस्प्ले / प्रिन्टर एडेप्टर कार्ड ( Display / Printer Adapter Card ) – मेमारा । में संचित सूचना को कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है । डिस्प्ले प्रिन्टर । एडेप्टर कार्ड के द्वारा मेमोरी , मॉनीटर और प्रिन्टर में सामंजस्य बना रहता है । 
  • स्पीकर ( Speaker ) – इनमें सी . पी . यू . के द्वारा ध्वनि उत्पन्न होती है । 
  • माउस ( Mouse ) कम्प्यूटर में माउस इनपुट की सामान्य युक्ति है , जिसे । हाथ में पकड़ कर बिना की बोर्ड के इस्तेमाल के कम्प्यूटर का नियंत्रण किया । जाता है । माउस के द्वारा निम्नलिखित कार्यों को सम्पन्न किया जा सकता है । 
  • माउस को हिलाने से कर्सर स्क्रीन पर किसी भी दिशा में घूम सकता है । 
  • स्कैनर ( Scaner ) – स्कैनर के माध्यम से फोटोग्राफ के प्रतिबिंब ( Image of Photograph ) या लिखित जानकारी को सीधे ही कम्प्यूटर में संचित किया जा सकता है । अत : यह एक फोटोकॉपी मशीन के समान कार्य करता है । 
  • प्रिन्टर ( Printer ) प्रिन्टर एक ऐसा साधन है जो कम्प्यूटर पर बने डॉक्यूमेंट । को प्रिन्ट कर सकता है । कम्प्यूटर पर डॉक्यूमेन्ट लाने के उपरान्त हम सीध । उसे प्रिन्टर पर भेज सकते हैं , जिसे हम सामान्यतया प्रिन्ट आउट ( Printout ) | कहते हैं । प्रिन्टर की गति को हम पृष्ठ प्रति मिनट ( Page per Minute ) | ‘ अक्षर प्रति सेकेण्ड ‘ ( Character per Second ) में मापते हैं । 

सुचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)

  •  इंटरनेट इसी क्षेत्र में विकसित एक अन्य प्रचलित पद्धति है जिसमें को – एक्सियल ( Co – axial ) तारों के द्वारा कम्प्यूटरों को जोड़ा जाता है ।
  • इंटरनेट यानी नेटवर्किंग इंटरनेट कंप्यूटर के बीच सम्पर्क स्थापित करने का विशाल तंत्र है , जिसमें एक निर्धारित मापदण्ड के भीतर सूचनाओं का आदान – प्रदान संभव होता है । 
  • भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग ( IT Industry ) देश के सकल घरेलू उत्पाद का 2 . 4 % एवं निर्यात का 20 . 4 % ( सॉफ्टवेयर एवं सेवाएँ ) योगदान करता है । 
  • वर्ष , 2008 तक उपरोक्त को क्रमश : 7 % एवं 35 % करने का लक्ष्य रखा गया है । 
  • भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1987 – 88 में हुई । 
  • 1995 ई० में प्रथम विश्वस्तरीय आंकड़ा सूचना सेवा ( Data information service ) इंटरनेट ( Internet ) के रूप में आरंभ हुआ । 
  • 15 अगस्त , 1995 से विदेश संचार निगम लिO VSNL ) ने गेटवे इंटरनेट सेवा आरंभ की । VSNL भारत में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली शीर्ष । संस्था है , जिसका अधिग्रहण टाटा द्वारा किया गया । 
  • इंटरनेट के विश्व – व्यापी संजाल को वर्ल्ड वाइड वेब (w.w.w.) कहा जाता है । 

इंटरनेट के अवयव 

  • वर्ल्ड वाइड वेब – डब्ल्यू . डब्ल्यू . डब्ल्यू . के माध्यम से लिखित सामग्री के । साथ चित्र , ध्वनि , कार्टून आदि सामग्री प्राप्त की जा सकती है । 
  • नेटवर्क – विभिन्न संगणकों को एक – दूसरे से जोड़ने से प्राप्त संजाल । 
  • साइट – इंटरनेट से जुड़ा वह संगणक जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएँ उपलब्ध हों । 
  • सर्फिग – इंटरनेट के संजाल में सूचनाओं को खोजना या ऐसी ही कौतूहल वश विभिन्न साइटों पर भ्रमण करना सर्फिग कहलाता है । 
  • प्रोटोकॉल – संगणकों और संजाल में अंकीय संचार के आदान – प्रदान की मानक और औपचारिक प्रक्रिया ।
  • ब्राउजर – वह सॉफ्टवेयर , जिसकी मदद से सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए इंटरनेट या विश्व संजाल में प्रवेश किया जा सके । 
  • होम पेज – वेब ( संजाल ) का आरम्भिक पृष्ट , जहाँ से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले संजाल के विभिन्न स्थलों ( साइट्स ) तक पहुँचता है । 
  • ई – मेल ई – मेल का पूरा नाम है इलेक्ट्रॉनिक मेल । इसमें नेटवर्क के द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक तत्काल सूचना संचार किया जाता है । 
  • भारत में 8 ई – मेल कंपनियाँ हैं जो अपनी सेवाएँ उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाती है – विप्रो बी टी मेल , ग्लोबल मेल , एक्स ई – मेल , एक्सेस , स्प्रिन्ट मेल इनमें प्रमुख है । 

ई – कॉमर्स 

              ई – कॉमर्स ( E – Commerce ) उपभोक्ता बाजार ( Consumer Market ) का एक नई तकनीक है । एक नई विधा है.

  • उपभोक्ता बाजार व्यवस्था में प्रचलित दो प्रणालियाँ ई – कॉमर्स में भी अपनायी गयी हैं – थोक व्यापार ( Wholesale Trade ) एवं खुदरा व्यापार ( Retail Trade ) | 
  • ई – कॉमर्स में थोक व्यापार के लिए मैक्रो ई – कॉमर्स ( Macro E – Com merce ) एवं खुदरा व्यापार के लिए माइक्रो ई – कॉमर्स ( Micro E – Com merce ) का प्रचलन बढ़ रहा है । 
  • ई – कॉमर्स की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज अर्थात् ई . डी . आई . ( E . D . I . AElectronic Data Interchange ) से संपन्न होती है । इसके द्वारा बिना कागज के ही सूचनाओं का आदान – प्रदान किया जाता है । 
  • ई – कॉमर्स के संचालन के लिए ई – फैक्स ( E – Fax ) , ई – मेल ( E – mail ) , ई – कैश ( E – Cash ) , इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर, ऑन लाइन डाटाबेस आदि । सुविधाओं का उपयोग किया जाता है ।

कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी

कम्प्यूटर से जुड़े तथ्य . 

  • कंप्यूटर का पितामह चार्ल्स बेवेज को कहा जाता है । इसका हिन्दी नाम संगणक ‘ होता है । 
  • कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान वॉन न्यूमान का है। 
  • इंडिया में निर्मित पहला कंप्यूटर सिद्धार्थ है ।
  • भारत में पहला कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक कॉपरिशन ऑफ इंडिया 1967 ई .  में बना था 
  • भारत में पहला कंप्यूटर 16 अगस्त , 1986 को बंगलौर के प्रधान डाकघर लगाया गया था । 
  • कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘ IC चिप्स सिलिकॉन का बना होता है।
  • वर्ष 1982 में भारत की सर्वप्रथम कम्यूटर मेगजीन डेटा क्वेस्ट ने समाचार – पत्रों की दुनिया में पदार्पण किया । 
  • वर्ष 1987 से हिन्दुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड ( HCL ) भारतीय कंप्यूटर उद्योग में सर्वप्रथम स्थान पर है । इसे शिव नादेर में 1971 में स्थापित किया था । 
  • भारत की सिलिकॉन वैली ( Silicon Valley ) बंगलौर को कहा जाता है । 
  • कंप्यूटर विज्ञान में पी – एच . डी . करने वाले प्रथम भारतीय डॉ० राजरेड्डी हैं । 
  • भारत का पहला प्रदूषण रहित कंप्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है । हिन्दी कमाण्ड स्वीकार करने वाली कंप्यूटर भाषा प्रदेश है ।
इसे भी पढ़े – रैम कैसे बदले, लैपटॉप या pc की रैम कैसे change करे,
  • कंप्यूटर में हिन्दी भाषा में कार्य करने के लिए सूसा नामक फाँन्ट प्रणाली विकसित की गई है । 
  • भारत में कंप्यूटर के सहयोग से संगीतबद्ध किया गया प्रथम एलबम बेबी डॉल है । 
  • प्रथम कंप्यूटर रिजर्वेशन पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी । 
  • निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कंप्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गांधी कंप्यूटर विश्वविद्यालय , हैदराबाद है । 
  • DOS का पूरा नाम ‘ डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ‘
  • चीन ने जिस सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया है उसमें एक सेकंड में 13 अरब गणना करने की क्षमता है , का नाम है – यिन्हे – 3 ( Yinhe – 3 ) 
  • डीप ब्लू एक कंप्यूटर है , जिससे मई 1997 में विश्व शतरंज चैम्पियन में गैरी कास्पारोव पराजित हो गए । 
  • विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर के के । एस सन 1978 में बना । इसे सीमोर क्रे ( अमरीका ) नामक वैज्ञानिक ने बनाया था ।  
  • विश्व का सबसे बड़े आकार वाला कंप्यूटर ENIAC था जो 3000 क्यूबकि फीट जगह घेरता था । 
  • माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार सन् 1969 में इंटेल ( Intel ) कॉर्पोरेशन के वैज्ञानिक टेडहॉफ ने किया था । 
इसे भी पढ़े – टचस्क्रीन को कैसे साफ करें, टचस्क्रीन साफ करने का सुरक्षित तरीका क्या हैं,
  • माउस सिस्टम का आविष्कार सन् 1977 में स्टैनफोर्ड रिसर्च लेबोरेटरी के वैज्ञानिक डगलस सी . इंजेलवर्ट ने किया था । 
  • कंप्यूटर में फीड की गई सूचनाओं तथा निर्देशों को मेमोरी में स्टोर करने की प्रक्रिया को Save करना कहते हैं । 
  • डिस्क परिचालन प्रणाली ( DOS ) का मुख्य कार्य हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करना । 
  • रैम मेमोरी में सूचना तुरन्त उपलब्ध होती है । 
  • प्रथम डिजिटल कंप्यूटर यूनीवेक ( UNIVAC ) था । 
  • सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर लेजर प्रिन्टर है । 
  • पलॉपी डिस्क के एक सैक्टर में 128 बाइट होते हैं । 
  • विद्युत भंग होने पर जो मेमोरी समाप्त हो जाती है , उसे कहा जाता है । वोलाटाइल मेमोरी । 
  • प्रथम पत्र / पत्रिका ( भारतीय ) जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई द हिन्दू और इण्डिया टुडे । 
  • कंप्यूटर के Ram ( रैम ) और Rom ( रोम ) दोनों स्टोरेज डिवाइस हैं । • सन् 2000 में कंप्यूटर क्षेत्र में जो समस्या आयी थी , उसका नाम था Y / 2K …

दोस्तो को कम्प्यूटर की पूरी जानकारी, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, ई कॉमर्स, इंटरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top