मोबाइल नम्बर बदलने से क्या होगा? कंही आपके बैंक को तो खतरा नही?

मोबाइल नम्बर बदलने से क्या होगा? कंही आपके बैंक को तो खतरा नही?

आजकल हर कोई दो या तीन मोबाइल नम्बर रखते है। लेकिन हर नम्बर को एक्टिव रखना मुश्किल हो गया है क्योंकि अब रिचार्ज में काफी बदलाव आ गया है। लेकिन कहीं ऐसा तो की आपका मोबाइल नम्बर बंद हो जाय और आपका बैंक बैलेंस ही खाली हो जाये। कैसे ऐसा हो सकता है आइये देखते है मोबाइल नम्बर बदलने से क्या होगा? कंही आपके बैंक को तो खतरा नही?

क्या मोबाइल नम्बर चेंज करने से आपके बैंक बैलेंस जीरो हो जाएगा? देखे विस्तार से

मोबाइल नंबर बदलते हैं तो आपको की प्रकार के नुकसान हो सकते है लेकिन सबसे बड़ा नुकसान तब होगा जब कोई आपका बैंक बैलेंस ही खाली कर दे। जिंहा आप बिल्कुल सही सुन रहे अगर आपका कोई मोबाइल नम्बर बहुत दिनों से बंद पड़ा है आप उसका इस्तेमाल नही करते है और वो नम्बर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मोबाइल नम्बर बदलने से क्या होगा

हाल ही में ऐसी कई घटना हो चुका है जिसमे उनके बैंक खाते से लाखो रुपये का नुकसान हुआ है। वो भी सिर्फ एक बंद पड़े मोबाइल नम्बर के कारण। आज के डिजिटल युग हमे जितना सुविधा उपलब्ध कराता है उतना नुकसान भी पहुचा सकता है इसलिए हमेशा सतर्क रहें।

अगर आपका भी कोई मोबाइल नम्बर बहुत दिनों से बंद पड़ा है और कंही वो भी आपके किसी बैंक खाते से लिंक है तो कैसे आप आप के बैंक बैलेंस को सुरक्षित रख सकते है इसके लिए आइये देखते स्टेप बाई स्टेप विस्तार से पूरी जानकारी की कैसे आप मोबाइल नम्बर बंद होने के बाद भारी नुकसान से बच सकते है।

अगर आपका भी मोबाइल नम्बर कई दिनों से बंद पड़ा है तो इन बातों को ध्यान से पढ़े।

 

  • मान लीजिए कि आपका मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक किया था। लेकिन आप बहुत दिनों से उस नंबर का इस्तेमाल नहीं किया है।
  • लेकिन आपने बैंक में इस नम्बर को अपने केवाईसी से इसे हटाने के लिए बैंक को सूचित नहीं किया।
  • अब, उस अप्रयुक्त मोबाइल सिम नंबर को मोबाइल कंपनी द्वारा ब्लॉक कर दिया गया और दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया।
  • क्योंकि मोबाइल कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक अगर आपने 6 महीने से किसी नंबर का इस्तेमाल नहीं किया है तो वो नम्बर को कंपनी किसी और को दे सकते हैं।
  • अब जिस व्यक्ति को नया नंबर मिला है उसके पास आपके बैंक खाते का नियमित एसएमएस आने लगा।
  • तो फिर वो क्या करेगा कि इस एक लिंक के जरिए बैंक की साइट में प्रवेश करेगा और पासवर्ड डालेगा। लेकिन पासवर्ड भूल जाने के बाद अब बैंक से लिंक का ओटीपी प्रमाणिकता के लिए उसके पास मौजूद नंबर पर जाएगा, उसने औपचारिकताएं पूरी कर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए सारे पैसे निकाल लेगा और इस तरह आपका बैंक खाली हो जाएगा।

इससे कैसे बचें?

चूंकि ऐसी घटना कई बार हो चुका है इसलिए सतर्क रहें और यदि आपने अपना पुराना नंबर, जिसका आप उपयोग नहीं करते हैं या बंद कर दिया है, उसको किसी बैंक खाते से लिंक किया है, तो आपको बैंक जाना होगा और बैंकिंग नियमों के अनुसार उस नंबर को डीलिंक करना होगा। अर्थात अपने बैंक खाते से उस नम्बर को हटवाना होगा।

इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि अगर आपका मोबाइल नंबर, जिसका छह महीने से उपयोग नहीं किया गया है, उसे कभी भी स्थानांतरित किया जा सकता है और किसी दूसरे के नाम नम्बर आजने के बाद आपको इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सावधान रहें। जरूरत से ज्यादा नम्बर न चलाये। आप जो भी नम्बर रखे है उसको समय-समय पर रिचार्ज करते रहे ताकि वो नम्बर एक्टिव रहे।

यह जानकारी हम में से कई लोगों के लिए नई जानकारी हो सकता है इसलिए आप इसे अपने दोस्तों, परिवार के लोगो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top