Home » भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच | India Pakistan Cricket Match

भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच | India Pakistan Cricket Match

भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच | India Pakistan Cricket Match

क्रिकेट की दुनिया मे अगर सबसे रोमांचक मैच की बात की जाए तो भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच दुनिया के सबसे अधिक खेल प्रतिद्वंद्वियों में से एक है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दुनिया भर में करीब एक अरब लोग देखते है। 2011 के विश्व कप सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच हुए मैच को 988 मिलियन दर्शकों ने टेलीविजन में देखा था। 2015 के विश्वकप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच की सारी टिकट 12 मिनट में बिक गए थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 59 टेस्ट क्रिकेट मैच खेला गया है, जिनमे भारत ने 9 बार जीत हासिल की है और पाकिस्तान 12 बार, भारत और पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट में अब तक 38 बार मैच ड्रा हो चुका है। 16 से18 अक्टूबर, 1952 को बंटवारे के 5 साल बाद भारत और पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलने पहली बार आमने सामने हुए।

पाकिस्तान की टीम के लिए ये उसका पहला टेस्ट मैच भी था, जो कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था। हेमू अधिकारी के 81 रनों की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए 372 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम हनीफ मोहम्मद के 51 रनों के बावजूद 150 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली इनिंग में वीनू मांकड ने 52 रन देकर 8 विकेट लिए। पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेला। दूसरी पारी में मांकड ने 5 विकेट झटके। पाकिस्तान ये टेस्ट मैच पारी और 70 रन से हारा।

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच

अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 130 वनडे या एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया है, जिनमे भारत ने 54 बार जीत हासिल की है और पाकिस्तान वनडे में भारत को 72 बार शिकस्त दी चुका है। इसमें 4 ऐसेभी मैच है जिनमे कोई नतीजा नही निकल पाया। पहला वनडे, 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के क्वेटा में खेला गया, जिसमें भारत ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। भारत की ओर से मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रन से हरा दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच T20 मैच

अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 8 T20 क्रिकेट मैच खेला गया है, जिनमे भारत ने 6 बार जीत हासिल की है और पाकिस्तान केवल एक बार ही जीत पाया। इसमें एक ड्रा भ्य रहा। पहला T20 इंटरनेशनल मैच, 14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहली बार साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप में डरबन में खेला गया। इस ICC टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज पर खेला दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई हो गया। भारत और पाकिस्तान दोनों ने 141 रन बनाए। मैच टाई होने के बाद इसका फैसला सुपर ओवर से ना होकर बॉल आउट से हुआ, जिसमें मैच भारत के नाम रहा।

भारत और पाकिस्तान के बीच कुल मैच
भारत vs पाकिस्तान टेस्ट एकदिवसीय T20
कुल मैच 59 130 8
भारत 9 54 6
पाकिस्तान 12 72 1
ड्रा/टाई/कोई परिणाम नहीं 38 4 1

आईसीसी प्रतियोगिता

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी प्रतियोगिता में अबतक विश्व कप में 7 मुकाबला खेला गया है, जिसमे सातों बार भारत की जीत हुई है। आईसीसी T20 विश्व कप में 5 मुकाबला हुआ है जिनमे पांचों क्रिकेट मैच भारत के नाम रहा। इसके अलावा 4 चैंपियन ट्रॉफी भी हुई है जिनमे से 2 भारत के नाम और 2 पाकिस्तान के नाम रहा।

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता मैच भारत पाकिस्तान
विश्व कप 7 7 0
T20 विश्व कप 5 5 0
चैंपियन ट्रॉफी 4 2 2

महाद्वीपीय प्रतियोगिता

महाद्वीपीय प्रतियोगिता या जिसे एशिया कप कहते है में भारत और पाकिस्तान के बीच 13 वनडे मैच खेला गया है, जिसमे से 7 भारत और 5 पाकिस्तान के नाम रहा। इसमें एक मैच ड्रा भ्य हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक एक ही T20 और एक बार ही टेस्ट मैच हुआ है, जिसमे T20 भारत के नाम और टेस्ट मैच पाकिस्तान के नाम रहा।

भारत और पाकिस्तान के बीच महाद्वीपीय प्रतियोगिता
प्रतियोगिता मैच भारत पाकिस्तान
ड्रा/टाई
एशिया कप 13 7 5 1
एशिया कप T20 1 1 0 0
एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप 1 0 1 0

अन्य प्रतियोगिता

भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ और भी रोमांचक क्रिकेट मैच हुआ है, जिसमे अंडर 19 विश्व कप, अंडर 19 एशिया कप, महिला एशिया कप इत्यादि शामिल है। इनमें ज्यादातर मैच भारत के ही नाम रहा। इसका सारणी नीचे है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अन्य प्रतियोगिता
प्रतियोगिता भारत पाकिस्तान
अंडर 19 विश्व कप 3 2
अंडर 19 एशिया कप 3 1
महिला एशिया कप एकदिवसीय 4 0
महिला एशिया कप T20 2 0
ऑस्ट्रलियाई त्रिकोणी शृंखला 1 1

भारत-पाकिस्तान किक्रेट मैच से जुड़े कुछ और दिलचस्प बातें

भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच | India Pakistan Cricket Match

पाकिस्तान और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेल गया?

पाकिस्तान और भारत के बीच पहला टेस्ट, 16-18 अक्टूबर, 1952 को बंटवारे के 5 साल बाद खेला गया, जिसमे भारत की जीत हुई।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच कब हुआ?

पहला वनडे, 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के क्वेटा में खेला गया, जिसमे भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला T20 मैच कब हुआ?

पहला T20 इंटरनेशनल मैच, 14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहली बार साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप में डरबन में खेला गया जो ड्रा रहा। लेकिन ड्रा होने के बाद बॉल आउट से भारत की जीत हुई।

पाकिस्तान ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

अब तक पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच खेल चुका है, जिसमें उसे 14 में हार, जबकि 19 में जीत नसीब हुई। इसमें से केवल एक बार ही फाइनल जीत है।

पाकिस्तान ने भारत को कितनी बार हराया?

भारत-पाकिस्तान ने कुल 200 मैच खेले हैं जहां भारत ने पाकिस्तान को 71 बार हराया है और 87 बार हार का सामना करना पड़ा है।

Similar Posts

अपनी प्रतिक्रिया दें !