भारत के क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफी की सूची

भारत के क्रिकेट प्रतियोगिताएं और क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफी का पूरा विश्लेषण

क्रिकेट की शुरुआत दक्षिणी इंग्लैंड में हुई थी। जो कि अब 100 से अधिक देशों में खेला जाता है। क्रिकेट के कई प्रारूप हैं, जिसमे टेस्ट मैच, वनडे, ट्वेन्टी-ट्वेन्टी और दस-दस ओवर का खेल शामिल हैं। भारत में क्रिकेट टूर्नामेंट या क्रिकेट का खेल देश का सबसे लोकप्रिय खेल है। यह भारत में लगभग हर जगह खेला जाता है।

भारत में क्रिकेट के लिए एक राष्ट्रीय शासकिय निकाय है। जिसका दिसम्बर 1928 में गठन किया गया था। जिसे भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) या BCCI कहते हैं। यह राज्य क्रिकेट संघों के एक संघ है। जो भारतीय क्रिकेट में सभी तरह का राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ का परिचालन करता हैं। तो आइए देखते है कि भारत के क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफी की सूची की पूरी जानकारी…

 

भारत के क्रिकेट प्रतियोगिताएं, क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफी की सूची

भारत में क्रिकेट के राष्ट्रीय टूर्नामेंट या भारत में क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट की सूची व महत्वपूर्ण जानकारी

इस आर्टिकल की प्रमुख बातें

भारत में क्रिकेट के राष्ट्रीय या घरेलू टूर्नामेंट का मतलब भारत मे ही खेले जाने वाले क्रिकेट जिसमे भारत के अलग अलग राज्यो के अलग अलग टीमें शामिल होता हैं। जो भारत के ही क्रिकेट मैदानों में खेला जाता हैं। इसमें कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं जिनमे से कुछ प्रमुख ट्राफियों के जानकारियां निम्न है…

भारत के क्रिकेट टूर्नामेंट और क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफी

क्र. राष्ट्रीय टूर्नामेंट वर्ष
1 इंडियन प्रीमियर लीग 2007
2 रणजी ट्राफी 1934
3 दिलीप ट्राफी 1961-62
4 विजय हजारे ट्रॉफी 2002-03
5 देवधर ट्राफी 1973-74
6 ईरानी ट्रॉफी 1959-60
7 सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2007-08
8 बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी 2009
9 एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी 1994-1995
10 जी डी बिडला ट्राफी
11 झांसी की रानी ट्राफी
12 रोहिंटन ट्राफी 1940-41
13 सी के नायडू ट्राफी
14 कूचबिहार कप 1945-46

1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग या आईपीएल बीसीसीआई द्वारा संचालित ट्वेन्टी ट्वेन्टी टूर्नामेंट है। जिसकी शुरुआत 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग की स्थापना जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा प्रदान धन के साथ हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय शहरों का प्रतिनिधित्व मताधिकार टीमों द्वारा हर साल आयोजन मिया जाता हैं। इसमें अलग अलग शहरों के नाम पर टीमें बनाई गई है। आईपीएल को 2007 में बीसीसीआई के सदस्य ललित मोदी ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्थापित किया था। इसमें प्रमुख टीमो में शामिल किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर हैं।

2. रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व टीमों के बीच भारत में खेला जाता है। पहला टूर्नामेंट 1934 में खेला गया था। रणजी ट्रॉफी वर्तमान में, 37 टीमों के बीच होते है। रणजी ट्राफी रणजीत सिंह जी के नाम पर है। इसमें सबसे सफल टीमो में मुंबई है जो अब तक 41 बार रणजी ट्राफी जीत चुखा हैं।

रणजी ट्राफी खेलने वाले टीमों में आंध्रप्रदेश, आसाम, बड़ौदा, बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक/मैसूर,  केरल/त्रावणकोर-कोचीन, मध्य प्रदेश/होल्कर, मुंबई/बॉम्बे, ओडिशा, पंजाब, रेल, राजस्थान/राजपूताना, सौराष्ट्र/नवानगर, सर्विसेस/आर्मी तमिलनाडु/मद्रास, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश/संयुक्त प्रांत विदर्भ शामिल हैं।

3. दिलीप ट्रॉफी

दिलीप ट्राफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। दिलीप ट्रॉफी भारत की भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले टीमों के बीच भारत में खेला जाता है। जो श्री दिलीप सिंह जी के नाम पर है। पहला टूर्नामेंट 1961-62 में हुआ था। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीमों में नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन हैं। जो 18 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुका हैं। दिलीप ट्राफी खेलने वाले टीमों में कुल पांच टीम शामिल हैं जो इस प्रकार हैं..

  1. नॉर्थ जॉन (दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब)
  2. सर्विसेस साउथ जॉन (आंध्र प्रदेश, गोवा, हैदराबाद, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु)
  3. सेंट्रल जॉन (मध्य प्रदेश, रेल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,विदर्भ)
  4. ईस्ट जॉन (आसाम, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, त्रिपुरा)
  5. वेस्ट जॉन (बड़ौदा, गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई, सौराष्ट्र)

4. विजय हजारे ट्रॉफी

विजय हजारे ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसकी शुरुआत सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के रूप में 2002-03 में किया गया था। जिसमे वर्तमान में 38 टीमें भाग लेते हैं। भारत के इस क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर है। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम तमिलनाडु है जो 5 बार खिताब जीत चुका हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई हैं जो 4 बार जीत चुका हैं।

विजय हजारे ट्राफी खेलने वाले टीमों में आंध्रप्रदेश, आसाम, बड़ौदा, बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक/मैसूर,  केरल/त्रावणकोर-कोचीन, मध्य प्रदेश/होल्कर, मुंबई/बॉम्बे, ओडिशा, पंजाब, रेल, राजस्थान/राजपूताना, सौराष्ट्र/नवानगर, सर्विसेस/आर्मी तमिलनाडु/मद्रास, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश/संयुक्त प्रांत विदर्भ शामिल हैं।

5. देवधर ट्रॉफी

देवधर ट्राफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसे भारतीय क्रिकेट के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में जाने जाना वाला प्रो. डी. बी. देवधर के नाम पर रखा गया हैं। देवधर ट्रॉफी की शुरुवात 1973-74 में हुआ यह। यह टूर्नामेंट तीन टीमों के बीच प्रतिवर्ष होता हैं। जिसमे इंडिया ए, इंडिया बी और विजय हज़ारे ट्रॉफी का विजेता टीम शामिल हैं।

6. ईरानी ट्रॉफी

ईरानी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। जो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लंबे समय तक संरक्षक और कोषाध्यक्ष रहे ईरानी जी के नाम पर रखा हैं। इसकी शुरुआत 1959-60 में किया गया था। ईरानी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी के विजेता और भारतीय टीम के शेष खिलाड़ियों के बीच सालाना खेला जाता है। भारत के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे सफल टीम मुंबई हैं।

7. सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत के एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट हैं जो ट्वेंटी -20 फार्मेट में खेला जाता हैं। इसकी शुरुआत 2007-08 हुआ था। इस ट्रॉफी का नाम एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली के नाम पर है। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम तमिलनाडु है। जिसने 6 बार ट्रॉफी अपने नाम किया हैं। इस प्रतियोगिता में 27 राज्य की टीमों जिसने रणजी ट्रॉफी जो पहले इंटर स्टेट टी -20 चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया है वो भाग लेते हैं।

8. बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी

बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी एक भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसकी स्थापना 2009 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शुरुआत किया गया था। ये टूर्नामेंट 50-ओवर का एक साइड टूर्नामेंट है जिसमें 12 कॉर्पोरेट टीमें शामिल होती हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम एयर इंडिया रेड है। इसमें शामिल होने वाली टीमों को चार ग्रुपो (ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी) में बांटा गया हैं। जिसमे इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी कारपोरेट टीमें अलग अलग ग्रुपो से खेलते हैं।

9. एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी

एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। 1994-1995 में स्थापित यह टूर्नामेंट भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन के.पी. साल्वे के नाम पर रखा गया हैं। यह क्रिकेट प्रतियोगिता बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस प्रतियोगिता में देशभर के क्रिकेट संगठनों के बेहतरीन प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को चयनित किया जाता है। वार्षिक टूर्नामेंट तीन पक्षों के बीच खेला जाता है, जो भारत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से 36 से मिलकर तीन टीमों बनाम भारत बी भारतीय सीनियर और भारत ए थे। भारतीय सीनियर सबसे सफल टीम है जो अबतक 7 बार जीत लिया हैं।

10. जी डी बिड़ला ट्राफी

जी डी बिड़ला ट्रॉफी भारत की एक घरेलू टूर्नामेंट हैं। जो बिड़ला ग्रुप के संस्थापक घनश्याम दास बिड़ला के नाम पर हैं।

11. झांसी की रानी ट्रॉफी

झांसी की रानी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू टूर्नामेंट हैं। जो मुख्यतः महिला क्रिकेट से संबंधित हैं। इस ट्रॉफी का नाम स्वतंत्रता सेनानी झांसी की रानी के नाम पर हैं। इसमें भारत के अलग अलग क्षेत्रों के महिला क्रिकेट टीम भाग लेते हैं।

12. रोहिंटन ट्रॉफी

रोहिंटन बारिया ट्रॉफी भारत का प्रमुख अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप हैं।शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट का आयोजन किया, लेकिन भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेल बोर्ड (IUSB) ने 1940-41 में इसे संभाल लिया। प्रत्येक ज़ोन के विजेता और उपविजेता सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल में खेलने से पहले विश्वविद्यालय की टीमें ज़ोन में प्रतिस्पर्धा करती हैं।

13. सी के नायडू ट्रॉफी

सी.के. नायडू ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है। जो भारत के महान क्रिकेटर और टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रथम कप्तान सी.के. नायडू के नाम पर रखा गया है।

14. कूचबिहार कप

कूच बिहार ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। जो अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भारत का राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसकी शुरुआत 1945-46 में हुआ था, तब से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यह टूर्नामेंट कूचबिहार के महाराजा के नाम पर रखी गई हैं। कूचबिहार ट्रॉफी पहले एक स्कूल प्रतियोगिता थी। जिसे 1987-88 में एक अंडर-19 प्रतियोगिता में बदल दिया गया। ये टूर्नामेंट आमतौर पर नवंबर की शुरुआत से जनवरी के अंत तक चलता है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की सूची एंव महत्वपूर्ण जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमे दुनिया भर के क्रिकेट टीम शामिल होते हैं। जिसकी संचालन आईसीसी करता हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने वाले कुछ प्रमुख टीम जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैण्ड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैण्ड, पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैण्ड है, जो ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल हो पाता हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट और क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफी

क्र. अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट वर्ष
1 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1975
2 आईसीसी विश्व ट्वेन्टी-20 2007
3 आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 1998
4 एशिया कप क्रिकेट 1984
5 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 1973
6 आईसीसी महिला ट्वेंटी -20 विश्व कप 2009
7 अंडर -19 विश्व कप 1988

1. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप

दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक क्रिकेट विश्व कप जिसे आधिकारिक रूप से आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के रूप में जाना जाता है। जो वनडे क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप है। इस टूर्नामेंट को आईसीसी द्वारा हर चार साल में आयोजन किया जाता है। जो 50-50 ओवरों का होता हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का पहला टूर्नामेंट 1975 में इंग्लैंड में हुआ था। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया हैं जो अबतक 5 बार खिताब अपने नाम कर चुका हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक रन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के नाम हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्राथ हैं।

2. आईसीसी विश्व ट्वेन्टी-20

आईसीसी द्वारा संचालित आईसीसी विश्व ट्वेन्टी-20 एक ट्वेन्टी -20 अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप टूर्नामेंट है जिसमें वर्तमान में 16 टीमें है। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप  का पहला टूर्नामेंट 2007 में हुआ, जो दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जिसमें भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर पहला ट्वेन्टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। वेस्ट इंडीज़ इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है, जिसने अबतक दो बार खिताब जीत चुका हैं। आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप टूर्नामेंट हर 2 दो साल में आयोजित किया जाता हैं। जिसमे सभी 20-20 ओवरों के क्रिकेट खेले जाते हैं। इस टूर्नामेंट में अबतक सर्वाधिक रन न महेला जयवर्धने के नाम है और सर्वाधिक विकेट लसित मलिंगा के नाम है।

3. आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी आईसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगिता है। जो प्रति दो वर्षों में आयोजित किया जाता है। 1998 में शुरू हुए इस कप को मिनी विश्व कप भी कहते हैं। आईसीसी ने पहले इसका नाम नॉक आउट टूर्नामेंट रखा था जिसे 2009 से आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी नाम दिया। इसका पहला टूर्नामेंट 1998 में बांग्लादेश में हुआ था। अबतक इसमें 13 टीमों ने भाग लिया हैं। ये टूर्नामेंट 50-50 ओवरों का है। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत है। जिन्होंने अबतक 2-2 बार खिताब जीता हैं। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में अबतक सर्वाधिक रन क्रिस गेल के नाम हैं और सर्वाधिक विकेट काइल मिल्स के नाम हैं।

4. एशिया कप क्रिकेट

एशियन क्रिकेट कॉन्सिल द्वारा आयोजित होने वाली एशिया कप क्रिकेट एशियाई देशों के बीच 50-50 ओवरों की क्रिकेट की प्रतियोगिता है। जिसका पहला टूर्नामेंट 1984 में हुआ था। भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे सफल  टीम है, जो अबतक 7 बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुका हैं। इस टूर्नामेंट में अबतक सर्वाधिक रन सनथ जैयासुरिया और सर्वाधिक विकेट मुथैया मुरलीधर के नाम है ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के हैं।

5. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट है। जो 50-50 ओवरों का हैं। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का पहला टूर्नामेंट इंग्लैंड में 1973 हुआ जो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट (पुरूष) से भी पहले था। पहले ये टूर्नामेंट छह साल के अंतराल में होता था लेकिन 2005 के बाद से विश्व कप नियमित रूप से चार साल के अंतराल पर मेजबानी की जाती हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है जो अबतक 6 ख़िताब जीत चुुका हैं। अबतक इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन डेबी हॉकले के नाम है और सर्वाधिक विकेट लीन फुल्ल्स्तों के नाम हैं।

6. आईसीसी महिला ट्वेंटी -20 विश्व कप

आईसीसी महिला ट्वेंटी -20 विश्व कप महिलाओं की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप है। जो हर दो साल में आयोजित होता हैं। इसकी शुरुआत 2009 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। पहले इस टूर्नामेंट में आठ टीम भाग लेती थी, लेकिन 2014 के बाद इसमें दस टीमें भाग लेती हैं। ऑस्ट्रेलिया इस ट्वेंटी -20 विश्व कप में अबतक सबसे सफल टीम है, जो अबतक 4 खिताब जीत चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन असा सूजी बेट्स का है जबकि सर्वाधिक विकेट एलिस पेरी के नाम हैं।

7. अंडर -19 विश्व कप

आईसीसी द्वारा संचालित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसकी शुरुआत 1988 में यूथ वर्ल्ड कप के रूप में पहली बार किया गया। जो हर दो वर्षों में आयोजित की जाती हैं। जिसमे 50-50 ओवरों का क्रिकेट खेला जाता हैं। पहले इसमें टीमों की संख्या आठ था जबकि अब 16 टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल होता हैं। इस टूर्नामेंट में भारत सबसे सफल टीम है जो अबतक चार बार विश्व कप जीता है।इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन इयोन मॉर्गन के नाम है जबकि सर्वाधिक विकेट मोइसेस हेनरिक्स के नाम हैं।

अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल होने वाले प्रमुख टीमें

भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैण्ड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैण्ड, पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैण्ड प्रमुख टीमें है, जो ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल हो पाता हैं।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top