इंटरनेट क्या हैं, इंटरनेट की पूरी जानकारी, Internet महत्वपूर्ण बातें,
  • Post author:

क्या हैं इंटरनेट

           इंटरनेट विश्व में फैले विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर्स का विशाल नेटवर्क है । इंटरनेट को नेटवर्को का नेटवर्क भी कहा जाता है । इसे ‘ नेट ‘ भी कहा जाता है । इसमें मॉडेम द्वारा कोई कम्प्यूटर विश्व भर के अन्य कम्प्यूटरों से जोड़े जा सकते हैं . इसकी सहायता से तीव्र गति से आंकड़े , चित्र आदान – प्रदान किए जा सकते हैं . सर्वप्रथम 1969 में अपनिट नाम से अमेरिकी रक्षा विभाग में प्रारंभ हुआ । आपने इंटरनेट क्या हैं ये तो जान ही लिया अब आये देखते हैं इंटरनेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बाते।

इंटरनेट क्या हैं, इंटरनेट की पूरी जानकारी, इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण बातें,

इसे भी पढ़े – Internet Speed Kaise Badhaye, Laptop में fast net कैसे चलाएं, Mobile Internet Speed,

एचटीटीपी ( http ) –

हाइपर टेक्स्ट ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल का संक्षिप्त रूप . यह www के पेज में एक । कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में हस्तांतरण का सुगम तरीका है । 

ब्राउजर ( Browser ) –

इंटरनेट पर सामग्री देखने के लिए प्रोग्राम , माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट । एक्सप्लोरर , मोजिला का फॉयर – फॉक्स , गूगल का क्रोम , एपल – सफारी , ओपेरा आदि . 

सर्च इंजन –

वेब पेज तक पहुंचने या खोजने के लिए प्रयोग किया जाने वाला साफ्टवेयर जैसे – गूगल , । याहू , बिंग 

डोमेन नेम ( Domain name ) –

इंटरनेट पर किसी वेब साईट का मुख्य नाम एवं पता . 

हाइपरलिंक ( Hyperlink ) –

लिंक करने वाला शब्द या चित्र जिस पर माउस का बटन दबाने से प्रयोगकर्ता इंटरनेट पर एक साइट से दूसरे साइट , पेज या फाइल पर पहुंच जाता है , 

डाउनलोड –

इंटरनेट से कम्प्यूटरों में फाइल , ग्राफिक्स और अन्य सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया 

अपलोड –

इंटरनेट के माध्यम से अपनी फाइलों , ग्राफिक्स और अन्य सूचना भेजने की प्रक्रिया 

ई – मेल E – mail –

खुद का एकाउंट खोलकर इंटरनेट के माध्यम से सूचनाएं भेजना या मंगाना , 

ई – कॉमर्स –

दर स्थित व्यक्तियों या कंपनियों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं को । खरीदना बेचना या लेनदेन करना ई – कामर्स कहलाता है । 

सोशल नेटवर्किंग –

व्यक्तियों के पारस्परिक विचारों एवं सामग्री के आदान – प्रदान की सुविधा उपलब्ध | कराने वाले वेबसाईट , सभी के लिए खुला जैसे – फेस बुक , ट्विटर आदि . 

चैटिंग –

इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं का एक – दूसरे से आपस में ऑनलाइन लिखित या मौखिक संवाद 

ब्लॉग –

वेब लॉग का संक्षिप्त रूप , किसी वेबसाइट में लॉग इन करके अपनी बात कहने की सुविधा . 

स्पैम ( Spam ) –

इंटरनेट के उपयोग के समय अपने – आप आ जाने वाले अवांछित संदेश .





इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा पापुलर संस्थापक 

  1. माइक्रोसॉफ्ट Microsoft     – बिल गेट्स एवं पॉल एलन 
  2. एप्पल Apple.                   – स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक , रोनाल्ड वेने 
  3. गूगल Google.                   –  लैरी पेज , सर्गेई ब्रिन 
  4. फेसबुक Facebook           – मार्क जुकरबर्ग 
  5. ट्विटर Tweeter.               – जैक डोर्से , यह एक माइक्रोब्लागिंग वेब साईट है जिसमें उपयोक्ता किसी विषय पर अपने विचार 140 तक अक्षरों में लिख सकते हैं 
  6. व्हाट्सएप Whatsaap        –  ब्रायन एक्टन एवं जेन कौम . यह 2009 में स्थापित एक त्वरित मैसेजिंग एवं चित्र , ऑडियो – विडियो मैसेजिंग सेवा है . इसे फेसबुक ने खरीद लिया है ,
  7. विकिपीडिया.                       – जिम्मी वेल्स एवं लैरी सेंगर 
  8. विकीलीक्स                          –  जूलियन असांजे 
  9. ईमेल.                                  –  आर . टॉमलिंसन

इंटरनेट संबंधी महत्वपूर्ण बातें

  •  12 मार्च 1989 : ब्रिटिश कम्प्यूटर वैज्ञानिक टिम बनेस – ल बाटश कम्प्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स – ली ने वर्ल्ड वाइड वेब की शुरूआत की । इस आम जनता के लिए 1990 के क्रिसमस पर खोला गया । 
  • 1994 : सबसे पहला इंटरनेट कनेक्शन चीन में दिया गया । हालांकि इसके कटटा न चीन में दिया गया । हालांकि इसके कंटेंट को फिल्टर कर दिया गया । 
  • 1995 : माइक्रोसाफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर लांच किया । 
  • 1998 : गूगल में काम शुरू किया और जल्द ही यह दनिया का सबसे बड़ा सर्च इजन बन गया । 
  • 1998 : अमेरिकी सरकार ने वेब डोमेन सिस्टम की निगरानी का काम इंटरनेट कारपोरेशन को सौंपा।
  • 2000 : आई लव यू नामक वायरस ने दनिया भर में करोडो कम्प्यूटरों को नुकसान पहुंचाया । इस नुकसान को ठीक करने पर अरबों डॉलर का खर्च हआ । इस घटना ने ऑनलाइन सिक्यूरिटी की जरूरत का समझाया । 
  • 2004 : फेसबुक की शुरूआत 
  • 2005 : यू – ट्यूब की शुरूआत 
  • 2006 : ट्विटर की शुरूआत 
  • 2012 : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के यूजर्स की संख्या एक अरब तक पहुंची । 
  • 2013 : दुनिया भर में इंटरनेट से जुड़े लोगों की संख्या 2 . 7 अरब पर पहुंची । यह दुनिया की कुल जनसंख्या का 40 फीसदी है । इंग्लिश को पीछे छोड़कर चीनी भाषा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भाषा बनी ।

इंटरनेट क्या हैं, इंटरनेट की पूरी जानकारी, इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण बातें,

इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी : 

  • कम्प्यूटर कम्प्यूटर को हिन्दी में संगणक कहते हैं . 
  • चार्ल्स बेवेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है , 
  • 2 दिसम्बर कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है .  
  • पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में निर्वात ट्यूब प्रयुक्त होता है . 
  • आधुनिक कम्प्यूटर में प्रायः सेमीकण्डक्टर मेमोरी ( स्मरण शक्ति ) का कार्य करती है . 
  • इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे . एस . किल्बी ने किया . 
इसे भी पढ़े – data चोरी होने से कैसे बचाये, phone को कैसे सुरक्षित रखे, मोबाइल कैसे खोजे,
  • इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप पर सिलिकॉन की परत होती है . . 
  • कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है . 
  • बेसिक भाषा को फोरट्रॉन , एलगोल , पास्कल आदिको सिखाने के लिए ‘ नींव का पत्थर ‘ कहा जाता है . 
  • वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है . 
  • भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने किया था . 
  • भारत में सर्वप्रथम नेशनल एयरोनौटिक्स लेबोरेटरीज ( बंगलौर ) ने फ्लोसाल्वर नामक सुपर कम्प्यूटर विकसित किया . 
इसे भी पढ़े – online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning
  • पुणे के सी – डैक के वैज्ञानिकों ने डॉ . विजय भास्कर के नेतृत्व में 1998 में प्रति सेकण्ड एक खरब गणना । करने की क्षमता युक्त सुपर कम्प्यूटर परम – 1000 का निर्माण किया .
  • भारत की सिलिकॉन घाटी बंगलौर में स्थित है . • 
  • एच . पी . , लेनोवो , आई . बी . एम . , एच . सी . एल . , डेल आदि कम्प्यूटर विक्रेता कम्पनियाँ हैं . 
  • इंटेल कंपनी द्वारा पेन्टियम ब्रान्ड के नाम से बाजार में माइक्रोप्रोसेसर बेचा जाता है . 
  • विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर के . के 1 – एस था , जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था . 
इसे भी पढ़े – online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,
  • 32 कम्प्यूटरों के बराबर कार्य कर सकने वाला डीप ब्ल्यू कम्प्यूटर एक सेकेंड में शतरंज की 20 करोड वाले चाले सोच सकता है इसी सुपर कम्प्यूटर ने विश्व चैम्पियन गैरी कास्पोरोव को पराजित किया था . 
  • टिम बर्नर्स ली www के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं . . 
  • Y – 2K संकट सन 2000 की तारीखों से सम्बन्धित कम्प्यूटर की समस्या थी . वाई टू के संकट को मिलेनियम बग भी कहा गया . • 
  • बग ( Bug ) कम्प्यूटर अशुद्धि को कहा जाता है . 
  • किसी कम्प्यूटर या उसके हार्ड डिस्क या किसी चलते हुए कार्यक्रम ( प्रोग्राम ) का अचानक खराब हो जाना या समाप्त हो जाना क्रैश कहलाता है . 
  • सुबीर भाटिया हॉट मेल के सह – संस्थापक थे जिसे बाद में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने खरीद लिया .

दोस्तों उम्मीद है कि इंटरनेट क्या हैं, इंटरनेट की पूरी जानकारी, इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण बातें आपको अच्छा लगा होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी ये जानकारी हो जाये।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us