आईपीएल 2023 का ये खास बातें, बन गए इतने रिकॉर्ड | IPl 2023
  • Post author:
  • Post last modified:June 1, 2023

आईपीएल 2023 का ये खास बातें, बन गए इतने रिकॉर्ड | IPl 2023

इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांच का आगाज चेन्नई और गुजरात के बीच धांसू मुकाबले के साथ हुआ। 31 मार्च से शुरू यह टूर्नामें 29 मई तक चला। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के 16वें संस्करण में कई दिलचस्प मैच देखने को मिले। आईपीएल 2023 के सीजन में कई नए खिलाड़ी भी उभर कर सामने आए और उनकी जिंदगी बदलकर रख दी।

आईपीएल 2023 अपने अंजाम तक पहुंच गया। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। 29 मई को खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी हुई, जिसमें चैंपियन टीम चेन्नई और फाइनल हारने वाली टीम गुजरात को इनामी राशि दी गई। इसके साथ ही कई और अवॉर्ड भी दिए गए।

आईपीएल 2023 एक नजर में

इस आर्टिकल की प्रमुख बातें

आईपीएल 2023 अनुसूची
31 मार्च 2023 से 29 मई 2023 तक
आईपीएल 2023 प्रारंभ तिथि31 मार्च 2023
मेज़बान
इंडियन प्रीमियर लीग
जगहभारत
प्रशासक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)
प्रारूप
टी20 (20 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
उद्घाटन मैच31 मार्च 2023
अंतिम खेल29 मई 2023
प्रतिभागियों की टीम10
कुल मैच74
आईपीएल वर्तमान विजेताचेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल वर्तमान उपविजेतागुजरात टाइटंस
बल्ले से बने रन25687
पावर प्ले में बने रह7667
बाउंड्री के द्वारा बने रन15440
शतक12
अर्धशतक141
विकेट912
कैच पकड़े626
चौके पड़े2174
छक्के लगे1124
फ्री हिट्स101
मेडेन ओवर16
बर्खास्तगी106
आधिकारिक यूआरएल

आईपीएल 2023 टीम लिस्ट

2023 आईपीएल अपनी 10 टीमों को सीडिंग दिया और टूर्नामेंट के लीग चरण के दौरान उन्हें दो “आभासी” समूहों में रखा। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स को रखा गया। जबकि ग्रुप बी में आरसीबी, सीएसके, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें रही।

आईपीएल 2023 प्राइज मनी विनर लिस्ट

  1. मुंबई इंडियंस
  2. राजस्थान रॉयल्स
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स
  4. दिल्ली चैलेंजर्स
  5. लखनऊ सुपर जायंट्स
  6. चेन्नई सुपर किंग्स
  7. पंजाब किंग्स
  8. सनराइजर्स हैदराबाद
  9. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  10. गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2023 के कप्तान

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान बने रहे। वहीं, आईपीएल 2023 में कई टीमों के कप्तान बदले नजर आये। आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के जिम्मे रही। जबकि महेन्द्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते नजर आये। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या रहे, वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसिस थे। जबकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन करेंगेने किया।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में रही। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को आईपीएल 2023 के लिए अपना कप्तान बनाया और पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में रही। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मारक्रम को टीम का कप्तान बनाया और डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की भूमिका में नजर आये।

  • चेन्नई सुपर किंग्स – एमएस धोनी
  • दिल्ली केपिटल – डेविड वार्नर
  • पंजाब किंग्स – शिखर धवन
  • कोलकाता नाइट राइडर्स – नीतीश राणा
  • मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा
  • राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फाफ डु प्लेसिस
  • सनराइजर्स हैदराबाद – ऐडन मार्करम
  • गुजरात टाइटंस – हार्दिक पांड्या
  • लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल

आईपीएल टीमों का होम वेन्यू

  • चेन्नई सुपर किंग्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • दिल्ली कैपिटल्स – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • गुजरात टाइटंस – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • कोलकाता नाइटराइडर्स – ईडन गार्डंस, कोलकाता
  • लखनऊ सुपर जायंट्स – बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
  • मुंबई इंडियंस – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • पंजाब किंग्स – पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम
  • राजस्थान रॉयल्स – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – चिन्ना स्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

आईपीएल 2023 पॉइन्ट्स टेबल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 फ्रेंचाइजी लीग का 16वां संस्करण है। तीन साल के अंतराल के बाद टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला गया। आईपीएल 2023 सीजन के दौरान भाग लेने वाली 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले गए, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया था। विजेता टीम को दो अंक मिला, जबकि मैच रद्द होने की स्थिति में टीमों को एक-एक अंक बांटे गए। लीग चरण की समाप्ति के बाद शीर्ष-4 टीमें प्लेऑफ में प्रवेश किया।

आईपीएल 2023 पॉइन्ट्स टेबल
टीमेंPWLTPTS.NRR
गुजरात टाइटन्स141040200.809
चेन्नई सुपर किंग्स14850170.652
लखनऊ सुपर जायंट्स14850170.284
मुंबई इंडियंस1486016-0.044
राजस्थान रॉयल्स14770140.148
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14770140.135
कोलकाता नाइट राइडर्स1468012-0.239
पंजाब किंग्स1468012-0.304
दिल्ली की राजधानियाँ1459010-0.808
सनराइजर्स हैदराबाद1441008-0.59

 

आईपीएल 2023 मैच लिस्ट, शेड्यूल स्टेडियम, मैन ऑफ द मैच,

आईपीएल 2023 शेड्यूल के अनुसार, एक बार फिर मैच होम एंड अवे फॉर्मेट में खेले गए, जहां सभी टीमें 7 होम गेम्स और 7 मैच खेला। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 के 16वें सत्र में 70 लीग मैच 52 दिनों में 12 स्थानों पर खेले गए। इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल को मिलाकर 4 अन्य मैच भी खेले गए।

मैच की तारीखमैच विवरणकार्यक्रम का स्थानसमयपरिणाममैन ऑफ द मैच
31 मार्च, शुक्रगुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, पहला मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद19:30गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज कीराशिद खान
अप्रैल 01, शनिलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, तीसरा मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ19:30लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन से जीत दर्ज कीमार्क वुड
अप्रैल 01, शनिपंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दूसरा मैचपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली15:30पंजाब किंग्स 7 रन से जीता (डी/एल मेथड)अर्शदीप सिंह
अप्रैल 02, रविसनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, चौथा मैचराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद15:30आरआर 72 रन से जीताजोस बटलर
अप्रैल 02, रविरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, पांचवां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु19:30आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज कीजोस बटलर
अप्रैल 03, सोमचेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, छठा मैचएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई19:30चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रन से जीत दर्ज कीमोईन अली
अप्रैल 04, मंगलदिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, सातवां मैचअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली19:30जीटी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीसाई सुदर्शन
अप्रैल 05, बुधराजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, आठवां मैचबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी19:30पीबीकेएस ने 5 रन से जीत दर्ज कीनाथन एलिस
अप्रैल 06, गुरुकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, नौवां मैचईडन गार्डन, कोलकाता19:30केकेआर ने 81 रन से जीत दर्ज कीशार्दुल ठाकुर
अप्रैल 07, शुक्रलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 10वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ19:30एलएसजी 5 विकेट से जीताक्रुणाल पंड्या
अप्रैल 08, शनिराजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 11वां मैचबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी15:30राजस्थान रॉयल्स ने 57 रन से जीत दर्ज कीयशस्वी जायसवाल
अप्रैल 08, शनिमुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 12वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई19:30सीएसके 7 विकेट से जीतारवींद्र जडेजा
अप्रैल 09, रविगुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 13वां मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद15:30केकेआर 3 विकेट से जीतारिंकू सिंह
अप्रैल 09, रविसनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, 14वां मैचराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद19:30सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीताशिखर धवन
अप्रैल 10, सोमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 15वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु19:30एलएसजी 1 विकेट से जीतानिकोलस पूरन
11 अप्रैल, मंगलदिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 16वां मैचअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली19:30एमआई ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीरोहित शर्मा
अप्रैल 12, बुधचेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 17वां मैचएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई19:30आरआर 3 विकेट से जीतारविचंद्रन अश्विन
अप्रैल 13, गुरुपंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, 18वां मैचपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली19:30गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीमोहित शर्मा
14 अप्रैल, शुक्रकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 19वां मैचईडन गार्डन, कोलकाता19:30सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रन से जीत दर्ज कीहैरी ब्रूक
अप्रैल 15, शनिरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 20वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु15:30रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 23 रन से जीत दर्ज कीविराट कोहली
अप्रैल 15, शनिलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 21वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ19:30पीबीकेएस ने 2 विकेट से जीत दर्ज कीसिकंदर रजा
16 अप्रैल, रविमुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 22वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई15:30एमआई 5 विकेट से जीतावेंकटेश अय्यर
16 अप्रैल, रविगुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 23वां मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद19:30राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज कीशिमरोन हेटमायर
अप्रैल 17, सोमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 24वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु19:30सीएसके 8 रन से जीताडेवोन कॉनवे
अप्रैल 18, मंगलसनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 25वां मैचराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद19:30MI ने 14 रन से जीत दर्ज कीकैमरन ग्रीन
19 अप्रैल, बुधराजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 26वां मैचसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर19:30एलएसजी 10 रन से जीतामार्कस स्टोइनिस
अप्रैल 20, गुरुपंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 27वां मैचपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली15:30आरसीबी ने 24 रन से जीत दर्ज कीमोहम्मद सिराज
अप्रैल 20, गुरुदिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 28वां मैचअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली19:30दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज कीइशांत शर्मा
21 अप्रैल, शुक्रचेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 29वां मैचएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई19:30सीएसके 7 विकेट से जीतारवींद्र जडेजा
अप्रैल 22, शनिलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, 30वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ15:30जीटी 7 रन से जीतामोहित शर्मा
अप्रैल 22, शनिमुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, 31वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई19:30पीबीकेएस 13 रगड़ से जीतासैम क्यूरन
23 अप्रैल, रविरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, 32वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु15:30आरसीबी ने 7 रन से जीत दर्ज कीग्लेन मैक्सवेल
23 अप्रैल, रविकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 33वां मैचईडन गार्डन, कोलकाता19:30सीएसके 49 रन से जीताअजिंक्य रहाणे
अप्रैल 24, सोमसनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 34वां मैचराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद19:30डीसी ने 7 रन से जीत दर्ज कीअक्षर पटेल
25 अप्रैल, मंगलगुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, 35वां मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद19:30गुजरात टाइटंस 55 रनअभिनव मनोहर
अप्रैल 26, बुधरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 36वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु19:30कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रन से जीत दर्ज कीवरुण चक्रवर्ती
अप्रैल 27, गुरुराजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 37वां मैचसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर19:30आरआर ने 32 रन से जीत दर्ज कीयशस्वी जायसवाल
28 अप्रैल, शुक्रपंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 38वां मैचपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली19:30एलएसजी ने 56 रन से जीत दर्ज कीमार्कस स्टोइनिस
अप्रैल 29, शनिकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, 39वां मैचईडन गार्डन, कोलकाता15:30गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज कीजोशुआ लिटिल
अप्रैल 29, शनिदिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 40वां मैचअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली19:30सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रन से जीत दर्ज कीमिशेल मार्श
अप्रैल 30, रविचेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 41वां मैचएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई15:30पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज कीडेवोन कॉनवे
अप्रैल 30, रविमुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 42वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई19:30मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीयशस्वी जायसवाल
मई 01, सोमलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 43वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ19:30आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज कीफाफ डु प्लेसिस
02 मई, मंगलगुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 44वां मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद19:30दिल्ली कैपिटल्स ने 5 रन से जीत दर्ज कीमोहम्मद शमी
मई 03, बुधपंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 46वां मैचपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली19:30मुंबई इंडियंस विकेट से जीताइशान किशन
मई 04, गुरुलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 46वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ15:30बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया है।
बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया है।
मई 04, गुरुसनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 47वां मैचराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद19:30केकेआर ने 5 रन से जीत दर्ज कीवरुण चक्रवर्ती
मई 05, शुक्रराजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, 48वां मैचसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर19:30जीटी ने 9 विकेट से जीत दर्ज कीराशिद खान
मई 06, शनिचेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 49वां मैचएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई15:30सीएसके ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीमतीशा पथिराना
मई 06, शनिदिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 50वां मैचअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली19:30डीसी ने 7 विकेट से जीत दर्ज कीफिलिप नमक
मई 07, रविगुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 51वां मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद15:30जीटी 56 रन से जीताशुभमन गिल
मई 07, रविराजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 52वां मैचसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर19:30SRH 4 विकेट से जीताग्लेन फिलिप्स
मई 08, सोमकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, 53वां मैचईडन गार्डन, कोलकाता19:30कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज कीआंद्रे रसेल
मई 09, मंगलमुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 54वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई19:30एमआई ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीसूर्यकुमार यादव
10 मई, बुधचेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 55वां मैचएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई19:30चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से जीत दर्ज कीरवींद्र जडेजा
मई 11, गुरुकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 56वां मैचईडन गार्डन, कोलकाता19:30आरआर 9 विकेट से जीतायशस्वी जायसवाल
12 मई, शुक्रमुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस, 57वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई19:30MI ने 27 रन से जीत दर्ज कीसूर्यकुमार यादव
13 मई, शनिसनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 58वां मैचराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद15:30एलएसजी 7 विकेट से जीतामारकंडे
13 मई, शनिदिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, 59वां मैचअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली19:30पीबीकेएस ने 31 रन से जीत दर्ज कीप्रभसिमरन सिंह
14 मई, रविराजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 60वां मैचसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर15:30रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 112 रनों से जीत दर्ज कीजोस बटलर
14 मई, रविचेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 61वां मैचएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई19:30केकेआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीरिंकू सिंह
15 मई, सोमगुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 62वां मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद19:30जीटी 34 रन से जीताशुभमन गिल
16 मई, मंगललखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, 63वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ19:30एलएसजी 5 रन से जीतामार्कस स्टोइनिस
17 मई, बुधपंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 64वां मैचहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला19:30डीसी ने 15 रन से जीत दर्ज कीरिले रोसौव
18 मई, गुरुसनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 65वां मैचराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद19:30आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज कीविराट कोहली
19 मई, शुक्रपंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 66वां मैचहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला19:30राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज कीदेवदत्त पडिक्कल
20 मई, शनिदिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 67वां मैचअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली15:30सीएसके 77 रन से जीतारुतुराज गायकवाड़
20 मई, शनिकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 68वां मैचईडन गार्डन, कोलकाता19:30एलएसजी 1 रन से जीतानिकोलस पूरन
21 मई, रविमुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 69वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई15:30मुंबई इंडियंस 8 wkts से जीताकैमरन ग्रीन
21 मई, रविरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस, 70वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु19:30जीटी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कीशुभमन गिल
आईपीएल 2023 क्वालीफायर और फाइनल शेड्यूलकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 68वां मैचईडन गार्डन, कोलकाता19:30एलएसजी 1 रन से जीतानिकोलस पूरन
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 69वां मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई15:30मुंबई इंडियंस 8 wkts से जीताकैमरन ग्रीन

 

आईपीएल 2023 क्वालीफायर और फाइनल शेड्यूल
तारीखमिलान विवरणसमय
23-मई-23क्वालीफायर 1 – जीटी बनाम सीएसके (सीएसके जीता)शाम के 7:30
24-मई-23एलिमिनेटर – एलएसजी बनाम एमआई (एमआई जीता)शाम के 7:30
26-मई-23क्वालीफायर 2 – एमआई बनाम जीटी (जीटी जीता)शाम के 7:30
29-मई-23फाइनल – सीएसके बनाम जीटी (सीएसके जीता)शाम के 7:30

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट

  • मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स)- 28 विकेट
  • मोहित शर्मा (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
  • राशिद खान (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
  • पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस)- 22 विकेट
  • युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)- 21 विकेट

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन

  • शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)- 890 रन
  • फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 730 रन
  • डेवोन कॉन्वे (चेन्नई सुपर किंग्स)- 672 रन
  • विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 639 रन
  • यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)- 625 रन

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप आईपीएल का बड़ा आकर्षण है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है। दिलचस्प बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट में यह कैप एक से दूसरे खिलाड़ी को मिलती रहती है। दरअसल, टूर्नामेंट के दौरान जिस बल्लेबाज के रन सबसे ज्यादा होते हैं, वो फील्डिंग के दौरान ऑरेंज कैप पहनता है। यह स्थिति अक्सर रोज बदलती है, और अंत में, फाइनल के बाद जिस बल्लेबाज के नाम सबसे अधिक रन होते हैं तो उसे आधिकारिक रूप से यह कैप दी जाती है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सबसे अधिक तीन बार यह खिताब जीत चुके हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने दो बार जीता है। 15 साल के आईपीएल इतिहास में 10 बार यह खिताब विदेशी खिलाड़ी और 5 बार भारतीय खिलाड़ी को मिला है।

खिलाड़ीटीममैचरन
शुभमन गिलगुजरात17890
फाफ डु प्लेसिसबैंगलोर14730
डेवोन कॉनवेचेन्नई16672
विराट कोहलीबैंगलोर14639
यशस्वी जयसवालराजस्थान14625
सूर्यकुमार यादवमुंबई16605
ऋतुराज गायकवाडचेन्नई16590
डेविड वॉर्नरदिल्ली14516
रिंकू सिंहकोलकाता14474
ईशान किशनमुंबई16454
कैमरन ग्रीनमुंबई16452
हेनरिक क्लासेनहैदराबाद12448
शिवम दुबेचेन्नई16418
नितीश राणाकोलकाता14413
मार्कस स्टोइनिसलखनऊ15408
वेंकटेश अय्यरकोलकाता14404
ग्लेन मैक्सवेलबैंगलोर14400
जोस बटलरराजस्थान14392
काईल मेयर्सलखनऊ13379
शिखर धवनपंजाब11373
ऋद्धिमान साहागुजरात17371
संजू सैमसनराजस्थान14362
साई सुदर्शनगुजरात8362
निकोलस पूरनलखनऊ15358
प्रभसिमरन सिंहपंजाब14358
हार्दिक पंड्यागुजरात16346
तिलक वर्मामुंबई11343
रोहित शर्मामुंबई16332
अजिंक्य रहाणेचेन्नई14326
जितेश शर्मापंजाब14309
विजय शंकरगुजरात14301
शिमरन हेटमायरराजस्थान14299
जेसन रॉयकोलकाता8285
अक्षर पटेलदिल्ली14283
लियाम लिविंगस्टनपंजाब9279
सैम करनपंजाब14276
लोकेश राहुललखनऊ9274
राहुल त्रिपाठीहैदराबाद13273
मयंक अग्रवालहैदराबाद10270
देवदत्त पडिक्कलराजस्थान11261
डेविड मिलरगुजरात16259
एडन मार्करमहैदराबाद13248
नेहाल वधेरामुंबई14241
आयुष बदोनीलखनऊ15238
टिम डेविडमुंबई16231
आंद्रे रसेलकोलकाता14227
रहमानुल्लाह गुरबाजकोलकाता11227
अभिषेक शर्माहैदराबाद11226
फिलिप साल्टदिल्ली9218
राइली रूसोदिल्ली9209
रवींद्र जडेजाचेन्नई16190
हैरी ब्रूकहैदराबाद11190
क्रुणाल पंड्यालखनऊ15188
अथर्व तायडेपंजाब7186
अब्दुल समदहैदराबाद9169
मनीष पांडेदिल्ली10160
अंबाती रायडूचेन्नई16158
शाहरुख खानपंजाब14156
ध्रुव जुरेलराजस्थान13152
क्विंटन डी कॉकलखनऊ4143
दिनेश कार्तिकबैंगलोर13140
सिकंदर रजापंजाब7139
महिपाल लोमरोरबैंगलोर12135
राशिद खानगुजरात17130
मिचेल मार्शदिल्ली9128
मोईन अलीचेन्नई15124
मैथ्यू शॉर्टपंजाब6117
अभिनव मनोहरगुजरात9114
शार्दूल ठाकुरकोलकाता11113
अमन खानदिल्ली11110
पृथ्वी शॉदिल्ली8106
अनमोलप्रीत सिंहहैदराबाद4105
एमएस धोनीचेन्नई16104
प्रेरक मांकडलखनऊ593
अनुज रावतबैंगलोर991
नारायण जगदीशनकोलकाता689
राहुल तेवतियागुजरात1787
दीपक हूडालखनऊ1284
रियान परागराजस्थान778
हरप्रीत सिंहपंजाब376
भानुका राजपक्षेपंजाब471
विवरांत शर्माहैदराबाद369
रविचंद्रन अश्विनराजस्थान1367
ललित यादवदिल्ली666
कृष्णप्पा गौतमलखनऊ761
वॉशिंगटन सुंदरहैदराबाद760
माईकल ब्रेसवेलबैंगलोर558
सरफराज खानदिल्ली453
हरप्रीत ब्रारपंजाब1352
रिपल पटेलदिल्ली549
शाहबाज अहमदबैंगलोर1042
भुवनेश्वर कुमारहैदराबाद1442
ग्लेन फिलिप्सहैदराबाद539
मार्को येन्सनहैदराबाद839
एनरिक नॉर्तजेदिल्ली1037
विष्णु विनोदमुंबई337
सुयश प्रभुदेसाईबैंगलोर535
डेविड विलीबैंगलोर435
वानिंदु हसरंगाबैंगलोर833
अभिषेक पोरेलदिल्ली433
कुलदीप यादवदिल्ली1431
दसुन शनाकागुजरात326
पीयूष चावलामुंबई1625
ट्रिस्टन स्टब्समुंबई225
ऋतिक शौकीनमुंबई823
अनुकूल रॉयकोलकाता423
आदिल रशीदहैदराबाद222
प्रियम गर्गदिल्ली222
डेविड वीजेकोलकाता321
मयंक मार्कंडेयहैदराबाद1021
सुनील नरेनकोलकाता1421
ऋषि धवनपंजाब620
रवि बिश्नोईलखनऊ1520
उमरान मलिकहैदराबाद819
उमेश यादवकोलकाता819
अमित मिश्रालखनऊ719
अरशद खानमुंबई618
आकाश दीपबैंगलोर217
अकील हुसैनहैदराबाद116
ट्रेंट बोल्टराजस्थान1016
प्रवीण दुबेदिल्ली116
नवीन-उल-हक़लखनऊ816
यश धुलदिल्ली416
बेन स्टोक्सचेन्नई215
मंदीप सिंहकोलकाता314
अर्जुन तेंदुलकरमुंबई413
विशक विजय कुमारबैंगलोर713
केदार जाधवबैंगलोर212
जेसन होल्डरराजस्थान812
कर्ण शर्मालखनऊ212
मार्क वुडलखनऊ411
सनवीर सिंहहैदराबाद211
मनन वोहरालखनऊ110
जो रूटराजस्थान310
एडम जम्पाराजस्थान610
जयदेव उनादकटलखनऊ39
नूर अहमदगुजरात138
रोवमन पॉवेलदिल्ली37
मुकेश कुमारदिल्ली107
अल्जारी जोसफगुजरात77
हर्षल पटेलबैंगलोर146
कुमार कार्तिकेयमुंबई86
जेसन बेहरनडोर्फ़मुंबई126
क्रिस जॉर्डनमुंबई66
मोहम्मद शमीगुजरात175
लिटन दासकोलकाता14
जोफ्रा आर्चरमुंबई54
चेतन सकारियादिल्ली24
वैभव अरोड़ाकोलकाता53
कर्ण शर्माबैंगलोर73
अर्शदीप सिंहपंजाब142
स्वप्निल सिंहलखनऊ22
मिचेल सैंटनरचेन्नई42
वेन पार्नेलबैंगलोर72
संदीप शर्माराजस्थान122
मुस्तफिजुर रहमानदिल्ली21
अब्दुल बासितराजस्थान11
इशांत शर्मादिल्ली81
मोहम्मद सिराजबैंगलोर141
युधवीर सिंहलखनऊ31
मोहित राठीपंजाब11
दीपक चाहरचेन्नई101
जोश हेजलवुडबैंगलोर31
फजलहक फारूकीहैदराबाद41
नाथन एलिसपंजाब101
वरुण चक्रवर्तीकोलकाता141

आईपीएल 2023 पर्पल कैप

पर्पल कैप आईपीएल का एक बड़ा आकर्षण है। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है  दिलचस्प बात यह है कि पूरेरिक तौर पर पर्पल कैप सौंप दी जाती है। टाई होने की सूरत में बेहतर इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज को यह सम्मान मिलता है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार पर्पल कैप जीता है।

खिलाड़ीटीममैचविकेट
मोहम्मद शमीगुजरात1728
मोहित शर्मागुजरात1427
राशिद खानगुजरात1727
पीयूष चावलामुंबई1622
युजवेंद्र चहलराजस्थान1421
तुषार देशपांडेचेन्नई1621
रवींद्र जडेजाचेन्नई1620
वरुण चक्रवर्तीकोलकाता1420
मोहम्मद सिराजबैंगलोर1419
मथीषा पथिरानाचेन्नई1219
अर्शदीप सिंहपंजाब1417
रवि बिश्नोईलखनऊ1516
नूर अहमदगुजरात1316
भुवनेश्वर कुमारहैदराबाद1416
रविचंद्रन अश्विनराजस्थान1314
आकाश मधवालमुंबई814
जेसन बेहरनडोर्फ़मुंबई1214
हर्षल पटेलबैंगलोर1414
ट्रेंट बोल्टराजस्थान1013
दीपक चाहरचेन्नई1013
नाथन एलिसपंजाब1013
यश ठाकुरलखनऊ913
मयंक मार्कंडेयहैदराबाद1012
मिचेल मार्शदिल्ली912
अक्षर पटेलदिल्ली1411
नवीन-उल-हक़लखनऊ811
सुनील नरेनकोलकाता1411
महीश थीक्षानाचेन्नई1311
मार्क वुडलखनऊ411
कुलदीप यादवदिल्ली1410
सुयश शर्माकोलकाता1110
इशांत शर्मादिल्ली810
संदीप शर्माराजस्थान1210
एनरिक नॉर्तजेदिल्ली1010
टी नटराजनहैदराबाद1210
मार्को येन्सनहैदराबाद810
सैम करनपंजाब1410
कर्ण शर्माबैंगलोर710
क्रुणाल पंड्यालखनऊ159
मोईन अलीचेन्नई159
हरप्रीत ब्रारपंजाब139
वानिंदु हसरंगाबैंगलोर89
खलील अहमददिल्ली99
वेन पार्नेलबैंगलोर79
विशक विजय कुमारबैंगलोर79
राहुल चाहरपंजाब148
एडम जम्पाराजस्थान68
आवेश खानलखनऊ98
अमित मिश्रालखनऊ77
जोशुआ लिटिलगुजरात107
अल्जारी जोसफगुजरात77
कगिसो रबाडापंजाब67
शार्दूल ठाकुरकोलकाता117
मुकेश कुमारदिल्ली107
राइली मेरेडिथमुंबई57
आंद्रे रसेलकोलकाता147
माईकल ब्रेसवेलबैंगलोर56
कैमरन ग्रीनमुंबई166
हर्षित राणाकोलकाता65
कुमार कार्तिकेयमुंबई85
वैभव अरोड़ाकोलकाता55
मार्कस स्टोइनिसलखनऊ155
आकाश सिंहचेन्नई75
उमरान मलिकहैदराबाद85
अरशद खानमुंबई65
फजलहक फारूकीहैदराबाद44
जेसन होल्डरराजस्थान84
मिचेल सैंटनरचेन्नई43
कृष्णप्पा गौतमलखनऊ73
अनुकूल रॉयकोलकाता43
जोश हेजलवुडबैंगलोर33
नितीश राणाकोलकाता143
युधवीर सिंहलखनऊ33
ग्लेन मैक्सवेलबैंगलोर143
हार्दिक पंड्यागुजरात163
अर्जुन तेंदुलकरमुंबई43
ऋतिक शौकीनमुंबई83
केएम आसिफराजस्थान43
सिकंदर रजापंजाब73
राजवर्धन हंगरगेकरचेन्नई23
मोहसिन खानलखनऊ53
क्रिस जॉर्डनमुंबई63
चेतन सकारियादिल्ली23
नवदीप सैनीराजस्थान23
आदिल रशीदहैदराबाद22
ललित यादवदिल्ली62
जोफ्रा आर्चरमुंबई52
कुलदीप यादवराजस्थान22
अभिषेक शर्माहैदराबाद112
यश दयालगुजरात52
टिम साउदीकोलकाता22
लियाम लिविंगस्टनपंजाब92
कुलवंत खेजरोलीयाकोलकाता22
प्रवीण दुबेदिल्ली11
ग्लेन फिलिप्सहैदराबाद51
ट्रिस्टन स्टब्समुंबई21
मयंक डागरहैदराबाद31
सिसांडा मगालाचेन्नई21
ऋषि धवनपंजाब61
एडन मार्करमहैदराबाद131
रोवमन पॉवेलदिल्ली31
उमेश यादवकोलकाता81
अकील हुसैनहैदराबाद11
दर्शन नलकंडेगुजरात11
मुस्तफिजुर रहमानदिल्ली21
आकाश दीपबैंगलोर21
लॉकी फर्ग्यूसनकोलकाता31
डुआन जेंसनमुंबई11
शाहबाज अहमदबैंगलोर101
कार्तिक त्यागीहैदराबाद31

 

आईपीएल 2023 फाइनल मैच

गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स जो 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने के लिए तैयार थी, उसे लगातार बारिश के कारण एक और दिन का इंतजार करना पड़ा और 29 मई, सोमवार को खेला गया। 29 मई को आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे के रूप में रखा गया था। तय दिन यानी 28 मई, रविवार को बारिश हो जाने की वजह से 29 को खिताबी मुकाबला खेला गया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के फाइनल में हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5वीं बार चैंपियन बनी। इस जीत के साथ मुंबई के बाद चेन्नई भी पांच खिताब जीतने वाली टीम बन गई है।

चेन्नई सुपरकिंग्स पांचवी बार बना आईपीएल चैम्पियन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ। इस वजह से सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था।

आईपीएल चैम्पियन चेन्नई पर हुई पैसों की बारिश, गुजरात को भी मिले करोड़ों

फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये मिले जबकि रनर-अप टीम गुजरात टाइटन्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले।

आईपीएल 2022 में टॉप-चार टीमों की प्राइज मनी

  • विजेता टीम (चेन्नई सुपर किंग्स)- 20 करोड़ रुपये
  • उप-विजेता- (गुजरात टाइटन्स)- 12.5 करोड़ रुपये
  • तीसरे नंबर वाली टीम (मुंबई इंडियंस)- 7 करोड़ रुपये
  • चौथे नंबर वाली टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 6.5 करोड़ रुपये

आईपीएल 2023 में इन पर भी बरसा पैसा

  • सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- मोहम्मद शमी 28 विकेट (10 लाख रुपये)
  • सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- शुभमन गिल 890 रन (10 लाख रुपये)
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- यशस्वी जायसवाल (10 लाख रुपये)
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- ग्लेन मैक्सवेल (10 लाख रुपये)
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन- शुभमन गिल (10 लाख रुपये)
  • पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स
  • कैच ऑफ द सीजन- राशिद खान (10 लाख रुपये)
  • मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- शुभमन गिल (10 लाख रुपये)
  • रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: शुभमन गिल (10 लाख रुपये)
  • लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन: फाफ डु प्लेसिस (10 लाख रुपये)
  • पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स (50 लाख रुपये)

आईपीएल 2023 फाइनल में अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर

  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच – अजिंक्य रहाणे
  • गेम चेंजर ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
  • प्लेयर ऑफ द मैच – डेवोन कॉन्वे
  • एक्टिव कैच ऑफ द मैच – एमएस धोनी

आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद अनेक रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है। 16वें सीजन में खिलाड़ियों के डेब्यू करने का एक दिलचस्प रिकॉर्ड है, जो आपको हैरान कर देगा। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस टॉप पर है। बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 41 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई की ओर से सर्वाधिक 7 प्लेयर्स ने आईपीएल पदार्पण किया। जबकि सबसे कम चेन्नई की ओर से किया।

  • 7 – मुंबई
  • 6 – हैदराबाद
  • 5 – पंजाब
  • 4 – दिल्ली
  • 4 – लखनऊ
  • 4 – बैंगलोर
  • 3 – गुजरात
  • 3 – कोलकाता
  • 3 – राजस्थान
  • 2 – चेन्नई

आईपीएल 2023 की खास बातें, इनके नाम रहे रिकॉर्ड

  • विजेता (पांचवीं बार)- चेन्नई सुपर किंग्स (कप्तान महेंद्र सिंह
  • चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त रूप से सबसे ज्यादे पांच बार आईपीएल जीतने वाली टीम बनी
  • उप विजेता गुजरात टाइटंस (कप्तान हार्दिक पंड्या)
  • ऑरेंज कैप (890 रन) शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)
  • पर्पल कैप (28 विकेट) – मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन शुभमन गिल मैन ऑफ द
  • सीरीज शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच डिवॉन कान्वे
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर यशस्वी जायस्वाल सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन ग्लेन मैक्सवेल (183.49 की स्ट्राइक रेट)
  • परफैक्ट कैच ऑफ द सीजन राशिद खान
  • फेयरप्ले अवार्ड दिल्ली कैपिटल्स
  • आईपीएल 2023 में सर्वाधिक 85 चौका शुभमन गिल
  • आईपीएल 2023 में सर्वाधिक 36 छक्का फाफ डुप्लेसी
  • आईपीएल 2023 में सर्वाधिक 8 अर्धशतक फाफ डुप्लेसी
  • आईपीएल 2023 में सर्वाधिक 3 शतक शुभमन गिल
  • आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर शुभमन गिल विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • शुभमन एक ही साल में टेस्ट, वनडे, टी 20आई और आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।
  • आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 7वां शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली विराट ने क्रिस गेल के 6 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • आईपीएल इतिहास में 13 अलग-अलग टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगानेवाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली
  • आईपीएल 2023 में एक पारी में सर्वाधिक 10 छक्के लगाने का रिकॉर्ड – राशिद खान
  • आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 187 विकेट लेने वाले गेंदबाज यजुवेंद्र चहल
  • चहल ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • आईपीएल इतिहास का सबसे तेज (13 गेंदों पर) अर्धशतक यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल) टी 20 क्रिकेट में 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है।
  • आईपीएल 2023 का सबसे तेज (47 गेंदों पर शतक कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस )
  • आईपीएल में सबसे तेज (105 पारी में 4000 रन बनानेवाले बल्लेबाज के एल राहुल
  • आईपीएल में सबसे तेज (64 मैच) 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज कैगिसो रबाडा, साउथ अफ्रीका
  • आईपीएल में सबसे तेज (79 मैच) 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज (70 मैच) 100 विकेट रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा, श्रीलंका के नाम है।
  • आईपीएल में 165 पारी में सबसे तेज 6000 रन बनानेवाले पहले बल्लेबाज डेविड वार्नर
  • आईपीएल इतिहास में 6000 रन बनाने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर डेविड वार्नर
  • आईपीएल इतिहास में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन (217 मैचों में 6,727 रन) बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।
  • आईपीएल के इतिहास में (225 पारी में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर विराट कोहली
  • आईपीएल इतिहास में सबसे तेज (35 मैच में) 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज खलील अहमद
  • आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे, चेन्नई सुपरकिंग्स
  • आईपीएल इतिहास में सबसे उम्रदराज ( 41 साल 267 दिन) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
  • आईपीएल खेलने वाले पहले जुड़वा भाई डुआन यानसन (मुंबई इंडियंस और मार्को यानसन (सनराइजर्स हैदराबाद) (साउथ अफ्रीका)
  • आईपीएल टूर्नामेंट खेलने वाले पहले पिता-पुत्र सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर
  • 30 अप्रैल आईपीएल के इतिहास का 1000वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए इस मुकाबले का विजेता मुंबई इंडियंस बना।
  • आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे महंगे (18.5 करोड़) खिलाड़ी सैम करन (इंग्लैण्ड)

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है...About Us || Contact Us