IPL की पूरी जानकारी, IPL में इस बार कौन किससे और कब भिड़ेगा देखे पूरी जानकारी
  • Post author:

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है । 30 मई तक चलने वाली इस लीग में 8 टीमें किस्मत आजमाएंगी । लीग का पहला मुकाबल मुंबई इंडियंस ( MI ) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) के बीच होगा । आइए जानते है कि IPL की पूरी जानकारी, IPL में इस बार कौन किससे और कब भिड़ेगा देखे पूरी जानकारी क्या हैंं।

IPL की पूरी जानकारी

मोबाइल में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे ?

आप इस लीग को सभी मैच को अपने स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं । इसके लिए कुछ स्पेशल डेटा पैक और ऐप्स की जरूरत होगी । बीसीसीआई ने इस बार भी आईपीएल के लाइव टेलीकास्ट के राइट्स डिज्नीप्लस हॉटस्टार को दिए हैं । ऐसे में आपके फोन में Disney + Hotstar का ऐप होना चाहिए ।

इस ऐप पर पूरे मैच का मजा तभी लिया जा सकेगा तब इसका सब्सक्रिप्शन आपके पास हो । इससे सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 399 रुपए खर्च करने होंगे । इतने रुपए में आपको सालभर के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा । यानी आप आईपीएल के साथ डिज्नी प्लस और हॉटस्टार पर मौजूद दूसरा कंटेंट भी देख पाएंगे।

IPL से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी,

  • इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की शुरुआत 2008 में हुई थी । लीग के अब तक 13 सीजन हो चुके । 14 वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को हुई ।
  • IPL का पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था । उसने 1 जून 2008 को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया था।
  • अब तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार ( 2013 , 2015, 2017, 2019 , 2020 ) और चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार ( 2010 , 2011,2018 ) खिताब जीता है ।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार चैम्पियन बनी है । डेक्कन चार्जर्स , सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने 1-1 बार खिताब जीता है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार IPL का फाइनल खेला है ।
  • मुंबई इंडियंस का दूसरा नंबर है । उसने 6 बार फाइनल खेला है।
  • महेंद्र सिंह धोनी शुरुआत से ही चेन्नई के कप्तान हैं ।
  • रोहित शर्मा 2013 के सीजन से मुंबई की कमान संभाल रहे हैं ।
  • स्पॉट फिक्सिंग के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल 2016 , 2017 ) का बैन लगा ।
  • बैन हटने के बाद चेन्नई ने 2018 में खिताब जीता था ।
  • IPL नीलामी के इतिहास में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी हैं । उन्हें 14 वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड रुपए में खरीदा ।

IPL की पूरी जानकारी, IPL में इस बार कौन किससे और कब भिड़ेगा देखे पूरी जानकारी

आईपीएल 2021 का मैच शेड्यूल

क्रदिन और तारीखमैचटाइममैदान
19 अप्रैल, 2021, शुक्रवारमुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामचेन्नै
210 अप्रैल, 2021, शनिवारचेन्नै सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शाममुंबई
311 अप्रैल, 2021, रविवारसनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामचेन्नै
412 अप्रैल, 2021, सोमवारराजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स7:30 शाममुंबई
513 अप्रैल, 2021, मंगलवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामचेन्नै
614 अप्रैल, 2021, बुधवारसनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामचेन्नै
715 अप्रैल, 2021, गुरुवारराजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शाममुंबई
816 अप्रैल, 2021, शुक्रवारपंजाब किंग्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शाममुंबई
917 अप्रैल, 2021, शनिवारमुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 शामचेन्नै
1018 अप्रैल, 2021, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स3:30 दोपहरचेन्नै
1118 अप्रैल, 2021, रविवारदिल्ली कैपिटल्स vs पंजाब किंग्स7:30 शाममुंबई
1219 अप्रैल, 2021, सोमवारचेन्नै सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शाममुंबई
1320 अप्रैल, 2021, मंगलवारदिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामचेन्नै
1421 अप्रैल, 2021, बुधवारपंजाब किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरचेन्नै
1521 अप्रैल, 2021, बुधवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शाममुंबई
1622 अप्रैल, 2021, गुरुवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शाममुंबई
1723 अप्रैल, 2021, शुक्रवारपंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामचेन्नै
1824 अप्रैल, 2021, शनिवारराजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शाममुंबई
1925 अप्रैल, 2021, रविवारचेन्नै सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3:30 दोपहरमुंबई
2025 अप्रैल, 2021, रविवारसनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शामचेन्नै
2126 अप्रैल, 2021, सोमवारपंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामअहमदाबाद
2227 अप्रैल, 2021, मंगलवारदिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामअहमदाबाद
2328 अप्रैल, 2021, बुधवारचेन्नै सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 शामदिल्ली
2429 अप्रैल, 2021, गुरुवारमुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स3:30 दोपहरदिल्ली
2529 अप्रैल, 2021, गुरुवारदिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामअहमदाबाद
2630 अप्रैल, 2021, शुक्रवारपंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामअहमदाबाद
271 मई, 2021, शनिवारमुंबई इंडियंस vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामदिल्ली
282 मई, 2021, रविवारराजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरदिल्ली
292 मई, 2021, रविवारपंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शामअहमदाबाद
303 मई, 2021, सोमवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामअहमदाबाद
314 मई, 2021, मंगलवारसनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस7:30 शामदिल्ली
325 मई, 2021, बुधवारराजस्थान रॉयल्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामदिल्ली
336 मई, 2021, गुरुवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स7:30 शामअहमदाबाद
347 मई, 2021, शुक्रवारसनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामदिल्ली
358 मई, 2021, शनिवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स3:30 दोपहरअहमदाबाद
368 मई, 2021, शनिवारराजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामदिल्ली
379 मई, 2021, रविवारचेन्नै सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
389 मई, 2021, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 शामकोलकाता
3910 मई, 2021, सोमवारमुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामबैंगलुरु
4011 मई, 2021, मंगलवारदिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शामकोलकाता
4112 मई, 2021, बुधवारचेन्नै सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामबैंगलुरु
4213 मई, 2021, गुरुवारमुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
4313 मई, 2021, गुरुवारसनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शामकोलकाता
4414 मई, 2021, शुक्रवारराजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शामकोलकाता
4515 मई, 2021, शनिवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स7:30 शामबैंगलुरु
4616 मई, 2021, रविवारराजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3:30 दोपहरकोलकाता
4716 मई, 2021, रविवारचेन्नै सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामबैंगलुरु
4817 मई, 2021, सोमवारदिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरकोलकाता
4918 मई, 2021, मंगलवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
5019 मई, 2021, बुधवारसनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
5120 मई, 2021, गुरुवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस3:30 दोपहरकोलकाता
5221 मई, 2021, शुक्रवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरबैंगलुरु
5321 मई, 2021, शुक्रवारदिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामकोलकाता
5422 मई, 2021, शनिवारपंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शामबैंगलुरु
5523 मई, 2021, रविवारमुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स3:30 दोपहरकोलकाता
5623 मई, 2021, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामकोलकाता
125 मई, 2021, मंगलवारपहला क्वॉलिफायर7:30 शामअहमदाबाद
226 मई, 2021, बुधवारएलिमिनेटर7:30 शामअहमदाबाद
328 मई, 2021, शुक्रवारदूसरा क्वॉलिफायर7:30 शामअहमदाबाद
फाइनल30 मई, 2021, रविवारफाइनल7:30 शामअहमदाबाद
आईपीएल 2021 का मैच शेड्यूल

आईपीएल 2021 में भाग लेने वाले टीम

इस बार आईपीएल में कुल 8 टीमें भाग ले रही है आइये देखते हैं वो कौन कौन से टीम है और उसमें कौन कौन से खिलाड़ी कौन से टीम में है…

चेन्नई सुपर किंग

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की एक फ्रेन्चाइज़ी है। जिसके अब तक कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी रहे। 2016 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आने के कारण टीम को 2 सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। 2016 इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की जगह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स खेली जिसके कप्तान भी महेन्द्र सिंह धोनी थे । टीम ने 2018 आईपीएल में वापसी की और आईपीएल का खिताब जीता । स्थापना के समय टीम का नाम चेन्नई सुपरस्टार्स रखा गया था जो कि बाद में बदल दिया गया था ।

मौजूदा टीम –

  • कप्तान : एम एस धोनी ( विकेटकीपर । बल्लेबाज )
  • विकेटकीपर : नारायण जगदीशन , अंबाती रायडू
  • बल्लेबाजः ऋतुराज गायकवाड़ , सुरेश रैना , रॉबिन उथप्पा , फाफ डु प्लेसिस
  • ऑलराउंडर्सः रविंद्र जडेजा , दीपक चाहर , मिचेल सैंटनर , ड्वेन ब्रावो , सैम करन
  • स्पिनरः कर्ण शर्मा , इमरान ताहिर तेज गेंदबाजः केएम आसिफ , जोश हेजलवुड , शार्दूल ठाकुर , लुंगी एनगिडी।

नीलामी में खरीदे – मोइन अली , कृष्णप्पा गौतम , के भगत वर्मा, चेतेश्वर पुजारा , सी हरि निशांत तेज, एम हरिशंकर रेड्डी

मुम्बई इंडियंस

2008 में स्थापित , मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में खेलती हैं । टीम का मालिकाना हक भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है , मुंबई इंडियंस का ब्रांड मूल्य $ 106 मिलियन है , मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे सफल टीम है । उन्होंने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 31 रन से हराकर 2011 में अपना पहला चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 जीता । अब तक आईपीएल में 5 खिताब जीतने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस ही हैं।

मौजूदा टीम –

  • कप्तान : रोहित शर्मा ( बल्लेबाज )
  • विकेटकीपरः इशान किशन , आदित्य तारे , क्विंटन डि कॉक
  • बल्लेबाजः क्रिस लिन , अनमोलप्रीत सिंह , सूर्यकुमार यादव , सौरभ तिवारी
  • ऑलराउंडर्सः जयंत यादव , क्रुणाल पंड्या , हार्दिक पंड्या , कीरोन पोलार्ड , अनुकूल रॉय
  • स्पिनरः राहुल चाहर
  • तेज गेंदबाजः जसप्रीत बुमराह , ट्रेंट बोल्ट , धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान

नीलामी में खरीदे – जेम्स नीशम , युधवीर चरक , मार्को जेंसेन , पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, एडम मिल्ने , नाथन कूल्टर नाइल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, इंडियन प्रीमियर लीग की एक टीम है । यह टीम तीन बार फाईनल मे जा चुकी है और तीनों बार हारी है । इस टीम के नाम आईपीएल का सबसे बड़ा 263/5 और सबसे छोटा 49/10 स्कोर है ।

मौजूदा टीम

  • कप्तान विराट कोहली ( बल्लेबाज )
  • विकेटकीपरः जोश फिलिप , शाहबाज अहमद
  • बल्लेबाजः देवदत्त पडिक्कल , एबी डिविलियर्स
  • ऑलराउंडर्सः हर्षल पटेल , पवन देशपांडे , वॉशिंगटन सुंदर , डेनियल सैम्स
  • स्पिनरः एडम जम्पा , युजवेंद्र चहल
  • तेज गेंदबाजः केन रिचर्डसन , नवदीप सैनी , मोहम्मद सिराज।

नीलामी में खरीदे – केएस भरत, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, काइल जेमिसन , डेनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार।

कोलकाता नाईट्स राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग की कोलकाता फ्रेन्चाइज़ी है । इसके स्वामित्व में शाहरुख खान , जूही चावला के नाम आते हैं। टीम का नाम 1980 के दशक में से लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला नाइट राइडर से लिया गया है ।अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार चैम्पियन बनी है ।

मौजूदा टीम

  • कप्तानः दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, बल्लेबाज )
  • विकेटकीपर टिम सीफर्ट
  • बल्लेबाजः शुभमन गिल , राहुल त्रिपाठी , रिंकू सिंह
  • ऑलराउंडर्सः सुनील नरेन , आंद्रे रसेल इयोन मॉर्गन
  • स्पिनरः सुनील नरेन , कुलदीप यादव तेज
  • गेंदबाजः पैट कमिंस , लोकी फर्ग्युसन , संदीप वॉरियर , प्रसिद्ध कृष्णा (

नीलामी में खरीदे – शाकिब अल हसन, शेल्डन करुण , बेन कटिंग्स , हरभजन सिंह, जैक्सन नायर,पवन नेगी , वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग की एक फ्रैंचाइज़ी जो पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी। दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में दिल्ली के शहर का प्रतिनिधित्व करती है । श्रेयस अय्यर दिल्ली के नए कप्तान बने है।

मौजूदा टीम

  • कप्तानः श्रेयस अय्यर ( बल्लेबाज )
  • विकेटकीपरः ऋषभ पंत
  • बल्लेबाजः पृथ्वी शॉ , अजिंक्य रहाणे , शिखर धवन , शिमरॉन हेटमायर
  • ऑलराउंडर्सः क्रिस वोक्स , रविचंद्रन अश्विन , मार्कस स्टोइनिस , अक्षर पटेल , प्रवीण दुबे , ललित यादव
  • स्पिनरः अमित मिश्रा
  • तेज गेंदबाजः इशांत शर्मा , एनरिच नोर्जे , कागिसो रबाडा , आवेश खान।

नीलामी में खरीदे – विष्णु विनोद , | स्टीव स्मिथ, टॉम करन, एम सिद्धार्थ, सैम बिलिंग्स, रिपल पटेल, लुकमान मेरिवाला उमेश यादव ,

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स , इंडियन प्रीमियर लीग की एक जयपुर स्थित फ्रेन्चाइज़ है । राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग की पहली विजेता टीम है जिन्होंने 2008 इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था। 14 जुलाई 2015 में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राजस्थान रॉयल्स को दो आईपीएल संस्करणों में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि इस पर और चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था इस कारण दोनों टीमें 2016 तथा 2017 में नहीं खेल पायी थी ।

मौजूदा टीम

  • कप्तानः संजू सैमसन ( विकेटकीपर बल्लेबाज )
  • विकेटकीपरः अनुज रावत , जोस बटलर
  • बल्लेबाजः डेविड मिलर , राहुल तेवतिया , मनन वोहरा
  • ऑलराउंडर्सः रियान पराग , यशस्वी जायसवाल , बेन स्टोक्स , श्रेयस गोपाल , जोफ्रा आर्चर , महिपाल लोमरोर
  • स्पिनरः मयंक मार्केडे
  • तेज गेंदबाजः कार्तिक त्यागी , जयदेव उनादकट , एंड्यू टाई

नीलामी में खरीदे – शिवम दुबे, मुस्तफिजुर रहमान, क्रिस मॉरिस, चेतन सकरिया ,लियाम लिविंगस्टोन, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव , आकाश सिंह

पंजाब किंग्स इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब फ्रेन्चाइज़ी है अर्थात आईपीएल की एक टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है। टीम के मालिक वर्तमान में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा , वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया , डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन और करण पॉल है । टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था जिसमें आईपीएल में फाइनल में पहुंची थी।

मौजूदा टीम

  • कप्तान : लोकेश राहुल ( विकेटकीपर बल्लेबाज )
  • विकेटकीपरः प्रभसिमरन सिंह , निकोलस पूरन
  • बल्लेबाजः मयंक अग्रवाल , मंदीप सिंह , क्रिस गेल
  • ऑलराउंडर्सः दर्शन नलकंडे , हरप्रीत ब्रार , क्रिस जॉर्डन, दीपक हूडा, सरफराज खान
  • स्पिनरः रवि बिश्नोई , मुरुगन अश्विन
  • तेज गेंदबाजः अर्शदीप सिंह , मोहम्मद शमी , इशान पोरेल।

नीलामी में खरीदे ऑलराउंडर्सः शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, फैबियन एलन , सौरभ कुमार, उत्कर्ष सिंह , डेविड मलान, जे रिचर्डसन , राइली मेरिडिथ

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग की हैदराबाद फ्रेन्चाइज़ी है । सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के मालिक सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन है। 2013 इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद को रखा गया यानि 2013 में इन्होंने पहला आईपीएल संस्करण खेला । 2016 को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम किया ।

मौजूदा टीम

  • कप्तान : डेविड वॉर्नर ( बल्लेबाज )
  • विकेटकीपरः ऋद्धिमान साहा , जॉनी बेयरस्टो , श्रीवत्स गोस्वामी
  • बल्लेबाजः प्रीयम गर्ग , केन विलियम्सन , मनीष पांडे , विराट सिंह
  • ऑलराउंडर्सः अभिषेक शर्मा , अब्दुल समद , मोहम्मद नबी , मिचेल मार्श , जेसन होल्डर , विजय शंकर
  • स्पिनरः राशिद खान , शाहबाज नदीम
  • तेज गेंदबाजः भुवनेश्वर कुमार , टी नटराजन , संदीप शर्मा , खलील अहमद , सिद्धार्थ कौल , बासिल थंपी

नीलामी में खरीदे – केदार जाधव, मुजीब उर रहमान , जगदीश सुचित

दोस्तो उम्मीद है कि आपको हमारा IPL की पूरी जानकारी, IPL में इस बार कौन किससे और कब भिड़ेगा देखे पूरी जानकारी पोस्ट पसंद आया होगा। अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

IPL की पूरी जानकारी, IPL में इस बार कौन किससे और कब भिड़ेगा देखे पूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us