कोरोना से बच्चों को कैसे बचाये ? वायरस से बच्चों को सुरक्षित कैसे रखे ?
  • Post author:

बच्चों के लिए भी खतरनाक हो सकता है कोरोना वायरस, कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों में इन्फेक्शन के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं। बच्चों में मल्टी – सिस्टम इनफ्लैशन के मामले सामने आए हैं वक्त पर इलाज न मिला तो हालात जानलेवा बन सकते हैं, ज्यादातर बच्चों में आम सर्दी के ही लक्षण मिले हैं। हालात पर कंट्रोल करने के लिए कोरोना से बच्चों को कैसे बचाये ? वायरस से बच्चों को सुरक्षित कैसे रखे ? की जानकारी आप के लिए मददगार साबित हो सकता हैं।

classmet.net

अपने बच्चों पर रखे खास ध्यान

कोरोना के माहौल में बच्चों के साथ जरा संभलकर रहे। स्कूल बंद हैं , खेलकूद बंद हैं , तो बच्चों को कैसे रखें व्यस्त , ये भी एक चिंता का विषय है। परिवार की कम हुई आय और माता – पिता की नौकरियां छूटने का भी बच्चों पर हो रहा है असर । उनमें कोरोना इन्फेक्शन का डर बैठ गया है । इससे उनमें कई परेशानियां हो रही हैं जैसे हकलाना, गंभीर सिरदर्द, हायपरवेंटिलेशन, बिस्तर गीला करना इत्यादि। लेकिन नीचे दिए गए जानकारी के माध्यम से आप काफी हद तक अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।

बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए क्या करे

  • बच्चों को इमोशनली कनेक्टेड महसूस कराएं।
  • घर के कामकाज से जोड़ें , गार्डनिंग करवाएं।
  • उनके साथ समय मिलने पर इनडोर गेम्स खेलें।
  • पेंटिंग , ड्राइंग , डांस , म्युजिक जैसी एक्टिविटी से जोड़ें
  • बच्चों को इस दौरान अकेलापन महसूस न होने दें।

बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए क्या न करें

  • मोबाइल , टीवी समेत अन्य गैजेट्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से बचायें।
  • बच्चों के सामने कोरोना की भयावहता से जुड़ी ज्यादा बातें न करे।
  • घर से बाहर मास्क , हैंडवॉश , सोशल डिस्टेंसिंग की उपयोगिता को बताए।
  • अनदेखी सर्दी – जुकाम या पेटदर्द होने को नजरंदाज न करें , जांच कराएं।
  • भीड़ भरी जगहों पर बच्चों को लेकर न जाएं , सुरक्षा उपाय अपनाएं।

बच्चों को साफ-सुथरा रखे और रहने के तरीके भी बताएं

  • अपने घर को स्वच्छ रखें और अगर समय हो तो सुबह शाम पूरे परिसर को कीटाणुनाशक से सफाई करते रहें।
  • उनके खिलौन भी कीटाणुनाशक से साफ करें । नाखूनों को भी साफ रखें क्योंकि उसमें छिपे वायरस बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
  • बच्चों को साबुन – पानी से लगातार हाथ धोना सिखाएं ।

बच्चे की चिंता करें दूर

सबसे जरूरी है कि कोरोन वायरस को लेकर बच्चों की चिंता दूर करना बेहद जरूरी है । मां बाप को यह बताना होगा कि कोरोन वायरस वैसा ही वायरस है , जैसा वायरस आप को खांसी – जुकाम होने या डायरिया और उल्टी होने पर हमला करता है ।

बच्चों को फेक न्यूज से बचाएं

फेक न्यूज़ से अक्सर छोटे बच्चे मां – बाप और दोस्तों से फ़िक्र भरी बातें करते सुनकर ही ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों के स्कूलों में बहुत तरह की बातें हो रही हैं और बहुत सी फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर भी फैल रही है जिसकी वजह से छात्र और भी ज्यादा डर रहे है । अभिभावकों को अपने बच्चों के आस – पास रहते हुए अपने बर्ताव पर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए ।

इस तरह आप कोरोनो वायरस जैसे माहमारी से बच्चों को कैसे बचाये ? वायरस से बच्चों को सुरक्षित कैसे रखे ? के मदद से अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us