12 जनवरी का इतिहास, देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन की घटनाएं
  • Post author:

12 जनवरी का इतिहास

12 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाएं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है तो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 12 जनवरी का इतिहास में क्या क्या खास घटनाएं हुई थीं ।

देश और दुनिया में 12 जनवरी का इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं…

प्रमुख घटनाएँ

  • 1708 : शाहू जी महाराज को मराठा शासक का ताज पहनाया गया ।
  • 1757 : ब्रिटेन ने पश्चिम बंगाल के बांदेल प्रांत को पुर्तगाल से अपने कब्जे में ले लिया ।
  • 1806 : फ्रांस ने वियना को पूरी तरह से खाली कर दिया ।
  • 1863 : कोलकाता में नरेन्द्रनाथ दत्त जो आगे चलकर महान दार्शनिक स्वामी विवेकानन्द जी के नाम से विश्व प्रसिद्ध हुए उनका जन्म हुआ था ।
  • 1896 : पहली एक्सरे कॉपी ( X – ray Copy ) दुनिया के सामने आई थी ।
  • 1908 : पेरिस स्थित विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर से पहली बार लंबी दूरी का वायरलेस संदेश भेजा गया ।
  • 1915 : अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटटिव में महिलाओं को मिलने वाले मताधिकार से जुड़ा प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था ।
  • 1934 : भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी सूर्य सेन को चटगांव में फांसी दी गयी । उन्होने इंडियन रिपब्लिकन आर्मी की स्थापना की और चटगांव विद्रोह का सफल नेतृत्व किया ।
  • 1948 : महात्मा गांधी ने अपना अंतिम भाषण दिया और सांप्रदायिक हिंसा के विरुद्ध अनशन में बैठने का फैसला किया ।
  • 1950 : स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद ‘ संयुक्त प्रांत ‘ का नाम बदल कर ‘ उत्तर प्रदेश ‘ रखा गया ।
  • 1964 : भारत के पूर्व गेंदबाज बापू नाडकर्णी ने मद्रास में इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन फेंके। छह गेदों के ओवर के इतिहास में यह अब तक रिकॉर्ड है।
  • 1931 : पाकिस्तान के मशहूर उर्दू शायर अहमद फराज का जन्म हुआ ।
  • 1934 : भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी सूर्य सेन को 12 जनवरी
  • 1934 : को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया ।
  • 1991 : अमेरिकी संसद ने इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूर दी ।
  • 2008 : कोलकाता के बाजार में लगी आग से सैकड़ों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई ।

जन्म

  • 1863 : आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानन्द का जन्म।
  • 1901 : पूर्व कैबिनेट मंत्री और पश्चिम बंगाल व कर्नाटक के राज्यपाल रहे उमाशंकर दीक्षित का जन्म।
  • 1917 : भारतीय गुरु , ट्रान्सेंडेंटल मेडिटेशन तकनीक विकसित करने के लिए जाने जाने वाले महर्षि महेश योगी का जन्म।
  • 1918 : प्रसिद्ध संगीतकार सी रामचन्द्र का जन्म।
  • 1962 : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्ड्सन का एंटिना में जन्म हुआ ।
  • 1964 : उत्तर प्रदेश के उप – मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का जन्म।

निधन

  • 1909 : जर्मन गणितज्ञ और प्रोफेसर हरमन मिंकोव्स्की का निधन।
  • 1934 : बंगाली भारतीय क्रांतिकारी सूर्य सेन का निधन।
  • 1976 : जासूसी उपन्यासों की मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी का निधन हो गया ।
  • 1992 : भारतीय शास्त्रीय गायक कुमार गंधर्व का निधन।
  • 2005 : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी , 2005 को हुआ था ।

इसे भी पढ़े :

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us