15 जनवरी का इतिहास, देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन की घटनाएं

आज का इतिहास

15 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाएं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है तो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 15 जनवरी का इतिहास में क्या क्या खास घटनाएं हुई थीं ।

देश और दुनिया में 15 जनवरी का इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं…

प्रमुख घटनाएँ

  • 1759 : लंदन के मोंटेगुवे हाउस में दुनिया के सबसे महान मानवीय इतिहास और सभ्यता के संग्रहालयों में से एक माने जाने वाले ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई ।
  • 1784 : एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना .
  • 1934 : भारत और नेपाल में 8.7 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप में करीब 11,000 जानें गईं।
  • 1949 : ब्रिटिश राज भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय बुचर से के एम करियप्पा ने भारतीय थल सेना के पहले कमांडर – इन – चीफ का पदभार ग्रहण किया । उस दिन से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • भारतीय खाद्य निगम 1965 में स्थापना हुईं ।
  • 1975 : पुर्तगाल ने अंगोला की आजादी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
  • 1988 : भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 16 विकेट निकाले।
  • 1992 : बाल्कन के देश मैसिडोनिया को बुल्गारिया ने मान्यता दी ।
  • 1998 : ढाका में त्रिदेशीय बांग्लादेश, भारत तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारम्भ ।
  • 2006 : क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश ब्रिटिश हाईकोर्ट ने दिया ।
  • 2007 : इराकी अदालत के पूर्व प्रमुख एवं सद्दाम हुसैन सौतेले भाई फ़ाँसी पर चढ़ाये गये ।

जन्म

  • 1856 : अश्विनी कुमार दत्त का जन्म जो भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त थे ।
  • 1918 : क्रांतिकारी यशवंत अग्रवाडेकर का जन्म । ऐसा माना जाता हैं की वह गोमांतक दल के बहुत खतरनाक क्रांतिकारी थे।
  • 1921 :राजनीतिज्ञ बाबा साहेब भोंसले का जन्म।
  • 1956 : बसपा प्रमुख मायावती जी का जन्म।
  • 1957 : अभिनेत्री भानुप्रिया का जन्म।
  • 1982 : अभिनेता नील नितिन मुकेश का जन्म हैं।
  • 1888 : पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी सैफुद्दीन किचलू का जन्म।
  • 1938 : प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर चुनी गोस्वामी का जन्म ।
  • 1926 : खाशाबा जाधव का जन्म जो भारत के ऐसे पहले कुश्ती खिलाड़ी थे जिन्होंने हेलसिंकी ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था ।

निधन

  • 1761 : भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का निधन ।
  • 1998 : भारत के भूतपूर्व कार्यकारी प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा का निधन ।
  • 2009 : प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतनेवाले तपन सिन्हा का निधन ।
  • 2012 : भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमी व्याराल्ला का निधन हुआ।

इसे भी पढ़े :

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top