7 जनवरी का इतिहास, देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन की घटनाएं

7 जनवरी का इतिहास, देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन की घटनाएं, आज की महत्वपूर्ण घटनाएं और इतिहास, 7 जनवरी को क्या क्या हुआ, 7 जनवरी.

आज का इतिहास

7 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाएं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है तो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 7 जनवरी का इतिहास में क्या क्या खास घटनाएं हुई थीं ।

https://classmet.net/?p=1555

देश और दुनिया में 7 जनवरी का इतिहास में कई घटनाएं हुईं , जिनमें ये प्रमुख हैं .

प्रमुख घटनाएँ

  • 1943 : वाई – फाई के जनक मशहूर अमेरिकी सर्बियाई आविष्कारक निकोला टेस्ला का निधन हुआ था .
  • 1782 : पहला अमेरिकी वाणिज्यिक बैंक ( बैंक ऑफ नॉर्थ अमेरिका ) खुला ।
  • 1785 : फ्रेंचमैन जीन – पियरे ब्लांचर्ड और अमेरिकन जॉन जेफ्रीस एक गुब्बारे में हवा से अंग्रेजी चैनल को पार करने वाले पहले बने ।
  • 1789 : अमेरिकी जनता ने जॉर्ज वाशिंगटन को देश का पहला राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मतदान किया ।
  • 1793 : स्वीडन में ईबेल दंगा शुरू हुए ।
  • 1797 : पहले आधिकारिक इतालवी तिरंगे को सिसाडेन गणराज्य की सरकार ने अपनाया।
  • 1980 : आपातकाल के चलते सत्ता से उखाड़ फेंकने के तीन साल से कम अवधि के बाद ही भारत की जनता ने एक बार फिर से देश की बागडोर इंदिरा गांधी के हाथों सौंप दी।
  • 1859 : सिपाही विद्रोह में संलिप्तता के मामले में मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर ( द्वितीय ) के खिलाफ सुनवाई शुरू ।
  • 1927 : अटलांटिक पार दूरभाष संपर्क शुरू । लंदन और न्यूयार्क इस सेवा से जुड़े ।
  • 1999 : अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया सीनेट में शुरू की गयी ।
  • 2004 : इंडोनेशिया के उच्चतम न्यायालय ने बाली धमाकों के अभियुक्त अमरोजी की सजा – ए – मौत बरकरार रखी ।
  • 2010 – 27 17 फीट की दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा के 12,92500 वर्ग फीट हिस्से के कांच की उद्घाटन के समय मौजूद सफाई को गिनीज बुक ने अपने रिकॉर्डस में शामिल किया ।
  • 2010 -लिट्टे सुप्रीमो वी प्रभाकरण के पिता थिरुवेक्कडम वेलुपिल्लै की कोलंबो में फौजी हिरासत में मौत हो गई
  • 1990 : पिछले 800 सालों में पहली बार पीसा की झुकती हुई मीनार को दर्शकों के लिए इस आशंका के बीच बंद कर दिया गया है कि वो कभी भी गिर सकता है .
  • 2010 : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर एक होटल में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग 22 घंटे लंबी मुठभेड़ दो आतंकवादियों के मारे जाने के साथ खत्म हो गयी ।
  • 2015 : पेरिस में व्यंग्य पत्रिका चार्ली एब्डो के कार्यालय में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत ।

जन्म

  • 1922- पियरे रामपाल , फ्रांसिसि बाँसुरी वादक।
  • 1967 : हिंदी सिनेमा जगत के किरदारों में नए सिरे से जान डालने वाले इरफान खान ने दुनिया में कदम रखा .
  • 1950 – जॉनी लीवर – हिन्दी फ़िल्मों के हास्य अभिनेता।
  • 1957 – रीना रॉय – हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री ।
  • 1979 – बिपाशा बसु – हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री।

निधन

  • 1966 – बिमल रॉय ।
  • 2017 – मारियो सोरेस – पुर्तग़ाल के पूर्व राष्ट्रपति।

Amit Yadav
Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है...

About Us || Contact Us

अपनी प्रतिक्रिया दें !