दुनिया के सबसे डरावना जगह कौन कौन से है ? भूत प्रेत की अनसुनी कहानी

इस युग में भले ही भूत – प्रेत और आत्मा जैसी बातों पर यकीन नहीं होता है , लेकिन दुनिया में ऐसी कई पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज होती हैं जिनसे पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता । कई बार आपके आसपास भी ऐसी जगहें होती हैं , जिनके बारे में ऐसी बातें की जाती हैं । तो आइए जाने दुनिया के सबसे डरावना जगह कौन कौन से हैं।

क्या वाकई में भूत प्रेत होते हैं ?

भूत , प्रेत , आत्माओं का अस्तित्व एक रहस्यमयी विषय है जिसे समझा पाना थोड़ा मुश्किल है । इनके अस्तित्व को लेकर लोगों के अलग – अलग मत होते हैं । दुनिया सबूतों के आधार पर चलती है और कई लोग दावा करते है कि उन्होंने इन भूत प्रेतों को देखा है । इस संसार के प्रत्येक हिस्से में कुछ भूतिहा जगह पाई जाती है।

दुनिया में कुछ ऐसी जगह भी हैं जो वहां होने वाली अनहोनी घटनाओं के लिए जानी जाती हैं । दुनियाभर में भूत – प्रेत की कहानियां कई सालों से लोगों को रोमांचित करती आ रही हैं , लेकिन इस संसार में कई ऐसी जगह भी हैं जहां कहानियां ही नहीं बल्कि हकीकत में भी भूत देखे जाते हैं । ऐसी एक दो ही नहीं बल्कि कई जगह हैं । जिसमें कुछ तो श्राप की वजह से उजड़ चुकी है , जबकि कई आत्माओं की वजह से लोगों को भयभीत कर रही हैं।

दुनिया के सबसे डरावना जगह कौन कौन से है

कुछ लोग मानते हैं कि भूत , प्रेत और आत्माओं का अस्तित्व होता है जबकि कुछ लोग इन सब बातों को नहीं मानते . कुछ लोग अपने खुद के साथ पेश आये भुतहा अनुभवों को कुछ ऐसे सुनाते हैं कि सुनने वाले के रौंगटे खड़े हो जाएँ . दुनिया में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिन्हें वहां की सरकार ने निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर रखा है . तो आईए जानें दुनिया के सबसे डरावना जगहों के बारे में जिन्हें देखकर या जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे।

भानगढ़ का डरावना किला

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला एशिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना गया है । सरकारी आदेश है कि यहां शाम 6 बजे के बाद किसी को भी रुकने न दिया जाए । इसलिए यहां सैलानियों को 5:30 होते ही किले से बाहर निकालना शुरू कर दिया जाता है । ताकि भूल से भी कोई इसके अंदर न रह जाए।

दुनिया की डरावनी जगह

कहा जाता है कि भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती अत्यंत सुंदर थी । इस राज्य में एक सिंघिया नाम का तांत्रिक राजकुमारी पर मोहित हो गया । वह रत्नावती से विवाह करना चाहता था लेकिन यह संभव नहीं था । ऐसे में उसने अपनी तंत्रविद्या के प्रभाव से नगर को ध्वस्त करने की जमीन तैयार कर दी । उसने नगर को विनाश का शाप दे दिया । कहा जाता है कि उस तांत्रिक की मौत के बाद राजकुमारी सहित भानगढ़ के किसी ने अगला सूरज नहीं देखा। पूरा नगर एक रात में ही विरान हो गया। ऐसा माना जाता है कि इस तरह अकाल मृत्यु के कारण आज भी वहां के निवासियों की आत्माएं यहां भटकती हैं।

मैक्सिको की डॉल्स आइलैंड

डॉल्स आइलैंड एक अनोखा आइलैंड है । इस आइलैंड मे हजाटो टूटी – फूटी डॉल्स लटकी हुई है जो इसे काफी डरावना बना देती है । रात के समय इस आइलैंड मे कोई नही रुकता। यह वीरान हो जाता है । लोगों का मानना है के इन डॉल्स में आत्माओं को वास है , इसीलिए रात के समय यहा अजीब – अजीब आवाजें सुनने को मिलती है । इस आइलैंड पर पहले जूलियस सैंटाना बररेरा रहते थे और एक दिन परिवार के साथ घूमने आई बच्ची की यहां डूबने से मौत हो गई । उसके बाद सैंटाना को उसी जगह एक डॉल तैरती हुई मिली । उन्हें उस डॉल मे आत्मा के होने का अहसास हुआ , इसलिए उन्होंने डॉल को पेड़ पर टांग दिया , पर ये सिलसिला रुका नही धीरे – धीरे पूटा आइलैंड डॉल्स से भर गया और सैंटाना की मौत भी उसी जगह हो गई जहां उस बच्ची की हुई थी ।

बीचवर्थ का पागलखाना

पृथ्वी की सबसे डरावनी जगहो में से एक ” बीचवर्थ का पागलखाना ” ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया नामक स्थान पर स्थित है . यह जगह 1867 से 1995 तक एक पागल व्यक्तियों का अस्पताल था . इस पागलखाने में एक साथ 1200 मरीजों के रहने की व्यवस्था की जाती थी . ऐसा माना जाता है कि बीचवर्थ पागलखाने के लगभग 130 साल के इतिहास में लगभग 9000 से ज्यादा व्यक्ति मरे हैं . लोगों का मानना है कि इस पागलखाने में उनकी आत्माएं हैं , इसलिए लोग यहां जाने से डरते हैं। ये बहुत ही डरावना जगह हो गया है। यंहा अजीब अजीब हरकते होते है ऐसा लोगो का मानना हैं।

जापान की रहस्यमयी जंगल

जापान में पाया जाने वाला यह जंगल विश्व के सबसे डरावने जंगलो में से एक है . इस जंगल को लेकर ये बातें सामने आई है कि यह जंगल आत्महत्या के लिए उकसाता है.अगर कोई व्यक्ति इस जंगल में जाता है तो उसका बचकर वापिस आना नामुमकिन है . हजारो कि संख्या में इस जंगल में लोग आत्महत्या कर चुके है और उनकी रूह यहां पर भटकती है . कहा जाता है आत्महत्या करने वाले लोगो की रूह यहां आने वाले जीवित लोगो को आत्महत्या के लिए प्रेरित करती है .

गोलकुंडा किला , हैदराबाद

इस किले का निर्माण 13 वीं शताब्दी में हुआ था । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस किले में रानी तारामती की आत्मा रहती है , जिसे मरने के बाद पति के साथ किले में दफन कर दिया गया था । लोगों का कहना है कि यहां रानी के चलने की आवाज और रात में डांस करने की आवाज आती है । जो कि बहुत डरावना होता है।

रोमानिया की लुलिया हसडेउ इमारत

रोमानिया में यह इमारत सबसे भूतहा माना जाता है। लुलिया नाम की लड़की के पिता ने अपनी बेटी की मृत्यु के बाद उसकी याद में यह इमारत बनवायी थी । कहते हैं यहां वह अपनी बेटी की आत्मा से बात भी किया करते थे।

बिटान एमआरटी स्टेशन

सिंगापुर का बिटान एमआरटी स्टेशन बी शैव टेंग कब्रिस्तान पर बना है । 1987 में जब ये स्टेशन खुला तो उसके बाद से ही यहां भूतिया हरकतें शुरू हो गई । कुछ महिलाओं ने अदृश्य हाथों से पकड़े जाने की बात कही , कुछ ने तो सट कटा साया तक देखा । सबसे ज़्यादा डराने वाला मंजर तब हुआ जब लोगों ने ट्रेन की छत पर किसी के चलने की आवाज सुनी । ऐसी घटनाओं से लोगो मे डर का माहौल बना हुआ हैं।

टिनहम हॉल

यह है टिनहम हॉल जो ब्रिटेन में भूतहा हॉल के नाम से जाना जाता है । कहते हैं इसमें ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री की बहन डोर्थी वालपूल की आत्मा भटकती है । कहते हैं इस हॉल में डोर्थी वालपूल को प्रेम प्रसंग के कारण कैद में रखा गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। लोगो का कहना है कि ये जगह बहुत ही डरावना हैं।

दिल्ली कैण्ट

भारत का राजधानी भी भूत के साए से अछूता नहीं है। बताया जाता है कि दिल्ली का दिल्ली कैण्ट इलाका में रात को एक महिला लोगों से लिफ्ट मांगती है और लिफ्ट देने पर उनके साथ कुछ अनहोनी हो जाती है । दिल्ली केण्ट के इस इलाके में रात को गुजरने वाले वाहनों से एक सफेद साड़ी पहने हुए महिला लिफ्ट मांगती है । अगर कोई उसे लिफ्ट नहीं देता तो वह तेजी से उसका पीछा करने लगती है । लोगों ने बताया है कि उन्होंने इतना तक देखा है कि महिला उनकी कार से भी तेज रफ्तार से उनके आगे गुजर जाती है । जो बहुत डरावना होता है ।

क्या साइंस भी भूत प्रेत, आत्माओ की कहानी को सच मानते है ?

अगर भूत नहीं है तो फिर यह नेगेटिव एनर्जी क्या हो सकती है ? इस पर कुछ पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर्स का जवाब होता है कि ऐसी एनर्जी जो लंबे समय से एक ही जगह पर अटकी हुई हो , जिसका किसी कारण फ्लो नहीं हो पा रहा हो , नेगेटिव एनर्जी कहलाती है ।

साइंस कभी यह नहीं कहती कि भूत हैं , लेकिन वह भूतों के अस्तित्व को नकारती भी नहीं है । पैरानॉर्मल ऐक्टिविस्ट का कहना है कि साइंस के इस रवैये के पीछे कारण यह है कि साइंस के पास भूतों के न होने के सबूत भूतों के होने के सबूत से ज्यादा हैं । ऐसे में खास बात यह है कि साइंस के पास भी इस बात के सबूत हैं कि भूत होते हैं । भले ही ये अभी कम हैं ।

हम किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं, बस उपलब्ध तथ्यों के आधार पर बात कर रहे हैं । दुनिया के सबसे डरावना जगह कौन कौन से है ? भूत प्रेत की अनसुनी कहानी को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top