अपने आप को सकारात्मक कैसे रखे, सकारात्मक सोंच, सकारात्मक विचार

अपने सोंच को सकारात्मक कैसे रखे

दोस्तों आप अपने बारे में जैसा सोचते हैं, आप वैसे ही बन जाते हैं। आपकी विचार शक्ति आपको वैसा ही बना देती है । यह सोचेंगे कि आप कमजोर हैं, असफल हो जाएंगे, तो आप निश्चित ही असफल जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाएंगे । लेकिन अगर सोचें कि आप महत्वपूर्ण हैं , आपमें योग्यता है , आपका काम महत्वपूर्ण है , तो आपको सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई रोक पाएगा । जीतने का सीधा तरीका यह जानना है कि आप अपने बारे में सकारात्मक सोंच कर कैसे अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं ।

दूसरे लोग आपकी योग्यता का अनुमान आपके कामों से लगाते हैं और आपके काम आपके विचारों को नियंत्रित करते हैं । जब आप खुद के लिए अच्छा सोचते हैं तो आपको मानसिक संकेत मिलते हैं कि आप काम को बेहतर ढंग से कैसे कर सकते हैं । इसलिए अच्छा सोचिए, अच्छे बनिए और सफल भी ।

अचानक (आवेश में आकर बिना सोचे-समझे) कोई कार्य नहीं करना चाहिए, कयोंकि विवेकशून्यता सबसे बड़ी विपत्तियों का घर होती है। (इसके विपरीत) जो व्यक्ति सोच-समझकर कार्य करता है, गुणों से आकृष्ट होने वाली मां लक्ष्मी स्वयं ही उसका चुनाव कर लेती है।

इसे भी पढ़े – success tips, successful व्यक्ति कैसे बने, व्यक्तित्व कैसे बनायें,

किसी के विचारों से सहमत होना एक बात है और किसी के विचारों को सुनना दूसरी बात। आप भले ही दूसरों के विचारों से सहमत न हों कोई बात नहीं, लेकिन एक बार दूसरों के विचारों को सुन अवश्य लेना चाहिए। ये बात सच है कि हर आदमी आपके स्तर की बात नहीं कर सकता मगर बिना सुने उसका स्तर भी तो नहीं जाना जा सकता है।

विचार किसके हैं ? से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि विचार कैसे हैं ? मित्र भी अगर बुरे विचारों को रखकर गलत सलाह देता हो तो उस सलाह को त्याग देना ही हितकर है। और शत्रु भी यदि अच्छी सलाह देता है तो वो भी श्रेयस्कर है।

यदि लोगों के बीच आप ही बात करते रहोगे तो आप केवल वही दुहरायेंगे जो आप जानते है परन्तु दूसरों को सुनोगे तो जरूर कुछ नया सीखने को मिलेगा। जिन्दगी की आधी शिकायतें ऐसे ही दूर हो जाएँ अगर लोग एक दूसरे के बारे में बोलने की बजाय एक दूसरे से बोलना सीख जाएँ। दूसरों के विचारों को प्रगट करने की अभिव्यक्ति का सम्मान ज़रूर करें।


जिंदगी में जीत और हार ही तो हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है वो हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है!

दोस्तो उम्मीद है कि अपने आप को सकारात्मक कैसे रखे, सकारात्मक सोंच, सकारात्मक विचार पोस्ट को पढ़ के आपके सोंच में कुछ बदलाव होगा। तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

 

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top