ऐसी प्रेणना दायक बाते जो आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं।
  • Post author:

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे किस तरह छोटी छोटी बातों से अपने व्यक्तित्व को एक नई ऊंचाई तक पहुँचा सके। ताकि समाज में आपकी एक नई पहचान बन सके। तो आइये देखते हैं ऐसी प्रेणना दायक बाते जो आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं। और आपको एक नई ऊंचाई तक पहुँचा सकता हैं।

प्रेणना दायक बाते

  • हमेशा अपनी छोटी – छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करो , क्योकि इंसान पहाड़ों से नहीं , अक्सर छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है ।
  • जीवन को खुला छोड़ दें जीने के लिए क्योंकि संभाल कर रखी चीजें अक्सर वक़्त पर नही मिलतीं !
  • दुआऐ जमा करते रहिये सुना है जायदाद , शौहरत और घमंड कभी साथ नहीं आते कौन किसी को क्या देता है कौन किसी से क्या पाता है प्रेम के दो शब्द बोलो सबसे आपकी जेब से क्या जाता है मिलो किसी से ऐसे की ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये पड़े कदम ज़मी पर ऐसे की लोगो के दिल पर निशान बन जाये जीने को तो जिंदगी यहाँ हर कोई जी लेता है जिओ जिंदगी ऐसे के औरो के लबों की मुस्कान बन जाये ।
  • मोह खत्म होते ही ,, खोने का डर भी निकल जाता है … ! चाहे दौलत हो , वस्तु हो , या प्रेम हो , फिर चाहे रिश्ता हो , या जिंदगी …
इसे भी पढ़े – वाणी कैसी होनी चाहिए ? लोगों से कैसे बोलना चाहिए, बात करने का तरीका,
  • यहाँ हर कोई जी लेता है जिओ जिंदगी ऐसे के औरो के लबों की मुस्कान बन जाये मोह खत्म होते ही , खोने का डर भी निकल जाता है ! चाहे दौलत हो , वस्तु हो , या प्रेम हो , फिर चाहे रिश्ता हो , या जिंदगी …
  • नाजुक वक्त है … ना रखना किसी से बैर … हो सके तो हाथ जोड़कर ” ईश्वर ” से मांगना सब की खैर …
  • सच कहने का अगर शौक है तो …. तन्हा चलने का हौसला भी रखना .. !!
  • अकेले हम बूँद हैं , मिल जाएं तो सागर हैं । अकेले हम धागा हैं , मिल जाएं तो चादर हैं । अकेले हम कागज हैं , मिल जाएं तो किताब हैं । जीवन का आनन्द मिलजुल कर रहने में ही है ।
  • बहुत फर्क होता है . किसी को ‘ जानने और समझने में जानता वो है..जो साथ होता हैं . समझता वो है..जो पास होता हैं
  • चाहे अपने हो या पराये , वो हाथ बहुत अनमोल है ” साहब ” जो गिरते वक़्त किसी को संभाल ले ।
इसे भी पढ़े- स्वभाव क्या है ? स्वभाव कैसा होना चाहिए, स्वभाव की परिभाषा,
  • जाने वो कैसे .. मुकद्दर की किताब लिख देता है .. , साँसे गिनती की .. और ख्वाइशें …… बेहिसाब लिख देता है ..
  • कभी उसे नजर अंदाज़ न करें जो आपकी बहुत परवाह करता हो वरना किसी दिन आपको एहसास होगा कि ! पत्थर जमाँ करते करते हीरा गवाँ दिया …..
  • आपकी उपस्थिति मात्र से कोई व्यक्ति .. स्वयं के दुःख भूल जाए .. यही आपकी .. उपस्थिति की सार्थकता है !!
  • लाजवाब हैं हर वो इन्सान …. जो सदा हँसते हैं .. छुपा कर गम अपने … औरों के दिल मे बसते हैं …
  • उम्मीद और भरोसा कभी गलत नहीं होते .. बस यह हम पर निर्भर करता है की … हमने किससे उम्मीद की और किस पर भरोसा …
  • मुस्कुराने की वजह न ढूँढो , वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी . , कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो , आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी …. !
  • सलाह , हारे हुए की .. तजुर्बा , जीते हुए का … और दिमाग , खुद का … इंसान को जिंदगी में कभी हारने नहीं देते …
इसे भी पढ़े – कल्पना का अर्थ, कल्पना की परिभाषा, कल्पना क्या हैं, कल्पना का महत्व
  • अरमान उतने ही अच्छे जहां .. , स्वाभिमान बेचने की ज़रूरत ना पड़े .. !!
  • विचार और व्यवहार ” हमारे जीवन रूपी बगीचे के वे दो फूल हैं जो हमारे पूरे .. व्यक्तित्व को महका देतें हैं .. !!
  • सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनियाँ में कुछ भी नहीं है । जरूरी नहीं की मिठाई खिलाकर ही दूसरो का मुँह मीठा करे , आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियाँ दे सकते है ….
  • रिश्ता कोई भी हो उसमे एक दूसरे का सम्मान और भरोसा बेहद जरूरी है .
  • असफलता के बाद स्वयं पर विश्वास रखना आसान है , लेकिन .. सफल होने के बाद नम्रता बनाये रखना अधिक कठिन है .. !!
  • ये सोच हैं हम इंसानों की , एक अकेला क्या कर सकता हैं . ? पर देख जरा उस दिये ” को अकेला हैं , फिर भी अंधकार को मिटाता हैं
  • रस्म एक खास निभाना सीखो किसी को अपना बनाना है तो पहले उसका बन जाना सीखो .
इसे भी पढ़े – जीवन क्या है, जीवन का उद्देश्य क्या हैं, जीवन का परिभाषा, जीवन की सच
  • हार हारती जरूर है , लेकिन जीतने का मंत्र भी दे जाती है
  • वक्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम
  • जीवन में कई बार हम बडी बड़ी परेशानियों से यूँ निकल जाते है मानो कोई है जो हमारा साथ दें रहा है उसी अदृश्य शक्ति को हम परमात्मा कहते है
  • हीरा परखने वाले की अपेक्षा .. पीड़ा परखने वाला अधिक पारखी व महत्वपूर्ण होता हैं।
  • विचार और व्यवहार ” हमारे जीवन रूपी बगीचे के वे दो फूल हैं जो हमारे पूरे .. व्यक्तित्व को महका देतें हैं .. !!
  • जिंदगी का सारा खेल तो वक़्त रचता है , इंसान तो सिर्फ अपना किरदार निभाता .. !!
  • देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा .
  • क्रोध हवा का वह झोंका है , जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है !!
इसे भी पढ़े – धर्म क्या है, धर्म किसे कहते हैं, मजहब क्या हैं, धर्म की पूरी जानकारी,
  • जिनकी भाषा में सभ्यता होती है , उनके जीवन में सदैव भव्यता होती है !! अंधेरे को हटाने में समय नष्ट न करें बल्कि दिये को जलाने में समय लगाएं ।
  • समझदारी दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं … बल्कि असहाय को ऊंचा उठाने में है । अपनी सुन्दरता का आंकलन दर्पण में नहीं … लोगों के हृदय में ढूंढिए ।
  • बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या तो दिल से उतर जाता है ..
  • डिग्रियाँ तो शैक्षिक ख़र्चों की रसीदें मात्र हैं , वास्तविक शिक्षा तो वही है , जो आचरण से झलकती है ।।
  • अपना हिस्सा कभी मांग कर देखो सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो सारे कांटे गुलाब हो जाएंगे … !!!
इसे भी पढ़े – समस्या का समाधान कैसे करे, समस्या को कैसे दूर करे, सकारात्मक विचार,
  • सम्बन्ध बनाना … लोन लेने जितना आसान है … ! किन्तु .. सम्बन्ध निभाना … किश्ते भरने जैसा कठिन है … !!
  • कदर और वक्त भी कमाल के होते हैं , जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता और जिसको वक्त दो वो कदर नही करता .
  • सवाल करने वाले तो बहुत मिलते है , लेकिन बिना सवाल किये ख्याल रखने वाले नसीब से मिलते है !!
  • शब्द मेरी पहचान बने तो बेहतर है , चेहरे का क्या है , वो तो मेरे साथ चला जाएगा ”
  • किरदार वही रहता है ,, तकदीर बदलती रहती है .. !! शीशा वही रहता है , तस्वीर बदलती रहती है .. !! सदैव प्रसन्न रहें और हँसते रहें
  • आप पढ़ रहे हैं – ऐसी प्रेणना दायक बाते जो आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं।
  • जीवन की सबसे महँगी चीज है आपका वर्तमान जो एक बार चला जाये तो फिर पूरी दुनिया की संपति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते .
  • हमारा सलाहकार कौन है ये बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि दुर्योधन शकुनी से सलाह लेता था और पाण्डव श्रीकृष्ण से
  • ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है । जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है ।
  • परखो तो कोई अपना नहीं समझो तो कोई पराया नहीं चेहरे की हंसी से गम को भुला दो कम बोलो पर सब कुछ बता दो खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो यही राज है जिन्दगी का जियो और जीना सिखा दो।
  • जरूरी नहीं हर उपहार कोई वस्तु ही हो … , प्यार , परवाह , और सम्मान भी उपहार हैं , कभी देकर तो देखिए
इसे भी पढ़े- success tips, successful व्यक्ति कैसे बने, व्यक्तित्व कैसे बनायें,
  • किसी के लिये अपने मन में घृणा का भाव मत रखो , क्योंकि इसको मिटाना भी आपको ही पड़ेगा । इस तामसिक वातावरण में नकारात्मकता अपने आप आ जाती है , पर इसको मिटाने में बहुत परिश्रम लगता है ।
  • ज़िन्दगी का सबसे लम्बा सफर . एक मन से दूसरे मन तक पहुँचना है .. और इसी में सबसे ज्यादा समय लगता है …!!
  • अगर कमाना है तो इंसानियत और दोस्त कमाओ पैसे तो भिखारी भी कमाता है .
  • सफलता भी फोकी लगती है यदि कोई बधाई देने वाला न हो , और विफलता सुंदर लगती है जब आपके साथ कोई अपना खड़ा हो।
  • सरल रहिये ताकि सब आपसे हिलमिल सके ! तरल रहिये ताकि आप सबमें घुलमिल सकें !
  • किसी व्यक्ति का व्यवहार देख ना हो तो उसे सम्मान दो , आदत देख नी है तो उसे स्वतंत्र कर दो , नियत देखनी है तो कर्ज दो और अगर गुण देखने है तो उसके साथ कुछ समय बिताओ ।

दोस्तो उम्मीद है कि ऐसी प्रेणना दायक बाते जो आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं पोस्ट आपको पसंद आया होगा। ऐसी और भी प्रेणना दायक बाते जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us