महाशिवरात्रि में क्या करें | महाशिवरात्रि क्या न करे

महाशिवरात्रि में क्या करें और क्या न करे

हर वर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है और इस दिन का इंतजार भक्तों को बेसब्री से रहता है। यूं तो भगवान भोलेनाथ सभी के बिगड़े काम बनाते हैं। लेकिन यह भी कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की अराधना करने से मनचाहा फल मिलता है। लेकिन क्या आप जानते है कि, महाशिवरात्रि के दिन क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए? अगर नही जानते तो आइए देखते हैं महाशिवरात्रि में क्या करें और क्या न करे

महाशिवरात्रि में क्या करें | महाशिवरात्रि क्या न करे

महाशिवरात्रि के दिन क्या क्या करना चाहिए

  • महाशिवरात्रि पर किसी बड़े पात्र में धातु से बने शिवलिंग या मिट्टी से बने शिवलिंग की स्थापना करें।
  • शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव पूजा रात्रि में खास रूप से करनी चाहिए। पूरे दिन और रात उपवास करने के बाद अगले दिन सूर्योदय होने के बाद नहाकर ही व्रत खोला जाना चाहिए। क्योंकि महाशिवरात्रि का पूजा चतुर्दशी तिथि में ही की जाती है।
  • महाशिवरात्रि पर चार पहर की शिव पूजा करनी चाहिए और शिव पूजा में सबसे पहले मिट्टी के पात्र में पानी भरकर, ऊपर से बेलपत्र, धतूरे के पुष्प, चावल आदि एक साथ डालकर शिवलिंग पर चढ़ायें।
  • शिवरात्रि पर भगवान शिव को तिल व जौ चढ़ाएं। तिल चढ़ाने से पापों का नाश व जौ चढ़ाने से सुख में वृद्धि होती है।

  • अगर विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाएं जल्दी ही विवाह हो सकता है।
  • मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
  • महाशिवरात्रि पर नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं।
  • महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दूध से अभिषेक करें और ॐ नागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें, सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
  • शिव जी का गंगा जल से अभिषेक करें और इसके साथ ही ॐ भूतेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें।
  • महादेव का दही से अभिषेक करें और इस दिन शिवाष्टक का पाठ करें।

  • दूध से अभिषेक करें और ॐ सोमेश्वरायनमः मंत्र का जाप करें, सभी इच्छाएं जल्द पूरी होंगी।
  • महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिये और महादेव के द्वादश नाम का स्मरण करना चाहिये।
  • शिवरात्रि के दिन शिव जी की गुलाल से पूजा करें और ॐ ममलेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें। आपको बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
  • शिवरात्रि के व्रत में सात्विक भोजन करना चाहिए। आलू, कद्दू, अरबी और लौकी जैसी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। सिंघाड़े या कुट्टू के आटे की पूड़ी खा सकते हैं।

महाशिवरात्रि के दिन आप अपने घर के वास्तु दोष को भी बड़ी आसानी से दूर सकते हैं। दरअसल शिवरात्रि सिद्धि की रात्रि है, इस दिन किए जानें वाले मंत्र जप और उपयों का परिणाम भी जल् और असरदार रूप में मिलता है।

महाशिवरात्रि के दिन क्या न करें

  • शिवरात्रि के दिन मांस – मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • महाशिवरात्रि के दिन देर रात तक नहीं सोना चाहिए।
  • महाशिवरात्रि के दिन दाल, चावल या गेहूं से बना अन्न नहीं ग्रहण करना चाहिए।
  • ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए।
  • तुलसी पत्ती को शिवलिंग पर नही चढ़ाना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top