पथरी क्या है पथरी के कौन कौन से लक्षण है इसका उपचार क्या है, पथरी का इलाज

दोस्तों अगर आपको पथरी की समस्या है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में जानेंगे कि पथरी के कारण कौन सा रोग होता है पथरी की होम्योपैथिक दवा क्या है ? बाएं गुर्दे की पथरी का मतलब, पथरी तोड़ने की दवा आयुर्वेदिक, पथरी की दवा, पथरी की सबसे अच्छी दवा कौन सी है, नींबू से पथरी का इलाज, बियर से पथरी का इलाज,पथरी कहा होती है, पेशाब की थैली में पथरी के लक्षण, क्या पथरी जानलेवा है,पथरी की जांच, पथरी के प्रकार, पथरी तोड़ने की दवा, पथरी की होम्योपैथिक दवा, पथरी की देशी दवा, पथरी कितने दिन में निकलती है ? तो चलिए देखते हैं विस्तार से पथरी क्या है पथरी के कौन कौन से लक्षण है इसका उपचार क्या है,

पथरी क्या है ?

स्टोन या पथरी खनिजों और नमक का संग्रह होता है जो ज्यादातर कैल्शियम और यूरिक एसिड से बना पत्थर होता हैं। किडनियों में जमने वाला छोटा और कड़ा निक्षेप , जिसके बाहर निकलने में अक्सर दर्द होता है . गुर्दे की पथरी में खनिज और लवण एसिड के ठोस संचय गाढ़े पेशाब में एक साथ चिपक जाते हैं . वे पेशाब करते हुए दर्दनाक हो सकते हैं , लेकिन आमतौर पर स्थायी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं .

पथरी के लक्षण, स्टोन के कौन कौन से लक्षण है ? पथरी होने का क्या लक्षण हैं ?

सबसे आम लक्षण है तेज़ दर्द , जो आमतौर पर पेट के कोने में मतली के साथ होता है। उलटी उबकाई आना, पेशाब में जलन होना, पीठ और पेट में लगातार दर्द होता है । ये सब पथरी के सामान्य लक्षण हैं। लेकिन कई बार ये दर्द असहनीय होता हैं।

पथरी का दर्द कब होता है : किडनी में पथरी होना बेहद दर्दनाक होता है । ऐसी स्थिति में मरीज को तेज दर्द होता है जो कि कई बार असहनीय हो जाता है । किडनी में पथरी होने पर दर्द पेट के निचले हिस्से में होता है ।

स्टोन (पथरी) क्यों होता हैं ? पथरी होने का क्या कारण हैं ?

पेट मे पथरी कैसे होती है : पथरी अधिकतर किडनी के फिल्टर मेकेनिज्म में खराबी आने से होती है । इससे यूरिन में कुछ रसायन अधिक हो जाते हैं , जो जमा होकर पथरी का रूप लेते हैं । किडनी के अलावा ये मूत्रमार्ग के किसी भी भाग जैसे किडनी , मूत्रवाहिनियां , मूत्राशय पर भी बुरा असर डालते हैं

पथरी क्या खाने से होती है : निम्नलिखित भोज्य पदार्थों में ऑक्सलेट होता है , जो पथरी का कारण बनता है , इसलिए पथरी की समस्या होने पर इनको नहीं खाना चाहिए । ये पदार्थ हैं- टमाटर , पालक , चौलाई , अंगूर ( काले ) , आंवला , सोयाबीन , अजमोद , सोया मिल्क , चीकू , काजू , चॉकलेट , कद्दू , सूखे बींस , कच्चा चावल , उड़द और चने , नट्स ( बादाम , अखरोट , काजू , मूंगफली आदि )।

पथरी का इलाज क्या हैं, पथरी के कौन कौन से उपचार हैं ?

उपचार में तरल पदार्थ और मूत्र रोकने की दवाइयां शामिल है उपचार में दर्द निवारक दवाएं और पथरी को बाहर निकालने में मदद के लिए बहुत सारा पानी पीना शामिल हैं . बड़ी पथरी को निकालने या तोड़ने के लिए चिकित्सकीय प्रक्रियाओं की आवश्यकता हो सकती है .

चिकित्सा प्रक्रिया : एक्स्ट्राकॉर्पोरिअल शॉकवेव थेरेपी , पेशाब की थैली और पेशाब की नली में एंडोस्कोप डाल कर पथरी निकालना , और लेजर लिथोट्रिप्सी शामिल हैैं।

पथरी का आयुर्वेदिक इलाज क्या है : किडनी की पथरी के इलाज के लिए आयुर्वेद में पाषाणभेद या पथरचट नाम के पौधे के 5-6 पत्ते आधा गिलास पानी में उबाल कर सुबह – शाम पीने से लाभ बताया गया है । वरुणादि क्वाथ , गोक्षुरादि गुग्गुल , पुनर्नवा क्वाथ आदि दवाएं भी बहुत कारगर है । गोक्षरू , तृणपंचमूल , पुनर्नवा आदि औषधियों के द्वारा इसमें लाभ मिलता है ।

पथरी की सबसे अच्छी दवा कौन सी है : ये दवाएं स्टोन डिसेटाइलेज इनहिबिटर्स या एचडीएसी इनहिबिटर्स हैं शोधकर्ताओं ने पाया कि इन दवाओं में से दो दवाएं- वोरिनोस्टेट और ट्रिचोस्टेटिन ए , मूत्र में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा कम करती हैं . कैल्शियम और मैग्नीशियम दोनों ही गुर्दे की पथरी के मुख्य घटक हैं .

पथरी का घरेलू इलाज क्या है : एक ग्लास पानी में 3-4 बड़ी इलायची के एक चम्मच दाने , चम्मच मिश्री और थोड़े से खरबूजे के बीज की गिरी भिगो दें और रोजाना सुबह इस पानी को पिएं और इन सभी चीजों को भी खा लें । कुछ दिनों में ही पथरी निकल जाएगी । 3- आंवला भी पथरी को निकालने में मदद करता है । इसके लिए रोजाना सुबह एक – एक चम्मच आंवले का पाउडर खाएं

स्टोन (पथरी) के दर्द में क्या लेना चाहिए : पथरी में ज्यादा से ज्यादा नींबू का सेवन करें । इसमें सीट्रिक एसिड पाया जाता है , जो शरीर में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ने से रोकता है । पथरी के दर्द से राहत पाने के लिए रोल खाएं केले । केले में पाए जाने वाले विटामिन्स पथरी को बढ़ने से रोकते है ।

पथरी को जड़ से खत्म कैसे करे ?

पथरी को जड़ से खत्म करने के ये है कुछ कामयाब उपाय निम्न हैं – .

  • पालक पथरी के मरीज पालक से दूरी बना लें क्योंकि इसमें ऑक्सेलेट होता है जो कैल्शियम को जमा कर लेता है और यूरीन में नहीं जाने देता है ।
  • चॉकलेट अगर आपका चॉकलेट पसंद है तो आपको ये आदत छोडनी होगी क्योंकि ये आपकी किडनी की पथरी को बढ़ा सकती है ।
  • टमाटर खाने से भी स्टोन की समस्या होती हैं।
  • नमक कम मात्रा में उपयोग करे।
  • चाय का सेवन बन्द कर दे।

नींबू से पथरी का इलाज कैसे होता है : नींबू के रस का करें इस्तेमाल – पथरी के दर्द से बचने के लिए 60 मिली नींबू के रस में उतनी ही मात्रा में आर्गेनिक जैतून का तेल के मिलाकर पी लें । ऐसा करने से काफी आराम मिलता है । लगातार नींबू के रस का सेवन करने से ये बीमारी खत्म हो जाती है ।

पित्त की पथरी में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए : पित्त की पथरी में परहेज की बात करें तो आपको मांसाहारी से भी परहेज करना चाहिए जैसे , मीट , लाल मांस , सूअर का मांस और चिकन आदि । इसके अलावा आप तैलीय चीज भी न खाएं ।

पथरी में कौन सी दाल खाई जाती है : पथरी को जड़ से खत्म करना है तो इसके लिए कुलथी की दाल का सेवन करना चाहिए । डॉयटीशियन बताती है कि कुलथी उड़द के समान होती है । यह देखने में लाल रंग की होती है , इसकी दाल बना कर रोगी को दी जाती है

प्याज से पथरी कैसे निकलती है : इसके लिए प्याज का रस लें । अब उसमे एक चम्मच चीनी को घोलकर शर्बत बना लें । प्याज के रस का सेवन लगातार 12 या 14 दिनों तक करें । आपके पेट की पथरी गल कर बाहर निकल जाएगी

पथरी में कौन सा जूस पीना चाहिए : अनार का जूस – किडनी स्टोन के लिए अनार का जूस और दाने दोनों ही नैचुरल रेमेडी है . अच्छे परिणामों के लिए ऑर्गेनिक अनार खाने की सलाह दी जाती है या फिर होममेड अनार का जूस पीने की सलाह दी जाती है . ये ना सिर्फ डायजेशन अच्छा करता है बल्कि किडनी स्टोन को भी ठीक करता है .

क्या पथरी जानलेवा होता है : डाक्टर कुमार ने बताया कि गुर्दे की पथरी काफी घातक होती है । गुर्दे की पथरी से ही अधिकांश लोग पीड़ित होते हैं । पथरी गुर्दे से नीचे जाने वाली नली पेशाब की थैली व पेशाब की नली में कहीं भी हो सकता है ।

नींबू पानी कब पीना चाहिए: वैसे तो नींबू पानी का सेवन दिन में 2 बार जरूर करना चाहिए , लेकिन अगर रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन करेंगे तो इससे बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं ।

बियर पीने से पथरी निकलती है क्या : अक्सर लोगों को कहते सुना गया है कि पेट में पथरी है तो बीयर पीना शुरू कर दो । बीयर पथरी को काट – काटकर बाहर निकाल देगी । लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह सबसे बड़ा मिथ है । बीयर पीने से पथरी बाहर नहीं निकलती बल्कि इसका साइज और बढ़ जाता है ।

पथरी में कौन सी सब्जी खानी चाहिए : ये सब्जियां खाने से बचें – पथरी का खतरा बढ़ने की सूरत में कुछ सब्जियों से परहेज करने को भी कहा जाता है , जिनके बीज स्टोन के कारण बन सकते हैं . टमाटर के बीज , बैंगन के बीज , कच्चा चावल , उड़द और चने का अधिक सेवन करने से स्टोन की समस्या बढ़ सकती है

पथरी में पानी कितना पीना चाहिए : आमतौर पर किडनी की पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाती है । डॉक्टरों के मुताबिक जिन्हें किडनी में स्टोन है , वह रोजाना पांच लीटर पानी पिएं । इसके साथ ही सोने से पहले एक गिलास पानी जरूर पिएं , जिससे छोटा स्टोन ऑपरेशन किए बगैर ही आसानी से यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाए

क्या पथरी में दूध पीना चाहिए : डॉ . गुप्ता के मुताबिक , जो लोग पथरी से बचना चाहते हैं , उन्हें लाल मीट से बिल्कुल तौबा कर लेनी चाहिए और कैल्शियम स्टोन वाले लोगों को रोज आधा लीटर से ज्यादा दूध और उससे बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ।

क्या चावल खाने से पथरी होती है : चावल , आलू , जंक फूड और चॉकलेट में कैल्शियम होता है । इसके लगातार सेवन से कैल्शियम यूरिन में आने लगता है । प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है , जिससे किडनी और पेशाब की थैली में पथरी बनने लगती है । एक स्टडी में पता चला कि पिछले कुुुछ सालों में बच्चों में पथरी की समस्या 10 % तक बढ़ी है ।

पथरी के कारण कौन सा रोग होता है

इसके पथरी के कई जेनेटिक कारण , हाइपरटेंशन , मोटापा , मधुमेह और आंतों से जुड़ी कोई अन्य समस्या भी हो सकती हैं । किडनी की पथरी से पीठ या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो सकता है , जो कुछ मिनटो या घंटो तक बना रह सकता है । इसमें दर्द के साथ जी मिचलाने तथा उल्टी की शिकायत भी हो सकती है

किडनी स्टोन में क्या खाना चाहिए ? किडनी स्टोन में क्या नही खाना चाहिए ?

अगर आपको पता है कि आपको किडनी स्टोन है तो अपने भोजन में प्रोटीन की मात्रा को संयमित कर लें . ऐसी स्थिति में बहुत अधिक मछली और मांस का सेवन करने से परहेज करें . अगर आपके भोजन में सोडियम की बहुत अधिक मात्रा होती है तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है . जंक फूड , डिब्बा बंद खाना और नमक के बहुत अधिक सेवन से बना चाहिए।

हमारा मकसद सिर्फ़ आपको जानकारी देना है । अगर आप पथरी से संबंधित सलाह लेना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे,

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top