चेक पेय सिस्टम, पॉसिटिव पे सिस्टम क्या हैं, क्या हैं नये चेक पे सिस्टम
  • Post author:

अब इंडिया में 1 जनवरी से बदलने जा रहें हैं चेक से पेमेंट के नियम..! RBI ने किया ये बड़ा बदलाव अब चेक से पेमेंट करने का तरीका बदल जायेगा।अब आरबीआई नए पॉसिटिव पे सिस्टम लागू करेगा तो फिर आइये समझने का प्रयास करते हैं आखिर ये चेक पेय सिस्टम क्या हैं पॉसिटिव पे सिस्टम क्या हैं जानिए इंडिया में क्या हैं नये चेक पे सिस्टम।

चेक से पेमेंट करने का नए सिस्टम क्या हैं

नई दिल्ली, 26 सितम्बर। अगले साल की शुरुआत से चेक से पेमेंट करने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, ऐसे में लोगों को 50 हजार रुपये से अधिक के भुगतान पर इन नियमों का पालन करना होगा। हालांकि ये पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा, केंद्रीय बैंक ने चेक भुगतान में होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए ये कदम उठाया है।
लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम।

इसे भी पढ़े :tax क्या है, tax क्यों लगाया जाता हैं, incom tax क्या है, sales tax क्या हैं, goods क्या है,

पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System)


rbi (आरबीआई) ने कहा है 1 जनवरी 2021 से ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ (Positive Pay System) लागू करेगा, इस सिस्टम में 50 हजार से अधिक के पेमेंट पर दोबारा से रि-कंफर्म करना होगा, इस सिस्टम के जरिए चेक को एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के लिए जारी हो सकेगा, इसके जरिए चेक की तारीख, पेमेंट करने वाले व्यक्ति का नाम, पेयी और राशि की डिटेल्स को देना होगा।


हालांकि ये सारी डिटेल्स बैंक द्वारा एक बार फिर से चेक की जाएगी, अगर किसी तरह की विसंगति सीटीएस में आती है तो फिर इसमें सुधार किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :ई-ग्राम स्वराज की पूरी जानकारी, ई-ग्राम स्वराज क्या हैं,भारत सरकार की नई योजना


आरबीआई ने कहा है कि बैंकों को अपने ग्राहकों के बीच एसएमएस अलर्ट, शाखाओं में प्रदर्शन, एटीएम के साथ-साथ अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पॉजिटिव पे सिस्टम के बारे में पर्याप्त जागरूकता पैदा करने की सलाह दी जाती है। आरबीआई ने आगे कहा कि केवल वे चेक जो इस प्रणाली के निर्देशों के अनुरूप हैं, सीटीएस ग्रिड में विवाद समाधान तंत्र के तहत स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि, बैंक सीटीएस के बाहर जमा और जमा किए गए चेक के समान व्यवस्था लागू करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

इसे भी पढ़े :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में apply कैसे करे,pm किसान योजना

चेक पेय सिस्टम क्या हैं पॉसिटिव पे सिस्टम क्या हैं जानिए इंडिया में क्या हैं नये चेक पे सिस्टम

अभी चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम (सीटीएस) का इस्तेमाल चेक क्‍लीयरिंग के लिए होता है. सीटीसी में क्लीयरिंग हाउस की ओर से इसकी इलेक्ट्रॉनिक फोटो अदाकर्ता शाखा को भेज दी जाती है. इसके साथ इससे संबंधित जानकारी जैसे एमआईसीआर बैंड के डेटा, प्रस्तुति की तारीख, प्रस्तुत करने वाले बैंक का ब्‍योरा भी भेज दिया जाता है.

ऐसे में सीटीसी के माध्यम से कुछ अपवादों को छोड़कर फिजिकल इंस्‍ट्रूमेंटों की एक शाखा से दूसरी शाखा में जाने की जरूरत खत्‍म हो जाती है. यह चेक के एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में लगने वाली लागत को खत्‍म करता है. उनके कलेक्‍शन में लगने वाले समय को भी यह कम करता है.

दोस्तों चेक पेय सिस्टम क्या हैं पॉसिटिव पे सिस्टम क्या हैं जानिए इंडिया में क्या हैं नये चेक पे सिस्टम आपको हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे और हमें कमेंट करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us