कल का भविष्य कैसा होगा, आने वाला समय मे क्या क्या बदलेगा,

कल का भविष्य कैसा होगा

जिस रफ्तार से दुनिया अभी बदल रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आने वाला समय कैसा होगा। आपने कभी न कभी ये सोंचा होगा की आज की दुनिया मे इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी है तो 2050 के आते तक क्या क्या बदल जयेगा कितनी ज्यादा टेक्नोलॉजी बढ़ जाएगी। अगर आपको भी अंदाजा नही है कि कल का भविष्य कैसा होगा तो आइए वैज्ञानिकों के अनुसार जानते है कि 2050 की दुनिया की एक छोटी सी झलक किस प्रकार होगा।

आने वाला समय कैसा होगा?

आने वाला समय टेक्नोलॉजी का दुनिया होगा। आने वाला समय या यूं कहें तो 2050 तक दुनिया काफी बदल चुका होगा। दुनिया का लगभग 80 से 85 प्रतिशत लोग शहर में बसने लगेंगे और दुनिया की लगभग सभी शहर सिटी स्मार्ट हो चुकी होगी। पूरी दुनिया की आबादी लगभग 10 अरब के आसपास होगा।

2050 तक समुद्र का स्तर इतना बढ़ चुका होगा की जिसमे बहुत से आइलैंड समा चुका होगा या उसमें डूब चुका होगा। ये स्थिति तो कुछ हद तक अभी भी शुरू हो चुका अर्थात बहुत से आइलैंड को हम खो चुके है। साथ ही 2050 तक कुछ नए नए देश भी दुनिया मे शामिल हो चुके होंगे। ये नए देश पुराने देश के टुकड़े होने के चलते ही बनने वाले है।

कल का भविष्य में या 2050 के आते आते ही लगभग 55 प्रतिशत जॉब ख़त्म हो चुके होंगे। जो आज के दिन हमारे बीच मौजूद है। कहने का मतलब है चूँकि नए नए जॉब भी रहंगे लेकिन ज्यादातर रोबोट ही काम संभाल लेंगे। क्योंकि टेक्नोलॉजी अपने चरम सीमा पर होगी।

भविष्य में सबसे ज्यादा क्या बदलेगा?

आने वाला समय मे सबसे ज्यादा बदलाव चिकित्सा के क्षेत्र में देखने को मिलेगा। 2050 तक चिकित्सा में इतना आगे बढ़ चुका की जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती। 2050 के आते तक केंसर जैसी बड़ी बीमारियों का इलाज ढूंढ लिया जाएगा और ये भी एक साधारण बीमारी के रूप में आ जाएगा, जिससे केंसर से पीड़ित लोगों की जाने नही जाएगी।

लेकिन 2050 तक हमे आखों की बीमारी ज्यादा देखने को मिलेगी इस बीमारी में आपको दूर की चीजें धुंदली दिखाई देने लगेगा। लेकिन इसका भी इलाज अभी काफी हद तक खोज लिया जाएगा जिससे 2050 तक इसका इलाज करना एक खेल के समान होगा।

आने वाला समय मे कैसा टेक्नोलॉजी होगा?

2050 तक आने वाले यन्त्र इतने ज्यादा स्मार्ट हो चुके होंगे जिसके बारे में सोचा भी नही जा सकता उस समय यन्त्र चिप से काम करेगी और उस समय कर यन्त्र हमारे बॉडी में फिट कई जाएंगे जिसके चलते हमारी बॉडी में भी एक स्क्रीन की तरह काम करेगी

आज की जो टेक्नोलॉजी है वह 2050-60 तक पुरानी हो चुकी हो जाएगा, क्योंकि तब स्मार्ट कार्ड चलेगा, जिसमे आपके आईडी या आपका पहचान पत्र आपका मोबाइल फ़ोन, सब कुछ स्मार्ट कार्ड ही रहेगा। उसी में वीडियो कॉल वाइस काल चेटिंग भी कर पाएंगे उसी से आप पेमेंट भी दे पाएंगे।

अभी की दुनिया मे स्मार्ट फ़ोन चलाने में बड़ा मजा आता है लेकिन 2050-60 के दशक तक अगर आपके हाथ मे स्मार्ट फ़ोन रहा तो दुनिया हँसेगी क्योंकि स्मार्ट कार्ड के अलावा आपके और भी कुछ ऐसे चीजे होंगी जैसे हाथ मे पहनने वाला बैंड जिसमे आपका सारा काम होगा जैसे प्रोजेक्टर पर लाइव पड़ते ही सब दिखने लगता है ठीक उसी प्रकार इस टेक्नोलॉजी से कही पर कुछ भी देख सकते है।

कल का भविष्य कैसा होगा, आने  वाला समय मे क्या क्या बदलेगा,

कल का भविष्य कैसा होगा?

सबसे बड़ी बात आने वाले समय मे सोशल मीडिया अखण्डता या एकीकरण हो जाएगी मतलब अगर कोई इंसान सामने आए रिकॉग्निशन सिस्ट्म के चलते आप उस इंसान का बिना बात किये ही सब कुछ जान जाएंगे उसकी आँखों मे देखते ही।

आने वाले समय मे ऐसे ट्रांसलेटर होगा जो दो लोग हेडफोन लेकर बैठेंगे दोनो हेडफोन कैंनेक्ट होगा। मतलब की हिंदी चाइनीस में औऱ चाइनीस हिंदी में वो बात कर रहा है चाइनीस में तो अपने हेड फ़ोन में हिंदी में तो दुनिया किसी कोने में जाकर किसी से भी बात कर सकते है। आपको कोई भी लैंग्वेज सीखने की जरूरत नही पड़ेगा।

कल का भविष्य अर्थात आने वाले समय मे आपको डिजिटल न्यूज पेपर देखने को मिलेगा जिसे आप सिर्फ एक बार ख़रीदेंगे और उस न्यूज पेपर में हर एक मिनट में न्यूज अबडेट भी होते रहेंगे। जो ब्लुटूथ से कनेक्ट होगा और इंटरनेट की आवश्यकता होगी।

आने वाले समय मे हर एक चीज कम्प्यूटर पर डिपेंट हो जाएगी अगर आपको कोई चीज टाइप कर भेजना है तो सिर्फ बोलने की जरूरत है तो फिर अपने आप टाइप होकर चली जायेगी। पेपर, डायरी, पेन सभी पुराना हो जाएगा। एग्जाम तो अब ऑनलाइन कम्प्यूटर के जरिये ही लिए जाते है।

लेकिन 2050 सारी चीज और भी एडवांस लेवल पर पहुच चुकी होगी आपको एप्लिकेशन भी डाऊनलोड करने की जरुरत नही पड़ेगी क्योंकि आप अपना डिजिटल स्क्रीन एक मिनट में खोल कर सारी जानकारी ले सकते है ठीक उस स्क्रीन ओर आपकी कितांबे भी आने लगेगी जिसे आप पढ़ सकते है

ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई जाएगी जो छोटी सी छोटी जगहो में फिट हो जाये और दिखाई भी न दे मतलब डिजिटल दुनिया आपको इतना स्ट्रांग बना देगा की आप उसी में जिना पसन्द करेंगे। यह कहने में गलत नही होगा की 2030 के बाद की दुनिया डिजिटल होना चालू हो जाएगा और 2050-60 के दशक तक लगभग पूरी दुनिया डिजिटल हो चुकी होगा।

अगर आटो मोबाइल की बारे में बात करे तो आपको पेट्रोल डीजल के लिए सोचने की जरूरत नही पड़ेगा क्योंकि सभी लिमिट हो चुका होगा और स्मार्ट कर जो ऑटोमेटिक ड्राइव करेगा आप उसे आटोमोड में छोड़ दो फिर वह आपके मंजिल तक पहुचा देगी। यानी रोबोटिक कारे आ जाएंगे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top