14 जनवरी का इतिहास, देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन की घटनाएं
  • Post author:

14 जनवरी का इतिहास

14 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाएं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है तो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 14 जनवरी का इतिहास में क्या क्या खास घटनाएं हुई थीं ।

देश और दुनिया में 14 जनवरी का इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं .

प्रमुख घटनाएँ

  • 1514 : पोप लियो एक्स ने दासता के विरुद्ध आदेश पारित किया ।
  • 1641 : यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1641 में मलक्का शहर पर विजय प्राप्त की ।
  • 1659 : एलवास के युद्ध में पुर्तग़ाल ने स्पेन को पराजित किया ।
  • 1760 : फ्रांसीसी जनरल लेली ने पांडिचेरी अंग्रेज़ों के हवाले कर दिया ।
  • 1761 : भारत में मराठा शासकों और अहमदशाह दुर्रानी के बीच पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ ।
  • 1784 : अमरीका ने ब्रिटेन के साथ शांति संधि की पुष्टि की ।
  • 1809 : इंग्लैंड और स्पेन ने नेपोलियन बोनापार्ट के ख़िलाफ़ गठबंधन किया ।
  • 1858 : नेपोलियन तृतीय की हत्या की साजिश का भंडाफोड़ हुआ ।
  • 1867 : पेरू ने स्पेन के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान किया ।
  • 1907 : जमैका में भूकंप से किंगस्टन शहर तबाह हो गया और लगभग 900 से अधिक लोग मारे गये ।
  • 1912 : रेमंड पोंकारे फ्रांस के प्रधानमंत्री बने ।
  • 1918 : फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जोसेफ कैलाक्स को देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया गया ।
  • 1950 : ईरान में मुहम्मद सईद ने सरकार का गठन किया
  • 1954 : जगदगुरु कृपालु महाराज ने 7 दिनों तक 500 से ज्यादा हिन्दू विद्वानों के समक्ष भाषण दिया । उन्हें पाँचव जगदगुरु चुना गया ।
इसे भी पढ़े : भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं, भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल
  • 1974 : विश्व फुटबाल लीग की स्थापना की गई ।
  • 1975 : ब्रिटिश किशोर उत्तराधिकारी लेस्ली व्हिटेल को डोनाल्ड नीलसन द्वारा अपहरण कर लिया गया था और बाद में एक असफल रैन बसेरे संग्रह प्रयास के दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी ।
  • 1978 : ऑस्ट्रियाई तर्कशास्त्री कर्ट गोडेल, जो ज़हर दिए जाने के जुनूनी भय से पीड़ित थे , अपनी पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने और उनके लिए खाना बनाने में असमर्थ होने के बाद भुखमरी से मर गए ।
  • 1989 : ब्रैडफोर्ड इंग्लैंड में , 1000 मुस्लिम सलमान रुश्दी के उपन्यास सैटेनिक वर्सेज को जलाते हैं ।
  • 1990 : प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी , पेरेज़ डी कुएलर कहते हैं कि उन्होंने खाड़ी में शांति के लिए सभी आशा खो दी है
  • 1991 : जॉर्ज सेरानो एलियास ने ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ।
  • 1991 : USSR ने अपना नया प्रीमियर वेलेंटाइन पावलोव नाम से शुरू करने का फैसला किया ।
  • 1994 : 300 वर्ष में पहली बार ब्रिटेन के शाही परिवार के किसी सदस्य ने कैथोलिक धर्म अपनाया । एक प्राइवेट सर्विस में डचेस ऑफ़ केन्ट कैथोलिक चर्च की सदस्य

जन्म

  • 1551 : मुग़ल साम्राज्य में अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल फ़जल का जन्म।
  • 1804 : मशहूर संगीतकार जॉन पार्क का जन्म।
  • 1886 : समाज सुधारक मंगूराम का जन्म हुआ .
  • 1896 : में ब्रिटिश शासन के अधीन आई.सी.एस. अधिकारी और स्वतंत्रता के बाद भारत के तीसरे वित्त मंत्री सी . डी . देशमुख का जन्म।
  • 1905 : हिन्दी व मराठी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री दुर्गा खोटे का जन्म।
  • 1918 : पुर्तग़ाली साम्राज्यवादियों से गोवा की मुक्ति के स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख नेता सुधाताई जोशी का जन्म।
  • 1926 : भारत की सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी का जन्म।
  • 1942 : भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 36 वें भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश योगेश कुमार सभरवाल का जन्म।
  • 1967 : अमेरिकी अभिनेत्री एमिली वॉटसन का जन्म ।
  • 1977 : फॉर्मूलावन रेस में फर्राटा भरने वाले पहले भारतीय नारायण कार्तिकेयन का जन्म हुआ ।

निधन

  • 1742 : प्रसिद्ध खगोलशास्त्री एडमंड हैली का निधन हुआ।
  • 1937 : जयशंकर प्रसाद का निधन हुआ जो हिन्दी साहित्यकार थे।

इसे भी पढ़े :

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us