Agriculture में आजकल युवाओ की रुचि बढ़ी है। BLS के मुताबिक agriculture scientist के लिए jobs की संभावनाएं 5 से भी ज्यादा फीसदी बढ़ गई है।
एग्रीकल्चर
Agricultural scientist को फसल वैज्ञानिक crop scientist भी कहा जाता हैं।यह विभिन्न प्रकार के प्रयोगों और आधुनिक तरीको के द्वारा खाद्य फसलो में सुधार लाने के लिए करता है। agriculture scientist ले पास करियर के कई विकल्प होते है। लेकिन मुख्य रुप से उनका एक ही काम है भोजन की गुडवत्ता और मात्रा बढ़ाना ताकि देश के लोगो को गुडवत्तापूर्ण भोजन किफायती दामो में प्राप्त हो सके। ये Teacher, Agriculture Businessman, consultant, अनुसंधानकर्ता हो सकते है। ये अक्सर खेतो, फार्म, कृषि प्रयोगशालाओ और मिलो में अपना काम करते हैं।
इसे भी पढ़े – business plan कैसे बनाये, perfect marketing plan कैसे करे,
Skills tips
Agriculture scientist agriculture के पृष्टभूमि से जुड़ा हो। उसे फसल उत्पादकों के बारे में विशेष जानकारी हो।अनुसंधान एवं नई खोजो के लिए उसका विश्लेषणात्मक कौशल अच्छा हो, उसमे प्रशाशनिक skill अच्छा हो, रचनात्मक, संचार स्किल्स, धैर्य, team में काम करने की क्षमता हो।
Agriculture science का दायरा
वे student जो agriculture science में करियर बनाना चाहते है।वे agriculture में Bsc से start कर सकते है। Msc Agronomy में students को अपने चुने गए अनुसंधान क्षेत्रो पर कई स्टेज पूरा करना होताा है। इसके बाद वे agronomist, agriculture scientist, crop production specialist, crop scientist, lab technical, assistant professor, research fellow , form associate, form manager आदि के रूप में काम कर सकते है। इस field में PhD करने के बाद ज्यादा salary वाली जो jobs मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
शैक्षणिक योग्यता
Agriculture में अपना भविष्य संवारने के लिए agriculture के क्षेत्र में आपको कुछ special शैक्षणिक योग्यता होना भी जरूरी है। आईये जानते है कि कौन कौन से शैक्षणिक योग्यता से आप agriculture में करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको , Science और mathematics में समझ अच्छी होनी चाहिए। फसलो से जुड़े subjects जैसे अनुवांशिक, bio chemistry, plant phi-geology, entomology, सॉयल फर्टिलिटी आदि subjects पढ़ने चाहिए। बारहवीं पास student के पास agriculture, biology, chemistry science, mathematics, physics, सांख्यकी जैसे subjects होनी चाहिए।
agriculture में करियर
आज भी भारत की करीब 70 फीसदी जनसंख्या जीविका के लिए पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है । ऐसे में कृषि क्षेत्र में पढ़े – लिखे किसानों की सख्त जरूरत है । कृषि क्षेत्र में आप मार्केटिंग , एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं । इसके अलावा आप नेशनलाइज्ड बैंकों में बतौर कृषि विस्तार अधिकारी , ग्रामीण विकास अधिकारी , फील्ड ऑफिसर बनकर भी अपना शानदार करियर बना सकते हैं । इसके साथ ही राज्यों के विभिन्न कृषि विभागों में आपके लिए रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं ।
Jobs की संभावनाएं
Agriculture के क्षेत्र में jobs के लिए बहुत से संभावनाएं है। इस क्षेत्र से जुड़े सभी sectors जैसे अनुसंधान, उत्पाद, consulting, management, business education, सरकारी क्षेत्रो, विकास एवं अंतरास्ट्रीय सहायता आदि में jobs कि काफी संभावनाएं है। वे बीज company में district sells manager, बड़ी company में crop consultant, कमोडिटी ट्रेडर, मिट्टी वैज्ञानिक, environment, consultant, Production specialist and form manager की jobs कर सकते हैं।
Agriculture में करियर कैसे बनाये, कृषि विज्ञान में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
इसे भी पढ़े – online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,
एग्रीकल्चर की पढ़ाई कंहा करे
ऊपर दिए गए दोनों लिस्ट में आपको दुनिया भर के एग्रीकल्चर, पशुविज्ञान से जुड़े सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लिस्ट हैं। आप सभी यूनिवर्सिटी या कॉलेज की डिटेल चेक करले की कौन से यूनिवर्सिटी या कॉलेज की एडुकेशन कितनी अच्छी है जंहा आप एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर सकते हैं। और अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं। और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए ताकि एडमिशन के बाद आपके पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी एग्रीकल्चर में करियर बनाने में कुछ हेल्प हो सके और कमेंट में हमे बताये की आपको ये जानकारी कैसा लगा।