कोशिश करने के फायदे, प्रयास क्यों करना चाहिए? प्रयत्न करने से क्या होता है?

अगर आप कुछ पाने की कोशिश करते रहेंगे तो आपको बहुत कुछ पाने का मौका मिलते जाएगा इसलिए कोशिश करना जरूरी है। क्योंकि आप प्रयास करेंगे तभी तो सफल बनेंगे। क्योंकि कहा जाता है कि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती, कोशिश करने वाले हमेशा जीत की ओर अग्रसर रहते है, तो आइए देखते है कि कोशिश करने के क्या फायदे है? प्रयास क्यों करना चाहिए?

कोशिश क्या है?

जीत और हार के पहले तय किये जाने वाले सफर का नाम ही कोशिश है। सामान्य भाषा मे कहे जाए तो कोशिश ही आपके कामयाबी की वो पहली सीढ़ी है। जिस पर चलने के बाद आप सफलता की शिखर पर पहुँच पाते है।

कोशिश करने के फायदे, प्रयास क्यों करना चाहिए? प्रयत्न करने से क्या होता है?

कोशिश करने के फायदे

कुछ मिल जाना ये तो किस्मत की बात है पर किस्मत से हर चीज नही मिलता इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ता है। हर एक चीज आप जो चाहते है वो सब आपकी एक छोटी प्रयास से ही शुरू होता है। आपकी एक छोटी सी प्रयास ही आपको एक नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। क्योंकि जब तक आप कोशिश करते रहेंगे, आप हर बार कुछ न कुछ नए सीखते रहेंगे और जीतते रहेंगे। क्योंकि हार तो कोशिश न करने वालो की होती हैं। कोशिश करने वाले हमेशा बुलंदियों को छूते है।

अगर कुछ हासिल करने की कोशिश करते है तो समझ लीजिए वही आपकी पहली जीत है। क्योंकि मुश्किलें हमेशा तो रहती नही, एक न एक दिन मंजिल मिल ही जाती हैं। आपके द्वारा किये गए प्रयास ही ये तय करता है कि आपकी मंजिल कंहा तक है, आप किस मुकाम तक पहुंच सकते हैं, आपकी जीत होगी या हार, इसलिए कोशिश करना कभी मत छोड़िये। कोशिश करते रहेंगे तो सफलता की शिखर पर जरूर पहुचेंगे।

अगर आप अपना वक्त बदलना चाहते है तो कोशिश करना कभी मत छोड़िये, क्योंकि सफल हुई कोशिश ही जीत कहलाती हैं। अगर आपकी किये गए प्रयास असफल हो जाती है तो घबराइये नही, क्योंकि आपके असफल रही हर कोशिश आपकी आने वाली हर सफलता के इमारत की नींव बनती हैं। इसलिए निरंतर प्रयास करते रहे और अगर कई कोशिश करने के बाद भी हार जाओ तो अपना कोशिश करने का तरीका बदलो, अपना इरादा मत बदलो, मंजिल जरूर मिलेगी।

प्रयास क्यों करना चाहिए ?

मीले हुए मौके को बिना कोशिश किये गंवा देना जिंदगी भर मलाल बनती है। इसलिए हमेशा कोशिश करते रहे और अगर नाकाम हो जाते है तो सुधार भी आप खुद करे लोगो से न पूछे कि कंहा गलती हो गई। अपने मन को हमेशा ये समझाते रहे कि कोशिश करते करते एक दिन कामयाब हो जाऊंगा, क्योंकि आपकी कोशिश ही दुनिया को ये बताती है कि आप कितने मेहनत करते है और आज आप कंहा खड़े हैं।

जिंदगी में कभी भी कोशिश करना न छोड़े, क्योंकि जिस प्रकार गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकता है। ठीक उसी तरह आपके आखिरी प्रयास भी आपको, आपके मंजिल तक पहुंचा सकता हैं। जो लोग इंतजार करते रहते है ये सोच कर की कल करेंगे, परसो करेंगे उनको सिर्फ उतना ही मिलता है जीतना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं। इसलिए आखिरी सांस तक कोशिश करना न छोड़े और एक बार आप कोशिश करना छोड़ देते हैं तो वंही से असफलता की उत्तपत्ति शुरू हो जाता हैं।

कोशिश करने के सबसे बड़े फायदे यह है कि एक बार जब आप चलने की कोशिश करते हैं तो आपके रास्ते और खुलते जाते है और कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जाएंगे। अगर आपकी कोशिश दमदार है आप जोरदार तरीके से प्रयास करते हैं। तो आपके कामयाबी भी उतनी जोरदार तरीके से होती हैं। इसलिए बिना हार माने कोशिश करते रहे क्योंकि हो सकता आपकी आखिरी कोशिश ही आपको कामयाब बना दे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top