पैसा कैसे कमाए ? फ्री में पैसा कैसे कमाए ? ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका

दोस्तो पैसे कमाने का ऐसे बहुत से तरीका है जिससे आप लाखो करोड़ो कमा सकते है। इनमे से कुछ टिप्स हम आपको बता रहे जिससे आप आप बिना निवेश किये करोड़ो कमा सकते है तो चलिए देखते है पैसा कैसे कमाए ? फ्री में पैसा कैसे कमाए ? ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका क्या क्या है ?

marketing tips

नेटवर्किंग से बिजनेस कैसे बढ़ाये ? बिजनेस करने का आसान तरीका

ऐसे बहुत से उदाहरण हैं,, बाइक एजेंसी,, कपड़े वाला,,राशन वाला,,मोबाईल शॉप,,शॉपिंग मॉल,,न्यूज वाला,,चायवाला,,,समोसे वाला,,फल वाला,,,दूध वाला,,कोई भी आपके रिस्तेदार नही,,,फिर भी आप इनके नेटवर्क में जुड़कर पूरे फैमली इन्हें अमीर बनाते है रोज इन्हें पैसा देते हैं ये अमीर बनते हैं । subscribers के सहयोग से ही ये companies अरबो खरबों की सम्पत्ति के मालिक हैं।


Google के पास क्या है? Network, subscribers
Facebook के पास क्या है? Network, subscribers
WhatsApp, Telegram, Instagram, YouTube, इनके अलावा और भी बहुत सारे हजारों की संख्या में Apps है, इनके पास क्या है? Network, subscribers
Ambani, Flipkart, Amazon, Airtel, Uber, Tata, Adani, Ola, Dish Tv, Oyo सभी नेटवर्क आधारित ही बिजनेस करके लाखो करोड़ो कमा रहे हैं।

ऐसी बहुत सारी कम्पनी है जिनका अपना खुद का बहुत बड़ा Network है और इन्होंने नेटवर्क बनाकर ही अपने बिजनेस में कामयाबी हासिल की है। इसलिए सफल होना है तो खुद का नेटवर्क बनाकर जिंदगी को बदलिये। सोच बदलो और एक टीम बनाकर काम करे।

ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका, online business tips

Online पैसे कमाने के बहुत से फायदे होते हैं। पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट मार्केटिंग करना अर्थात Digital Marketing बहुत सारा Paisa Kamane का सबसे बढ़िया रास्ता है।

online business tips

Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

Afiliate Marketing , मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है , जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी source , जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा , किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है या recommend करता है । इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है

Blog बनायें और Blogging करें –

Blog बनाकर भी लोग , लाखों रुपये प्रत्येक महीने कमा रहे है और कोई भी व्यक्ति Blogging शुरू करके से पैसे कमा सकता है । बहुत सारे online advertising company है जीनके ads आप अपने blog में दे कर आप पैसे कमा पाएंगे . कुछ popular online advertising company है Google AdSense, Chitik, Media.net, infolinks, etc.

Youtube पर VIdeo Upload करें –

यूट्यूब के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको लगातार अपना चैनल अपडेट करते रहना चाहिए । ताकि जब भी कोई व्यूअर्स आपके यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखने आए , तो उन्हें हमेशा कुछ नया वीडियो मिले और इससे आपके चैनल की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी । इससे वीडियोज पर व्यूज बढ़ेंगे और इसका फायदा आपको कमाई देखने को मिलेगा ।

Freelancing करें –

फ्रीलांसर एक ऐसा काम करने वाला व्यक्ति होता है जो कि किसी के अधीन न रहकर स्वतंत्रत कार्य करता है । फ्रीलांसर को अगल – अलग स्थानों से कार्य मिलता जो अस्थायी होता है , उसके द्वारा उस कार्य को किया जाता है तथा उसको कार्य का पैसा मिल जाता है । फ्रीलांसर का काम करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है , आप घर से काम कर सकते हैं , इसके लिए बस आपको ऑनलाइन काम सर्च करना होगा , जिसके बाद आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं

Mobile Application बनाये –

Apps से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक app बनाना होगा । आजकल Android app बनाने के लिए बहुत से option मौजूद हैं । आप ख़ुद भी बिना किसी कोडिंग या डिजाईनिंग के app बना सकते हैं । और उसमें एड लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल apps से पैसे कमाये? कौन से एप से पैसे कमाए ? मोबाइल से पैसा कैसे कमाए ?

चलिए ऐसे कुछ मोबाइल ऐप्स के विषय में जानते हैं जहाँ से की आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं .

  • Rummy ModernRummyCircle में चौबीसों घंटे चलने वाले नकद खेल और टूर्नामेंट हैं । खिलाड़ी अपने रम्मी कौशल के आधार पर नकद पुरस्कार जीत सकता है । खेल के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम नकद इनाम नहीं है । अधिक खेलें और अधिक जीतें ।
  • Dream11 App – Dream11 game खेल कर आप लाखों रुपए कमा सकते हो । आपको बस Dream11 पर अकाउंट बनाकर अपनी टीम बनानी होती है । उसके बाद अगर आपकी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आपकी टीम जीत जाती है तो आप नगद ईनाम जीत सकते हैं । online पैसा कैसे कमाये, Dream11 से पैसा कैसे कमाए, online earning
  • paytm App –Paytm के जरिये आप Free Cashback प्राप्त करके पैसे कमा सकते है । -Paytm Task complete करके भी आप पैसे कमा सकते है । –Paytm में आप कूपन कोड का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। Refer & Earn Program का इस्तेमाल करके आप इससे पैसे कमा सकते है ।
  • Google Opinion Rewards App – Google Opinion Rewards की मदद से , आप ऐसे सर्वे में भाग ले सकेंगे जो मार्केट पर रिसर्च करने वाले लोग चलाते हैं . आपको मिलने वाले सर्वे की संख्या कम या ज़्यादा हो सकती है . साथ ही , यह ज़रूरी नहीं है कि आप हर सर्वे में भाग लें . इसके बदले में, आपको ‘ Google Play क्रेडिट ‘ देंगे ।

बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए ? बिना पैसे के बिजनेस शुरू कैसे करें ।

बगैर पैसे का काम आप भी शुरू कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। क्योंकि बिना मेहनत किये पैसे कमाना बहुत मुश्किल है। आइये देखते है कुछ ऐसे ही जानकारी को जिससे आप बिना निवेश किये ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

  • ऑनलाइन शॉप से
  • ऑफर ग्राफ़िक्स सर्विस Offer Graphics Services .
  • ऑनलाइन टीचिंग।
  • फ्रीलांसर Freelance
  • कार और मोटरसाइकिल को ऑनलाइन बेच कर।
  • यूट्यूब चैनल बनाकर।
  • ट्रेडिंग Buy and sell शेयर
  • एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing ,

online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,

गांव में पैसे कैसे कमाए ? गांव में कौन-सा बिजनेस करे ?

अब गांव के लोग भी अपने business को शहर तक फैला कर अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं । जिससे ज्यादा से ज्यादा पैसा घर बैठकर कमा सकें । गांव में करने लायक बिजनेस की कुछ लिस्ट हम बता रहे है जिससे आप अच्छे पैसा कमा सके।

मछली पालन –

मत्स्य पालन के लिए सबसे पहले आपको एक तालाब या टंकी बनवानी होगी जिसमें मछली का पालन हो सके । 0.1 हेक्टेयर के तालाब में कम से कम 40 हजार रुपये तक का खर्च आता है । उसके बाद आपको मछली के बीज की जरूरत पड़ती है , जिसे आप 5 या 10 हजार रुपये जितनी भी मात्रा में आपको जरूरत हो खरीद सकते हैं । इस तरह आप मछली पालन से लाखों कमा सकते है।

टेंट हाउस का बिजनेस –

इस व्यापार में काफी सारे समानो को एक जगह पर रखा जाता है जैसे , बॉस , लोहे के पाइप जिससे तेने लगाया जाता है , सज्ज सज्जो का सामान , बर्तन , कपडे , वाहन , लाइट इत्यादि तो इन सभी को रखने के लिए आपको कम से कम 100 वर्गफीट जगह की आवश्यकता होगी या हो सकता है इससे अधिक की , यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करना होता है उसके बाद कम से कम 5 साल तक आपको कुछ नया खटीदने की आवश्यकता नहीं होती है ।

RO वाटर सप्लाई –

इस बिज़नेस के लिए आरओ ( RO ) प्लांट लगावाना पड़ता है। छोटे स्तर पर 1000 स्क्वायर फीट की जगह से पानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पानी का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको ISI Certificate लेना पड़ेगा साथ ही अपने कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा . विज्ञापन के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर सकते है , आपका विज्ञापन जितना अच्छा होगा उतना ही आपको फायदा होगा यह ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होगी , बल्कि बढ़ती ही चली जाएगी .

मुर्गी पालन का बिजनेस

इस तरह का यह बिजनेस 7-12 लाख में आसानी से शुरू किया जा सकता है । लेकिन फिर भी यह सब इस बात पर निर्भर करेगा की उद्यमी मुर्गी पालन को किस स्तर पर शुरू करना चाहता है अर्थात बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए ज्यादा जमीन , बड़े आवास एवं अधिक पक्षियों को खरीदने की आवश्यकता होगी तो यह लागत बढ़ भी सकती है । बल्कि एक माध्यम स्तर पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए उपर्युक्त बताई गई धनराशि पर्याप्त रहेगी । इसके अलावा अधिकतर राज्यों एवं केंद्र सरकार की योजनाओं में कृषि से सम्बंधित इस तरह के व्यापारों के लिए सब्सिडी लोन भी प्रदान किये जाते हैं । इसकी जानकारी उद्यमी कृषि विज्ञान केंद्र या जिला उद्योग केंद्र अथवा कृषि विभाग से प्राप्त कर सकते है ।

दूध का डेरी का बिजनेस

दूध डेयरी के लिए दो उन्नत किस्म की गायों को रखकर आप बिजनेस को शुरू कर सकते हैं . इसे शुरू करने के लिए लगभग एक लाख रूपए की आवश्यकता होगी . इसमें 65 प्रतिशत बैंक की तरफ से और 25 प्रतिशत गांव विकास निदेशायल की तरफ से लोन के तौर पर दिए जाते है . अपने पास से सिर्फ 10 प्रतिशत लगाना पड़ेगा . इसमें पशुओं का चारा , इंश्योरेंस , बैंक लोन आदि चुकाने के बाद आपको सालाना लगभग 40,000 से 50000 की बचत हो सकती है।

नर्सरी प्लांट का बिजनेस

आप घर से भी पौधों या प्लांट नर्सरी का बिजनेस काफ़ी आसानी से कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपकी बिजनेस में रुचि जरूर होना चाहिए , और आपको पौधों के बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है- जैसे कौन सा पौधा किस समय उगाया जाए , किस पौधे में कितनी मात्रा में और कौन सा उर्वरक डालें , कौन से पौधे इंडोर और आउटडोर उगाये जाए आदि । बिजनेस कि सही योजना बना कर आप इसे सही दिशा में अग्रसर कर सकते है ,

जनरल स्टोर की दुकान

जनरल स्टोर खोलने के लिए 50000 से 100000 रुपए तक की लागत सामान खरीदने के लिए चाहिए । आप अगर चाहे तो इससे ज़्यादा भी पूंजी लगा सकते है । कितना पैसा लगेगा उसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं हैं । यह आपकी दुकान के साइज पर निर्भर करता है । General Store open करने के लिए Location चयन करना बेहद महत्वपूर्ण Step है। चूँकि General Store में किसी विशिष्ट वस्तु न रखकर लगभग घरेलु उपयोग में आने वाली अनाज से लेकर सुई तक सब रखना पड़ता है। इसलिए अगर सही जगह दुकान रहेगा तो कमाई अधिक होगा।

घर से बिजनेस कैसे शुरू करें ? महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

छोटी पूंजी से ही बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। 10 हजार रुपए में शुरू करें ये बिज़नेस आप भी अचार बनाने का कारोबार घर में शुरू कर सकते हैं . बिजनेस का शुरुआती इन्वेस्टमेंट 10 हजार रुपए हो सकता है ।

कई ऐसे तरीके हैं जिनसे महिलाएं घर से भी अच्छी कमाई कर सकती हैं . घर का बना खाना हमेशा ही होटल के बने खाने से ज्यादा पसंद किया जाता है . अगर आप अच्छा खाना बनाना जानती हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है . आप ऑफिस और बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स या इंप्लॉईज के लिए टिफिन सर्विस की शुरुआत कर सकती हैं।

कम पैसे से बिजनेस कैसे करें कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करे ?

1. मोबाइल रिचार्ज शॉपः .

2 फ़ोटो कॉपी शॉप : ….

3 ) ट्यूशन ( tuition center : … .

4 ) ब्यूटी पार्लर शॉप ( beauty parlour shop ) …

5 ) टिफिन सर्विस .

6 ) हैंडीक्राफ्ट बिजनेस

7 ) पेपर बैग मेकिंग बिजनेस

8 ) चिकन शॉप बिजनेस

बैंक से पैसे कैसे कमाए ?

  • पोस्ट पेड और लैंड लाइन फोन बिल पेमेंट
  • मोबाइल रिचार्ज
  • डाटा कार्ड रिचार्ज
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट
  • पैन कार्ड सर्विस
  • डीटीएच रिचार्ज
  • टिकट बुकिंग

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top