बड़ा आदमी बनने के लिए क्या करे | पैसा बचाने के 10 आसान तरीके

बड़ा आदमी बनने के लिए क्या करे, पैसा कैसे बचायें, पैसा बचाने के 10 तरीके

हर कोई का सपना होता है कि मेरे पास पैसा हो, बंगला हो, बड़ी-बड़ी गाड़ी हो, लेकिन हर कोई का ये सपना पूरा नही होता है। अगर आप भी अमीर होना चाहते है, बड़ा आदमी बनने का सपना देखते हैं, अपना पैसा बचाना चाहते है, तो आइए देखते है बड़ा आदमी बनने के लिए क्या करे? पैसा कैसे बचायें? पैसा बचाने के कौन कौन से तरीके है इसकी पूरी जानकारी।

बड़े आदमी बनने और पैसा बचाने के 10 तरीके कौन कौन से है देखे पूरी जानकारी..

बड़ा आदमी बनने के लिए क्या करे

1. बेवजह खर्चे ना करे

अगर आप बड़ा आदमी बनने के चाहत रखते है तो आपको पैसा बचाने की जरुरत है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बेवजह खर्चो को रोकना पड़ेगा। आपके पास जो भी पैसा है, आप जितना भी कमाते हो उन पैसों का जरूरी चीजों पर ही खर्च करे। इधर-उधर के फालतू खर्च न करे। आज के रंगीन दुनिया मे बेवजह चीजो के लिये पैसा इतना बर्बाद किया जाता की अगर आपकी कमाई लाखो में होने के बाद भी आपके पास पैसा नही बच पाता है। इसलिए आपको तुरंत बेवजह खर्चों को कंट्रोल करना चाहिए जिससे जिससे आपके पास पैसे बचेंगे।

2. सेविंग अकाउंट खोले

बड़ा आदमी बनने के लिए आपको सबसे पहले बेवजह खर्चो को रोकना पड़ेगा उसके बाद आपको एक सेविंग अकाउंट खोलना पड़ेगा। क्योंकि आपके पास जो भी पैसे बचेंगे उसको रखने के लिए एक सुरक्षित जगह चाहिए तभी आपका पैसा सुरक्षित रह सकता है। अगर आप पैसा घर मे ही रखते जाएंगे तो धीरे धीरे वो खर्चा होते जाएंगे। इसलिए पैसे को सुरक्षित जगह रखने के लिए आपके पास एक सेविंग अकाउंट होना जरूरी हैं। जब आपके पास सेविंग अकाउंट हो जाएगा तो उसमें कुछ कुछ पैसा जमा करते जाइये। फिर कुछ समय बाद आप देखेंगे कि आपके पास एक मोटा रकम जमा हो जाएगा।

3. अपनी कमाई का कुछ पैसा बचाए

आप कंही भी काम करते है या आपकी पैसा कमाने का जो भी सोर्स है उसमें से आपको 30% पैसा बचाना चाहिए। इन पैसों को आप अपने सेविंग अकाउंट में जमा करते जाइए। जब आप ऐसा करते जाएंगे तो आपके पास पैसा बढ़ते जाएगा। और एक दिन आप भी बड़ा आदमी बनने के करीब पहुँच जाएंगे। इन पैसा का विशेष परिस्थितियों में ही उपयोग करे।

4. ज्यादा दिखावा न करे

आज की इस टशन भरी दुनिया मे लोग इतना दिखावा करते है जैसे उनसे बड़ा आदमी कोई और है ही नही। दिखावे के चक्कर में आपके पैसे बहुत बर्बाद होते है। कम पैसा रहते हुए भी दिखावे के चक्कर मे आपको फिजूल खर्च करना पड़ता है। दिखावा करने से कोई चीज तो हासिल नही होता है बल्कि नुकसान हो जाता हैं। इसलिए इन चीजों से बचना चाहिए, ज्यादा दिखावे नही करना चाहिए।

5. बुरी आदतें छोड़ दे

बुरी आदते आपको हर तरह से नुकसान करता हैं। इसलिए इन आदतों से दूरी बनाकर ही रहे। आपके आदत, व्यवहार ये तय करता है कि आपका व्यक्तित्व किस प्रकार का है। बुरी आदतों के वजह से आप अनुशासन में नही रह पाते है और जब तक आप अनुशासन में नही रहेंगे तब तक आप ऊपर बताये गए बातों पर अमल नही कर पाएंगे। इसलिए अगर आपको भी बड़ा आदमी बनने की चाह है और पैसा बचाना चाहते है तो आपकी आदते अच्छी होनी चाहिए। अगर आप आदत से जुड़े कुछ और जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े।

6. कम दूरी तय करना हो तो पैदल चले

आजकल हम लोग इतने आलस्य हो गए है कि थोड़ी दूर जाने के लिए भी ऑटो, रिक्शा का सहारा लेते है। इससे पैसे खर्च तो होता ही है इसके साथ ही शारीरिक रूप से निर्बल भी होते है। अगर आपको कुछ दूर ही जाना है तो पैदल चले। क्योंकि इससे आपका कुछ पैसा बच जाएगा और शरीर का भी एक्सरसाइज हो जाएगा। जरा सोंचिये अगर रोज थोड़ा थोड़ा भी पैसा बचा लेते है तो आपके पास कितना बच जाएगा। ये पैसे आपके किसी और जरूरी काम मे काम आएगा।

7. खर्च करने से पहले लिख ले

आप जो कुछ भी खर्च करना चाहते है या करते है उसका पूरा सूची बना ले कि किसमे और कंहा कंहा कितना लगेगा। क्योंकि इससे आपके फिजूलखर्ची बाख जाएगा। इसके साथ ही आपके पास रिकार्ड रहेगा कि कंहा कितना खर्चा हो रहा है। इससे आपके बजट का पता चल जाएगा। इस हिसाब से आप उतना पैसा अपने इनकम से अलग कर बाकी को आप बचा सकते है।

8. अपना खाना साथ लेकर चले

आप कंही भी काम करते है या कंही कंही आते जाते रहते है तो अपने पास साथ मे खाना लेकर चले। क्योंकि रोज रोज आप बाहर का खाना खाएंगे तो आपका सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता हैं। इसके साथ ही रोज रोज आप बाहर के खाना खाएंगे तो आपके पैसे भी खर्च होगा। इसलिए आप अपने साथ घर का खाना साथ रखे। इससे आपके शरीर भी स्वस्थ रहेगा और पैसे भी सुरक्षित रहेगा। अगर स्वस्थ कैसे रहे ये जानना चाहते है तो ये पोस्ट देखे।

9. लाटरी, सट्टा, गेम जैसी चीजों से बचें

आजकल दुनियाभर के ऐसे ऐसे एप्लिकेशन है, वेबसाइट है जंहा कई प्रकार के लाटरी, सट्टा, गेम इत्यादि के बारे एक से बढ़कर एक लालच दिया जाता है जंहा से आपको मोटा रकम कुछ ही समय मे मिल जाएगा। लेकिन ये सब बेकार है शुरुआत में इसमें ऐसा लगता है जैसे आप जीत रहे है फिर अंत आपका बड़ा नुकसान हो जाता है। इसलिए इन सब चीजों से आप हमेशा दूरी बनाकर रखे। इसमें बेवजह लालच में अपना कीमती समय और मेहनत का पैसा न गवांए।

10. उधार लेना और देना बंद कर दे

उधारी या कर्ज के बारे में तो आपको ये पता ही होगा कि इसके दलदल में एक बार जब कोई फंस जाता है तो उसमें से बड़ी मुश्किल से निकलते है। अगर आपको जरूरत न हो तो कर्ज न ले। इसके साथ ही आप किसी को ज्यादा कर्ज भी न दे। क्योंकि इससे आपके जो बजट है वो गड़बड़ हो जाता है। इसका सीधा प्रभाव आपके आर्थिक स्थिति पड़ता है। इसलिए इन सब चीजों से दूर रहे। किसी भी प्रकार के उधार लेने-देने के चक्कर मे न पड़े। इससे आपके आर्थिक स्थिति मजबूत होता जाएगा और एक दिन ऐसा आएगा कि आपके बड़ा आदमी बनने की चाहत पूरा हो जायेग।

इन सभी बातों को समझने के बाद अगर आप इन बातों को फॉलो करेंगे तो बहुत जल्द आपका बड़ा आदमी बनने का सपना पूरा हो सकेगा। इसके साथ ही आपके पैसे बचेंगे जो आपका इस सपने को पूरा करने में बहुत हद तक मदद करेगा। अगर आप अमीर बनने से जुड़े कुछ और जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े और अपना नाम और ईमेल डालकर सब्सक्राइब कर हमारे साथ जुड़े ताकि आपको ऐसी नई नई जानकारी मिलता रहे।

2 thoughts on “बड़ा आदमी बनने के लिए क्या करे | पैसा बचाने के 10 आसान तरीके”

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top