कोरोना होने पर क्या करे ? कोरोना संक्रमित होने पर क्या करे ? हेल्पलाइन नंबर
  • Post author:
  • Post last modified:April 26, 2021

अगर आप भी कोरोनो संक्रमित हो जाते है तो घबराय नही क्योंकि घर में रहकर भी 85 % से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं डॉक्टर की सलाह का पालन करें , आप जल्द ठीक हो जाएंगे और आपको हॉस्पिटल जाने की भी जरूरत नही होगा। ऑक्सीजन की जरूरत भी सबको नही होती। आप घर मे ही कुछ दिनों में स्वस्थ हों जाएँगे तो आइए देखते हैं कि कोरोना होने पर क्या करे ? कोरोना संक्रमित होने पर क्या करे ? और covid-19 से जुुड़ी  हेल्पलाइन नंबर।

कोरोना संक्रमित होने पर क्या करे ?

अगर आपका टेस्ट पॉज़िटिव आता है तो आपको लक्षण शुरू होने के वक़्त से कम से कम 10 दिन के लिए ख़ुद को घर में सेल्फ – आइसोलेट कर लेना चाहिए . आपको अपने घर के दूसरे सदस्यों से दूर रहना चाहिए . घर के दूसरे लोगों को भी कम से कम 10 दिन के लिए खुद को सेल्फ – आइसोलेट कर लेना चाहिए . कुछ लोगों में सिर्फ हल्के लक्षण होंगे , जिन्हें पेरासिटामोल जैसी दर्द निवारक दवाइयों से मैनेज किया जा सकता है।

खुद को होम आइसोलेट कब करें ?

जब आप किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हो । संपर्क में आने के बाद भले ही आपमें कोई लक्षण न हो तब भी आइसोलेट होने में ही भलाई है । किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में न आए हो लेकिन आपको सामान्य लक्षण हो जैसे , हाथ – पैर में दर्द , सिरदर्द , हल्का बुखार, गले में खराश और थकान तब आप कोविड टेस्ट करा सकते हैं । भले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आए पर ऑक्सीजन लेवल 93 से ऊपर है तब भी होम आइसोलेशन में आप ठीक हो सकते हैं । आपको हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता नही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि होम आइसोलेशन में आराम सबसे ज्यादा जरूरी है । इसके लिए आप ये सब करे –

  • बिल्कुल भी थके नहीं ,
  • केवल बिस्तर पर ही रहें और भरपूर नींद लें ।
  • इस समय शरीर के लिए प्रोटीन सबसे ज्यादा जरूरी इसलिए हाई – प्रोटीन डाइट लें ।
  • फल खाएं और जूस पीएं । ध्यान रहे कि जूस में बर्फ का इस्तेमाल न करें ।
  • घर वालों से बिल्कुल दूर रहें ।
  • अपने इस्तेमाल की चीजें भी घर के अन्य सदस्यों के संपर्क में न आने दें ।
  • फिजिशियन की सलाह पर दवाइयां , काढ़ा आदि लेते रहें ।
  • तनाव मुक्त रहे।

कोरोनो संक्रमित होने पर हॉस्पिटल कब जाना चाहिए ?

कोरोनो संक्रमित होने पर अगर आपके में मामूली लक्षण है तो आप होम आइसोलेशन में रह सकते हैं। लेकिन यदि आपको लगे कि आपका स्थिति बिगड़ रहा है तो आप हॉस्पिटल जा सकते है। इन स्थितियों में आप हॉस्पिटल जा सकते है –

  • अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होने लगे जैसे सांस लेने की गति बढ़ना या सांस फूलना।
  • बुखार तेज हो जाए ।
  • शरीर का तापमान 100 डिग्री से ऊपर चला जाए ।
  • शरीर में ऑक्सीजन लेवल गिरकर 95 से 90 के बीच आ जाए ।
  • आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो और आपको अन्य कोई बीमारी हो ।
  • आप अपने डॉक्टर की सलाह लें । अगर वो कहते हैं तो ही आप हॉस्पिटल जाएं ।

यहां हॉस्पिटल जाने से मतलब सीधे ICU या वेंटिलेटर से नहीं है । इन सभी परिस्थितियों में आपका इलाज बिना ICU या वेंटिलेटर के भी हो सकता है । इसलिए घबराने की आवश्यकता नही है।

इन बातों का भी ध्यान रखे :

  • कोरोना में शरीर के साथ – साथ दिमाग का शांत रहना भी जरूरी है ।
  • दिमाग पर किसी तरह का स्ट्रेस न डालें । –
  • मोबाइल और टीवी से से दूर रहे। या कोरोनो से संबंधित खबरों पे ज्यादा ध्यान न दे।
  • कोरोना से जुड़ी खबरों से दूर रहें ।
  • अपना ऑक्सीजन लेवल भी बार – बार चेक न करें । ऐसा करने से मानसिक तनाव बढ़ेगा।
  • अपने डॉक्टर के संपर्क में रहे।

कोरोना होने पर क्या करे ?

कोरोना से जुड़ी हेल्पलाइन नम्बर

अगर मरीज़ को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है तो वो भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर + 91-11-23978046 या फिर 24 घंटों चलने वाले टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते हैं। देश के विभिन्न राज्यों ने भी नागरिकों के लिए हेल्पलाइन शुरु किए हैं जहां ज़रूरत पड़ने पर फ़ोन किया जा सकता है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबर

क्र.राज्य का नामहेल्पलाइन नंबर
1आंध्र प्रदेश0866-2410978
2अरुणाचल प्रदेश9436055743
3असम6913347770
4बिहार104
5छत्तीसगढ़104
6गोवा104
7गुजरात104
8हरियाणा8558893911
9हिमाचल प्रदेश104
10झारखंड104
11कर्नाटक104
12केरल0471-2552056
13मध्य प्रदेश104
14महाराष्ट्र020-26127394
15मणिपुर3852411668
16मेघालय108
17मिजोरम102
18नागालैंड7005539653
19ओडिशा9439994859
20पंजाब104
21राजस्थान0141-2225624
22सिक्किम104
23तमिलनाडु044-29510500
24तेलंगाना104
25त्रिपुरा0381-2315879
26उत्तराखंड104
27उत्तर प्रदेश18001805145
28पश्चिम बंगाल1800313444222,

03323412600,

क्र.संघ राज्य क्षेत्र काहेल्पलाइन नंबर
1नाम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह03192-232102
2चंडीगढ़9779558282
3दादरा और नगर हवेली104
4दमन और दीव104
5दिल्ली011-22307145
6जम्मू और कश्मीर01912520982

0194-2440283

7लद्दाख1982256462
8लक्षद्वीप104
9पुदुचेरी104

 

COVID – 19 से बचाव या इसके इलाज के लिए , हम खुद से दवा लेने की सलाह नहीं देते हैं, इसके लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। ताकि आप स्वस्थ रहें और सुरक्षित भी और कोरोना होने पर क्या करे? कोरोना संक्रमित होने पर क्या करे ? कोरोनो से जुड़े हेल्पलाइन नंबर को अपने दोस्तों, रिस्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि संक्रमण होने से बचा जा सके। और संक्रमित होने पर किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।

Leave a Reply

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है...About Us || Contact Us