ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर क्या करे, ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें
  • Post author:

अगर कोई आपसे फोन पर आपके अकाउंट डीटेल्स पूछे या फिर त्योहारी सीजन या अन्य मौकों पर सस्ती या लुभावने ऑफर पर शॉपिंग का ई – मेल भेजते हैं । इसके जरिए आप ठगी के शिकार हो सकते हैं । ठग मेल के जरिए अपनी फेक वेबसाइट का लिंक भेज सकते हैं या फिर आपके खाते की जानकारी लेकर उसका फायदा उठा सकते हैं ध्यान रखें कि साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने के लिए थोडी सतर्कता जरूरी है । नही तो आपका भी बैंक एकाउंट्स खाली हो जाएगा।

इसे भी पढ़े – data चोरी होने से कैसे बचाये, phone को कैसे सुरक्षित रखे, मोबाइल कैसे खोजे,

दरअसल , साइबर ठगों के बहलाने , फुसलाने , डराने और ललचाने से न केवल अनपढ़ बल्कि पढ़े लिखे भी इनके जाल से स्वयं को सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं । चूंकि साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले इन ठगों का मकसद किसी भी तरह से लोगों की बैंक डिटेल्स हथियाना है इसलिए ये पूरी प्लानिंग के साथ अपने काम अंजाम देते हैं , ताकि लोग इनके वास्तविक रूप को पहचान नहीं पाए । उल्लेखनीय है कि बढ़ती डिजिटल संस्कृति के साथ साइबर अटैक एक वैश्विक समस्या बन चुकी है । विश्वभर में साइबर अटैक झेलने वाले देशों की सूची में भारत 21 वें पायदान पर है ।

ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर क्या करे

●अगर आप साइबर फ्रॉड द्वारा ठगी का शिकार हो जाते हैं तो आप सतर्कता अपना कर अपने पैसे वापास पा सकते हैं . इसके लिए आपको ठगी के तुंरत बाद साइबर सेल में इसकी शिकायत करनी होगी . अगर आप पुलिस साइबर सेल को समय पर सूचित कर देते हैं तो पुलिस आपकी रकम वापस करा सकती है। आपकी की तत्परता से पुलिस ने ठगी के पेसै को उनके खातों में वापस कराया .

●ठगी का शिकार होने के तत्काल बाद पीड़ित द्वारा साइबर सेल या पुलिस को शिकायत करने पर उनके पैसे वापस मिलने की काफी संभावना रहती है ।

● अगर राशि ठगों के वॉलेट या बैंक खाते में रहता है , तो उसे वापस कराने का पुलिस हर संभव प्रयास करती है । अब तक बहुत लोगों की राशि वापस की जा चुकी है ।

●साइबर ठगी का शिकार होते ही 24 घंटे के भीतर साइबर सेल में शिकायत कीजिए और संबंधित थाने में एफआईआर करवाएं ।

★एमरजेंसी नम्बर के लिए यंहा देखे – Emergency Helpline Numbers in India, Toll Free numbers in India,ठगी होने के बाद

● अपने बैंक खाता , एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराएं ।

●ठगी होने के तत्काल बाद आरबीआई की वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत करिये ।

● ठगी होने के बाद सायबर सेल की मदद से ठगों के वॉलेट या बैंक खाता को ब्लॉक कराएं ।

ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से कैसे बचें, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का आसान तरीका

प्रतिष्ठित वेबसाइट से ही करें शॉपिंग – कैश ऑन डिलीवरी मंगाएं

●सिक्योर शॉपिंग के लिए ये इसे पढ़े – online shopping कैसे करे, बेहतर deals कैसे करे, online shopping tips,

●प्रोडक्ट – सस्ते उत्पाद या इनाम के लालच में भी ऑनलाइन बुकिंग करने से बचें – वेबसाइट की हेल्पलाइन और डिलीवरी मैन का मोबाइल नंबर जरूर लें –

●एचटीटीपीएस (https) साइट से ही बुकिंग कर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करें।

●भगुतान ऑनलाइन खरीदे उत्पाद की पॉलिसी के बारे में जानकारी रखें।

●ये भी रखें ध्यान आप अपने कंप्यूटर में अगर इंटरनेट का प्रयोग करते हैं , तो सबसे पहले आप अपने पर्सनल कंप्यूटर पासवर्ड से सुरक्षित कीजिए , जिससे कोई दूसरा व्यक्ति बिना आपके जानकारी के आपका कंप्यूटर प्रयोग न सके ।

★इंटरनेट पर सुरक्षित ब्राऊज़िंग के लिए इसे पढ़े- internet पर सुरक्षित browsing कैसे करे,अपने पर्सनल डेटा को कैसे सुरक्षित रखे, internet से डेटा को चोरी होने से कैसे बचाये

● हमेशा बहुत स्ट्रांग पासवर्ड का प्रयोग करें , जिससे आसानी से किसी को पता न चले , क्योंकि साइबर क्रिमिनल प्रोग्रामर ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का निर्माण करते हैं जो आपके साधारण से पासवर्ड को आसानी से हैक कर सकता है । –

● अगर आप एक से अधिक अकाउंट्स का प्रयोग करते हैं , तो सभी के लिए अलग – अलग पासवर्ड का प्रयोग करें ,

●अपना पासवर्ड कभी भी अपने नाम , पता , गली नंबर , जन्म तिथि , परिवार के सदस्यों के नाम , विद्यालय के नाम या अपने वाहनों के नंबर पर न बनाएं , जिसका दूसरों के द्वारा आसानी से अनुमान न लगाया जा सके ।

●अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे , ऑफिस , पार्क , सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़ – भाड़ वाले स्थान पर न करें ।

●किसी भी प्रकार के बैंकिंग लेनदेन के लिए आप अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें ।

●कभी भी आप अपने बैंकिंग यूजर नेम , लॉगिन पासवर्ड , ट्रांजेक्शन पासवर्ड ओटीपी , गोपनीय प्रश्नों या गोपनीय उत्तर को अपने मोबाइल , नोटबुक , डायरी , लैपटॉप या किसी कागज पर न लिखें ।

●हमेशा आप ऐसा पासवर्ड सेट करें , जो आपको आसानी से याद रहे और आपको इसे कहीं लिखने की आवश्यकता न पड़े ।

★ इसे भी पढ़े –

सोशल मीडिया में अफवाहो से कैसे बचें, सोशल साइट्स को कैसे मैनेज करे

कम्प्यूटर या लेपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, कंप्यूटर में बेकार फ़ाइल को कैसे डिलीट करे

online job कैसे करे, online कैसे कमाये, online income tips

दोस्तो उम्मीद हैं कि आपको ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से कैसे बचें, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का आसान तरीका हेल्पफुुुल लगा होगा। तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों परिवारो के साथ शेयर जरूर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us