टेक्नोलॉजी की दुनिया मे नए साल में क्या क्या बदलेंगे
  • Post author:

टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी आने वाले नए साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कि साल 2021 में टेक्नोलॉजी में हमें क्या – क्या बदलाव देखने को मिलेगा।

चेक से पेमेंट

आरबीआई ने चेक से पेमेंट पर पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है । चेक से 50 हजार रुपए से अधिक के पेमेंट पर जरूरी डिटेल्स फिर से कन्फर्म करनी होगी । नियम 1 जनवरी से लागू होगा । हालांकि , यह खाताधारक पर निर्भर है कि वह सुविधा का लाभ लेता है या नहीं ।

कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन सीमा

कॉन्टैक्टलेस कार्ड आरबीआई ने 1 जनवरी से ट्रांजेक्शन की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया गया है । ग्राहक अब इस माध्यम से 2000 के बजाय 5000 रुपए तक का ट्रांजेक्शन एक बार में कर सकेंगे ।

यूपीआई ट्रांजेक्शन

एनपीसीआई ने यूपीआई में प्रोसेस्ड ट्रांजेक्शन के कुल वॉल्यूम पर 30 फीसदी की सीमा लगाई है जो सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स के लिए लागू है । इससे थर्ड पार्टी के जरिए पैसा भेजना महंगा हो जाएगा ।

फोर-वीलर, टू-वीलर हो जाएंगे महंगे

नए साल में देश में कारों की कीमतें 5 फीसदी तक बढ़ सकती हैं । कई कार कंपनियां जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। हीरो मोटोकॉर्प भी बाइक स्कूटर की कीमतों में 1 जनवरी से बढ़ोत्तरी का ऐलान कर चुकी है ।

सरल जीवन बीमा

बीमा नियामक IRDAI  ने सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी से ‘ सरल जीवन बीमा ‘ लॉन्च करने को कहा है । यह स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगा । ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसले में मदद मिलेगी ।

फास्टैग लगवाना होगा अनिवार्य

देश में 1 जनवरी 2021 से सभी वीकल्स के लिए फास्टैग अनिवार्य होने वाले हैं । 1 जनवरी 2021 से नए वीकल के साथ – साथ 1 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य कर दिया जाएगा।

म्यूचुअल फंड

सेबी ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए नियमों में बदलाव किया है । अब फंड्स का 75 फीसदी इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा , जो कि अभी न्यूनतम 65 फीसदी है । मल्टी कैप फंड्स के स्ट्रक्चर में बदलाव होगा ।

जीएसटी में बदलाव

जीएसटी कानून के तहत 1 जनवरी से बी 2 बी ट्रांजेक्शन के लिए 100 करोड़ से अधिक टर्नओवर होने पर ई – इनवॉइस जरूरी । 1 अप्रैल 2021 से सभी टैक्सपेयर्स के लिए बी 2 बी ट्रांजेक्शंस पर ई इनवॉइस जरूरी होगा ।

छोटे कारोबारियों को मिलेगी राहत सालाना 5 करोड़ रुपए तक का व्यापार करने वाले कारोबारियों को जनवरी से साल में केवल 4 बिक्री रिटर्न ( जीएसटीआर 3 बी ) दाखिल करने होंगे । वर्तमान में इन्हें मासिक आधार पर 12 रिटर्न दाखिल करने होते है

व्हाट्सऐप

वॉट्सऐप कुछ फोन में नहीं चलेगा अगले साल की शुरुआत से कुछ एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म हो जाएगा । उन डिवाइसेज में काम नहीं करेगा , जिनमें कम से कम एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और आईओएस 9 नहीं है ।

लैंडलाइन से मोबाइल कॉलिंग

अगले साल 15 जनवरी से देश में लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने का तरीका बदलेगा । फिक्स्ड फोन से मोबाइल पर की जाने वाली हर कॉल के लिए मोबाइल नंबर से पहले 0 ( जीरो ) लगाना जरूरी होगा ।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है... About Us || Contact Us