संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC
UNSC ( UN security council ) अर्थात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 प्रमुख हिस्सों में से एक है जिसका मुख्य लक्ष्य दुनियाभर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। दुनिया के किसी भी हिस्से में अगर मिलिट्री एक्शन की जरूरत होती है तो UNSC रेजोल्यूशन के जरिए उसे लागू करता है । इसका गठन 24 अक्टूबर 1945 को हुआ ।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कितने सदस्य है ?
unsc (UN security council) में कुल 15 मेंबर हैं । जिनमें से पाँच तो परमानेंट हैं और बाकी 10 मेंबर हर 2 साल में बदलते रहते हैं। हर समय unsc केे किसी सदस्य को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में होना आवश्यक है।
दुनिया के 5 देश UNSC के परमानेंट मेंबर हैं। इनमें–
परमानेंट मेंबर्स को किसी भी फैसले को वीटो करने की ताकत मिलती है। मतलब इन पांचों में से कोई भी वीटो लाता है तो परिषद में लिया गया फैसला लागू नहीं होता है।
सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का चुनाव कौन करता है ?
अस्थायी सदस्यों का चयन यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली द्वारा किया जाता है । सीट हासिल करने के लिए कम से कम दो तिहाई वोट मिलना जरूरी होता हैं । जिनका निर्वाचन संयुक्त राष्ट्र की महासभा दो सालों के कार्यकाल के लिए करती है।
सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का चुनाव क्यो होता है ?
सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का चुनाव संयुक्त राष्ट्र की महासभा दो सालों के कार्यकाल के लिए करती है। अस्थायी सदस्य देशों को चुनने का उद्देश्य सुरक्षा परिषद में क्षेत्रीय संतुलन कायम करना है । इस अस्थायी सदस्यता के लिये सदस्य देशों में चुनाव होता है । इसमें पाँच सदस्य एशियाई या अफ्रीकी देशों से, दो दक्षिण अमेरिकी देशों से , एक पूर्वी यूरोप से और दो पश्चिमी यूरोप या अन्य क्षेत्रों से चुने जाते हैं ।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कार्य कौन कौन से है?
सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र का सबसे शक्तिशाली निकाय है जिसकी प्राथमिक ज़िम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा कायम रखना है । इसकी शक्तियों में शांति अभियानों का योगदान , अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को लागू करना तथा सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के माध्यम से सैन्य कार्रवाई करना शामिल है ।
भारत कितने बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य रह चुका हैं?
भारत पहली बार 1950 में गैर स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया । अब तक 8 बार भारत इसका हिस्सा रह चुका है । आखिरी बार जून 2020 में भारत इस सूची में शामिल हुआ था। इसके पहले –
- 1950-1951,
- 1967-1968,
- 1972-1973,
- 1977 1978,
- 1984-1985,
- 1991-1992,
- 2011-2012 और
- 2020 में परिषद का अस्थायी सदस्य बना था ।
भारत संयुक्त राष्ट्र के विश्वशांति के लक्ष्य के लिए सैन्य – दल के सबसे बड़े योगदान करनेवालों में से हैं
इसे भी पढ़े :
- भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी
- भारतीय संविधान की अनुच्छेद और भाग की पूरी जानकारी,
- सभी देशो की राजधानी, दुनिया के प्रमुख शहर , नदियों के किनारे बसे शहर, अंतर्राष्ट्रीय दिवस लिस्ट
- सरकार की कमाई कैसे होती है ? सरकार के पास पैसा कंहा से आता है ?
- भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं, भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल