छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग, छत्तीसगढ़ी मुहावरा, छत्तीसगढ़ी कहावतें
  • Post author:
  • Post last modified:July 11, 2021

1. आँखी के काजर होना : दुलरवा होना ( अत्यंत प्यारा होना )

इस आर्टिकल की प्रमुख बातें

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- तीन बहिनी के एके भाई पिंटू अपन बहिनीमन के आँखी के काजर हवे।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- तीन बहनों के एक भाई , पिंटू अपनी बहनों को बहुत प्यारा है ।

इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजातियां, छत्तीसगढ़ की जनजातीय कौन कौन से हैं

2. पथरा मा पानी ओगराना : अब्बड़ मिहनत करना ( कठोर परिश्रम करना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- रामलाल हर अब्बड मिहनत करके बंजर भुईया ल उपजाऊ बना डारिस ऐला कहथे पथरा मा पानी ओगराना ।।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- रमलाल ने परिश्रम से बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया ।

3. डाँगी कस बोकरा बँधाना : काकरो चंगुल मा अलकरहा ढंग ले फँसना ( किसी के चंगुल में बुरी तरह फँसना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- रोहन हर साहूकार करा ले करजा लेके डाँगी कस बोकरा बँधागे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- रोहन कर्ज लेकर बुरी तरह से फँस गया ।

इसे भी पढ़े – भारत के प्रमुख त्यौहार, भारत के प्रमुख त्यौहारों की पूरा विश्लेषण, भारत के पर्व,

4. नेवज खाना : – कुल देवता ला नवाँ फसल के भोग चढ़ाना ( कुल देवता को नई फसल का भोग चढ़ाना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- छत्तीसगढ़ के देहात इलाका म दसहरा अउ देवारी म नवाँ फसल के भोग ( नेवजा खाना ) कुल देवी-देवता ल लगाथे।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में दशहरा और दीपावली के समय नयी फसल का भोग ( नवा खाई ) कुल देवी – देवता को चढ़ाते है ।

5. अंग ओगरना : – देहें आना ( मोटा होना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- लीला के तबियत खराब होये ले निच्चट होगे रहिस , तेहर बने ओगरागे हावै ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- लीला कारण कमजोर हो गया था , किन्तु अब हिष्ट – पुष्ट हो गया है ।

इसे भी पढ़े – भारत के राजनीतिक दल कौन कौन से हैं, भारत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल

6. थूके थूकेमा बरा चुरोना : – फोकट मा काम चलाना ( मुफ्त में काम निकालना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग – फिरतू अतेक मिठलबरा हावय के वो ह थूके – थूक मा बरा चुरो डारथे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- फिरतू अपना काम बड़ी – बड़ी बाते करके के करवा लेता है ।

7. अँधियार मा बरछी फेंकना : अंताज लगाकेबुता कमाना ( अनुमान से कार्य करना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- मछुआरा ह अपन जाली ( सौंखी ) ल अंताजा लगाके फेकथे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- मछली पकड़ने वाला व्यक्ति अपना जाल अनुमान से फैलाते हैं ।

इसे भी पढ़े – भारतीय संविधान की अनुच्छेद और भाग की पूरी जानकारी,

8. ढाँठी परना : पाछू परना ( पीछे पड़ना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- दिनेस के साहिब बने के बाद बिहाव करईया मन ओखर ढाँठी पर गे हवे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- दिनेश जब से अधिकारी बना है, विवाह करने वाले लोग उसके पीछे पड़े हैं।

9. चिभिक लगा के पूरा मन बनाकर (पूरे मन से)

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- किसान मन अपन खेती बाड़ी के काम ल चिभिक लगा के करथे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- कृषक अपने कृषि कार्य को पूरे मन से करते हैं ।

इसे भी पढ़े – विश्व के प्रमुख संगठन कौन कौन से है यूनाइटेड नेशन की पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ी मुहावरे और वाक्यों में प्रयोग

10. तरुवा मा लिखाए होना : – भाग मा बदे होना ( भाग्य में लिखा होना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- सियामलाल के तरुवा मा गरीबीच लिखाय हावय ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- श्यामलाल के भाग्य में गरीबी ही लिखी है ।

11. अँजोरी पाख आना : – सुख के दिन आना ( अच्छे दिन आना )

  • छत्तीसगढ़ी मे वाक्य प्रयोग- रामलाल के दूनो बेटा के नौकरी लगे ले घर में अँजोरी पाख आ गेय।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- रामलाल के दोनो बेटा के नौकरी लगने से घर में अच्छे दिन आ गये है ।

इसे भी पढ़े – ई-ग्राम स्वराज की पूरी जानकारी, ई-ग्राम स्वराज क्या हैं,भारत सरकार की नई योजना

12. अंगठी कलम करना : – ईमानदार होना

  • छत्तीसगढ़ी में अर्थ- गोपाल ह अब्बड़ ईमानदार हावय ।
  • हिन्दी में अर्थ- गोपाल एक ईमानदार लड़का है ।

13. चट मंगनी पट बिहाव : किसी भी कार्य को तुरंत करना ।

  • छत्तीसगढ़ी में अर्थ- राजू ह अपन बुता ला चट मंगनी पट बिहाव जइसे करथे ।
  • हिन्दी में अर्थ- राजू अपना होमवर्क तुरंत करता है ।

इसे भी पढ़े – समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित, आश्चर्यजनक बाते, दिलचस्प बातें, रोचक तथ्य,

14. अंगोठ लेना :- एकट्ठा करना ( इकट्ठा करना )

  • छत्तीसगढ़ी मे वाक्य प्रयोग- गाँव के माईलोगिन मन बन ले लकरी अंगोठ के लानथे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग – ग्रामीण महिला जंगल से लकड़ी इकट्ठा करके लाती हैं ।

15. तइहा के गोठ बताना : – अब्बड़ दिन के बात बताना ( बहुत पुरानी बातें करना )

  • छत्तीसगढ़ी मे वाक्य प्रयोग- नानी हर तइया के गोठल बताथे।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- नानी पुराने जमाने की बात बताकर दिल खुश कर देती है ।

इसे भी पढ़े – विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी, ज्ञान विज्ञान की बाते, रसायन विज्ञान की पूरी जानकारी

16. अँखमुंदा भागनाः – बिना गुने – बिचारे भागना

  • छत्तीसगढ़ी मे वाक्य प्रयोग- रामू ह पुलिस ल देख के अँखमुंदा भागिस ।
  • हिन्दी में अर्थ- बिना सोचे – विचारे दौड़ना

17. चाउँरचबाना : – किरिया खवाना ( सौगंध खिलाना )

  • छत्तीसगढ़ी में वाक्य प्रयोग- राजेश ह गोपाल ल किरिया खवाए रहिस कि वोकर ल गलती कोनो ल झन बताबे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग- मााह गलती झुपाने के लिए गोपाल को कसम खिलाया था ।

इसे भी पढ़े – भौतिक विज्ञान की पूरी जानकारी, परीक्षा उपयोगी जानकारी, भौतिक सामान्य ज्ञान,

18. चारी मा बुड़ना : – चुगली मा समे गवाँना ( बुराई करने में समय खोना )

  • छत्तीसगढ़ी मे वाक्य प्रयोग- मंगलीन हर चारी – जुगली म बुड़े रहथे ।
  • हिन्दी में वाक्य प्रयोग – मंगलीन हर समय बुराई करने में लगी रहती है।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और बने रहिये हमारे साथ।

This Post Has One Comment

  1. VK

    NICE POST

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Amit Yadav

दोस्तों नमस्कार ! हम कोशिश करते हैं कि आप जो चाह रहे है उसे बेहतर करने में अपनी क्षमता भर योगदान दे सके। प्रेणना लेने के लिए कही दूर जाने की जरुरत नहीं हैं, जीवन के यह छोटे-छोटे सूत्र आपके सामने प्रस्तुत है...About Us || Contact Us